गुरुवार, जुलाई 09, 2009

भिण्‍ड में प्रशासन की चुस्‍ती से हड़कम्‍प: कलेक्टर द्वारा 6 कार्यालय और 5 विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण

भिण्‍ड में प्रशासन की चुस्‍ती से हड़कम्‍प: कलेक्टर  द्वारा 6 कार्यालय और 5 विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण

45 कर्मचारीयों का एक दिन का वेतन काटने, 2 कर्मचारी निलंबित करने के निर्देश दि, ग्राम पुर में मिट्टी के तेल का भण्डार सील

भिण्ड 8 जुलाई 2009

       कलेक्टर श्री के.सी.जैन ने आज फिर कार्यालयों में देरी से आने वाले के विरूद्व आकस्मिक निरीक्षण अभियान जारी रखते हुये 6 कार्यालयों तथा 5 विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कार्यालयों में अनुपस्थित 45 कर्मचारियों को अनुपस्थित घोषित कर एक-एक दिन का वेतन रोकने तथा कार्यालय प्रमुखों में अनुशासन होने  रूप कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने, व स्कूल चलों अभियान में रूचि न लेने वाले दो गुरूजियों निलंबित करने व एक सुपरवाईजर  की वेतन वृद्वि रोकने के निर्देश दिये है। उन्होंने ग्राम पुर में मिट्टी के तेल के भडार गृह को भी सील करवा दिया है। कलेक्टर द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में की गई कार्रवाई के दौरान एसडीएम भिण्ड श्री डीआर कुर्रे, डीपीसी श्री पीएस चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

       कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी कार्यालयों में लेट लतीफी पर लगाम करसने के निर्देश दिए गये है। इसके साथ ही प्रत्येक शासकीय कर्मी का दायित्व है कि वह समय पर कार्यालय में उपस्थित हो तथा अपने दायित्वों का निस्पादन करें। उन्होंने कहा कि जिले में लेतलतीफ आने वालों के विरूद्व अभियान जारी रखा जावेगा। सभी एसडीएम को निर्देश दिए है कि अनुभाग स्तर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। उन्होंने आज प्रात:10.40 बजे उप संचालक कृषि, सहायक संचालक मत्स्योद्योग, श्रम पदाधिकारी, भूजल सरंक्षण कार्यालय तथा कन्या महाविद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कार्यालयों में उपस्थित नगण्य पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कृषि विभाग में 23 श्रम पदाधिकारी में 4, भू सरंक्षण कार्यालय 6 मत्स्य पालन विभाग में 4 तथा कन्या महाविद्यालय में  2 रोजगार कार्यालय के तीन कर्मचारियों को अनुपस्थित कर एक-एक दिन का वेतन काटने तथा कार्यालय प्रमुखों को भी  पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही के कारण नोटिस दिए गये है। उन्होंने कन्या महाविद्यालय की दशा पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की तथा शीघ्र कक्षाएें प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।

       श्री जैन ने स्कूल चलों अभियान के तहत भिण्ड शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जमीनी हकीकत को जानने का प्रयास भी किया। उन्होंने भिण्ड शहर के शासकीय प्राथमिक विद्यालय काटनजीन तथा शासकीय माध्यमिक विद्यालय पुरानी बस्ती का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने काटनजीन विद्यालय में अनुपस्थित अतिथि शिक्षक कु.अंजली शर्मा की सेवा समाप्त करने तथा पुरानी बस्ती विद्यालय में उपस्थित दो शिक्षकाओं कु सुशमा गुप्ता तथा पुष्पा जादौन कोर् कत्तव्य से लापरवाही के कारण एक-एक वेतन वृद्वि रोकने के निर्देश दिए।

