बुधवार, नवंबर 05, 2008

मुन्‍ना भाई जिला बदर, एक और को अपर कलेक्टर ने किया जिला बदर

मुन्‍ना भाई जिला बदर, एक और को अपर कलेक्टर ने किया जिला बदर

ग्वालियर 4 नवम्बर 08 । पुलिस अधीक्षक श्री वी के सूर्यवंशी के प्रतिवेदन के आधार पर अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री वेदप्रकाश द्वारा मुन्नासिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी लधेड़ी घासमंडी ग्वालियर पर जिले की सीमा से एक वर्ष की अवधि के लिये जिला बदर की कार्रवाई की गई है । साथ ही निकटवर्ती जिले भिंड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया की सीमा से बाहर जाने तथा बिना पूर्व स्वीकृति के उपरोक्त जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करने के आदेश दिये हैं ।

       पुलिस अधीक्षक ग्वालियर की ओर से प्रतिवेदन प्राप्त हुआ कि अनावेदक थाना ग्वालियर क्षेत्रान्तर्गत निवासी होकर आसपास के क्षेत्र में सट्टे का कारोबार करता रहा है ।  वह अपनी आपराधिक गतिविधियों से क्षेत्र की लोक व्यवस्था को गंभीर रूप से भंग किये हुये हैं । इसलिये न्याय व कानून के प्रति जनता में विश्वास स्थापित करने के लिये अनावेदक के विरूध्द जिला बदर की कार्रवाई करना आवश्यक है। अनावेदक के विरूध्द थाना ग्वालियर में विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत 11 अपराध पंजीबध्द होना भी प्रतिवेदित किया गया है ।

       अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रकरण में साक्षियों के कथन लिपिबध्द किये गये तथा अनावेदक को नोटिस जारी किया गया । अनावेदक द्वारा वकालत नामा एवं जवाबदावा प्रस्तुत किया गया एवं साक्षियों के कथन करायें गये । लेकिन इस संबंध में कोई ठोस सबूत प्रस्तुत नहीं किये गये और अनावेदक का जवाब समाधानकारक नहीं होने से कार्रवाई के लिये दोषी पाया गया । अत: अपर जिला दंडाधिकारी द्वारा अनावेदक मुन्नासिंह पुत्र प्रीतम सिंह के विरूध्द जिला बदर की कार्रवाई की गई है ।

 

हर कहीं नहीं खुलेगा चुनाव प्रचार कार्यालय आयोग ने तय किए तौर-तरीके प्रशासकीय अमला आगाह

हर कहीं नहीं खुलेगा चुनाव प्रचार कार्यालय आयोग ने तय किए तौर-तरीके प्रशासकीय अमला आगाह

भोपाल : चार नवम्बर, 2008

चुनाव के दौरान कोई भी उम्मीदवार अपनी मर्जी से कहीं भी अस्थाई प्रचार कार्यालय कायम नही कर सकेगा। चुनाव आयोग ने इस सिलसिले में बाकायदा शर्तें मुकर्रर कर इसके तौर-तरीके बताएं हैं। प्रशासकीय अमले को इनके मुताबिक अमल के लिए आगाह कर दिया गया है।

चुनाव आयोग का मानना है कि चुनाव के दौरान स्थानीय तौर पर प्रचार को लेकर विभिन्न राजनैतिक दलों के उम्मीदवार और निर्दलीय उम्मीदवार हर कहीं अस्थाई कार्यालय खोल कर इनका संचालन करते हैं। यह कई दृष्टियों से मुनासिब नहीं होता है। इस बारे में उठाए गए सवाल में आयोग से पूछा गया था ऐसे अस्थाई प्रचार कार्यालयों को कायम किए जाने के लिए क्या शर्तें हो सकती हैं।

चुनाव आयोग ने इस सिलसिले में विभिन्न संबंधित पहलुओं पर गौर करने के बाद अस्थाई प्रचार दफ्तर खोलने के तौर-तरीके तय कर दिए हैं। इनके तहत उम्मीदवारों से साफ कहा गया है कि निजी या सार्वजनिक संपत्ति पर अतिक्रमण करके तो उन्हें ये प्रचार दफ्तर खोलना ही नहीं है। इसी तरह कार्यालयों को किसी धार्मिक स्थल या उसके परिसर में भी नहीं चलाया जा सकेगा। ये दफ्तर किसी शैक्षणिक संस्थान (स्कूल, कालेज एवं अन्य) और अस्पतालों के करीब भी संचालित नहीं किए जाएंगे। एक और शर्त यह रहेगी कि इन्हें किसी मौजूदा मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में भी नहीं खोला जा सकेगा।

