शुक्रवार, मई 01, 2009

भिण्ड संसदीय में 34.26 प्रतिशत मतदान

भिण्ड संसदीय में 34.26 प्रतिशत मतदान

भिण्ड जिले में 31.2 प्रतिशत तथा दतिया जिले में 37.38 प्रतिशत मतदान

भिण्ड 30 अप्रैल 2009

       भिण्ड संसदीय क्षैत्र के लिये कुल 34.26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई है। जिनमें भिण्ड जिले की पॉच विधानसभा क्षेत्रों मे प्रारभिक अनुमान के साथ 31.2 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया है। इनमें 44.4 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं तथा 18 प्रतिशत महिला मतदाताओं द्वारा वोट डाले गये है। जिले में सर्वाधिक मतदान अटेर विधानसभा तथा गोहद विधानसभा क्षेत्र में 31.5 प्रतिशत दर्ज किया गया है। इसीक्रम में भिण्ड संसदीय क्षेत्र के दतिया जिले की तीन विधानसभा क्षेत्र में 37.38 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया है। जिनमें 43.3 प्रतिशत पुरूष तथा 29.1 प्रतिशत महिला मतदाताओं द्वारा बोट डाले गये।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुहेल अली से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिण्ड संसदीय क्षेत्र के लिये प्रात:7 बजे से प्रारंभ हुई मतदान प्रक्रिया में 31.2 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा ही अपने मताधिकार का उपयोग किया गया है। जिले की विधानसभा क्षेत्र 09 अटेर में कुल 31.5 प्रतिशत वोट डाले गये जिनमें 45प्रतिशत पुरूष मतदाताओं द्वारा तथा 18 प्रतिशत महिला मतदाताओं द्वारा इसीप्रकार भिण्ड विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कुल 31 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा बोट डाले गये जिनमें 43 प्रतिशत पुरूष तथा 19 प्रतिशत महिला मतदाताओं द्वारा वोट डाले गये। लहार विधानसभा क्षेत्र में कुल 31 प्रतिशत,जिसमें पुरूष 44 प्रतिशत तथा महिला 18 प्रतिशत, मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 31 प्रतिशत जिनमें 44 प्रतिशत पुरूष तथा 18 प्रतिशत महिला, तथा गोहद विधानसभा क्षेत्र में कुल 31.5 प्रतिशत जिनमें 46 प्रतिशत पुरूष तथा 17 प्रतिशत महिला मतदाताओं द्वारा मताधिकार का उपयोग किया गया।

       वही दतिया जिले में कुल 37.38 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा बोट डाले गये जिसमें स्योढा विधानसभा क्षेत्र में कुल 34 प्रतिशत वोट डाले गये जिनमें पुरूषो का प्रतिशत 40 प्रतिशत तथा महिलाओं का 22 प्रतिशत रहा, भाडेर विधानसभा क्षेत्र में कुल 42 प्रतिशत बोट डाले गये जिनमें 46 प्रतिशत पुरूष तथा 38 प्रतिशत महिलाओं द्वारा मताधिकार का उपयोग किया गया। दतिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 36.5 प्रतिशत वोट डाले गये जिनमें 45 प्रतिशत पुरूष तथा 28 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।

 

लोकसभा निर्वाचन 2009 : ग्वालियर तथा चंबल संभाग में औसतन 40 प्रतिशत मतदान

लोकसभा निर्वाचन 2009 : ग्वालियर तथा चंबल संभाग में औसतन 40 प्रतिशत मतदान

ग्वालियर/मुरैना/ भिण्‍ड/ गुना 30 अप्रैल 09। ग्वालियर-चंबल संभाग की 4 लोकसभा सीटों के लिये आज मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। चुनाव में 40 प्रतिशत से अधिक मतदान होने का अनुमान है। भिण्ड व मुरैना की छुटपुट घटनाओं को छोड़कर ग्वालियर-चम्बल संभाग में मतदान शातिंपूर्ण रहा।

       राज्‍य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुना में 46_49 प्रतिशत, भिण्ड में 34 प्रतिशत, ग्वालियर में 35 प्रतिशत,  और मुरैना में 47 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की जानकारी प्राप्त हुई है।

 

क्र

संसदीय क्षेत्र

विधानसभा क्षेत्र

मतदान प्रतिशत

1.

मुरैना

 

47.02 

 

 

मुरैना

46.90

 

 

श्‍योपुर

46.7

 

 

विजयपुर

47.2

 

 

सबलगढ़

47.62

 

 

जौरा

42.02

 

 

सुमावली

45.26

 

 

दिमनी

49.61

 

 

अम्‍बाह

51.31

2.

भिण्‍ड

 

34.35

 

 

अटेर

32.98

 

 

भिण्‍ड

32.29

 

 

लहार

32.38

 

 

मेहगांव

32.51

 

 

गोहद

33.22

 

 

सेवढ़ा

35.12

 

 

भाण्‍डेर

42.29 

 

 

दतिया

37.16  

3.

गुना

 

46.49

 

 

गुना

42.42

 

 

कोलारस

41.73

 

 

बामोरी

48;28

 

 

पिडोर

43.24

 

 

अशोक नगर

50.96 

 

 

चंदेरी

52.14

 

 

मुंगावली

50.03 

 

 

शिवपुरी

45.38