गुरुवार, जून 04, 2009

गंगास्नान के लिये गये मुरैना के परिवार को एटा के पास लूटा और लालो की गोली मार कर हत्या की

गंगास्नान के लिये गये मुरैना के परिवार को एटा के पास लूटा और लालो की गोली मार कर हत्या की

अतर सिंह डण्डोतिया , ग्वालियर टाइम्स

  • शराब पी रहे थे झाड़ियों में छिपे बदमाश, नशे में धुत्‍त हैवानों ने हैवानियत का नंगा नाच किया
  • सारा शर्मा परिवार निर्जला एकादशी का व्रत किये था और महज शर्बत पीकर निकला था घर से
  • गंगा स्‍नान के साथ निर्जल एकादशी व्रत पारायण की इच्‍छा थी परिवार की
  • काले कपड़ों के नकाब से मुँह छिपाये थे बदमाश

 

सबकी लाड़ली थी लालो

·                      गांधी कालोनी में अपने मकान के छज्जे पर लटकती रहती, तुलसी, श्वेतार्क और हरे भरे पौधों में नित्य पानी देती सदा चहकती रहने वाली लालो पूरी गांधी कालोनी की दुलारी बेटी थी ! पूरी कालोनी आज लालो की छत पर और नीचे बाउण्ड्रीवाल में लगे मूक पौघों की ओर कभी देखती तो कभी शव के रूप में खामोश पड़ी लालो की ओर, सबकी ऑखों में बस एक सवाल था कि अब दुलारी बेटी लालो कभी नहीं दिखेगी !

बूढ़े तांगे वाले ने की मदद

·                      रात को बीच जंगल में लुटे पिटे शर्मा परिवार ने बेटी की हत्या हो जाने के बाद सड़क से गुजर रहे अन्य वाहनों को रोकने की भरसक कोशिश की लेकिन कोई भी वाहन करीब तीन घण्टे तक वहाँ नहीं रूका ओर मोबाइल आदि बदमाशों ने पहले ही लूट लिये थे अत: लाचार और हताश मुन्नालाल शर्मा बीच सड़क पर ही बैठ कर रोते रहे, तभी रात को एक बूढ़ा तांगे वाला वहाँ से गुजरा जो कि शर्मा के रोकने पर रूक गया ! जब तांगे वाले को सारा हादसा पता चला तो उसने कहा मैं रोकता हूँ इन गाड़ियों को और अपना तांगा आड़ा करके उसने बीच सड़क पर अड़ा दिया जिससे फिर कई वाहन वहाँ रूक गये और दो मोटर साइकिल वाले युवकों ने जसराना थाना को सूचित किया तब पुलिस वहाँ पहुँची !

शर्मा का भाई नक्‍सली हमले में शहीद हो चुका है

·                      मुननालाल शर्मा का भाई म.प्र. पुलिस की नौकरी में रहते नक्‍सली हमले में शहीद हो चुका है

 

मुरैना 4 जून 09, स्थानीय गांधी कालोनी मुरैना के निवासी मुन्नालाल शर्मा अपने पूरे परिवार सहित घर के देवी देवताओं हेतु गंगा स्नानार्थ कल 3 जून को सपरिवार बड़ोखर की एक महिला माता भक्त के साथ शाम 6 बजे मुरैना से एक किराये की कार से रवाना हुये थे !

शर्मा परिवार द्वारा अम्बाह पिन्हाट मार्ग से अपना पथ चुनते हुये यात्रा प्रारंभ की थी ! खुशी खुशी गंगा स्नान के लिये निकले इस परिवार को कतई यह आभास भी नहीं रहा कि रास्ते में परिवार की छोटी और लाड़ली बिटिया लालो की यह अंतिम यात्रा होगी !

सारी गांधी कालोनी में लालो (27 वर्षीय अविवाहित) के नाम से विख्यात और अपने स्वभाव एवं व्यवहार से सबकी प्रिय पूरी कालोनी की लाड़ली बिटिया अचानक अपनी अंतिम गंगा यात्रा को चल देगी, यह खबर पाकर सारी कालोनी सन्न रह गयी ! अचानक जब आज सबेरे कालोनी में खबर आयी कि लालो की एटा के पास गोली मार कर हत्या कर दी गयी है ! पूरी कालोनी में सन्नाटा सा छा गया !

मुन्ना लाल शर्मा स्थानीय बिजली घर में कर्मचारी हैं और अपने व्यवहार से सबके प्रिय हैं, उनके साथ इस प्रकार की घटना के समाचार ने मानो गांधी कालोनी को जड़वत सा कर दिया, जिसने सुना वही सकते में गया !

