सोमवार, नवंबर 02, 2009

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस- कुशल व बेहतरी की कामना के साथ नया मध्‍यप्रदेश बनाने का आह्वान – नरेन्‍द्र सिंह तोमर

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस- कुशल व बेहतरी की कामना के साथ नया मध्‍यप्रदेश बनाने का आह्वान नरेन्‍द्र सिंह तोमर

भोपाल, 1 नवम्बर, 09 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों की खुशहाली और बेहतरी की कामना करते हुए कहा कि आने वाला कल वही होगा, जिसका हम सब मिलजुलकर परिश्रम के साथ आज निर्माण करेंगे। 1 नवम्बर, 1956 को भाषायी प्रदेश के पुनर्गठन के साथ मध्यप्रदेश का गठन हुआ था और लगातार विकास की यात्रा में आगे बढ़े हैं। तथापि विकासशील समाज और प्रदेश की बढ़ती आकांक्षाओं की .ष्टि से बहुत कुछ करना बाकी है। मंजिल पर पहुंचने के लिए प्रयासों में निरंतरता बनाए रखने की आवश्यकता है। नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आन्हान का स्वागत करते हुए कहा कि अपने मध्यप्रदेश की भावना जागृत कर सभी को अपने अपने क्षेत्र में जुटे रहना है। ऐसा करके ही स्विर्णम मध्यप्रदेश के निर्माण का स्वप्न साकार कर सकेंगे। आपने जन-जन से अपील की है कि अपने श्रम सीकरों से मध्यप्रदेश का श्रृंगार करें।

 

जनपद इटावा की सीमा से लगे ग्रामों में धारा 144 लागू , उप चुनाव के चलते हुई कार्यवाही

जनपद इटावा की सीमा से लगे ग्रामों में धारा 144 लागू , उप चुनाव के चलते हुई कार्यवाही

भिण्ड 1 नवम्बर 2009

            कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने उ.प्र. जनपद इटावा की विधानसभा क्षेत्र इटावा एवं भर्थना में 7 नवम्बर को होने वाली मतदान प्रक्रिया के चलते जनपद इटावा की सीमा से लगे 13 ग्रामों बरही, ज्ञानपुर, बडेपुरा, जौरी का पुरा, बडेरी सांकरी, ठूठरी वाह का पुरा, चूरे का पुरा, सनावई, दाहका पुरा, पाण्डरी, द्वार,  बझाई, तालगांव एवं बिजौरा में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से धारा 144 प्रभावशील लागू की है। जिसके तहत 31 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक उ.प्र. इटावा से लगे भिण्ड जिले की 5 किमी की सीमाओं के भीतर धारा 144 प्रभावशील रहेगी। इस अवधि में इटावा एवं भर्थना के पॉच किलो मीटर की सीमा से लगे ग्रामों के व्यक्ति किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र, धारधार हथियार जैसे तलवार, फरसा, भल्लम, भाला, छुरी, कटार, गुप्ती और घातक पदार्थ को न तो साथ लेकर चल सकेगें और न ही सार्वजनिक प्रदर्शित करेगें। प्रतिबंधित अवधि में आगन्तुक के स्वागत, उत्सव एवं समारोह में किये जाने वाले हवाई फायर भी वर्जित रहेगें। इसके अलावा वैध अनुज्ञप्तिधारी को छोडकर कोई भी व्यक्ति न तो बारूद व फटाकों का संग्रहण करेगा न उसका निर्माण करेगा और न ही परिवहन करेगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान पर ईट, पत्थर, रोडे, डंण्डे एवं लाठियाँ एकत्रित नही करेगा।

 

छात्रावासों एवं आश्रमों में मनाया गया स्थापना दिवस

छात्रावासों एवं आश्रमों में मनाया गया स्थापना दिवस

      आदिम जाति कल्याण विभाग भिण्ड द्वारा जिले की समस्त 37 छात्रावासों एवं आश्रमों में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की 53 वीं वषगांठ मनाई गई। इस अवसर पर अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये है।

 

