सोमवार, अगस्त 24, 2009

राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों का निराकरण तत्पर्ता से करें-कलेक्टर श्री जैन

राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों का निराकरण तत्पर्ता से करें-कलेक्टर श्री जैन

भिण्ड 21 अगस्त 2009

       कलेक्टर श्री के.सी. जैन ने कहा कि राजस्व प्रकरणों का निराकरण तत्परता के साथ किया जावे तथा 3 वर्ष या उससे अधिक के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जावे। उन्होंने यह निर्देश राजस्व प्रकरणों की समीक्षा बैठक में सभी राजस्व अधिकारियों को दिए। पटवारियों को सर्किल के बाहर का प्रभार न सौपने के स्पष्ट निर्देश भी बैठक में दिए है। बैठक में एडीएम छोटेसिंह सहित सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर तहसीलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

       कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि राजस्व न्यायालयों में राजस्व प्रकरणों का लंबित न रखा जावे  सभी प्रकरण सिटीजन चार्टर की सीमानुरूप निराकृत किये जावे। उन्होंने कहा कि जिले में 23 वर्ष की अधिक के लंबित प्रकरणों के लिए राजस्व अधिकारी विशेष अभियान चलावे तथा सप्ताह में कम से कम 2 बार सुनवाई कर 30 सितम्बर तक निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो राजस्व अधिकारी लक्ष्य के अनुरूप कार्य नही करेगें। उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु प्रस्ताव आयुक्त चम्बल को भेजे जावेगें। उन्होंने कहा कि रिकार्ड रूम से रिकार्ड प्राप्त करने हेतु 23 अगस्त को वृहद कार्रवाई सुनिश्चित की जावे। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को भू राजस्व संहिता के उपबन्धों का गहराई से अध्यनन कर प्रकरणों के निराकरण की सलाह दी।

       श्री जैन ने कहा कि जिले में पटवारियों और राजस्व निरीक्षको के रिक्त पदों पर युक्तियुक्तकरण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को स्पष्ट निर्देश दिए कि पटवारियों को उनके सर्किल के बाहर के हल्के का प्रभार सौपा जावे। श्री जैन ने सरकारी राशि का दुरूपयोग करने वाले सरपंचों के खिलाफ धारा 40 के तहत कार्रवाई शीघ्रता से करें।

कलेक्टर ने नायब तहसीलदार पटेल की तारीफ की

       कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि अटेर तहसील के सुरपुरा टप्पा के नायब तहसीलदार श्री पटेल द्वारा गरीबों का एक छीनने वाले गरीबी रेखा की सूची से अपात्र व्यक्तियों के नाम काटने हेतु विशेष अभियान चलाया गया है और 2 ग्राम जनोरा व किशूपुरा के 43 अपात्रों के नाम काटकर महत्वपूर्ण कार्य किया है। जिसके लिए बधाई के पात्र है तथा शेष राजस्व अधिकारियों से श्री पटेल से प्रेरणा लेने के निर्देश भी दिए।