अस्थाई चुनाव प्रचार कार्यालय खोलने के लिए यह तरीका बताया गया है कि उपरोक्त जगहों के अलावा जहाँ इन्हें खोला जाए वहाँ संबंधित राजनैतिक दल के चिन्ह या छायाचित्र वाला केवल एक झण्डा और एक बैनर प्रदर्शित किया जा सकेगा। बैनर का आकार 4


8 फीट से ज्यादा बड़ा नहीं होगा। इस बारे में यह भी साफ कर दिया गया है कि स्थानीय कानून-कायदे के तहत यदि बैनर या होर्डिंग्स का कोई और छोटा आकार तय किया गया है तो फिर ये उसके मुताबिक ही लगाए जा सकेंगे।

 

प्रचार सामग्री पर मुद्रक व प्रकाशक का उल्लेख करना अनिवार्य-कलेक्टर श्री अली

प्रचार सामग्री पर मुद्रक व प्रकाशक का उल्लेख करना अनिवार्य-कलेक्टर श्री अली

भिण्ड 4 नवम्बर 2008

       सभी प्रटिंग प्रेस को लोक प्रतिनिधत्व अधिनियम 1951 की धारा 127 ए के प्रावधानों के अन्तर्गत निर्वाचन से सम्बन्धित सभी प्रकार के प्रचार सामग्री,मुद्रण की जानकारी प्रतिदिन जिला निर्वाचन अधिकारी को देना होगा। आयोग के निर्देशो की अव्हेलना करने में 6 माह तक की सजा या दो हजार रूपये का जुर्माना या दोनों होने की संभावना है। यह निर्देश आज कलेक्टर श्री सुहेल अली ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मुद्रण कार्यो में संलग्न सभी प्रिटिंग प्रेस के मालिकों की बैठक में दिये। बैठक में एडीएम श्री आरपी भारती, डिप्टी कलेक्टर अनिल चांदिल,सहित सभी एसडीएम व प्रेस मालिक उपस्थित थे।

       कलेक्टर श्री सुहेल अली ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन से सम्बन्धित सभी प्रकार के पोस्टरों, पुस्तकों, टेम्पलेट,होडिंग्स,प्ले कार्ड या अन्य कोई प्रचार सामग्री मुद्रित की जाती है तो मुद्रित सामग्री के मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक व प्रकाशक का नाम व पते अनिवार्य रूप से मुद्रित करना होगें। तथा मुद्रित द्वारा घोषणा पत्र की प्रति जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रस्तुत की जावेगी। प्रिटिंग प्रेस प्रारूप ए और बी में जानकारी प्रकाशन सामग्री के साथ निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करेगें। जिसमें मुद्रक का नाम और पता, प्रकाशक का नाम और पता, प्रकाशक के मुद्रण आदेश की तारीख,प्रकाशक की विज्ञप्ति की तारीख,प्रचार सामग्री का संक्षिप्त विवरण,मुद्रण प्रभार की जानकारी प्रस्तुत करना होगी। उन्होने कहा कि प्रचार सामग्री में किसी जाति, धर्म, वंश, समुदाय, भाषा, किसी विरोधी का चरित्र, हनन जैसा सामग्री प्रकाशित नही की जावेगी। ऐसा करने पर सम्बन्धित के विरूद्व दण्डात्मक कार्रवाई की जोवगी। इसके साथ ही प्रिटिंग प्रेस द्वारा प्रदत्त जानकारी के माध्यम से उम्मीदवारों के निर्वाचन व्यय पर नियंत्रण रखना जा सकेगा।

 

