रविवार, सितंबर 13, 2009

मतगणना आज, नवागत कलेक्टर व एसपी ने तैयारियों का जायजा लिया, मतगणना स्थल पर मोबाईल, पान,बीडी,सिगरेट प्रतिबंधित

मतगणना आज, नवागत कलेक्टर व एसपी ने तैयारियों का जायजा लिया, मतगणना स्थल पर मोबाईल, पान,बीडी,सिगरेट प्रतिबंधित

भिण्ड 13 सितम्बर 2009

       भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गोहद विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना 14 सितम्बर को प्रात:8 बजे से कलेक्ट्रेट के रिकार्ड रूम कक्ष में प्रारंभ होगी। मतगणना स्थल पर मोबाईल, पान, बीडी, सिगरेट, गुटका या अन्य प्रतिबंधित सामग्री ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा उप महानिरीक्षक चम्बल रेंज श्री आरबी शर्मा, नवागत कलेक्टर श्री सुहेल अली तथा पुलिस अधीक्षक श्री चंचल शेखर ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ लिया।

      कलेक्टर श्री अली  ने कहा कि मतगणना निर्धारित समय अनुसार प्रात:8 बजे से प्रारंभ होगी। प्रारंभ में ड़ाक मत पत्रों की गणना की जावेगी। ड़ाक मत 14 सितम्बर को प्रात:7 बजे तक प्राप्त किये जा सकते है। उन्होंने बताया कि मतगणना कार्य हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मतगणना कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर स्थित रिकार्ड रूम के हाल में की जावेगी। मतगणना हेतु 14 टेबिल लगाई जावेगी। इसके अलावा रिटर्निग आफीसर व सहायक रिटर्निग आफीसर की दो टेबिल और लगाई जावेगी। एक टेबिल पर तीन कर्मचारी मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा अतिरिक्त मतगणना अधिकारी नियुक्त किये जावेगें। मतगणना कार्य में 14 राउण्ड होगें तथा अंतिम 15 वें राउण्ड में 12 मशीनों पर गणना की जावेगी। उन्होंने बताया  कि स्ट्रांग प्रात: 7 बजे खोला जाएगा, उस समय उम्मीदवार अपने एजेन्ट को उपस्थित रह सकते है। 

      पुलिस अधीक्षक श्री शेखर ने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाईल, बीडी,सिगरेट, तम्बाकू, गुटका सभी प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के एजेन्ट को गेट क्रमांक 2 जिला पंजीयक कार्यालय के समीप वाले गेट से प्रवेश किय जावेगा।  शासकीय कर्मी व मीडिया प्रतिनिधि गेट क्रमांक एक से प्रवेश करेगें। एजेन्ट को 7 बजे से तथा शासकीय कर्मियों को 6 बजे से प्रवेश दिया जावेगा। उन्होने कहा कि सभा एजेन्ट निर्धारित स्थल पर ही वाहन पार्क करें तथा अपना परिचय पत्र उपर प्रदर्शित करें। सुरक्षा जांच में सहयोग कर व्यवस्था को बनाये रखे। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर मीडिया प्रतिनिधियों के लिये बैठने की पृथक से व्यवस्था की गई है। मतगणना स्थल पर मीडिया प्रतिनिधियों को भी कैमरा साथ लाने की अनुमति नही होगी लेकिन कब्हरेज की दृष्टि से मीडिया कर्मियों को मोबाईल साथ लाने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी गई है।

 

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभार ग्रहण

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभार ग्रहण

भिण्ड 13 सितम्बर 2009

       भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य शासन द्वारा जारी किये गये आदेश के तहत कलेक्टर श्री सुहेल अली तथा पुलिस अधीक्षक श्री चंचल शेखर द्वारा आज अपने अपने कार्यालयों में कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है।

 

भ्रष्‍टाचार से निर्णायक युद्ध करेगी केन्‍द्र सरकार: सी.बी.आई. 71 नयी अदालतें खोलेगी., अनुच्छेद 311 में संशोधन किया जाएगा - वीरप्पा मोइली, विधि मंत्री.

भ्रष्‍टाचार से निर्णायक युद्ध करेगी केन्‍द्र सरकार: सी.बी.आई. 71 नयी अदालतें खोलेगी., अनुच्छेद 311 में संशोधन किया जाएगा - वीरप्पा मोइली, विधि मंत्री.

