बुधवार, अक्तूबर 28, 2009

जिला स्तरीय समस्या निवारण शिविर आज

जिला स्तरीय समस्या निवारण शिविर आज

भिण्ड 28 अक्टूबर 2009

      मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अटेर ने बताया कि 29 अक्टूबर को ग्राम हमीरपुरा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया है। विभागीय अधिकारियों से विभागों में संचालित कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीणों को देने की अपील की गई है।

 

सांझा चूल्हा अभियान अब 3 नवम्बर से

सांझा चूल्हा अभियान अब 3 नवम्बर से

भिण्ड 28 अक्टूबर 2009

      प्रदेश व्यापी सांझा चूल्हा अभियान 1 नवम्बर के स्थान पर अब 3 नवम्बर से प्रारंभ होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिवस मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एवं 1 से 7 नवम्बर तक मनाये जाने वाले मध्यप्रदेश सप्ताह के आयोजन की समीक्षा के दौरान सांझा चूल्हा अभियान को सभी जिलो में 3 नवम्बर से क्रियान्यनित करने के निर्देश दिये गये है। कलेक्टर सुहेल अली ने भिण्ड जिले में सांझा चूल्हा अभियान को 3 नवम्बर से प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कराने के निर्देश दिये है। इस सिलसिले में सीईओ जिला पंचायत एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को सभी तैयारियां समय पर करने के निर्देश दिये है। सांझा चूल्हा अभियान में ग्रामीण क्षेत्र की समेकित बाल विकास परियोजनाओं में 3 से 6 वर्ष तक पूर्ण के बच्चों को सांझा चूल्हा के माध्यम से पोस्ट्रिक पोषण आहार प्रदाय किया जावेगा।

 

भिण्ड नगर के समस्त वार्डो में लगेगें स्वास्थ परीक्षण शिविर परीक्षण दल गठित

भिण्ड नगर के समस्त वार्डो में लगेगें स्वास्थ परीक्षण शिविर परीक्षण दल गठित

भिण्ड 28 अक्टूबर 2009

कलेक्टर सुहेल अली ने जिले में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एवं म.प्र. सप्ताह में ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के लिये चयनित थीम सबसे के लिये स्वास्थ, सम्भावनाएं एवं रणनीति के तहत भिण्ड नगर के समस्त 39 वार्डो में स्वास्थ परीक्षण शिविर लगाने के निर्देश दिये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड ने बताया कि 1 से 7 नवम्बर तक  भिण्ड नगर के वार्डो में 7 दिवस तक गठित किये गये मेडीकल दल द्वारा स्वास्थ परीक्षण किया जावेगा।उन्होंने ने बताया कि लोगों के स्वास्थ परीक्षण के लिये चिकित्सकों का दल गठित किया जा चुका है। गठित चिकित्सक दल द्वारा प्रतिदिन   4-6 बार्डो में परीक्षण किया जावेगा।

 

संविदा शाला वर्ग-3 की काउसलिंग 6 नवम्बर को

संविदा शाला वर्ग-3 की काउसलिंग 6 नवम्बर को

भिण्ड 28 अक्टूबर 2009

      मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छोटेसिंह ने बताया कि 6 नवम्बर शुक्रवार को जिला पंचायत भिण्ड में प्रात:10 बजे से संबिदा शाला शिक्षक वर्ग-3 की काउसलिंग होगी। अंतिम चयन सूची में चयनित अभ्यर्थी काउसलिंग में मूल अभिलेख के साथ उपस्थित हो सकेगें।

 

अत्याचार निवारण के तहत 1,93,750 की राहत राशि वितरित

अत्याचार निवारण के तहत 1,93,750 की राहत राशि वितरित

भिण्ड 28 अक्टूबर 2009

       कलेक्टर सुहेल अली द्वारा म.प्र. अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण की गठित जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर 18 पीड़ित हितग्राहियों को 1 लाख 93 हजार 750 की राशि वितरित की गई है।

 

साधारण सभा की बैठक स्थगित , अब 5 नवम्बर को होगी बैठक

साधारण सभा की बैठक स्थगित , अब 5 नवम्बर को होगी बैठक

भिण्ड 28 अक्टूबर 2009

      जिला पंचायत भिण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि 30 अक्टूबर को जिला पंचायत भिण्ड की आयोजित साधारण सभा एवं सामान्य प्रशासन स्थाई समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है। उक्त बैठक गुरूवार 5 नवम्बर को होगी।

 

भिण्ड तहसील के 11 पूर्व सरपंचों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

भिण्ड तहसील के 11 पूर्व सरपंचों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

