शनिवार, अगस्त 22, 2009

राजस्व अधिकारियों की बैठक 21 अगस्त को

राजस्व अधिकारियों की बैठक 21 अगस्त को

भिण्ड 19 अगस्त 2009

       राजस्व अधिकारियों की बैठक दिनांक 21 अगस्त 09 को प्रात:11 बजे कलेक्टर श्री के.सी. जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की जावेगी। बैठक में समस्त राजस्व अधिकारी जानकारी के साथ उपस्थित रहना सुनिश्चित करेगें। जानकारी एजेंण्डानुसार भेजगें।

 

संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा द्वारा दो दिवस में 216 कर्मचारियों का वेतन निर्धारण

संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा द्वारा दो दिवस में 216 कर्मचारियों का वेतन निर्धारण

भिण्ड 18 अगस्त 2009

       भिण्ड जिले में पदस्थ शासकीय अधिकारी कर्मचारियों हेतु वेतन निर्धारण 2006 के लाभ हेतु संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन ग्वालियर चम्बल संभाग द्वारा कोषालय भिण्ड में दिनांक 17 अगस्त 09 से 22 अगस्त 09 तक की अवधि हेतु शिविर आयोजित किया जा रहा है। दो दिन में 216 प्रकरण निराकृत किये गये है।

       शिविर में श्री एचएस सोलंकी सहायक संचालक, श्री जीडी राठौर, संजीव सक्सैना, श्री रविन्द शर्मा तथा एलएम अलपुरिया, सहायक लेखा अधिकारियों के द्वारा प्राप्त प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है।

       जिला कोषालय अधिकारी श्री वाय.एस.भदौरिया द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 18 अगस्त 09 तक वेतन निर्धारण प्रकरण 396 प्राप्त हो चुके है। दल के अधिकारियों द्वारा 216 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। जिले के आहरण अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वेतन निर्धारण प्रकरणों का निराकरण व्यक्तिगत रूचि लेकर करवा ले। ताकि कर्मचारियों का नवीन वेतनमान का लाभ प्राप्त हो सके।

 

दो ग्रामों के 43 अमीरों के नाम गरीबी रेखा की सूची से काटे गये

दो ग्रामों के 43 अमीरों के नाम गरीबी रेखा की सूची से काटे गये

भिण्ड 18 अगस्त 2009

       जिले में गरीबी रेखा की सूची से अमीरों के नाम काटने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री के.सी.जैन के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत अटेर के 2 ग्राम जनौरा व किशूपुरा में 43 अपात्रों के नाम वी.पी.एल सूची से काटे गये है।

       नायब तहसीलदार सुरपुरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जनौरा के  बीपीएल की शिकायत पर उनकी जांच कराई गई थी कार्ड फर्जी और अपात्रों को जारी किया पाये जाने पर अपात्रों द्वारा रोक लगवा दी गई है।

       बीपीएल कार्डधारियों के अपात्र होने के कारण नाम निरस्त कर पंचायत सचिव को कार्ड जब्त करने के निर्देश दिए गये है। ग्राम जनौरा में भोलाराम पुत्र विशुनदयाल, मंगलसिंह पुत्र भिकारी, मुन्नासिंह पुत्र ग्यादीन, अवधेश पुत्र रामशंकर, राजवीर सिंह पुत्र रामविलास, आनन्द कुमार पुत्र भूपाल, अमर सिंह पुत्र लेखराम, विनोद कुमार पुत्र सुरेश कुमार, देवेन्द्र कुमार पुत्र मुन्नालाल, राजू पुत्र आशाजीत शर्मा, रामनरेश पुत्र अशर्फीलाल, रामप्रकाश पुत्र गौरीशंकर, रामनिवास पुत्र मुन्नालाल, सुधाकर पुत्र सेवासिंह, हवलदार पुत्र सोनेलाल,रामेश्वरी पुत्र आशाजीत शामिल है।  इसीप्रकार ग्राम किशूपुरा के बृजेन्द्र सिंह पुत्र शिवराज सिंह, सुरेश सिंह पुत्र दंगल सिंह, नरेश सिंह पुत्र दंगल सिंह, अवधेश सिंह पुत्र दंगल सिंह, प्रदीप सिंह पुत्र उदयवीर सिंह, दिलीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह, रामदुलारी पत्नी दर्शन सिंह, राजेश सिंह पुत्र विशाल सिंह, सुशील सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह, अनिल सिंह पुत्र कलेक्टर सिंह, चन्द्रभान सिंह पुत्र जगराम सिंह, विश्राम सिंह पुत्र दीनासिंह, महेन्द्र सिंह असर्फी सिंह, विनोद सिंह पुत्र सुमन सिंह, विशम्भर सिंह पुत्र यदुनाथ सिंह, प्रदीप पुत्र सुदर्शन सिंह, जितेन्द्र सिंह पुत्र तुलसी सिंह, रिपुदमन सिंह पुत्र जयवीर सिंह, अजीतपाल सिंह पुत्र सुखन सिंह,भूटानी पुत्र कालीचरन सिंह, भवानीसिंह पुत्र भूटानी सिंह, सूधरे सिंह पुत्र जंगे सिंह, संतोष सिंह पुत्र सूधरे सिंह, मातादीन पुत्र शादीलाल, रामस्वरूप पुत्र मातादीन, दीनानाथ पुत्र शादीलाल, रामधार सिंह पुत्र इन्द्रपाल सिंह अपात्र पाये गये है।