बुधवार, नवंबर 04, 2009

विकास गाथा के साथ ज्ञान वर्धक है विकास प्रदर्शनी

विकास गाथा के साथ ज्ञान वर्धक है विकास प्रदर्शनी

भिण्ड 3 नवम्बर 2009

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस से शुरू की गई विकास प्रदर्शनी से प्रदेश में बीते पॉच सालों में हुये विकास कार्यो के साथ साथ ज्ञानवर्धक जानकारी का बोध होता है।  जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में म.प्र. स्थापना दिवस से लगी सात दिवसीय प्रदर्शनी  से प्रदेश में समाज के समग्र विकास के लिये कियान्वयन किये गये कार्यक्रमों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का सचिव वर्णन है। प्रर्दशनी में सभी जरूरत मंदो को काम दिलाने के लिये संचालित स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना का सचित्र वर्णन किया गया है। इन योजनाओं के उपलब्ध कराये गए कार्यो स्व सहायता समूह द्वारा संचालित योजनाओं को दर्शाया है। चित्रों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण और महिला नेतृत्व को प्राथमिकता से दर्शाया है स्थानीय संस्थाओं के निर्वाचन मे महिलाओं को दिए गये 30 प्रतिशत आरक्षण का सचित्र वर्णन किया है।

प्रदर्शनी से मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित पंचायतों की जानकारी मिली

मुख्यमंत्री द्वारा अभी तक आयोजित की गई पंचायतों का भी बखूबी चित्रों के माध्यम से प्रदर्शन किया है। पशु चिकित्सा की कृत्रिम गर्भाथाम के उपायो जानवरों का टीकाकरण आवश्यक चित्रों के माध्यम से बताया है जलम्बर्धन, जलसंरक्षण के तहत किये गये बोरी बन्धान, चैकडेम, पोधारोपण तालाबों का गहरीकरण जैसे कार्यो के चित्रों के माध्यम से दर्शाया है। इसके अलावा प्रदर्शनी में नहरो का विकास मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना युवा वर्ग का स्वरोजगार योजना सहित अन्य योजनाओं का प्रदर्शन किया गया है।

मुख्यमंत्रियों के साथ तीन-तीन बार बने मुख्यमंत्रियों की जानकारी

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1956 से रहे मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल को दर्शाया गया है शिक्षक दिवस के महत्व और इस वर्ष सम्मानित शिक्षकों के चित्रों सहित प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश की पवित्र नगर दतिया सहित उज्जैन, पन्ना, ओकारेश्वर मुलताई, अमरकंटक, सलकनपुर को चित्र सहित ऐतिहासिक स्थलों का भी उल्लेख किया है।

सामाजिक उत्थान हेतु अनेक कल्याणकारी योजनाएं

विकास प्रदर्शनी में प्रदेश के सामाजिक उत्थान हेतु लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की चित्र प्रदर्शनी में लाडली लक्ष्मी योजना, जननी सुरक्षा योजना, डीपीआईपी, योजना, साइकिल, वितरण गणवेश वितरण, स्वादिष्ट माध्यम भोजन योजना, संस्थागत प्रसव योजना, समग्र स्वच्छता अभियान के तहत बने सीमेन्ट कांक्रीट रोड घर घर शौचालय फर्शीकरण, नालियों का निर्माण सहित वे तमाम योजनाएं जो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार के नेतृत्व में पिछले पॉच सालों में शुरू की गई योजनाओं का समावेश है तथा सफलताओं की कहानियों सहित निर्धारित लक्ष्यों का विवरण चित्रों पोस्टरों के जरिए देखने को मिल रहा है प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश सरकार विक्रम पुरस्कार सहित दिये जा रहे अन्य पुरस्कारों का विवरण बताया गया है। मध्यप्रदेश को र्स्वाणिम प्रदेश बनाने की पहल मुख्यमंत्री जी द्वारा लिए गए सात संकल्पों को प्रदर्शित किया। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के गेहूं, चावल के सोसायटी रेट, लोगों की गंभीर समस्या मौके पर ही निराकरण करने के लिए समाधान ऑन लाईन, जनदर्शन कार्यक्रम जैसे प्रोग्रामों को प्रदर्शित किया है।

 

भिण्ड जिले में अभियान के रूप में शुरू हुआ सांझा चूल्हा कार्यक्रम, ग्राम ऊमरी में जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न

भिण्ड जिले में अभियान के रूप में शुरू हुआ सांझा चूल्हा कार्यक्रम, ग्राम ऊमरी में जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न

ग्रामीण आंगनबाडी के बच्चों को दो समय मिलेगा भोजन

भिण्ड 3 नवम्बर 2009

      प्रदेश व्यापी सांझा चूल्हा अभियान भिण्ड जिले में भी 3 नवम्बर से अभियान के रूप में शुरू हुआ। जिले के भिण्ड ब्लॉक के ग्राम ऊमरी में स्थिति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में अपर कलेक्टर एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छोटेसिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत भिण्ड के महिला बाल विकास समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा नरवरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास उपासना राय एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सांझा चूल्हा अभियान में प्रात: के नाश्ते और दोपहर के भोजन में प्रति दिन अलग अलग नाश्ता  और  भोजन दिया जाएगा। भिण्ड जिले की 1750 आंगनबाडी केन्द्रों में नवीन पोषण  आहार की सांझा चूल्हा व्यवस्था का शुभारंभ मंगलवार से हुआ। खण्ड स्तरों पर  एसडीएम  एवं  जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम शुरू हुआ। अभियान के तहत 6 वर्ष तक के बच्चों गर्भवती दात्री माताओं तथा किशोरी बालिकाओं को खीर पूडी एवं आलू टमाटकर की सब्जी प्रदाय किये।