बल्नरबिलिटी मेंपिग हेतु 25 टीमें गठित

बल्नरबिलिटी मेंपिग हेतु 25 टीमें गठित

भिण्ड 4 नवम्बर 2008

       भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, विधानसभा निर्वाचन 2008 के दौरान बल्नरेबिलिटी मेंपिग के लिये प्रत्येक विधानसभा  क्षेत्र में थाना वार टीम गठित कर दी गई है। विधानसभा वार सोर्स लेवल टीम निम्नानुसार गठित की जाती है जिनमें विधानसभा 9-अटेर में श्री अतुल सक्सैना,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद भिण्ड,थाना प्रभारी थाना अटेर,श्री जितेन्द्र राय परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास अटेर, श्री अरविन्द बाजपेयी नायब तहसीलदार भिण्ड, थाना प्रभारी थाना बरोही, श्री सुरेन्द्र कुमार शर्मा विकास शिक्षा अधिकारी अटेर,श्री ज्ञानस्वरूप पटेल नायब तहसीलदार भिण्ड, थाना प्रभारी सुरपुरा, श्री रघुनाथ सिंह यादव सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख भिण्ड, थाना प्रभारी फूप, श्री पीएल परमेश्वरी रेंजर वन विभाग फूप, श्री सुरेश श्रीवास्तव सहायक अधीक्षक भू अभिलेख, थाना प्रभारी पावई, श्री कमलेश उपाध्याय एसडीओ अटेर।

 विधानसभा क्षेत्र 10-भिण्ड में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी भिण्ड, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिण्ड, श्री डीएन चतुर्वेदी परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास भिण्ड, श्री अशोक सेन अतिरिक्त तहसीलदार भिण्ड, थाना प्रभारी थाना देहात भिण्ड, श्री बीरेन्द्र सिंह तोमर एसएडीओ भिण्ड, श्री आरएन मिश्रा अधीक्षक भू अभिलेख, थाना प्रभारी थाना ऊमरी, श्री डीपी शर्मा बीआरसीसी भिण्ड, श्री नवनीत भसीन नायब तहसीलदार भिण्ड, थाना प्रभारी नयागांव, श्री सक्सैना उपयंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भिण्ड।

विधानसभा क्षेत्र 11-लहार में श्री मदन सिंह कनेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद लहार, थाना प्रभारी लहार, श्री करण सिंह बीआरसी लहार, श्री राकेश शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद रौन, थाना प्रभारी रौन, श्री बलवन्त सिंह हैययवंशी परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास रौन, श्री जेएन शर्मा विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी रौन, थाना प्रभारी मिहोना, श्री पीएस तोमर प्रभारी बीआरसी रौन, श्री अनूप तिवारी नायब तहसीलदार लहार, थाना प्रभारी असवार, श्री लज्जाराम गौर एसएडीओ लहार, श्री देवेन्द्र नारायण त्रिवेदी नायब तहसीलदार दबोह, थाना प्रभारी थाना दबोह, श्री योगेन्द्र सिंह एसएडीओ रौन, श्री तहसीलदार श्री एसके गर्ग मिहोना,श्री करन सिंह बीआरसीसी लहार।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12 मेहगांव में श्री एसजी अग्रवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद मेहगांव, थाना प्रभारी थाना मेहगांव, श्री अनन्तराम गर्ग विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मेहगांव, श्री मिलिन्द ढोके अतिरिक्त तहसीलदार मेहगांव, थाना प्रभारी अमायन, श्री नरेश कुशवाह बीआरसीसी मेहगांव, कु प्रतिज्ञा ढेंकुला नायब तहसीलदार मेहगांव, थाना प्रभारी थाना गोरमी, श्री हरगोविन्द सिंह तोमर एसएडीओ मेहगांव, श्री देवसिंह तोमर, सहायक अधीक्षक भू अभिलेख भिण्ड, थाना प्रभारी थाना भारौली, श्री रवि शर्मा परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास मेहगांव, श्री एचबी अजानिया सहायक अधीक्षक भू अभिलेख, थाना प्रभारी थाना बरासों, श्री तोमर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-गोहद श्री जेकेएस गुर्जर नायब तहसीलदार गोहद, थाना प्रभारी थाना एण्डोरी, श्री आरएन बुधौलिया परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास, श्री सर्वेश यादव नायब तहसीलदार गोहद, थाना प्रभारी थाना गोहद चौराहा, श्री एमएस कुशवाह पशु चिकित्सक गोहद, कु सुब्रता त्रिपाठी नायब तहसीलदार गोहद, थाना प्रभारी थाना मालनपुर, श्री पीआर गोयल सहायक यंत्री पीएचई गोहद, श्रीमती नीना गौर अतिरिक्त तहसीलदार गोहद, थाना प्रभारी थाना मौ, श्री मुंशी सिंह तोमर एसडीओ शामिल है।

