मंगलवार, मई 12, 2009

नीतिश राजग के अभिन्‍न अंग, बनेगी भाजपा नीत राजग की सरकार- राजनाथ सिंह, दतिया पहुंचने पर हादिक स्वागत, पीताम्‍बरा पीठ पर बगुलामुखी की पूजा अर्चन की

राजनाथ सिंह का दतिया पहुंचने पर नरेन्द्र सिंह तोमर ने हादिक स्वागत किया

भोपाल 12 मई, 09 । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह 12 मई को दोपहर दिल्ली से विमान से झांसी पहुंचे और बाद में कार से दतिया पधारे । श्री सिंह के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और वरिष्ठ सांसद थावरचन्द गेहलोत भी थे । भाजपा के मध्‍यप्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर और प्रदेश उपाध्यक्ष माया सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पुष्पगुच्छ भेंट किया और अगवानी की। दतिया के पार्टी जिलाध्यक्ष गुरूदेव गुप्ता, सावित्री सिंह, प्रदीप अग्रवाल, आशाराम सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह का स्वागत किया।

बाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव पीतांबरापीठ के दर्शन के लिये पहुंचे और पूजा अर्चना की। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह तोमर और प्रदेश उपाध्यक्ष माया सिंह भी थी। अल्प विश्राम के पश्‍चात श्री सिंह कार से झांसी रवाना हुए जहां विमान से दिल्ली के लिये रवाना हो गये।

पूर्व में दतिया में पत्रकारों से चर्चा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पूर्ण आत्मविश्‍वास के साथ कहा कि 16 मई को मतगणना के साथ भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी और केन्द्र में लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। एक प्रश्‍न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जनता दल यू के शीर्ष नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने एनडीए के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी लालकृष्ण आडवाणी का पुरजोर समर्थन किया है। नीतिश कुमार ने लुधियाना में एनडीए की महारैली में भाग लेकर यूपीए द्वारा किये जा रहे कुप्रचार की हवा निकाल दी है। नीतिश कुमार एनडीए के स्तंभ थे और बने रहेंगे। उन्होंने अपने और जेटली के बीच मतभेद की खबर को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में परिणाम भारतीय जनता पार्टी की आशा के अनुकूल ही रहेंगे।