रविवार, नवंबर 30, 2008

एक शस्त्र लायसेंस निलंबित

एक शस्त्र लायसेंस निलंबित

भिण्ड 29 नवम्बर 2008

       कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुहेल अली द्वारा अपराधिक प्रवृति के एक व्यक्ति का शस्त्र लायसेंस निलंबित कर दिया है।

       श्री अली से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्री अभय सिंह की अनुशंसा पर रवि यादव पुत्र श्री गोपाल यादव निवासी आर्यनगर भिण्ड का शस्त्र लायसेंस निलंबित कर दिया है।

 

मतगणना एजेन्ट हेतु आवेदन 3 दिसम्बर तक आमंत्रित

मतगणना एजेन्ट हेतु आवेदन 3 दिसम्बर तक आमंत्रित

भिण्ड 29 नवम्बर 2008

       भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पॉच विधानसभा क्षेत्रों के लिये मतो की गणना 8 नवम्बर को भिण्ड में की जावेगी। मतगणना एजेन्टों नियुक्ति हेतु 3 दिसम्बर तक आवेदन डांक मतपत्र शाखा में जमा कराया जा सकता है।

 

पुनर्मतदान हेतु 13 जोनल अधिकारी सैक्टर मजिस्ट्रेट व चिकित्सक नियुक्ति

पुनर्मतदान हेतु 13 जोनल अधिकारी सैक्टर मजिस्ट्रेट व चिकित्सक नियुक्ति

भिण्ड 29 नवम्बर 2008

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुहेल अली द्वारा लहार व मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में 13 मतदान केन्द्रों पर पुर्न मतदान हेतु 13 जोनल अधिकारी तथा चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी गई है।

       उन्होंने बताया कि लहार विधानसभा क्षेत्र 25-बसंतपुरा नम्बर एक व दो में प्रदीप चक्रवती परियोजना अधिकारी व डा वीरेन्द्र कुमार शर्मा आयुर्वेदिक चिकित्सक अधिकारी, 38-ढिमोले की मढैया में श्री केएस पालव सहायक यंत्री व डा रामजीलाल शर्मा चिकित्सक अधिकारी, 42-देवजू का पुरा में श्री जीआर घोटे कार्यपालन यंत्री व डा अवधेश सिंह भदौरिया चिकित्सा अधिकारी, 53-जैतपुरा गुढा में श्री जीआर घोटे कार्यपालन यंत्री व डा बृजेन्द्र सिंह खण्ड चिकित्साक अधिकारी, 57-ररी आरसी जाटव अनुविभागीय अधिकारी व डा रमेश बाबू गुप्ता आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, 107- लहार नम्बर 9,13,14 15 में श्री त्रिवेद्रम कुमार गर्ग सहायक यंत्री व डा जितेन्द्र श्रीवास्तव मेडीकल आफीसर,143-जैतपुरा असवार में श्री सतेन्द्र सिंह भदौरिया सहायक यंत्री व डा गिरीशदत्त चतुर्वेदी एमओपी, 158 करियावली श्री बीपी मुदगल सहायक यंत्री व डा राजेश कुमार पाराशर आर्योवेदिक चिक्तिसा अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र मेहगांव में 82-मानपुरा डा व्हीएन शिवहरे व्हीईओ व डा लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता आवेर्दिक चिकित्सा अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

 

       इसीप्रकार 30 नवम्बर को होने वाले पुर्न मतदान के शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन हेतु 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ती भी की गई है। लहार विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 25-बसंतपुरा नम्बर एक और दो के लिये श्री अनिल कुमार तिवारी तहसीलदार, 38 ढिमोली की मढैया श्री अशोक सैन अतिरिक्त तहसीलदार, 82 देवजू का पुरा नवनीन बसीम नायब तहसीलदार, 53 जैतपुरा गुढा श्री एसके गर्ग तहसीलदार, 57 ररी श्री अरविन्द बाजपेयी नायब तहसीलदार, 107 लहार श्री देवनारायण त्रिवेदी नायब तहसीलदार,लहार शहर के मतदान केन्द्र क्रमांक 111,112,113 के लिये श्री जेपी जाटव तहसीलदार, 143 जेतपुरा असवार श्री अनूप तिवारी नायब तहसीलदार, 158 करियावली श्री मिलिन्द ढोके अतिरिक्त तहसीलदार को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है इसीप्रकार मेहगांव विधानसभा क्षेत्र 82 मानपुरा के लिये श्री संतोष तिवारी तहसीलदार को सेक्टर मजिस्ट्रेट का दायित्व सौपा गया है। 

 

लहार क्षेत्र में शराब की बिक्री प्रतिबंधित

लहार क्षेत्र में शराब की बिक्री प्रतिबंधित

भिण्ड 29 नवम्बर 2008

       कलेक्टर एंव जिला दण्डाधिकारी श्री सुहेल अली द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2008 के निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये लहार विधानसभा क्षेत्र में पुर्न मतदान को दृष्टिगत रखते हुये 30 नवम्बर 2008 शाम पॉच बजे तक देशी व विदेशी मदिरा के विक्रय को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

 

लहार और मेहगांव विधानसभा के 13 केन्द्रों पर आज पुर्नमतदान सुरक्षा के व्यापक इतजाम सशस्त्र बल तैनात

लहार और मेहगांव विधानसभा के 13 केन्द्रों पर आज पुर्नमतदान सुरक्षा के व्यापक इतजाम सशस्त्र बल तैनात

