बुधवार, नवंबर 12, 2008

हज यात्रियों को लगाये जाऐगें टीके

हज यात्रियों को लगाये जाऐगें  टीके

भिण्ड 10 नवम्बर 2008

       हज या9यिों की सुविधा का ध्यान में रखते हुये जिला चिकित्सालय भिण्ड में टीकाकरण की विशेषज्ञ व्यवस्था की गई है इस हेतु जिला चिकित्सालय के व्हैक्सीन भण्डार कक्ष में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है इस हेतु जिला चिकित्सालय के व्हैक्सीन भण्डार कक्ष में टीकाकरण किया जाकर शासन द्वारा निर्धारित प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा समस्त हज यात्रियों से अनुरोध है कि वे टीकाकरण सुविधा का लाभ उठाये एवं प्रमाण पत्र प्राप्त कर ले ताकि उन्हें हज यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडें।

 

बैकों के निजी सुरक्षा गार्डो को शस्त्र रखने की अनुमति नही

बैकों के निजी सुरक्षा गार्डो को शस्त्र रखने की अनुमति नही

भिण्ड 10 नवम्बर 2008

       कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुहेल अली ने कहा है कि विधानसभा निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से आयोजन हेतु जिले में लागू धारा 144 के तहत बैंको में नियुक्त निजी सुरक्षा गार्ड को भी शस्त्र रखने की अनुमति नही होगी।

       श्री अली ने कहा कि बैंकों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये बैंको की सुरक्षा में नियुक्त सुरक्षा गार्डो को शस्त्र इस शर्त के साथ रखे जाने की अनुमति प्रदान की गई है सुरक्षा गार्ड शस्त्र बैंक परिसर में ही रख सकेगें। बैंको में नियुक्त सुरक्षा गार्डो को निजी शस्त्र सम्बन्धित थानों में जमा कराने के निर्देश दिये गये है।

 

दो शस्त्र लाइसेस निलंबित

दो शस्त्र लाइसेस निलंबित

भिण्ड 10 नवम्बर 2008

       कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुहेल अली द्वारा दो शस्त्र लायसेंस निलंबित कर दिया गया है।

       कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक की श्री अभयसिंह की अनुशंसा पर श्री ब्रम्हानंद शर्मा पुत्र मथुराप्रसाद शर्मा निवासी छोटापुरा मौजा बडरी हाल जैन मंदिर के पीछे अटेर रोड भिण्ड का शस्त्र लायसेंस क्रमांक एमपी/भिण्ड/ द्वितीय/153 बी, श्री कैलाश नारायण पुत्र गंगाप्रसाद दैपुरिया निवासी कस्वा फूफ  का शस्त्र लायसेंस क्रमांक एमपी/भिण्ड/ द्वितीय/153/94 बी अन्य आदेश होने तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

 

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 14 और 15 नवम्बर को

मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 14 और 15 नवम्बर को

भिण्ड 10 नवम्बर 2008

       भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की पॉच विधानसभा क्षेत्रों में सफलता पूर्वक निर्वाचन हेतु मतदान दलों का प्रशिक्षण 14 और 15 नवम्बर को आयोजित किया जावेगा। भिण्ड और अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान अधिकारी क्रमांक 2 और 3 का प्रशिक्षण 14 और 15 नवम्बर को दो दिवस तथा विधानसभा क्षेत्र लहार, मेहगांव व गोहद के मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण तहसील मुख्यालय पर 15 नवम्बर को आयोजित किया जावेगा।

       जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुहेल अली से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशिक्षण के दौरान जोनल अधिकारी भी उपस्थित रहेगें। विधानसभा क्षेत्र 10 भिण्ड के लिए जोनल अधिकारी श्री विद्याराम सिंह गुर्जर प्रबंधक खादी ग्राम उद्योग तथा श्री वीएस कुशवाह रहेगें प्रशिक्षण नगर पालिका भवन भिण्ड में आयोजित हो रहेगें। विधानसभा क्षैत्र 9 अटेर के लिये जिला शिक्षा प्रशिक्षण सं.डाईट भिण्ड में श्री रविन्द्र कुमार शर्मा वनमण्डलाधिकारी, श्री आर एन बरूआ उपयंत्री ग्राम यां.सेवा, श्री श्यामबहादुर सिंह सहायक संचालक कृषि भिण्ड, श्री बीपी मुदगल सहायक यं.त्री एनआरईजीएस, श्री एसके अग्रवाल सहायक भू जल विद सर्वे भिण्ड, श्री एबी शर्मा सहायक यंत्री जल संसाधन भिण्ड, उत्कृष्ट उमावि क्रमांक 1 में श्री एस.एस.तोमर सहायक संचालक उद्यान, श्री आर.एल.हनवत उप संचालक कृषि भिण्ड, श्री सुरेश बाबू कबीर पंथी उपसंचालक पंचायत एवं न्याय भिण्ड श्री एलएस तोमर एसडीओ कृषि उप संभाग भिण्ड, श्री डीएन चतुर्वेदी परि.अधि.एकी बा.वि.परि.ग्रामीण, श्री एसके भदौरिया सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी, श्री जीआर घोटे का यं. ग्रा.यां.सेवाये, श्री एमआर मोगरे अंके.अधि. सहायक पं.सहकारी, एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में श्री सूर्यकांत शर्मा सहायक प्र.म.प्र.ग्रा.स.वि.प्रा.भिण्ड, डा एसके शर्मा व्हीएएस उप प.चि.सेवाऐ, श्री पीआर गोयल, सहायक यंत्री पीएचई खण्ड, डा व्हीएन शिवहरे व्हीईओ.उप.प.चि.सेवाये, श्री आरसी जाटव, अनु.अधिकारी ग्रा.यां.सेवाये, श्री एचएस श्रीवास्तव कार्य यं.जलसंसाधन।

       विधानसभा क्षेत्र 11-लहार 15 नवम्बर को उत्कृष्ट उमावि क्रमांक1 लहार में श्री मगनसिंह कनेश सीईओ जनपद पंचायत, श्री पीएल ठाकुर सहायक यत्री भाण्डेर नहर, श्री पीडी शर्मा सहायक यंत्री भाण्डेर नहर, श्री जयनारायण पाण्डेय एसडीओ कृषि।

       विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव 15 नवम्बर को शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में  श्री अब्दुल सत्तार वरिष्ठ कृषि वि.अधिकारी,श्री एसजी अग्रवाल सीईओ जनपद पंचायत, श्री प्रभाकर मिश्रा जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, डा आरपी शर्मा व्हीएएस उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाये।

       विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद के 15 नवम्बर उत्कृष्ट उमावि बालक गोहद में श्री बीडी बरेलिया का.यं.जलसंसाधन गोहद, श्री जेसी गुप्ता एसडीओ जल संसाधन, एके द्विवेदी एसडीओ जलसंसाधन, शार्पेज उमावि गोहद में श्री अशोक पाठक श्रम पदाधिकारी मालनपुर, शासकीय महाविद्यालय गोहद में श्री आरएन बुधौलिया सीडीपीओ एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित रहेगें।

जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिये 105 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिये 105 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

10 नवम्बर 2008

       विधानसभा निर्वाचन 2008 के अन्तर्गत जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिये 105 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। नाम वापसी के अंतिम दिन विधानसभा क्षेत्र अटेर में एक, भिण्ड में दो तथा मेहगांव में एक उम्मीदवार द्वारा अपना नाम वापिस लिया गया।

       विधानसभा क्षेत्र अटेर में दिनेश पुत्र सेवासिंह निर्दलीय, मेहगांव में रायसिंह पुत्र सोनपाल निर्दलीय तथा भिण्ड में अजीम पुत्र सिकन्दर खां निर्दलीय तथा पवन पुत्र श्रीकृष्ण निर्दलीय द्वारा अपने नाम वापिस लिये गये है।

नामांकन वापसी के बाद अन्तिम स्थिति

विधानसभा क्षेत्र

कुल डाले गये नामांकन पत्र

 

जॉच के बाद निरस्त

 

नाम वासी

 

शेष

 

09-अटेर

 

25

 

4

 

1

 

20

 

10-भिण्ड

 

32

 

13

 

2

 

17

 

11-लहार

 

34

 

06

 

निल

 

28

 

12-मेहगांव

 

31

 

5

 

1

 

25

 

13-गोहद

 

19

 

4

 

निल

 

15

 

अंतिम दिन

 

141

 

32

 

4

 

105