स्थापना सप्ताह में निशक्तजनों के परीक्षण एवं उपकरण वितरण हेतु शिविर

स्थापना सप्ताह में निशक्तजनों के परीक्षण एवं उपकरण वितरण हेतु शिविर

      मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एवं मध्यप्रदेश सप्ताह के तहत भिण्ड जिले में कलेक्टर सुहेल अली के निर्देश में निशक्तजनों के परीक्षण एवं उपकरण हेतु खण्ड स्तरीय विशेष शिविर आयोजित किए गये है इसक्रम में पंचायत एवं सामाजिक न्याय द्वारा 2 नवम्बर को बीआरसी कार्यालय अटेर, 3 को भिण्ड, 4 को गोहद, 5 को लहार, 6 को मेहगांव तथा 7 को रोन में परीक्षण शिविर लगेंगे।

 

म.प्र.स्थापना दिवस से शुरू हुई सामाजिक हितकारी गतिवधि

म.प्र.स्थापना दिवस से शुरू हुई सामाजिक हितकारी गतिवधि

      भिण्ड जिले में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस से अनेक सामाजिक हितकारी गतिवधियां शुरू हुई। जहां गौरी सरोवर क्षैत्र से श्रमदान अभियान के जरिए गाजर घास हटाई गई वही नगर के इम्मानुएल मिशन वार्ड नम्बर 11 से 16 के लोगों के लिए स्थापना परीक्षण शिविर लगाया गया शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष संजीव सिंह कुशवाह कलेक्टर सुहेल अली सीएमएचओ डा केएन शर्मा एक चिकित्सक परीक्षण दल मौजूद थे।

गौरी सरोवर प्रक्षेत्र में हुआ श्रमदान

गौरी सरोवर प्रक्षेत्र में हुआ श्रमदान

1 नवम्बर 2009

      मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के मुख्यअतिथि संजीव सिंह कुशवाह कलेक्टर सुहेल अली, अपर कलेक्टर छोटेसिंह, सीएमओं भिण्ड सुरेश चन्द्र जैन सहित प्रशासनिक अधिकारीगण, जनप्रतिनिधियों द्वारा भिण्ड शहर के गौरी सवरोवर प्रक्षेत्र में श्रमदान किया गया। सैकडों लोगों ने श्रमदान से गाजर घास हटाने की मुहीम छेडी। इस श्रमदान के जरिए जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों ने नागरिको का आव्हान किया कि वे मध्यप्रदेश सप्ताह में सामाजिक हितों से जुडी श्रममूलक गतिविधियों के सामूहिक श्रमदान में बढचढकर हिस्सा ले और समाज के लोगों के लिऐ प्रेरणादायी बने।

 

सात दिवसीय विकास प्रदर्शनी लौकार्पित , प्रदेश विकास की गाथाओं को सैकडों लोगों ने निहारा

सात दिवसीय विकास प्रदर्शनी लौकार्पित , प्रदेश विकास की गाथाओं को सैकडों लोगों ने निहारा

भिण्ड 1 नवम्बर 2009

      मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार भिण्ड में आयोजित सात दिवसीय विकासीय प्रदर्शनी जिला पंचायत अध्यक्ष संजीव सिंह कशवाह द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर लोकार्पित की गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटकर किया गया। उप संचालक जनसम्पर्क विभाग भिण्ड द्वारा अतिथिजनों को विकास प्रदर्शनी के संबंध में जानकारी दी गई। जनसम्पर्क विभाग की अगुवाई में दस से अधिक विभागो द्वारा जन कल्याणकारी कार्यक्रम और हितग्राही मूलक योजना तथा सफलता की कहानी की छायाचित्र लगाये गये। प्रदेश एवं जिले की गाथा को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी की सैकडों लोगों ने निहारा। इस अवसर पर कलेक्टर सुहेल अली पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर एडीएम छोटेसिंह सहित जिला पंचायत सदस्य उमा भदौरिया गणमान्य अतिथिगण, मीडिया प्रतिनिधि सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

 

उत्साह एवं उमंग से म.प्र. स्थापना दिवस की 53 वीं वर्षगांठ मनी

उत्साह एवं उमंग से म.प्र. स्थापना दिवस की 53 वीं वर्षगांठ मनी

भिण्ड 1 नवम्बर 2009

      1नवम्बर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की 53 वीं बर्षगांठ भिण्ड जिले में उत्साह एवं उमंग के साथ गरिमामय ढंग से मनाई गई। जिला पंचायत अध्यक्ष संजीव सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। 