श्री अली ने सभी दलों को निर्देश दिए है कि यह सोर्स लेवल टीम वल्नरेबिलिटी मैपिंग का कार्य करेंगे। वल्नरेबिलिटी के कारणों में जातिगत, साम्प्रदायिक, आपराधिक प्रवृत्ति के बलशाली व्यक्तियों का स्थानीय तोर पर अस्तित्व/ बर्चस्व, आपसी वैमनस्यता गत विधानसभा निर्वाचनों में पुर्नमतदान एवं हिंसक घटनाऐ एवं 75 प्रतिशत से अधिक मतदान आदि कारण हो सकते है। यह सोर्स लेवल टीम अपने थाना सेक्टर में आने वाले मतदान केन्द्र क्षेत्र में भ्रमण करेगें एवं भ्रमण करते समय वहां के निवासियों से भेंट कर जानकारी प्राप्त करेंगे तथा समस्त मतदान केन्द्रों के संबंध में संलग्न प्रारूप में वल्नरेबिलिटी मैपिंग का कार्य पूर्ण करके संबंधित रिटर्निग आफीसर को दिनांक 10 नवम्बर 08 को आवश्यक रूप से अपना प्रतिवेदन उपलब्ध करायेगें। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभाग अटेर, भिण्ड, मेहगांव, गोहद, लहार को निर्देशित किया जाता है कि प्रत्येक सोर्स लेवल टीम की जानकारी प्राप्त करने में सहयोग के लिये अपने स्तर से राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कोटवार, ग्राम सेवक एवं अन्य ग्राम स्तर के शासकीय कर्मचापरियों की डयूटी लगाकर सुनिश्चित करेंगे कि वे सोर्स लेवल टीम के साथ रहकर मतदान केन्द्र के क्षेत्र के संबंध में विस्तृत जानकारियां उपलब्ध करायेगें।

 

भिण्‍ड में पॉच विधानसभा क्षेत्रों के लिये 13 नामांकन पत्र दाखिल

भिण्‍ड में पॉच विधानसभा क्षेत्रों के लिये 13 नामांकन पत्र दाखिल

भिण्ड 4 नवम्बर 2008

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुहेल अली से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की पॉच विधानसभा क्षेत्रों में 13 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये  विधानसभा अटेर में एक, भिण्ड में दो, लहार में पॉच, मेहगांव में तीन तथा गोहद में दो उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये।

 

       विधानसभा क्षैत्र क्रमांक 9-अटेर

क्रमांक

 

दिनांक

 

प्रत्याशियों की संख्या

 

प्रत्याशी का नाम

 

पार्टी का नाम

 

नाम वापसी

 

नामांकन निरस्त

 

शेष

 

4

 

4/11/2008

 

1

 

रतीराम पुत्र सावधानसिंह राठौर

 

राष्ट्रीय समानता दल

 

निल

 

निल

 

1

 

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 10 भिण्ड

6

 

4/11/2008

 

2

 

रविसेन पुत्र चन्द्रसेन जैन

 

बसपा

 

निल

 

निल

 

1

 

7

 

3

 

चतुरी सिंह पुत्र रूस्तम सिंह

 

बसपा

 

निल

 

निल

 

1

 

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 11 लहार

4

 

4/11/2008

 

4

 

डा गोविन्द सिंह पुत्र मथुरासिंह

 

इण्डियन नेशनल कांग्रेस

 

निल

 

निल

 

1

 

5

 

5

 

ममता पत्नी जगदीश

 

सपा

 

निल

 

निल

 

1

 

6

 

6

 

उम्मेद पुत्र राजाराम

 

निर्दलीय

 

निल

 

निल

 

1

 

 

7

 

बीरेन्द्र पुत्र भागीरथ

 

निर्दलीय

 

निल

 

निल

 

1

 

 

8

 

रोमेश पुत्र मथुरा प्रसाद

 

बसपा

 

निल

 

निल

 

1

 

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-मेहगांव

5

 

4/11/2008

 

9

 

राकेश पुत्र शिवकुमार शुक्ला

 

बीजेपी

 

 

 

 

6

 

10

 

हरीसिंह पुत्र तेजपाल सिंह

 

इण्डियन नेशनल कांग्रेस

 

निल

 

निल

 

1

 

7

 

11

 

दशरथ सिंह पुत्र मोहन सिंह

 

बसपा

 

निल

 

निल

 

1

 

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-गोहद

4

 

4/11/2008

 

12

 

चतुरीलाल पुत्र छोटेलाल

 

लोक जनशक्ति पार्टी

 

निल

 

निल

 

1

 

5

 

13

 

माखन सिंह पुत्र काशीराम जाटव

 

इण्डियन नेशनल कांग्रेस

 

निल

 

निल

 

1