सोमवार, नवंबर 24, 2008

भिण्‍ड चार सीटों पर परिदृश्‍य साफ, एक पर उलझन अभी तक जारी, प्रचार के दूसरा दौर समाप्‍त होने तक कई समीकरण बदले

भिण्‍ड चार सीटों पर परिदृश्‍य साफ, एक पर उलझन अभी तक जारी, प्रचार के दूसरा दौर समाप्‍त होने तक कई समीकरण बदले

भिण्‍ड 24 नवम्‍बर 08, विधानसभा प्रचार का दूसरा दौरान समाप्‍त होने तक जिले की पॉंच: विधानसभा सीटों पर जो समीकरण व परिदृश्‍य उभर कर सामने आये हैं उसमें अब केवल दो सीट भिण्‍ड और मेहगांव विधान सभा पर ही सीधा त्रिकोणीय संघर्ष शेष जान पड़ रहा है बकाया सीटों पर सीधा मुकाबला साफ साफ सुनिश्चित है हालांकि अटेर विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष तो नहीं होगा लेकिन वोट काट विकट संभव है ।

पॉंच विधानसभाओं में रिपोर्ट लिखे जाने तक लगभग सारे निर्दलीय परिदृश्‍य से बाहर हो गये हैं

 

आज की स्थिति में कहॉं कैसा होगा संघर्ष (संभावित परिदृश्‍य)

भिण्‍ड विधान सभा सीधा त्रिकोणीय संघर्ष (तीनों ही प्रत्‍याशीयों की वोट बैंक में विकट सेंध संभव )

रामलखन सिंह भाजपा

राकेश सिंह कांग्रेस

नरेन्‍द्र सिंह कुशवाह समाजवादी पार्टी

संभावना- यह सीट कांग्रेस के खाते में जायेगी

अटेर विधान सभा सीधा संघर्ष (दोनों प्रत्‍याशी की वोट बैंक में भारी काट होगी)

अरविन्‍द सिंह भदौरिया- भाजपा

सत्‍यदेव कटारे- कांग्रेस

संभावना- सपा बसपा यहॉं काफी वोट काटेंगें यह सीट कांग्रेस के खाते में जायेगी

वोट काट करेंगें सपा, बसपा और छोटी पार्टीयां तथा निर्दलीय

गोहद विधान सभा (आरक्षित) भारी वोट काट होगी

माखन सिंह कांग्रेस

लाल सिंह आर्य भाजपा

संभावना कांग्रेस के खाते में यह सीट जायेगी

लहार विधान सभा (दोनों प्रत्‍याशी के भारी वोट कटेंगें)

मुन्‍नी त्रिपाठी भाजपा

डॉ गोविन्‍द सिंह कांग्रेस

संभावना यह सीट कांग्रेस के खाते में जायेगी    

मेहगांव विधान सभा सीट त्रिकोणीय मुकाबला (भाजपा के भारी वोट कटेंगें)

दशरथ सिंह बहुजन समाज पार्टी

राकेश सिंह भाजपा

हरी सिंह कांग्रेस

संभावना यह सीट कांग्रेस के खाते में जायेगी

टीप- उपरोक्‍त परिदृश्‍य केवल अनुमान एवं प्रत्‍याशीयों द्वारा किये गये प्रचार प्रसार की प्रतिक्रियाओं पर आधारित है

 

भिण्‍ड विधान सभा सीट पर दो तरह की वोटिंग है जिसमें आधी वोटिंग शहरी क्षेत्र के मतदाताओं की है और आधी ग्रामीण मतदाताओं की । किसी प्रत्‍याशी के वोट शहरी क्षेत्र में अधिक हैं तो किसी के ग्रामीण क्षेत्र में अधिक हैं, गुण्‍डागर्दी और भयवश अधिकांश (सामान्‍य) आम मतदाताओं द्वारा पूर्णत: मौन साधा रखा गया है । और कोई भी कुछ भी भाव व्‍यक्‍त करने को तैयार नहीं है । भिण्‍ड विधानसभा सीट पर डॉ; रामलखन सिंह और चोधरी राकेश सिंह बहुत पुराने पारम्‍परिक प्रतिद्वन्‍दी हैं जिसमें रामलखन सिंह जीतते आये हैं, किन्‍तु अबकी बार क्‍या होगा यह वक्‍त बतायेगा व्‍यक्‍त संभावनायें द्वितीय चुनाव प्रचार के दौर की समाप्ति काल तक की हैं ।

चुनाव प्रचार का तीसरा चरण 25 तारीख को सायं 5 बजे समाप्‍त हो जायेगा और फिर चौथे चरण तक आते परिदृश्‍य में कई फेरबदल होते रहेंगें उपरोक्‍त अनुमानित परिदृश्‍य दूसरे चरण के चुनाव प्रचार की समाप्ति तक का है ।