मुन्नालाल शर्मा के एक पुत्र और दो पुत्रियां थीं, जिसमें बड़ी पुत्री का विवाह हो चुका था और छोटी लाड़ली बेटी लालो के विवाह की तैयारीयां चल रही थीं ! वे उसके लिये लड़का भी देख चुके थे और विवाह पक्का हो चुका था ! इसी सम्बन्ध में हिन्दू रिवाजों मान्यताओं के अनुसार वे घर के देवी देवताओं को गंगा स्नान कराने सपरिवार 3 जून को सायं 6 बजे मुरैना से रवाना हुये, भीषण गर्मी के चलते उन्होंने शाम और रात्रि का वक्त सफर के लिये चुना !

मुन्नालाल शर्मा अपने पूरे परिवार (पत्नी, पुत्र, स्वयं, छोटी पुत्री लालो और बड़ोखर माता की पुजारिन महिला भक्त के साथ) सहित एक किराये की निजी कार से अम्बाह पिन्हाट मार्ग होते हुये सोरो तट गंगा जी के लिये रवाना हुये ! आगे जाकर मार्ग भटक कर जसराना नामक स्थान पर सपरिवार थोड़ी देर विश्राम किया और उसके बाद आगे बढ़े तथा जसराना नामक स्थान (जिला फिरोजाबाद .प्र.) से 15 कि.मी. आगे और एटा से लगभग 22 कि.मी. पहले जहाँ अति नजदीक ही तीन गॉव थे को सुरक्षित स्थान मानकर रात्रि लगभग 9 बजे से साढ़े 9 बजे के दरम्यान परिवार के कुछ सदस्यों को उल्टी, दस्त और पेशाब आदि लगने पर गाड़ी को रोका तथा गांव के सहारे निवृत्त होने के लिये सड़क के एक तरफ गाड़ी को बैक कर लगाने की कोशिश कर रहे थे ! गाड़ी बैक होते समय ही  अचानक लगभग 8-12 बदमाशों ने सारे परिवार मय गाड़ी ड्रायवर लाठी सरियों से हमला कर दिया , और पहले सबको गाड़ी से एक एक कर निकाल निकाल कर बाहर सड़क किनारे झाड़ीयों में उठा उठा कर फेंका फिर सबको पीट पटक कर अपने कब्जे में लेकर बंधक बना लिया तथा लूटना शुरू कर दिया, सभी सदस्यों ने तुरन्त ही सब माल मशरूका निकाल कर बदमाशों को सौंप दिया ! यहाँ तक कि महिलाओं की हल्की से हल्की चीजें और पुरूषों की घड़ी और मोबाइल, रूपया पैसा तक बदमाशों ने लूट लिये !

सड़क के ओर बदमाशों ने महिलाओं के अपने कब्जे में किया हुआ था तो दूसरी ओर पुरूषों को ! सभी पुरूषों को अलग अलग एक एक कर दो दो बदमाश घेर घेर कर पीट रहे थे इसी प्रकार महिलाओं को भी अलग अलग ले जा कर एक एक महिला को दो दो बदमाशों ने अपने कब्जे में लिया हुआ था ! और पीट पीट कर लोहूलुहान करते हुये लूट के साथ हैवानियत भी दिखाई ! तभी अचानक बदमाशों ने लालो को हाथ पकड़ कर खींच कर ले जाने की कोशिश की जिस पर लालो उन बदमाशों से उलझ बैठी और धड़ाधड़ बदमाशों के तमाचे मार दिये, हथियार बन्द बदमाशों ने  तुरन्त ही लालो को एक गोली मारी जो कि उसके कन्धे में लगी , इसके बावजूद लालो बदमाशों से जूझती रही और तमाचे मारती रही जिस पर बदमाशों ने लालो को दूसरी गोली मार दी जो कि लालो की गर्दन में लगी और गर्दन चीरती हुयी हृदय को भेद गयी ! जिससे लालो की तुरन्त ही घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी ! मामले की रिपोर्ट जसराना थाना जिला फिरोजाबाद .प्र. में कायम की गयी है !

लालो के इस प्रकार से असामायिक निधन से सारी गांधी कालोनी में शोक व्याप्त हो गया और सबेरे से ही लालो के घर शहर के सभी गण्यमान्य व्यक्तियों और मोहल्लावासीयों का एकत्रित होना प्रारंभ हो गया ! कोई भी ऐसा नहीं था जिसकी ऑंखें नम थीं और बदमाशों को भून डालने की कसक मन में रही हो !

दोपहर करीब 2 बज कर 30 मिनिट पर लालो का शव मुरैना पहुँचा और भरी भीड़ ने नम ऑखों के साथ लालो का मुरैना में अंतिम संस्कार कर दिया !