ग्राम न्यायालय अधिनियम 2008 पर अमल होगा

भ्रष्‍ट कर्मचारीयों की जायदाद कुर्क की जायेगी

भ्रष्‍टाचार निरोधक कानून का दायरा बढ़ेगा

निजी क्षेत्र भी आयेगा भ्रष्‍टाचार निरोधक ,एजेन्सियों के दायरे में

///

       सरकार ने भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सभी से मिलकर काम करने को कहा है। भ्रष्टाचार की बुराई से लड़ने के बारे में दो दिन की विचार गोष्ठी के समापन सत्र में आज नई दिल्ली में केंद्रीय विधि मंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि भले ही भ्रष्टाचार दूर करने के लिए कई उपाय किए जा चुके हैं, लेकिन और बहुत से सुधार किए जाने की जरूरत है। इनमें भ्रष्टाचार के रोकथाम के कानून का दायरा बढ़ाने, भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों की जायदाद कुर्क करने, भ्रष्टाचार की सूचना देने वालों को सुरक्षा प्रदान करने, झूठे दावों के बारे में कानून लागू करने और राष्ट्रीय स्तर पर बहुसदस्यीय लोकपाल व्यवस्था स्थापित करने जैसे उपाय शामिल हैं।

       श्री मोइली ने स्वीकार किया कि संविधान का अनुच्छेद-311 भ्रष्ट अधिकारियों को अदालत के कठघरे तक लाने में एक बाधा है। उन्होंने बताया कि ये मामला प्रधानमंत्री के साथ उठाया गया है और इस अनुच्छेद में संशोधन की बात रखी गई है। श्री मोइली ने यह भी बताया कि भ्रष्टाचार के मामलों से निपटने के लिए सीबीआई की 71 नई अदालतें स्थापित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि संपूर्ण न्यायिक सुधारों की रूप-रेखा नवंबर तक तैयार हो जाएगी। इसमें मुकदमों का जल्दी फैसला करने और पूरा न्याय करने की भावना पर बल दिया जाएगा। न्यायाधीशों के रिक्त पद भरने के अलावा मुकदमों का अदालतों के बाहर फैसला करने के विभिन्न तरीकों को भी बल दिया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि ग्राम न्यायालय अधिनियम-2008 इस साल गांधी जयंती से लागू कर लिया जाएगा ताकि गांवों के स्तर से ही वैकल्पिक न्यायिक प्रणाली को सुदृढ़ किया जा सके। अदालतों में लंबित पड़े मामलों की संख्या अगले दो साल में काफी कम करने का संकल्प व्यक्त करते हुए श्री मोइली ने बताया कि न्यायपालिका का दायित्व सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक न्यायाधीश जांच विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में प्रस्तुत किया जाएगा। विधि मंत्री ने यह भी बताया कि संयुक्त राष्ट्र की एक संधि के अनुरूप निजी क्षेत्र को भी भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसियों के दायरे में लाने का प्रयास किया जा रहा है।

       दो दिन की इस विचार गोष्ठी का आयोजन केंद्रीय जांच ब्यूरो तथा राष्ट्रीय अपराध तंत्र और अपराध विज्ञान संस्थान ने मिलकर किया था। इसमें भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए आधुनिक टैक्नॉलॉजी के इस्तेमाल सहित विभिन्न उपायों के बारे में विचार-विमर्श किया गया।

 

मतगणना 14 सितम्बर को , मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

मतगणना 14 सितम्बर को , मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

मतगणना स्थल पर मोबाईल, पान,बीडी,सिगरेट प्रतिबंधित रहेगा

भिण्ड 12 सितम्बर 2009

      भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गोहद विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना 14 सितम्बर को प्रात:8 बजे से कलेक्ट्रेट के रिकार्ड रूम कक्ष में प्रारंभ होगी। मतगणना में लगाये गये मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दिया गया। मतगणना स्थल पर मोबाईल, पान, बीडी, सिगरेट, गुटका या अन्य प्रतिबंधित सामग्री ले जाना प्रतिबंधित होगा। बैठक में एडीएम श्री छोटेसिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल चांदिल, एसडीएम गोहद श्री माथुर, एसडीएम अटेर श्री अमरीश श्रीवास्तव सहित मतगणना कर्मी उपस्थित थे।

प्रशिक्षण में बताया गया कि मतगणना निर्धारित समय अनुसार प्रात:8 बजे से प्रारंभ होगी। प्रारंभ में ड़ाक मत पत्रों की गणना की जावेगी। ड़ाक मत 14 सितम्बर को प्रात:7 बजे तक प्राप्त किये जा सकते है। मतगणना कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर स्थित रिकार्ड रूम के हाल में की जावेगी। मतगणना हेतु 14 टेबिल लगाई जावेगी। इसके अलावा रिटर्निग आफीसर व सहायक रिटर्निग आफीसर की दो टेबिल और लगाई जावेगी। एक टेबिल पर तीन कर्मचारी मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक तथा अतिरिक्त मतगणना अधिकारी नियुक्त किये गये है। प्रत्येक टेबिल पर एक मतगणना एजेन्ट रहेगा। मतगणना कार्य में 14 राउण्ड होगें तथा अंतिम 15 वें राउण्ड में 12 मशीनों पर गणना की जावेगी।