       उन्होंने शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय तथा कन्या प्राथमिक विद्यालय पुर का निरीक्षण भी किया। विद्यालय में बच्चों को प्रदान किये जा रहे मध्यान्ह भोजन की प्रक्रिया पर नाराजगी व्यक्त की तथा प्राध्यापक को चेतावनी की भविष्य में बच्चों को उत्तम गुणवत्ता का तथा वर्तन में खाना खिलाया जावे। शासन द्वारा प्रत्येक विद्यालय को वर्तन मुहैया करा दिए गये है। श्री जैन ने सेवा  सहकारी समिति पुर का निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से मिट्टी का तेल और खाद्यान्न वितरण की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मिट्टी के तेल का भण्डार टेंक को भी सीलकर नायब तहसीलदार श्री बाजपेयी को स्वयं के समक्ष तेल वितरण कराने के निर्देश भी दिए है। ग्राम पुर स्थित तीन आंगनबाडी केन्द्रों को भी निरीक्षण किया। आंगनबाडी केन्द्रों की अव्यवस्थाओं के कारण उन्होंने सरपंच श्री नरसिंह को रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत शेष बचे जॉव कार्ड तुरंत वितरित कराने के निर्देश भी दिए।

       इसके उपरांत श्री जैन ने ग्राम एेंतहार स्थित प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला और हाईस्कूल का निरीक्षण किया। ग्राम में शाला त्यागी और अप्रेवेशी बच्चों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन वृद्वावस्था पेंशन, आंगनबाडी केन्द्र, बटांकन, नामांतरण प्रकरणों की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की।

       कलेक्टर श्री जैन ने एसडीएम लहार के प्रस्ताव पर स्कूल चलों अभियान में रूची न लेने वाले शिक्षा गारंटी केन्द्र चाँदा के गुरूजी श्री लालूराम व श्रीमती पानकुंवर को निलंबित करने के निर्देश भी दिए है

 

 

कलेक्टर ने ली बच्चों की क्लास, शिवम् को दिया 100 नगद पुरूस्कार

कलेक्टर ने ली बच्चों की क्लास, शिवम् को दिया 100 नगद पुरूस्कार

भिण्ड 8 जुलाई 2009

       शासकीय माध्यमिक विद्यालय पुरानी बस्ती के बच्चों की क्लास कलेक्टर श्री के.सी.जैन ने ली तथा कक्षा तीन के छात्र शिवम् द्वारा सही पहाड़े सुनाने पर एक सौ रूपये का नगद पुरूष्कार प्रदान किया। उन्होंने एक ही कक्ष में पहली से पॉचवी तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने पर प्रधानाध्यापक को डांट प्लाई।

       श्री जैन ने कहा कि शिक्षक विद्यालयों ने समय पास न करें वह बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करें । उन्होंने कहा कि विद्यालयों की कार्य प्रणाली में कसावट लाने की आवश्यकता है। श्री जैन स्वयं प्राथमिक विद्यालय की कक्षा में बैठकर बच्चों से उनकी पढाई लिखाई के विषय में चर्चा की।

       उन्होंने कक्षा तीन के छात्र को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 100 नगद पुरस्कार भी प्रदान किया।

 

विधानसभा कार्य में लापरवाही पर लिपिक व भृत्य निलंबित

विधानसभा कार्य में लापरवाही पर लिपिक व भृत्य निलंबित

भिण्ड 8 जुलाई 2009

       विधानसभा प्रश्नों के जबाव से संबंधित डाक में लेतलाली बरतने वाले स्वास्थ्य विभाग के एक लिपिक तथा एक भृत्य को कलेक्टर श्री के.सी.जैन द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

       श्री जैन ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान सभी विभाग सर्तक रहकर कार्य करें तथा विधानसभा प्रश्नों का जबाव तत्परता और तथ्यों के आधार पर प्रस्तुत करें। उन्होंने विधानसभा ध्यानार्कषण का जबाव भेजने मे लापरवाही बरतने वाले एक लिपिक श्री शैलेन्द्र बाजपेयी, तथा भृत्य श्री शिवकुमार गोयल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

 

कलेक्टर द्वारा 81 लाख 85 हजार का गवन के आरोपी 17 समिति प्रबंधक को निलंबित कर एफ.आई.आर के निर्देश

कलेक्टर द्वारा 81 लाख 85 हजार का गवन के आरोपी 17 समिति प्रबंधक को निलंबित कर एफ.आई.आर के निर्देश