निर्माण कार्यो की बची राशि नही लौटाने पर हुई कार्यवाही

भिण्ड 28 अक्टूबर 2009

      अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भिण्ड डीआर कुर्रे ने बताया कि भिण्ड तहसील के 11 पूर्व सरंपचों के खिलाफ निर्माण कार्यो की बची राशि नही लौटाने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही कराने के लिये पत्र लिखा गया है। अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि पंचायती राज अधिनियम की धारा 92 के तहत पूर्व सरपंचों के खिलाफ निर्माण कार्यो के लिये दी गई राशि का मूल्यांकन कराये जाने के बाद शेष राशि नही लौटाने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। जिसके तहत ग्राम ककहरा की श्रीमती देवी, ग्राम बरा खुर्द के रामबिहारी,ग्राम पवेली के सीताराम, ग्राम खाद गऊघाट के रनवोर सिंह, ग्राम कोट के रामसिंह, ग्राम लहरोली के बाल गोविन्द, ग्राम मोतीपुरा के कामता प्रसाद, ग्राम रमपुरा के गोविन्द सिंह और रामप्रकाश तथा ग्राम खादर गऊघाट की श्रीमती अनारी देवी के खिलाफ शासकीय राशि को वापिस नही लौटाने के कारण उक्त कार्यवाही की गई।

 

जनसुनवाई में मिले 60आवेदन

जनसुनवाई में मिले 60आवेदन

भिण्ड 27 अक्टूबर 2009

      मंगलवार को सम्पन्न जिला स्तरीय जनसुनवाई में भिण्ड कलेक्टर सुहेल अली को 60 आवेदन प्राप्त हुये कलेक्टर द्वारा आवेदनों का परीक्षण कर संबंधित कार्यालयों प्रमुखों को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ आवेदन पत्र सौपे गये। संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा सौपे गये आवेदनों की समस्याओं का निर्धारित समय सीमा में निराकरण कर आवेदकों को सूचित करने के निर्देश दिये गये।

 

शालाओं में मनाया गया धुलाई दिवस

शालाओं में मनाया गया धुलाई दिवस

भिण्ड 27 अक्टूबर 2009

      मंगलवार 27 अक्टूबर को भिण्ड जिले  की शैक्षणिक संस्थाओं में अन्तराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं के हाथ धुलाये जाकर उन्हें समर्ग स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी जाकर जागरूक बनाया गया। शासकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय भिण्ड के कार्यक्रम में अपर कलेक्टर छोटेसिंह उपस्थित हुये और उन्होंने छात्र छात्राओं को स्वच्छता की जानकारी दी।

 

म.प्र. स्थापना दिवस एवं सप्ताह मनाने दी गई जिम्मेदारियाँ परेड ग्राउण्ड में होगा मुख्य आयोजन, 7 दिवसीय विकास प्रदर्शनी लगेगी

म.प्र. स्थापना दिवस एवं सप्ताह मनाने दी गई जिम्मेदारियाँ परेड ग्राउण्ड में होगा मुख्य आयोजन, 7 दिवसीय विकास प्रदर्शनी लगेगी

कार्यालयों में होगी विद्युत साजसज्जा

भिण्ड 27 अक्टूबर 2009

      मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस तथा 1 से 7 नवम्बर तक आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने के संबंध में कलेक्टर सुहेल अली की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियॉ सौपी गई। बैठक में अपर कलेक्टर एवं प्रभारी सीईओ जिला पंचायत छोटेसिंह विभिन्न अनुविभागों के राजस्व अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा जनपद पंचायतों के सीईओं नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।

      मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड में प्रात: 10 बजे से होगा। मुख्य अतिथि द्वारा सर्व प्रथम ध्वजारोहण किया जावेगा। तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा तथा प्रदेश के सर्वागीण विकास का संकल्प लिया जावेगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जावेगी।

      मध्यप्रदेश स्थापना दिवस से ही 7 नवम्बर तक जिला पंचायत भिण्ड के प्रांगण में विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विकास प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। यह प्रदर्शनी आम लोगों के अवलोकन के लिये नि:शुल्क रहेगी। स्थापना दिवस के मौके पर शासकीय कार्यालयों में  1 नवम्बर को विद्युत साजसज्जा की जावेगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक उद्योगपति व्यवसायी, समाज सेवी, धर्मगुरू,स्व सेवी संस्था के प्रतिनिधि, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मीसाबंदी तथा सैनिको के परिवार को विशेष रूप से लाने एवं ले जाने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा भिण्ड नगर के सभी वार्डो में मध्यप्रदेश सप्ताह में स्वास्थ विभाग द्वारा स्वास्थ परीक्षण शिविर आयोजित किये जाएगे। इसके अलावा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता और हाईस्कूल एवं हाईसैकेण्ड्री तथा महा विद्यालयों में निबंध एवं बाद विवाद प्रतियोगिता होगी। जिसमें प्रतिभागियों को पुरूष्कृत किया जावेगा।