भिण्ड 29 नवम्बर 2008

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुहेल अली ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की दो विधानसभा क्षैत्र लहार व मेहगांव में 13 मतदान केन्द्रों पर पुर्नमतदान 30 नवम्बर 2008 को प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जावेगा। मतदान के शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु मतदान कर्मियों सहित बडी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही इन केन्द्रों पर 13 जोनल अधिकारी 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 3 स्पेशल मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये है। मतदान केन्द्रों पर तैनात किये गये केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवानों को उपद्रवी तत्वों को गोली मारने के निर्देश भी दे दिये गये है।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुहेल अली ने बताया कि 27 नवम्बर को सम्पन्न हुये आम चुनाव में लहार विधानसभा क्षैत्र के 12 तथा मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र पर गंभीर गडबडियों की शिकायत प्राप्त होने पर निर्वाचन आयोग से इन स्थानों पर पुर्न मतदान कराये जाने का प्रस्ताव भेजा गया था। जिस पर सहमति व्यक्त करते हुये आयोग द्वारा लहार विधानसभा क्षेत्र में बसंतपुरा (एक) 25, बसंतपुरा (दो) 26, डिमोल की मढैया 38, देवजूकापुरा 42, लहार 107, लहार 111, लहार 112, लहार 113, जैतपुरा 143, करियावली 158 और मतदान केन्द्र क्रमांक 53 और 97 तथा मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र मानपुरा 82 पर पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिये गये है।

       इन केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हेतु जिला निर्वाचन द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है। साथ ही मतदाताओं को पुर्न मतदान की सूचना गांव में ढोंडी पिटवाकर तथा शहरी क्षेत्रों को लाउड स्पीकर से प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर राजपत्रित श्रेणी के अधिकारी को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक माईक्रो आर्ब्जवर की नियुक्ति की गई है। इन केन्द्रों की वीडियों ग्राफी भी कराई जावेगी। मतदान दलों व मतदाताओं की सुरक्षा हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर केन्द्रीय सुरक्षा बल के शसस्त्र जवान तैनात किये गये है। इसके साथ ही सभी 10 सैक्टर मजिस्ट्रेट व 13 जोनल अधिकारियों के साथ चार एक का सशस्त्र सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है। विशेष रूप से नियुक्त स्पेशल मजिस्ट्रेट व मोवाईल टीमों को दो दस का सशस्त्र बल दिया गया है। जो किसी भी प्रकार की असामाजिक घटना से निपटने के लिये तैयार रहेगें। इसके अतिरिक्त कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक अपनी सशस्त्र बल के साथ मतदान केन्द्रों पर सतत निगरानी रखेगें।

       श्री अली ने बताया कि इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन की खराबी की शिकायतों से निपटने के लिये प्रत्येक जोनल अधिकारी के साथ अतिरिक्त मतदान दल व इलेक्ट्रोनिक वोंटिंग मशीन व वोटिंग मशीन के इन्जीनियर मुहैया कराई गए है जो किसी भी प्रकार की गडबडी की संभावना होने पर तुरंत नई मशीन प्रदान करेगें। तकनीकित दिक्कत होने पर उसका तुरंत त्वरित निराकरण सुनिश्चित करेंगे।

 

शनिवार, नवंबर 29, 2008

भिण्‍ड जिले में 5 लाख 41 हजार 634 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया सर्वाधिक लहार में 62.08 प्रतिशत तथा सबसे कम भिण्ड में 53.32 प्रतिशत मतदान

भिण्‍ड जिले में 5 लाख 41 हजार 634 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया सर्वाधिक लहार में 62.08 प्रतिशत तथा सबसे कम भिण्ड में 53.32 प्रतिशत मतदान

भिण्ड 28 नवम्बर 2008

       भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की 5 विधानसभाओं में 58.05 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया है। जिसमें 61.77 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं द्वारा व 53.50 प्रतिशत महिलाओं द्वारा मताधिकार का उपयोग किया गया है। जिले में कुल 9 लाख 33 हजार 416 मतदाताओं में से 5 लाख 41 हजार 834 मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया है।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुहेल अली से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षैत्र मतदान का प्रतिशत निम्नानुसार रहा है।

 

विधानसभा क्षैत्र वार मतदान का प्रतिशत

विधानसभा क्षेत्र का नाम व पता

कुल मतदाता

 

कुल मतदाता

 

कुल मतदाता

 

पुरूष

 

महिला

 

योग

 

पुरूष

 

महिला

 

योग

 

पुरूष

 

महिला

 

योग

 

9-अटेर

 

94988

 

78153

 

173141

 

59605

 

42368

 

101973

 

62.75

 

54.21

 

58.90

 

10-भिण्ड

 

104917

 

85708

 

190625

 

57854

 

43795

 

101649

 

55.14

 

51.10

 

53.32

 

11-लहार

 

106018

 

88517

 

194535

 

68826

 

51935

 

120761

 

64.92

 

58.67

 

62.08

 

12-मेहगांव

 

115372

 

94373

 

209745

 

75328

 

50817

 

126145

 

65.29

 

53.85

 

60.14

 

13-गोहद (अजा)

 

91596

 

73774

 

165370

 

55225

 

36081

 

91306

 

60.29

 

48.91

 

55.21

 

टोटल:-

 

512891

 

420525

 

933416

 

316838

 

224996

 

541834

 

61.77

 

53.50

 

58.05