भिण्ड 8 जुलाई 2009

       कलेक्टर श्री के.सी.जैन ने सहकारी साख समितियों के माध्यम से अमानत में खयानत करने वाले 17 समिति प्रबंधकों को निलंबित कर उनके खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को दिए है। इन समिति प्रबंधकों पर 81 लाख 85 हजार 628 रूपये की राशि गवन का आरोप है। इसके साथ ही कलेक्टर ने आगजनी के कारण बंद पडी बैंक अकोड़ा एवं दबोह शाखा को पुन: प्रारंभ कराने के निर्देश भी दिए है। श्री जैन ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुये स्व रामवरन तिवारी के पुत्र सतीश तिवारी को तुरंत अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने के निर्देश  भी दिए है।

       श्री जैन ने कहा कि सहकारी साख समितियों के माध्यम से समाज के कमजोर और गरीब वर्ग के व्यक्तियों के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली का संचालन किया जा रहा है। इनके माध्यम से खाद्यान्न और रासायनिक खाद्य का वितरण किया जाता है लेकिन कुछ समिति प्रबंधकों द्वारा राशि संग्रहित करने के बाद बैंक के खातों में जमा नही कराई गई है जिसके कारण सहकारी बैंक की आर्थिक स्थिति पर भी विपरीत प्रभाव पड रहा है।

       श्री जैन ने एसे सभी 17 समिति प्रबंधक श्री राकेश श्रीवास्तव जिन पर संस्था खरिका व मोतीपुरा का 5 लाख 52 हजार, किन्नोठा का एक लाख 70 हजार, टेहनगुर का 2 लाख 50 हजार, पुलावली 25 हजार 110, अमायन का 2 लाख 52 हजार 640, चुटावली का 35 हजार 500, पिपहाडी का 58 हजार 808 रूपये, समिति प्रबंधक श्रीलाल राठौर गोरमी का 14 लाख 50 हजार 972, श्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला समिति प्रबंधक दबोहा 1 लाख 97 हजार 198, दीनपुरा 1 लाख 61 हजार 841, श्री रामदास सिंह जाटव समिति प्रबंधक सुनारपुरा 51 हजार 51, श्री रमेश कुमार इन्दौरिया समिति प्रबंधक गाता 92 हजार 936,श्री कालूराम शर्मा समिति प्रबंधक पचेरा 1 लाख 62 हजार 126, श्री रामजीलाल शर्मा समिति प्रबंधक परा 35 हजार 767, अटेर 2 लाख 66हजार 883, श्री योगेन्द्र सिंह जादौन समिति प्रबंधक प्रतापपुरा 95 हजार 431, श्रीराम पण्डा समिति प्रबंधक खडेर 95 हजार 264, गिरगांव 81 हजार 140, चम्हेडी 80 हजार 366, अकलोनी 2 लाख 99 हजार 923, छीमका 26 हजार 188, श्री रमेश पवैया समिति प्रबधंक दुल्हागन 2 लाख 8 हजार 681, खेरिया सिंध 37 हजार 734, भारौली खुर्द एक लाख 82 हजार 745, श्री कमलेश कुमार श्रीवास्तव पर्य.लहरौली 2 लाख 95 हजार, टेहनगुर 9 लाख, ऊमरी 58 हजार, मेहगांव 3 लाख 75 हजार 900, श्री तेजसिंह शाक्य पर्य.गोहरा/ सोनी 99 हजार 149, श्री चन्द्रपाल सिंह भदौरिया समिति प्रबंधक ऊमरी एक लाख 15 हजार, पुलावली एक लाख 48 हजार, श्री दिलीप सिंह कुशवाह समिति प्रबंधक किन्नोठा 6 लाख 77 हजार, श्री अश्वनी गोतम समिति प्रबंधक खरिका 25 हजार 882, शुक्लपुरा एक लाख 39 हजार 976, नावली वृन्द्रावन 2 लाख 85 हजार 638, राजेन्द्र टाईगर समिति प्रबंधक शुक्लपुरा 35 हजार 68, भीमपुरा 65 हजार 675, रमा 70 हजार 966, श्री पुष्पेन्द्र सिंह सिकरवार समिति प्रबंधक लहचूरा 11 हजार 137, अमायन 1 लाख 43 हजार 212, टीकरी कला एक लाख 31 हजार 817 राशि बकाया होने के कारण इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये।