मंगलवार, जनवरी 27, 2009

गरिमामय व हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह सम्पन्न मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री अली ने ध्वजारोहण किया

गरिमामय व हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह सम्पन्न मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री अली ने ध्वजारोहण किया

भिण्ड 26 जनवरी 2009

       जिले में भारत का 60 वॉ गणतंत्र दिवस पारम्परिक, हर्ष उल्लास व गरिमा पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। जिले का मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस लाइन प्रांगण में कलेक्टर श्री सुहेल अली के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रध्वज फहराया गया, प्रदेश वासियों के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया। कलेक्टर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल के शहीदो के परिजनों मीसा बंदियों को शाल श्रीफल द्वारा सम्मानित किया। समारोह में शसस्त्र बल के जवान व स्कूली छात्र-छात्राओं के आर्कष्ट मार्चपास्ट किया तथा जिले में विकास गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी व स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहन प्रस्तुती दी गई। समारोह में  पुलिस अधीक्षक श्री अभय सिंह, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि व बडी संख्या में स्कूली छात्र-छात्रायें व नगरवासी उपस्थित थे।

       स्थानीय डी.आर.पी.लाइन ग्राउण्ड पर मुख्य समारोह का आयोजन प्रात:9.00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ हुआ। ध्वजारोहण उपरान्त राष्ट्रीय गान का गायन हुआ तत्पश्चात गणतन्त्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि श्री कलेक्टर श्री सुहेल अली ने पुलिस अधीक्षक श्री अभयसिंह के साथ विशेष  रूप  से  परेड  की सलामी हेतु सुसज्जित खुली जीप मे सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का गणतन्त्र दिवस पर जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया।

       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  ने प्रदेश के सभी नगारिको को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनाएं व बधाई देते हुए अपने संदेश में हर्ष और उल्लास के इस अवसर पर मैं प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करता हूँ जिसने निरंतरता का जनादेश दिया और विकास की गंगा को प्रदेश के धरातल पर उतारने के हमारे संकल्प को आशीर्वाद दिया यह जनादेश सरकार की कार्यशैली, उसकी योजनाओं तथा किये गये कार्यो की पुष्टि है। जनविश्वास की इस धरोहर को सुरक्षित रखने तथा जनविश्वास पर खरा उतरने की हम पूरी कोशिश करेंगे।

       पिछले पॉच वर्षो में हमने सड़क, बिजली और पानी सहित अधोसंरचना के क्षैत्र में तेजी से काम किया है। विद्युत उत्पादन क्षमता में 3147 मेगावाट की वृद्वि हुई जो पचास साल में निर्मित कुल क्षमता से अधिक है। विद्युत पारेषण क्षमता भी 3800 मेगावाट से बढाकर 7600 मेगावाट की गई। पिछले पॉच साल में प्रदेश में करीब 40 हजार किलो मीटर लम्बाई की सड़के बनी है। प्रधानमंत्री सडक़ योजना में हमारी उपलब्धियों को केन्द्र सरकार ने भी सराहा है। पिछले पॉच साल में सरकार ने 50 हजार बसाहटों और 39 हजार ग्रामीण शालाओं में शुद्व पेयजल की व्यवस्था की है। अब शेष बसाहटों में भी यह काम किया जायेगा। सिंचाई परियोजनाओं की पूर्णता पर सरकार का विशेष ध्यान है। बाणसागर, राजघाट, मणिखेड़ा, मान, जोबट और काकासाहेब गाडगिल जैसी वर्षो से लंबित योजनाएं पूरी, पूरी की गयी। अब आने वाले समय में महान, बारियारपुर, माही, बावनथड़ी, सिंध् फेज-2, अपरबेदा, लोअरगोई और पुनासा उद्वहन सिंचाई योजनाओं को पूर्ण कर 10 लाख हेक्टेयर से अधिक में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता निर्मित की जायेगी।  कृषक ऋण राहत योजना के अन्तर्गत बकाया बिजली बिलों की आधी राशि जमा करने पर शेष राशि और अधिभार की छूट दी गयी। इस योजना को मार्च 2009 तक बढ़ा दिया गया है। पॉच साल में महगाई में वृद्वि के बावजूद खेती के लिये बिजली को सस्ता किया गया। पहले 300 यूनिट तक 1.20 रूपये और उससे अधिक 1.70 रूपये दर पर मिलने वाली बिजली अब 500 यूनिट तक 75 पैसे प्रति यूनिट और इससे अधिक की खपत होने पर 1.10 रूपये प्रति यूनिट दी जा रही है। विगत पॉच वर्षो में खेती के लिये बिजली के प्रदाय पर सरकार ने लगभग 4600 करोड़ की सब्सिडी दी है।

       राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश इस साल भी देश में अग्रणी राज्यों में से एक है। सामान्य वर्गो के निर्धन लोगों की बेहतरी के लिए एक आयोग बनाया गया। स्वर्णिम मध्यप्रदेश को गढ़ने की हमारी कल्पना को मूर्त रूप देने के लिये मैं आप सभी का आव्हान करता हूँ। यह समय प्रदेश के विकास और आम जनता के कल्याण में खुद को समर्पित करने का है। यह तभी संभव है जब सरकार और समाज एक साथ हो। हमें "अपना मध्यप्रदेश" का भाव जागृत करना है। हम अधिकारों के प्रति जितना संवेदनशील रहते है, कर्तव्यों को पूरा करने में उससे ज्यादा सजगता दिखानी होगी। हमें बिजली की बचत करने, पानी के अपव्यय को रोकने, स्वच्छता लाने, हरियाली को संरक्षित करने ओर आतंकी इरादों से देश को बचाने के सभी उपाय करने है। मेरा विश्वास है कि अगर हम अपनी भूमिका से जुडे दायित्वों का निर्वाह पूरी निष्ठा से करें तो न केवल प्रदेश की उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा बल्कि अपने जीवन की सार्थकता भी अनुभव कर सकेगें।

       गणतन्त्र दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह मे पुलिस के जवानो द्वारा हर्ष फायर किये गये व राष्ट्रीय गान का गायन किया गया। इसके बाद परेड कमाण्डर श्री मुकेश दीक्षित के नेतृत्व मे 17 वीं वटालियन भिण्ड, जिला पुलिस बल भिण्ड, जिला होमगार्ड भिण्ड, एन.सी.सी सीनियर व जूनियर, आई पी.एस एकेडमी,स्वरूप विधा निकेतन, राजेन्द्र कान्वेन्ट स्कूल, चौधरी कान्वेन्ट स्कूल भिण्ड, सेट्रल स्कूल भिण्ड, की छात्र-छात्राओ ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री कलेक्टर अली ने मार्च पास्ट मे शामिल विभिन्न टोलियों के कमाण्डरो से परिचय प्राप्त किया व समारोह मे उपस्थित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियो को माल्यार्पण तथा शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

       मार्च पास्ट के बाद गणतन्त्र दिवस समारोह की गरिमा के अनुरूप विभिन्न स्कूलो के छात्र-छात्राओ की मार्च पीटी का आयोजन किया। तत्पश्चात शासकीय उत्कृष्ठ उ.मा.वि भिण्ड, विहारी वाल मन्दिर भिण्ड,राजेन्द्र कान्वेन्ट स्कूल भिण्ड, आई.पी.एस.एकेडमी भिण्ड, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा  सांस्कृतिक  कार्यक्रम  के  तहत् राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत लोक गीत व मनोहरी नृत्य प्रस्तुत किया जिन्हें उपस्थित अतिथियो ने खूब सराहा।  सांस्कृतिक कार्यक्रमो से पूर्व विभिन्न शासकीय विभागो की झांकियो का प्रदर्शन किया इनमे कृषि विभाग व पशु चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ एवं चिकित्सा विभाग, उधोग एवं व्यापार विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, जिला पंचायत तथा जिला शिक्षा केन्द्र सहकारिता बिभाग, लोक स्वास्थय यांत्रिकी विभाग की झांकियाँ शामिल है।

       गणतन्त्रत दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर अली द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट के लिए जिला पुलिस बल भिण्ड को प्रथम पुरूष्कार, 17 वी बटालियन एसएएफ भिण्ड को द्वितीय पुरूस्कार, एन.सी.सी.सीनियर को तृतीय पुरूष्कार तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमे में बिहारी बाल मंदिर भिण्ड प्रथम पुरूस्कार राजेन्द्र कान्वेट स्कूल द्वितीय पुरूष्कार तथा शा.कन्या.उ.मा.विद्यालय भिण्ड को तृतीय पुरूष्कार से पुरूष्कृत किया।  शासकीय विभागो की झांकियो के लिए शिक्षा मिशन को प्रथम जिला पंचायत को द्वितीय तथा लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण भिण्ड की झांकी को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया गया। 

 

कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण

कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण

भिण्ड 26 जनवरी 2009

       कलेक्टर श्री सुहेल अली द्वारा कलेक्ट्रेट भवन मे ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर कलेक्ट्रेट भवन स्थित विभिन्न शासकीय विभागो के अधिकारीगण/ कर्मचारीगण उपस्थित थे। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान का गायन किया। इसीप्रकार पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे पुलिस अधीक्षक श्री अभय सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। अन्य शासकीय भवनो पर सम्बन्धित शासकीय विभागो के अधिकारियो द्वारा ध्वजारोहण किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।