गुरुवार, मार्च 12, 2009

कॉग्रेस के 12 प्रदेशों के लोकसभा प्रत्‍याशीयों की घोषणा, म.प्र. से 12 प्रत्‍याशी घोषित

कॉग्रेस के 12 प्रदेशों के लोकसभा प्रत्‍याशीयों की घोषणा, म.प्र. से 12 प्रत्‍याशी घोषित

मुरैना, गुना, छिन्‍दवाड़ा और खण्‍डवा में सीधे मुकाबले के आसार, ग्‍वालियर पर तिकोना संघर्ष

नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

लम्‍बे समय से प्रतीक्षित कॉंग्रेस प्रत्‍याशीयों की सूची की घोषणा के साथ ही मध्‍यप्रदेश की चुनावी तस्‍वीर लगभग साफ होती जा रही है और आने वाले चुनाव में ऊँट किस करवट बैठेगा यह परिदृश्‍य लगभग दृष्टिगोचर सा होता जा रहा है ।

मध्‍यप्रदेश के सन्‍दर्भ में अभी तक घोषित प्रत्‍याशीयों की सूची के तले ग्‍वालियर त्रिकोणीय संघर्ष में और मुरैना, गुना, छिन्‍दवाड़ा ओर खण्‍डवा में सीधे मुकाबले के आसार है यद्यपि इन सभी सीधे मुकाबलों में अधिक दम नहीं जान पड़ रही किन्‍तु मुकाबला तो होगा ही, देखना यह है कि रिकार्ड मत से इनमें से कौन विजयी होगा ।

मुरैना में अब तक बहुजन समाज पार्टी, माकपा, कांग्रेस, भाजपा, गोंगपा, और समाजवादी पार्टी अपने अधिकृत प्रत्‍याशी घोषित कर चुके हैं, केवल राष्‍ट्रीय जनता दल, भाजशपा, लोजशपा, और राकांपा जैसे दलों के प्रत्‍याशीयों की घोषणा शेष है ।

अभी तक के परिदृश्‍य में मुरैना में सीधा मुकाबला बहुजन समाज पार्टी और भाजपा के बीच होना तय है । जिसमें अभी तक की आनुमानिक विश्‍लेषण से भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष नरेन्‍द्र सिंह तोमर की जीत लगभग सुनिश्चित है यदि अन्‍य बकाया दल किसी ताकतवर राजपूत प्रत्‍याशी को नहीं लड़ाते तो संभव है कि तोमर की रिकार्ड जीत हो । माकपा और सपा प्रत्‍याशीयों की बदौलत नरेन्‍द्र सिंह तोमर की राह और अधिक आसान हो गयी है, माकपा और सपा प्रत्‍याशी बहुजन समाज पार्टी को खासी क्षति पहुँचायेंगे ।

ग्‍वालियर में जैसा कि सुनने में आया है कि फूल सिंह बरैया भी चुनाव लड़ने जा रहे हैं, ऐसी सूरत में ग्‍वालियर मे गंभीर त्रिकोणीय संघर्ष संभव होगा और चुनाव परिणाम अनिश्चित होगा ।

गुना, छिन्‍दवाड़ा में हालांकि सीधे मुकाबले भाजपा और कॉंग्रेस के बीच होंगें किन्‍तु यहॉं लगभग एकपक्षीय परिणाम कॉंग्रेस के पक्ष में होंगे ।

खण्‍डवा में भाजपा के नन्‍द कुमार सिंह चौहान का कॉंग्रेस के अरूण यादव से सीधा संघर्ष संभव है जिसमें अभी स्‍पष्‍ट नहीं है कि परिणाम किसके पक्ष में जायेगा ।

चम्‍बल की दूसरी सीट भिण्‍ड दतिया लोकसभा सीट पर अभी दोनों ही प्रमुख दलों ने अपने प्रत्‍याशी घोषित नहीं किये हैं किन्‍तु जैसा कि कयास है यह सीट कॉंग्रेस के पक्ष में एक प्रत्‍याशी विशेष के आने पर एकपक्षीय होकर आ सकती है अन्‍यथा इस सीट पर भी सीधा या त्रिकोणीय मुकाबला होगा । ग्‍वालियर भिण्‍ड सीटों के त्रिकोणीय मुकाबले बहुजन समाज पार्टी और फूल सिंह बरैया की मैदानी स्थितियों पर आधारित होंगे ।           

 

नई दिल्‍ली 12 मार्च 09, आगामी लोकसभा चुनाव के लिये कांग्रेस इ ने 12 प्रदेशों के प्रत्‍याशीयों की घोषणा कर दी है । अधिकृत घोषित प्रत्‍याशीयों की प्रदेशवार सूची आज शाम 5 बजे तक निम्‍न प्रकार है,

 

MADHYA PRADESH

The candidates selected by the CEC for the ensuing Elections to the Lok Sabha from Madhya Pradesh.

Sl.No.

No & name of Constituency

Selected Candidate

1

1 MORENA

RAM NIWAS RAWAT

2

3 GWALIOR

ASHOK SINGH

3

4 GUNA

JYOTIRADITYA SCINDIA

4

6 TIKAMGARH (SC)

VRINDHAWAN AHIRWAR

5

7 DAMOH

CHANDRABHAN SINGH

6

10 REWA

SUNDARLAL TIWARI

7

15 BALAGHAT

VISHVESHWAR BHAGAT

8

16 CHHINDWARA

KAMALNATH

9

24 RATLAM (ST)

KANTILAL BHURIA

10

25 DHAR-(ST)

GAJENDRA SINGH RAJUKHEDI

11

28 KHANDWA

ARUN YADAV

12

29 BETUL . ST

OZA RAM