पंचायतों में स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी निकलेगी

      कलेक्टर सुहेल अली ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस को ग्राम पंचायत स्तर तक प्रभावी रूप से बनाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस 1 नवम्बर को भिण्ड जिले की सभी ग्राम पंचायतों में प्रात: 9 बजे से प्रभात फेरियां निकलेगी। इस हेतु जनपद पंचायतों के सीईओं समन्वयक अधिकारी होगे जबकि क्षेत्रीय एसडीएम नोडल अधिकारी होगें।

      इसी तरह विकास खण्ड मुख्यालय पर स्थापना दिवस एवं म.प्र. सप्ताह के विभिन्न कार्यक्रम गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जायेगें। नगर पालिका एंव नगर पंचायत स्तर पर कार्यक्रम होगें। इस हेतु नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई।

स्थापना दिवस समारोह में नागरिकों से उपस्थित होने की अपील

      कलेक्टर भिण्ड सुहेल अली ने जिले के नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि 1 नवम्बर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता निभाएं। नागरिकों के नाम जारी अपील में उन्होंने कहा कि प्रदेश की स्थापना दिवस एवं मध्यप्रदेश सप्ताह नागरिकों का कार्यक्रम है। स्थापना दिवस समारोह एवं स्थापना सप्ताह नागरिकों के सक्रिय सहयोग से अनूठे आयाम को पाने में सफल होगा।

 

मध्यान्ह भोजन के लिये स्व सहायता समूहों को एक करोड 45 लाख का आवंटन

मध्यान्ह भोजन के लिये स्व सहायता समूहों को एक करोड 45 लाख का आवंटन

ग्रामीण क्षेत्र के 1.56 लाख छात्र होगे लाभान्वित

भिण्ड 27 अक्टूबर 2009

      मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड छोटेसिंह द्वारा जिले की ग्रामीण क्षेत्र की 1673 प्राथमिक शालाओं के 1 लाख 56 हजार 752 छात्र छात्राओं को मध्यान्ह भोजन योजना का लाभ दिलाने के लिये महिला स्व सहायता समूहों को 1 करोड़ 45 लाख 77 हजार 936 रूपये की राशि जारी की गई है। जिसके तहत जनपद पंचायत भिण्ड के 282 शालाओं हेतु 2641479 अटेर की 345 शालाओं हेतु 2640549 मेहगांव की 374 शालाओं हेतु 3399708  गोहद की 343 शालाओं हेतु 2603163 रोन की 134 शालाओं हेतु 1336689 तथा लहार की 195 शालाओं हेतु 1956348 की राशि जारी की गई।

 

साधारण सभा की बैठक 30 को

साधारण सभा की बैठक 30 को

भिण्ड 27 अक्टूबर 2009

      मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड छोटेसिंह ने बताया कि जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक का आयोजन 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत के सभागार में किया गया है। इस बैठक में विभिन्न विभागों की गतिविधियों की समीक्षा के साथ साथ मत्स्य बीज प्रक्षेत्र तालाब निर्माण बगथरा गोहद पर चर्चा तथा ग्रामीण हाट हेतु ग्राम पंचायत एंव ग्रामों के चयन मुख्यमंत्री आवास योजना अपना घर के वर्ष 2009-10 के लक्ष्य के अनुमोदन पर चर्चा की जाएगी।

 

पंचायत से लेकर राजधानी तक मनेगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस , सामाजिक सरोकार से जुडे रचनात्मक कार्य शुरू करें

पंचायत से लेकर राजधानी तक मनेगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस , सामाजिक सरोकार से जुडे रचनात्मक कार्य शुरू करें

म.प्र.स्थापना दिवस आयोजन की ऑन लाईन , समीक्षा में सीएम ने दिये निर्देश

भिण्ड 27 अक्टूबर 2009

      मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्राम पंचायत से लेकर प्रदेश की राजधानी तक मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एवं सप्ताह उत्सव पूर्वक मनाये इस आयोजन में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश को समृद्वि और विकास पर लाना राज्य सरकार का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे विकास आम आदमी तक पहुंचे। लोगों को यह महसूस हो कि राज्य सरकार और जिला प्रशासन तथा समाज आम नागरिकों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का नागरिक यह महसूस करें कि प्रदेश की प्रगति में उसकी भी अहम जिम्मेदारी है और आम नागरिक भी प्रदेश की प्रगति में हिस्सेदार बने यह भावना उसके मन में जाग्रत करें। श्री चौहान ने मंगलवार को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एवं सप्ताह आयोजन की गतिविधियों की ऑन लाईन समीक्षा में उक्त निर्देश दिये इस मौके पर मुख्य सचिव राकेश साहनी भी उपस्थित थे।

      मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का स्थापना दिवस सामाजिक उत्सव दिवस के रूप में मनाए। इसमे समाज के सभी वर्गो, छात्र छात्राओं, अधिकारी , कर्मचारियों,जनप्रतिनिधियों विभिन्न सम्प्रदाय एवं धर्मो के धार्मिक गुरू तथा सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं और जिले के प्रत्येक विधाओं के नामचीन व्यक्ति को आमंत्रित किया जाये। जिला स्तरीय कार्यक्रम मध्यप्रदेश का गीत, मुख्यमंत्री का संदेश, प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने का संकल्प सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गतिविधियां जिले के प्रभारी मंत्री या जिला पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति में आयोजित करें।

      उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस से सामाजिक हित से जुडे रचनात्मक कार्य जिले भर में शुरू किये जाए। जिसके तहत जन सहभागिता से जल संरक्षण स्वच्छता अभियान, गाजर घास, उन्मूलन की गतिविधियों से की जाएं तथा शालाओ एवं चिकित्सालयों की सफाई एवं पुताई हो और आम लोगों को उनके घरों के आसपास साफ सफाई रखने के लिये जागरूक बनाया जाये।

सामाजिक सरोकार से हो स्वास्थ परीक्षण गतिविधियां

      मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने कहाकि स्थापना दिवस से जिलो में जरूरत अनुसार सामाजिक हितो से जुडी रचनात्मक गतिविधियां शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि कलेक्टर निजी चिकित्सकों के सहयोग से समाज के गरीब एवं कमजोर तबकों के लोगों के स्वास्थ परीक्षण की गतिविधियाँ अभियान के रूप में शुरू करें। इस अभियान में सामाजिक संगठनों एवं कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग लें।

विद्युत संरक्षण हेतु जागरूकता लाए

      मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस से ही लोगों में विद्युत संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने की गतिविधियाँ शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिये जिले भर में जागरूकता अभियान चलाये। लोगों को विद्युत की बचत की जानकारी दे इसी के साथ समाज में नशा मुक्ति के लिये जागरूकता अभियान चलाये। स्थापना दिवस सप्ताह में  रचनात्मक गतिविधियों को जनता के सहयोग से शुरू करें।

 

लोगों में विकास का भाव जाग्रत करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले के आम नागरिकों के मन में यह भाव जाग्रत करें कि जितना समय उनके पास है उस समय में से वें प्रदेश के विकास हेतु रचनात्मक कार्य करेगें। उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों का आव्हान किया कि वे कर्मठता एवं दक्षता की कार्य शैली से जनता के सहयोग से रचनात्मक कार्य शुरू करें।

      मुख्य सचिव राकेश साहनी ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एवं सप्ताह की गतिविधि को प्रत्येक स्तर पर सामाजिक सरोकार की भावना से करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनसामान्य को स्थापना दिवस एवं सप्ताह की गतिविधियों से जोडे। इस आयोजन को सामाजिक आन्दौलन बनाने के लिये विभिन्न समाज प्रमुखों से चर्चा करें और उनसे सुझाव प्राप्त कर रचनात्मक गतिविधियों को शुरू करें। स्थापना दिवस उत्सव के बाद सप्ताह में की जाने वाली गतिविधियों के आयोजन शुरू करें।

 

उच्च न्यायालय में संविदा पर अंग्रेजी शीघ्र लेखकों के आवेदन आमंत्रित

उच्च न्यायालय में संविदा पर अंग्रेजी शीघ्र लेखकों के आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर 27 अक्टूबर 09। उच्च न्यायालय ग्वालियर खण्डपीठ में संविदा आधार पर अंग्रेजी शीघ्र लेखकों के तीन पदों के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। खण्डपीठ के बजट अधिकारी श्री व्ही बी. सिंह ने बताया कि अभ्यर्थी अपने आवेदन आगामी 10 नवम्बर 2009 तक अपने आवेदन उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर के स्थापना अनुभाग में जमा करा सकते हैं। यह आवेदन पत्र प्रिंसपल रजिस्ट्रार उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर को संबोधित करते हुए प्रस्तुत करने होंगे। विस्तृत जानकारी के लिये उच्च न्यायालय ग्वालियर के स्थापना अनुभाग में संपर्क किया जा सकता है।

 

31 अक्टूबर को राष्ट्रीय संकल्प दिवस मनाया जायेगा

31 अक्टूबर को राष्ट्रीय संकल्प दिवस मनाया जायेगा

ग्वालियर 27 अक्टूबर 09। प्रतिवर्ष की भांति 31 अक्टूबर 09 को स्व. श्रीमती इंदिरागांधी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया जावेगा। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मध्य प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों के मुताबिक संकल्प दिवस के अवसर पर स्थानीय प्रशासन द्वारा रेलियों का आयोजन राष्ट्रीय भावना और देश भक्ति के गीतों का गायन, गणमान्य व्यक्तियों के भाषण तथा व्याख्यान आदि का आयोजन किया जायेगा।