 

धन व बल के दुरूपयोग और आचार संहिता उल्‍लंघन के मामलों में सख्‍त कठोर कार्यवाही के साथ निष्‍पक्ष चुनाव हेतु हर घटना की वीडियोग्राफी जरूरी, कैमरे मथुरा व आगरा से आयेंगें

स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिये आयोग कृत संकल्पित - श्री चावला

निर्वाचन आयुक्त द्वारा ग्वालियर-चंबल संभाग के पाँच जिलों की चुनावी तैयारियों की समीक्षा

अखबारों में प्रकाशित इम्‍पेक्‍ट और रिस्‍पान्‍स के जरिये प्रकाशित फीचर्स और प्रत्‍याशी की हवा बनाने और दूसरे प्रत्‍याशीयों की हवा खराब करने वाले समाचार आदि सभी विज्ञापन की श्रेणी में व्‍यय में होंगे शामिल

धन व बल के दुरूपयोग और आचार संहिता उल्‍लंघन के मामलों में सख्‍त कठोर कार्यवाही के साथ निष्‍पक्ष चुनाव हेतु हर घटना की वीडियोग्राफी जरूरी, कैमरे मथुरा व आगरा से आयेंगें

 

ग्वालियर 23 नवम्बर 08। भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री नवीन बी. चावला ने साफ तौर पर कहा है कि निर्वाचन आयोग स्वतत्र व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कृत संकल्पित है। अत: आचार संहिता का कड़ाई से पालन करायें और सुरक्षा बलों का बेहतर इस्तेमाल कर हर मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के ऐसे इंतजाम किये जायें, जिससे मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें। श्री चावला आज निर्वाचन उप आयुक्त श्री बालकृष्णन एवं प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जे एस. माथुर के साथ ग्वालियर एवं चंबल संभाग के पाँच जिलो की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। यहां राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में आयोजित हुई चुनावी समीक्षा बैठक में ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, भिण्ड व मुरैना जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रो में आयोग द्वारा नियुक्त किये गये प्रेक्षकगण ग्वालियर संभाग के आयुक्त डॉ. कोमल सिंह, चंबल संभागायुक्त श्री एस डी. अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री डी एस सेंगर व चंबल रेंज श्री अरविंद कुमार सहित पांचों जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।

 

निर्वाचन आयुक्त श्री चावला ने निर्वाचन तैयारियो की जिलेवार समीक्षा करते हुये कहा कि डमी प्रत्याशियों के वाहनों पर भी कड़ी नजर रखी जाये। जिस उम्मीदवार ने वाहन की अनुमति ली है उसका इस्तेमाल उसी के प्रचार में हो किसी दूसरे प्रत्याशी के प्रचार में उस वाहन का इस्तेमाल कदापि न हो। श्री चावला ने यह भी कहा कि इस बार अधिकांश मतदाताओं को फोटोयुक्त परिचय पत्र मुहैया कराये जा चुके हैं। अत: मतदान के समय हर मतदान केन्द्र पर इस बात की भी जानकारी संकलित की जाये, कि कितने मतदाताओं ने फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के आधार पर मतदान किया। उन्होने कहा कि जिन मतदाताओं के पास वोटर कार्ड नहीं है वे भी आयोग द्वारा निर्धारित दस्तावेजों के आधार पर मतदान कर सकते हैं, लेकिन इस बात पर विशेष नजर रखी जाये कि राशन कार्ड आदि दस्तावेज संबंधित परिवार के मतदाताओं के पास ही हों अर्थात उनका इस्तेमाल दूसरे लोग न करने पावें।

       निर्वाचन आयुक्त श्री चावला ने बारी-बारी से हर जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों से चर्चा कर चुनाव तैयारियों की वस्तुस्थिति जानी। चर्चा के दौरान भिण्ड जिला कलेक्टर श्री सुहेल अली ने विधान सभा क्षेत्र लहार व अटेर,   कलेक्टर दतिया श्री प्रदीप खरे ने विधानसभा क्षेत्र दतिया एवं शिवपुरी के जिला कलेक्टर श्री मनीष श्रीवास्तव ने पिछोर विधान सभा को चुनाव की दृष्टि से संवेदनशील बताया। सभी कलेक्टर्स ने यहां स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए किये गये चुनावी प्रबंधों की भी जानकारी दी। निर्वाचन आयुक्त ने सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को हिदायत दी कि आयोग द्वारा मुहैया कराये गये सुरक्षा बल का बेहतर से बेहतर इस्तेमाल करें और यह सुनिश्चित करें कि हर मतदान केन्द्र पर स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव हो। उन्होंने क्रिटिकल एवं हायपर क्रिटिकल मतदान केन्द्रो पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने पर विशेष जोर दिया। निर्वाचन आयुक्त ने शिवपुरी एवं भिण्ड जिलों में चुनावी व्यवस्था हेतु वाहनों का प्रबंध कराने के लिए ग्वालियर संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह एवं जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी को सहयोग करने की हिदायत दी।