कार्यक्रम में राष्ट्रगान जनगणमन अधिनायक जय………की प्रस्तुती की गई तदुपरांत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिविराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया गया तथा प्रदेश के विकास एवं सम्बद्वि की संकल्प ली गई। इस अवसर पर, कलेक्टर सुहेल अली, पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर, कमाडेण्ट 17वीं बटालियन केसी जैन, मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष कोकसिंह, भाजपा अध्यक्ष अवधेश सिंह, बाल कल्याण समिति भिण्ड अध्यक्ष एवं म.प्र. पिछडा वर्ग आयोग के सदस्य डा गुलाब सिंह जिले के गणमान्य नागरिक एवं अतिथिगण स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद सैनिकों के परिजन जनप्रतिनधि, मीडिया प्रतिनिधि, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी, भिण्ड शहर के विभिन्न संस्थाओं के छात्र छात्राए सहित बडी संख्या में आम नगारिक उपस्थित थे।

स्थापना दिवस से विकास में सबकी भागीदारी जोडने की पहल शुरू

      म.प्र. स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि संजीव सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करते हुये उपस्थित नागरिकों का स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर अभिनन्दन करते हुये बधाई दी। उन्होंने कहा कि विकास में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने की पहल हेतु "आइये अपना मध्यप्रदेश बनाये"अभियान शुरू किया गया है। समृद्व और विकसित राज्य बनाने के प्रत्येक नागरिकों की महती भूमिका है। इस हेतु सभी लोगों को  सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने नागरिको से की गई अपील में जल संरक्षण के साथ साथ बिजली बचाने, आसपास के परिवेश को स्वच्छ रखने, नदियों और सरोवरों को स्वच्छ रखने के आर्दर्शों का पालन करने का आव्हान किया। इसी तरह बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देने तथा बेटी का बिना भेदभाव के पालन करने पर जोर दिया।

 

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने बाधा संमा

      मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर भिण्ड शहर की शैक्षणिक संस्थाओं की किशोर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करतल ध्वनि से सराहायी गई। प्रस्तुती से जिला स्तरीय कार्यक्रम में रंगारंग समा बंधा। बिहारी बाल मंदिर उमावि की छात्राओं ने "सर पर हिमायल का छत्र है चरणों में नदिया एकत्र है" की प्रस्तुती दी। राजेन्द्र कान्वेन्ट उमावि द्वारा प्यारा हमको प्यारा है मध्यप्रदेश हमारा, प्रस्तुत किया गया। शा.एमएलबी कन्या उमावि द्वारा "बेटी के जन्म लेने पर खुशियां प्रदर्शित करने वाली प्रस्तुती" बिटिया ने जन्म लिया हमारे अंगना की प्रस्तुती दी गई जबकि सिटी सेन्टर उमावि बालिका द्वारा भिण्ड जिले में नवरात्रि के मौके पर गाये जाने वाले लोकगीत की प्रस्तुती दी गई। वन सेवक सलीम आलम खान द्वारा देशभक्ति की प्रस्तुत की गई।

 

उत्कृष्ट कर्मचारी पुरूष्कृत

      प्रदेश स्थापना दिवस की 53 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कलेक्ट्रेट शिक्षा, कषि, पशु चिकित्सा, मुख्य चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला पंचायत में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गये। जबकि पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग द्वारा निशक्तजन विवाह योजना के तहत विकलांग दम्पति परवीन बेगम और मुश्ताक खान को  25 हजार की पुरूस्कार राशि और प्रसस्ति पत्र दिया गया।

 

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस- कुशल व बेहतरी की कामना के साथ नया मध्‍यप्रदेश बनाने का आह्वान – नरेन्‍द्र सिंह तोमर

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस- कुशल व बेहतरी की कामना के साथ नया मध्‍यप्रदेश बनाने का आह्वान नरेन्‍द्र सिंह तोमर

