सोमवार, जुलाई 20, 2009

अटेर विकास खण्ड के 176 ग्रामों को 24 लाख 69 हजार रूपये आवंटित

अटेर विकास खण्ड के 176 ग्रामों को 24 लाख 69 हजार रूपये आवंटित

भिण्ड 19 जुलाई 2009

       राज्य वित्त आयोग द्वारा मूलभूत सुविधा मद से अटेर जनपद पंचायत क्षैत्र के 176 ग्रामों को 24 लाख 69 हजार 382 रूपये की राशि आवंटित की गई है।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री छोटेसिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड अटेर के ग्राम उदोतगढ में 30 हजार 823, अर्जुनपुरा में 6 हजार 957, कछपुरा में 6 हजार 222, रोहन्दा में 10 हजार 854, कनेरा में 49 हजार 332, मोधना 7 हजार 659, खेरा अटेर में 5 हजार 135, सोसा में 3 हजार 767, सुकलपुरा में 25 हजार 96, खडीत में 23 हजार 406, अहरोली काली में 13 हजार 815, गडेर में 13 हजार 838, बूढनपुर में 7 हजार 131, नावली वृन्द्रावन में 17 हजार 744, खेराहट में 15 हजार 612, चाम्हो में 55 हजार 137, अटेर में 48 हजार 150, घिनौची में 7 हजार 28, रैपुरा में 10 हजार 571, नालीपुरा में 3 हजार 433, बिण्डवा में 16 हजार 562, रानीपुरा में 3 हजार 967, सालिंगपुर  में 7 हजार 700, खिपौना में 18 हजार 483, खेरी में 8 हजार 654, रतनपुरा में 3 हजार 814, जमसारा में 23 हजार 815, मघेरा में 14 हजार 454, हिम्मतपुरा में 8 हजार 120, तरसोखर में 9 हजार 58, नावली हार में 10 हजार 368, कदोरा में 17 हजार 94, खरिका में 22 हजार 914, बलारपुरा में 21 हजार 916, प्रतापपुरा में 15 हजार 331, हुलापुरा में 6 हजार 641, रमटा में 11 हजार 88, बडपुरा में 7 हजार 144, बढपुरी में 5 हजार 534, आकोन में 20 हजार 511, नखलोली में 13 हजार 454, सूरजपुरा में 3 हजार 771, बिरगवां रानी में 35 हजार 809, दैपुरा में 21 हजार 604, अनरूद्व पुरा में 5 हजार 815, उदन्नखेडा 10 हजार 453, रिदौली में 27 हजार 584, बक्सीपुरा में 6 हजार 735, खडेरी में 16 हजार 53, मोरा में 12 हजार 399, गोहदूपुरा में 8 हजार 142, बवनपुरा में 3 हजार 591, जलपुरा में 3 हजार 549, जलपुरी में 3 हजार 783, कारेकापुरा में 3 हजार 19, सोई में 16 हजार 397, रमा में 41 हजार 147, बिरगवां में 18 हजार 467, पाली में 28 हजार 754, पीपरी में 27 हजार 128, बीरमपुरा में 35 हजार 7, बेनीपुरा में 8 हजार 264, खिदरपुरा में 7 हजार 319, मसूरी में 29 हजार 607, जारी में 9 हजार 161, लहारपुरा में 5 हजार 651, सारूपुरा में 6 हजार 166, स्यावली में 10 हजार 284, बघेडी में 12 हजार 236, जवासा में 80 हजार 627, लेहरा में 12 हजार 177, मिहोनी में 15 हजार 587, चौकी में 8 हजार 336, बरई में 18 हजार 86, नालीपुरा में 5 हजार 542, बीसलपुरा में 5 हजार 996, मूरतपुरा में 6 हजार 857, जम्होरा में 23 हजार 222, उदोतपुरा में 24 हजार 102, लखनपुरा में 7 हजार 236, अहरोली घाट 18 हजार 102, कमई में 14 हजार 121, सोरा में 18 हजार 807, पावई 36 हजार 183, गोअर खुर्द 23 हजार 874, सोनपुरा में 5 हजार 728, गोअरकला में 10 हजार 935, जंजारीपुरा में 7 हजार 52, रमपुरा में 3, पिथनपुरा में 15 हजार 124, पचोखरा में 5 हजार 491, कन्हौआपुरा में 4 हजार 78, मृगपुरा में 18 हजार 486, कमलपुरा में 4 हजार 900, निवारी में 18 हजार 981, अधियारीपुरा में 3 हजार 731, टीकरी में 8 हजार 88, तोरकापुरा में 5 हजार 810, बडापुरा में 9 हजार 979, रानीपुरा में 21 हजार 75, पाली में 5 हजार 538, मटघाना 14 हजार 322, भीमपुरा में 8 हजार 781, चांचड में  10 हजार 87, सकराया में 31 हजार 813, बडेरी में 9 हजार 733, जोरी कौतवाल में 15 हजार 233, किशूपुरा में 26 हजार 626, चितावली में 14 हजार 167, दुल्हागन में 32 हजार 578, मनेपुरा में 12 हजार 142, भगतुआपुरा में 6 हजार 41, दतावली में 5 हजार 22, क्यारीपुरा में 10 हजार 969, कल्यानपुरा में 5 हजार 916, कोषण में 40 हजार 504, गिजोरा में 17 हजार 72, मधैयापुरा में 10 हजार 973, भगवंतपुरा में 5 हजार 425, हेतपुरा में 2 हजार 509,हमीरापुरा में 7 हजार 134, सुरपुरा में 17 हजार 77, जलुआपुरा में 3 हजार 714, छिडियापुरा में 6 हजार 121, अर्धुजपुरा में 4 हजार 613, पर्याया में 18 हजार 167, चिलोंगा में 13 हजार 636, जनौरा में 13 हजार 466, सांगरी तौर में 5हजार 38, अम्लेहडा में 10 हजार 92, परा में 66 हजार 286, बिछोली में 18 हजार 479, बुजपुरा में 19 हजार 291, कुसुमार में 8 हजार 688, हराजपुरा में 5 हजार 618, जोरी अहीर में 19 हजार 6, गढा में 12 हजार 172, उदन्नपुरा में 2 हजार 7 95, गजना में 20 हजार 103, रैपुरा में 10 हजार 834, रूअर मे 5 हजार 513, ऐतहार में 26 हजार 931, गिडोरा में 21 हजार 204, काकरन का पुरा 2 हजार 63, बगुलरी में 14 हजार 497, ईगुरी में 8 हजार 224, नसिंगगढ में 14 हजार 230, बिजयगढ में 16 हजार 603, महेवा में 10 हजार 442, रानीपुरा में 11 हजार 107, सिमराउ में 24 हजार 206, कुरथरा में 18 हजार 292, मुडिया खेरा में 18 हजार 55, पृथ्वीपुरा में 5 हजार 776, जोरी ब्राम्हण 13 हजार 618, मदनपुरा में 10 हजार 285, बरोही में 16 हजार 937, महापुर में 15 हजार 225, चकरपुरा में 5 हजार 594, सुजानपुरा में 5 हजार 408, पुर में 4 हजार 915, गोपालपुरा में 12 हजार 373, तुरकपुरा में 3 हजार 191, डोगरपुरा में 7 हजार 715, खुर्द में 9 हजार 802, अमृतपुरा में 3 हजार 396, नायब में 11 हजार 440, नरीपुरा में 9 हजार 957, रमपुरा में 1 हजार 21, बरकापुरा में 7 हजार 587, जगन्नाथपुरा में 1 हजार 319, साहपुरा में 1 हजार 712, लावन में 31 हजार 8, जैसूपुरा में 3 हजार 474, अम्हलेडी में 6 हजार 295, बदनपुरा में 3 हजार 424 रूपये की राशि आवंटित की गई है।