       उप निर्वाचन आयुक्त श्री बालकृष्णन ने कहा कि आयोग द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक राशि चुनाव प्रचार में व्यय करना इलेक्शन ओफेन्स (चुनावी अपराध) की श्रेणी में आता है। अत: प्रत्याशियों द्वारा किये गये चुनाव प्रचार पर बारीकी से नजर रखें और होर्डिंग व बैनर आदि समेत सम्पूर्ण चुनावी कैम्पेन का वीडियो कवरेज करायें। निर्वाचन आयुक्त श्री चावला ने कहा कि यह बात ध्यान में लाई गई है कि कुछ उम्मीदवारों द्वारा इम्पेक्ट फीचर अथवा रिस्पोंस फीचर आदि की आड़ में अखबारों के माध्यम से अपना प्रचार कराया जा रहा है और इस प्रकार के विज्ञापन पर हुये व्यय को अपने चुनावी खर्च में शामिल नहीं किया जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि इस प्रकार के प्रकाशन पर सरोगेट विज्ञापन की श्रेणी में आते हैं। अत: इसे संबंधित उम्मीदवार के चुनावी खर्च मे शामिल किया जावेगा। उन्होंने कहा कि आवश्यक होने पर इस संबंध में प्रेस काउन्सिल से भी संम्पर्क किया जायेगा।

       प्रदेश के मुख्य निवाचन पदाधिकारी श्री जे एस. माथुर ने भी चुनाव से संबंधित आयोग के महत्वपूर्ण दिशा निर्देशों पर प्रकाश डाला। संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रेक्षकों ने भी अब तक के अपने अनुभव बताये और जरूरी सुझाव दिये। ग्वालियर संभाग आयुक्त डॉ. कोमल सिंह एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री डी. एस. सेंगर ने निर्वाचन आयुक्त को आश्वस्त किया संभाग में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने बताया किवे दोनों संयुक्त रूप से संभाग के सभी जिलों में पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर चुनावी इंतजामों की समीक्षा कर चुके हैं।

आगरा व मथुरा से आयेंगे वीडियो कैमरे

       निर्वाचन आयुक्त श्री चावला ने निर्वाचन तैयारियो की जिलेवार समीक्षा करते हुये कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति एवं धन एवं बल का दुरूपयोग करने वाले उम्मीदवारों की सम्पूर्ण गतिविधियों की वीडियोग्राफी करवाई जावे। उन्होंने चुनाव संबंधी गतिविधियों की विस्तृत वीडियोग्राफी के लिए पर्याप्त संख्या में वीडियो कैमरों की व्यवस्था करने पर विशेष जोर दिया। श्री चावला ने इस क्रम में मुरैना दतिया के जिला कलेक्टरों को हिदायत दी कि वे वीडियो कैमरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए उत्तर प्रदेश के समीपवर्ती आगरा व मथुरा जिलों के प्रशासन से सम्पर्क किया जा सकता है। निर्वाचन आयुक्त ने यह भी निर्देश दिये कि वीडियो कैमरों का प्लेसमेट भी बेहतर ढ़ंग से होना चाहिये। साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन की हर धटना पर हमारी पैनी नजर होनी चाहिये।

 

दतिया विधानसभा में अतिरिक्त प्रेक्षक

संभाग के दतिया विधानसभा क्षेत्र में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए यहां एक अतिरिक्त निर्वाचन प्रेक्षक की तैनाती होगी। इस आशय की जानकारी निर्वाचन आयुक्त श्री नवीन बी. चावला की अध्यक्षता में आज यहां सम्पन्न हुई बैठक में दी गई। उल्लेखनीय है कि दतिया विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान प्रेक्षक ने इस विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति को ध्यान में रखकर यहां एक अतिरिक्त प्रेक्षक नियुक्त करने का सुझाव दिया था। जिसे चुनाव आयुक्त ने स्वीकार कर लिया।

 

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी हुई चर्चा

ग्वालियर एवं चंबल संभाग की चुनावी गतिविधियों की समीक्षा के पूर्व निर्वाचन आयुक्त श्री नवीन बी. चावला ने विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बारी बारी से भेंट की। उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता के कड़ाई से पालन और चुनाव प्रक्रिया में बरती गई पारदर्शिता की सराहना की है। श्री चावला ने प्रतिनिधियों के सुझाव सुने  और उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।