भोपाल, 1 नवम्बर, 09 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद नरेन्द्र सिंह तोमर ने मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों की खुशहाली और बेहतरी की कामना करते हुए कहा कि आने वाला कल वही होगा, जिसका हम सब मिलजुलकर परिश्रम के साथ आज निर्माण करेंगे। 1 नवम्बर, 1956 को भाषायी प्रदेश के पुनर्गठन के साथ मध्यप्रदेश का गठन हुआ था और लगातार विकास की यात्रा में आगे बढ़े हैं। तथापि विकासशील समाज और प्रदेश की बढ़ती आकांक्षाओं की .ष्टि से बहुत कुछ करना बाकी है। मंजिल पर पहुंचने के लिए प्रयासों में निरंतरता बनाए रखने की आवश्यकता है। नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आन्हान का स्वागत करते हुए कहा कि अपने मध्यप्रदेश की भावना जागृत कर सभी को अपने अपने क्षेत्र में जुटे रहना है। ऐसा करके ही स्विर्णम मध्यप्रदेश के निर्माण का स्वप्न साकार कर सकेंगे। आपने जन-जन से अपील की है कि अपने श्रम सीकरों से मध्यप्रदेश का श्रृंगार करें।

 

वकीलों को सतत् प्रशिक्षण देने वाले देश के प्रथम संस्थान का उद्धाटन

वकीलों को सतत् प्रशिक्षण देने वाले देश के प्रथम संस्थान का उद्धाटन

अच्छे अधिवक्ता के लिये केवल कानून की उपाधि ही नहीं व्यवहारिक ज्ञान भी जरूरी- पूर्व न्यायमूर्ति श्री मिश्रा

नये कानूनी प्रावधानों से संस्थान अधिवक्ताओं को अपडेट रखेगा- श्री पटनायक

ग्वालियर 31 अक्टूबर 09। वकीलों को सतत शिक्षण एवं प्रशिक्षण देने वाला देश का प्रथम एडवोकेट्स कॉन्टीन्यूइंग लीगल एज्युकेशन इंस्टीटयूट का उद्धाटन आज यहां सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एवं लीगल एज्युकेशन कमेटी वार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमेन श्री ए. पी. मिश्रा ने किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री ए के. पटनायक, उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री अरूण मिश्रा, खण्डपीठ ग्वालियर के प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री सुभाष सम्वत्सर, वार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमेन श्री एस एन पी. सिन्हा, राज्य वार काउंसिल के अध्यक्ष श्री रामेश्वर नीखरा, ग्वालियर वार काउंसिल के अध्यक्ष श्री डी के. कटारे, जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा तथा उच्च न्यायालय ग्वालियर खण्डपीठ के न्यायमूर्तिगण व जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण, स्टेट व जिला वार काउंसिल के सदस्यगण, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्री ए.  सांई मनोहर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं अधिवक्तागण मौजूद थे।

      संस्थान के शुभारंभ समारोह के अवसर पर आयोजित कानूनविदों की महती सभा को संबोधित करते हुए सुप्रीप कोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति श्री ए पी. मिश्रा ने कहा कि अच्छे अधिवक्ता के लिये केवल कानून की उपाधि ही पर्याप्त नहीं होती अपितु व्यवहारिक पक्ष का ज्ञान, नैतिकता तथा न्यायालय के शिष्टाचार का पालन अति आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान विभिन्न कोर्सेस के माध्यम से अधिवक्ताओं में इन जरूरतों की पूर्ति करेगा तथा पूरे राष्ट्र के लिये यह अनुकरणीय सिध्द होगा। श्री मिश्रा ने कहा मध्य प्रदेश के बाद अन्य राज्यो में भी इस तरह के संस्थान स्थापित किये जायेंगे।

      सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश श्री मिश्रा ने वकीलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वकीलों का समाज के प्रति गुरूतर दायित्व रहा है। उन्होंने कहा आजकल जब विश्व के सभी देशों में आतंकवादी व अन्य आपराधिक गतिविधियाँ बढ़ रहीं हैं। भ्रष्टाचार और नैतिक पतन के साथ-साथ लोगों में व्यवसायिकता हावी हो रही है। सभी तरह के व्यवसायों में गिरावट आई है। इन परिस्थितियों का सामना करने के लिये वकीलों को आगे आना होगा। श्री मिश्रा ने कहा देश की आजादी की लड़ाई और विश्व के अन्य देशों में वकीलों ने समय-समय पर समाज का नेतृत्व कर रचनात्मक दिशायें दी हैं। उन्होंने कहा व्यक्ति की जब इच्छायें पूरी होती हैं, तो उसमें लालच पैदा होता है और जब इच्छायें पूरी नहीं होती तब व्यक्ति को गुस्सा आता है। यह दोनों ही स्थितियाँ ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अब समाजबाद व पूँजीवाद दोनों ही नाकाम हो रहे हैं, हमें इससे आगे की सोचनी होगी। साथ ही युवा अधिवक्ताओं में नैतिकता व आध्यत्मिकता के बीज रोपने होंगे। श्री मिश्रा ने बदलते कानूनी परिवेश के लिये अधिवक्ताओं के प्रशिक्षण व शोध कार्य पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि  अधिवक्ताओं का ध्यान केवल धन संग्रह पर न हो। श्री मिश्रा ने कहा ''लॉयर शुड नॉट वी लायर'' अर्थात अधिवक्ता झूठ का वक्ता न हो।

      उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायायधीश श्री ए के. पटनायक ने इस संस्थान की स्थापना की पृष्ठभूमि पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका के अधिकारियों के प्रशिक्षण की तो पूर्व से ही व्यवस्था थी अब इस संस्थान के माध्यम से वकीलों के शिक्षण-प्रशिक्षण की व्यवस्था भी हो गई है, इससे न्यायिक प्रक्रिया में गुणात्मक सुधार होगा। संस्थान में युवा अधिवक्ताओं के लिये फाउंडेशन कोर्स व वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिये रिफ्रेशर कोर्स चलाये जायेंगे। साथ ही विशिष्ट कानूनी विषयों पर केन्द्रित शॉर्ट कोर्स भी प्रारंभ किये जायेंगे उन्होनें कहा पर्यावर्णीय संबंधी सोच में बदलाव के साथ सूचना व प्रौद्यौगिकी के क्षेत्र में काफी तरक्की हुई है। सायवर लॉ जैसे नये कानूनी क्षेत्र भी खुले हैं। ऐसे में 10-15  साल की वकालत का अनुभव रखने वाले वरिष्ठ वकील भी इस संस्थान के माध्यम से अद्यतन नियम कानूनों से वाकिफ हो सकेंगे। इस तरह की सुचारू व्यवस्था अमेरिका में है। जहां हर पाँच साल पर अधिवक्ता को न केवल रिफ्रेशर कोर्स से गुरजना पड़ता है, अपितु इन कोर्सों को अच्छें नंबरों से उत्तीर्ण भी करना होता है। हमारे यहां भी अमेरिका की तर्ज पर एक्रेडेशन सिस्टम लागू करने पर विचार किया जा रहा है।

      वार काउंसिंल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री सिन्हा ने ग्वालियर में इस संस्थान की स्थापना की पहल करने के लिये प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह संस्थान अन्य राज्यों के लिये प्रेरणादायी तो है ही वल्कि आंखें खोलने वाला है। इस संस्थान के योगदान से वार के साथ बैंच भी मजबूत होगी। स्टेट वार काउंसिल के अध्यक्ष श्री रामेश्वर नीखरा ने कहा कि तहसील व निचले स्तर पर काम करने वाले वकीलों की दक्षता में वृध्दि करने में भी यह संस्थान सहयक होगा।

      कार्यक्रम के अंत में उच्च न्यायालय ग्वालियर खण्डपीठ के प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री सुभाष सम्वत्सर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। स्टेट वार काउंसिल ऑफ मध्य प्रदेश के सदस्य श्री प्रेम सिंह भदौरिया ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस संस्थान के लिये स्टेट वार काउंसिल द्वारा दस लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। इसी तरह राज्य सभा सांसद श्री कप्तान सिंह सोलंकी ने सांसद निधि से पाँच लाख रूपये संस्थान को प्रदान किये हैं। वार काउंसिल के सदस्य एवं उनके पुत्र श्री प्रबल प्रताप सिंह सोलंकी ने उनकी ओर से पाँच लाख रूपये की राशि का ड्राफ्ट समारोह में प्रदान किया।

संस्थान के संचालन के लिये सी जे. की अध्यक्षता में समिति

       एडवोकेट्स कॉन्टीन्यूइंग लीगल एज्युकेशन इंस्टीटयूट के  सफल संचालन के लिये प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री ए के. पटनायक की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति में प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री आर एस.गर्ग, प्रदेश सरकार के विधि मंत्री, चेयरमेन वार काउंसिल ऑफ इंडिया व स्टेट वार काउंसिल के चेयरमेन, हाईकोर्ट वार जबलपुर, इंदौर व ग्वालियर के अध्यक्ष, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल, राज्य शासन के विधि सचिव, ज्युडीशियल ऑफिसर ट्रेंनिंग सेंटर जबलपुर के संचालक व स्टेट वार काउंसिल के सचिव शामिल हैं। समिति में इसके अलावा तीन सदस्यों को मुख्य न्यायाधीश द्वारा मनोनीत किया गया है। जिनमें सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश श्री ए पी. मिश्रा, उच्च न्यायालय ग्वालियर खण्डपीठ के प्रशासनिक न्यायमूर्ति श्री सुभाष सम्वत्सर तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा शामिल हैं।