 

समय सीमा बैठक प्रत्येक सोमबार को होगी

समय सीमा बैठक प्रत्येक सोमबार को होगी

भिण्ड 19 जुलाई 2009

       प्रत्येक मंगलवार को समय सीमा संबंधी होने वाली बैठक अब प्रत्येक सोमबार को आयोजित की जावेगी।

       कलेक्टर श्री केसी जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रत्येक मंगलवार को सुबह 11 बजे से 1 बजे तक जन सुनवाई होने के कारण समय सीमा की बैठक के दिन में परिवर्तन किया गया है अब यह बैठक प्रत्येक मंगलवार के स्थान पर प्रत्येक सोमबार को प्रात:10.30 बजे आयोजित की जावेगी।

 

योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्‍त नही-कलेक्टर जैन

योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्‍त नही-कलेक्टर जैन

21 के खिलाफ कार्यवाही

भिण्ड 19 जुलाई 2009

       कलेक्टर श्री केसी जैन ने कहा है कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन लापरवाही बरदास्त नही की जावेगी। उन्होंने शासकीय कर्तव्यों के निर्वहन में ढिलाई बरतने वाली 15 आंगनबाडी सुपरवाईजर व जनपद पंचायत भिण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, लेखा अधिकारी,जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी की एक-एक वेतन वृद्वि रोकने समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहे एक शिक्षक जनपद पंचायत के एक लिपिक तथा सीमांकन में देरी करने वाले एक पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये। श्री जैन ने आज निराश्रित भवन परिसर में स्वास्थ व आंगनबाडी बीआरसी भवन में जिला शिक्षा केन्द्र के निर्माण कार्यो तथा जिला पंचायत परिसर व जनपद पंचायत अटेर मुख्यालय  में भी रोजगार गारंटी मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा के दौरान दिये। समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री गुप्ता, एसडीएम श्री डीआर कुर्रे, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री डीके सिद्वार्थ सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

       कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई है। इन योजनाओं को अमलीजामा पहिनाने का काम मैदानी अमले का है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरत मंद व्यक्ति को मिले यह सुनिश्चित करने का दायित्व जिला प्रशासन का है। उन्होंने कहा कि योजनाएं लक्ष्यों को प्राप्त कर पा रही है या नही इसकी गहन समीक्षा जिले से लेकर राज्य स्तर तक की जाती है। उन्होंने कहा कि परख कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव द्वारा भी योजनाओं की समीक्षा प्रत्येक माह के दूसरे गुरूवार को की जाती है। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विभागों के मैदानी अधिकारी प्रत्येक माह की 21 22 तारीख को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते है तथा योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी जिला प्रशासन को प्रस्तुत करते है। जिसके आधार पर योजनाओं की कमियों को चिन्हित किया जाता है। उन्होंने कहा कि भिण्ड जिले में टीकाकरण कार्य आंगनबाडी की सेवाएं निर्माण कार्यो की स्थिति संतोषजनक नही उन्होंने कहा कि इन कार्यो में लापरवाही बरतने वाले कार्यकर्ताओं की सेवाएं समाप्त कर दी जावेगी। तथा पर्यवेक्षण का दायित्व सम्भालने वाले अधिकारियों के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्रवाई की जावेगी। उन्होंने सभी आंगनबाडी कार्यकर्ताओं, पटवारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिये तथा कहा कि आंगनबाडी केन्द्र नियमित रूप से खोले जावे तथा बच्चों  को  गुणवत्ता  पूर्ण  पोषण आहार का वितरण किया जावे। उन्होंने एएनएम तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नियमित रूप से क्षेत्र का भ्रमण करने तथा टीकाकरण कार्य करने के  निर्देश  दिये। श्री जैन ने कहा कि प्रति वर्ष 1 से 7 अगस्त तक  विश्व  स्तनपान  सप्ताह  मनाया जाता है। जिसमें माताओं को  माँ  के दूध का महत्व समझाया जाए। उन्होंने परख कार्यक्रम के दौरान आंगनबाडी केन्द्रों की बंद रहने की शिकायत पर 15 पर्यवेक्षकों की एक-एक बेतन वृद्वि रोकने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये।

       श्री जैन ने जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा संचालित निर्माण कार्यो के संबंध मे पीटीए अध्यक्ष तथा सचिवों से सीधी वार्ता की तथा अपूर्ण निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने बर्ष 2003-04 में ग्राम द्वार, कनावर, रामनगर, चरी कनावर के निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश सचिवों को दिये उन्होंने स्थल विवाद के प्रकरण राजस्व अधिकारियों के साथ बैठकर निपटाने के निर्देश डीपीसी को दिये। श्री जैन ने जिला शिक्षा केन्द्र में पूर्व में पदस्थ उपयंत्री द्वारा अभिलेख जमा न करने पर उनके विरूद्व एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिये।

       कलेक्टर श्री जैन ने जिला पंचायत परिसर में जनपद पंचायत क्षेत्र के सरपंच, सचिव तथा नोडल अधिकारियों से रोजगार गारंटी योजना, हरियाली, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होंने जनपद भिण्ड से मध्यान्ह भोजन की राशि ग्राम पंचायत के खाते में जमा न करने के कारण जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतुल सक्सैना, लेखा अधिकारी की एक-एक वेतन वृद्वि रोकने का नोटिस व सम्बन्धित लिपिक को निलंबित करने के निर्देश दिये। श्री जैन ने रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में शीघ्र कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश सरपंचों को दिये। उन्होंने कहा कि जो सरपंच अपने दायित्व के निर्वाहन में कोताही बरतेगें उनको पदच्युत कर दिया जायेगा तथा सचिव की सेवाएं समाप्त की जावेगी। श्री जैन ने कहा कि हरियाली महोत्सव के अन्तर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत अपने अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण कराये। उन्होंने हरियाली उत्सव की विस्तृत कार्ययोजना बनाने में देरी के कारण सहायक परियोजना अधिकारी जिला पंचायत श्री भदौरिया की एक बेतन वृद्वि रोकने तथा चारित्रिक चेतावनी देने के निर्देश भी दिए। श्री जैन ने कहा कि पटवारीगण 20 जुलाई से 15 अगस्त के मध्य प्रत्येक ग्राम में खसरा व बी-1 का वाचन करेगें । उन्होंने सीमांकन कार्य में अनावश्यक विलंम्ब करने वाले ग्राम बबेडी के पटवारी श्री अजयपाल सिंह भदौरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश एसडीएम को दिये।