 

राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह का भ्रमण कार्यक्रम 5 को पहुंचेगें रावतपुरा

राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह का भ्रमण कार्यक्रम 5 को पहुंचेगें रावतपुरा

भिण्ड 31 अक्टूबर 2009

      प्रदेश के राज्यमंत्री ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह 5 नवम्बर को भिण्ड जिले के भ्रमण पर आएगें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 5 नवम्बर की प्रात: 10 बजे पन्ना से रावतपुरा जिला भिण्ड के लिये सड़क मार्ग से प्रस्थान करेगें वे अपरान्ह 1 बजे रावतपुरा पहुंचेगें जहॉ रावतपुरा सरकार के दर्शन उपरांत दोपहर 3 बजे रावतपुरा से ओरछा जिला दतिया के लिये सड़क मार्ग से प्रस्थान करेगें।

 

ग्रामीण क्षेत्रों की 689 शालाओं हेतु 89.81 लाख की राशि जारी

ग्रामीण क्षेत्रों की 689 शालाओं हेतु 89.81 लाख की राशि जारी

      मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 689 माध्यमिक शालाओं में अध्यनरत 77423 छात्र छात्राओं के मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था के लिये 89 लाख 81 हजार 68 रूपये की राशि जारी की गई है।

 

शहरी क्षेत्र की शालाओं को मध्यान्ह भोजन की राशि जारी

शहरी क्षेत्र की शालाओं को मध्यान्ह भोजन की राशि जारी

भिण्ड 31 अक्टूबर 2009

      जिला पंचायत भिण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जिले के 5 शहरी क्षेत्रों की 67 माध्यमिक शालाओं के 10628 छात्र छात्राओं के मध्यान्ह भोजन के लिये 12 लाख 32 हजार 848 रूपये की राशि जारी की गई है। इस राशि को मध्यान्ह भोजन पर व्यय किया जावेगा। शालाओं को माह दिसम्बर 09 तक के शैक्षणिक दिवसों के लिए राशि दी गई है।

 

आज से शुरू होगें वार्डो में स्वास्थ परीक्षण शिविर, 4 घण्टें तक होगा परीक्षण

आज से शुरू होगें वार्डो में स्वास्थ परीक्षण शिविर, 4 घण्टें तक होगा परीक्षण

भिण्ड 31 अक्टूबर 2009

      मध्यप्रदेश स्थापना दिवस से भिण्ड जिले में सवके लिये स्वास्थ संभावनाएं एवं रणनीति थीम पर आम लोगों के परीक्षण की कार्यवाही शुरू होगी नगर के वार्डो मे स्वास्थ शिविर लगेंगे इस हेतु 7 दल गठित किये गये है। प्रत्येक दिन प्रात: 10 से 2 बजे तक स्वास्थ्य परीक्षण किया जावेगा 1 नवम्बर को वार्ड क्रमांक 11 से 16 के लोगों के स्वास्थ परीक्षण की कार्यवाही इम्मानुएल मिशन स्कूल में डा जेएस यादव एवं दल  द्वारा की जावेगी।

खण्ड स्तरों पर होगा परीक्षण 

      म.प्र. स्थापना दिवस एवं सप्ताह में भिण्ड शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र स्थित स्वास्थ केन्द्रों पर भी स्वास्थ परीक्षण शिविर लगाये जायेगें।

आज से होगें बेटी बचाव हेतु नुक्कड नाटक

      म.प्र.स्थापना दिवस एवं सप्ताह में स्वास्थ विभाग द्वारा जिला एवं खण्ड स्तर पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जावेगा जिसमें बेटी बचाओं थीम पर आधारित नाटक प्रस्तुत होगें। नाटकों का आयोजन जिला स्तर पर 10 जगह होगा