      कार्यक्रम को संबोधित करते हुये अपर कलेक्टर ने कहा कि सांझा चूल्हा अभियान व्यवस्था से ग्रामीण क्षेत्र की बाल विकास परियोजनाओं में 3 वर्ष से 6 वर्ष तक के बच्चों को पोषण आहार के तहत नाश्ता एवं भोजन का लाभ मिलेगा। इसके अलावा मंगल दिवस पर आंगनबाडी केन्द्र में आने वाली गर्भवती एवं दात्री माताओं को पोषण आहार मिलेगा। सांझा चूल्हा अभियान से अब दो समय पोषण आहार नाश्ते एवं भोजन के  रूप में  दिये  जाने  की व्यवस्था शुरू हुई है। अपर कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाडी सहायिकाओं को सांझा चूल्हा कार्यक्रम में समन्वय करने तथा सजगता से दायित्व निर्वान करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मैदानी अमला महती जिम्मेदारी निभाएं। इस अवसर पर मंगल दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा नरवरिया ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदा की। इसके अलावा जिले के समस्त विकास खण्डों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सांझा चूल्हा कार्यक्रम के तहत बाल विकास परियोजना के बच्चों को पोष्टिक आहार प्रदाय किये गये।

खीर पूड़ी खाकर खुश हुए बच्चें

      शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण ऊमरी में आयोजित सांझा चूल्हा कार्यक्रम के तहत अपर कलेक्टर छोटे सिंह ने आंगनबाडी के बच्चों को खीर पूडी एवं आलू टमाटर की सब्जी परोसी। खीर पूडी खाकर बच्चों ने पूछे जाने पर तोतली जबान में कहा कि खीर पूडी अच्छी थी । खूब खाई

अपर कलेक्टर ने भी खाया खाना

      बच्चों को खाना परोसने के बाद अपर कलेक्टर छोटे सिंह, जिला पंचायत भिण्ड की महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा नरवरिया, उप संचालक जनसम्पर्क सुनील सिलावट, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सहित उपस्थित लोगों ने भी खीर पूडी एवं सब्जी खाई।

 

म.प्र. स्थापना सप्ताह में पंचायतों में समग्र स्वच्छता अभियान शुरू

म.प्र. स्थापना सप्ताह में पंचायतों में समग्र स्वच्छता अभियान शुरू

कलापथक दल, मजिशियन द्वारा प्रस्तुती से हो रहे है ग्रामीण क्षेत्र में शुरू

भिण्ड 3 नवम्बर 2009

      प्रभारी अधिकारी समग्र स्वच्छता अभियान जिला पंचायत भिण्ड ने बताया कि म.प्र.स्थापना सप्ताह को भिण्ड जिले के  के ग्रामीण अंचलों में समग्र स्वच्छता अभियान की गतिविधियॉ शुरू कर दी गई है सप्ताह के दौरान ग्रामीणों को समग्र स्वच्छता अभियान के साथ साथ शौचालय विपणन के लिऐ ऐसी जागरूकत किया जा रहा है।

      राज्य शासन स्थापना सप्ताह के अवसर पर समग्र स्वच्छता अभियान के प्रचार प्रसार एवं ग्रामीण जनता को शौचालय बनाने के लिये प्रेरित करने हेत सात दिवसीय कार्य योजना बनाई गई है। जिसके अन्तर्गत ग्राम पंचायत बाराकलां, अकाह, कीरतपुरा, चन्दूपुरा, रौन, मछण्ड, जैतपुरा मढी, चांदोख, ररी शिकारपुरा, छिदी, असवार, मुरावली, अटेर, सुरपुरा, जौरी कोतवाल, प्रतापपुरा, सिरसौदा, रायतपुरा, इटायली मौ, झांकरी, मानहड, सोनी, महाराजपुरा में कलापथक दल एवं भोपाल से मैजेशियन द्वारा अपनी प्रस्तुति के माध्यम से ग्रामीण जनता को समग्र स्वच्छता अभियान एवं शौचालय निर्माण के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

 

सामाजिक स्वच्छता एवं ऊर्जा संरक्षण के प्रति नागरिक जिम्मेदार बने- संजीव

सामाजिक स्वच्छता एवं ऊर्जा संरक्षण के प्रति नागरिक जिम्मेदार बने- संजीव

स्थापना दिवस पर संपन्न संगोष्ठी में दिये गये बहुमूल्य सुझाव

भिण्ड 2 नवम्बर 2009

      म.प्र. स्थापना दिवस  की संध्या पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में जिला पंचायत भिण्ड के अध्यक्ष संजीव सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में स्वच्छता एवं स्वास्थ तथा ऊर्जा सरंक्षण के उपाय विषय पर एक महती संगोष्ठी सम्पन्न हुई । संगोष्ठी में वक्ताओं द्वारा सामाजिक सरोकार की भावना को जाग्रत करने पर जोर दिया गया और बहुमूल्य सुझाव दिये गये। इस मौके पर कलेक्टर सुहेल अली, अपर कलेक्टर छोटेसिंह, डिप्टी कलेक्टर अनिल चांदिल, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी, सीएमओं भिण्ड सुरेश चन्द्र जैन,प्रसिद्व साहित्यकारद्वय डा सुखदेव सिंह सेंगर,डा शिवेन्द्र सिंह,पीएचई के ई ई डा सुरेन्द्र शर्मा, विभिन्न विभागों के अधिकारी गणमान्य व्यक्ति  एवं आम नागरिक उपस्थित थे।

      इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजीव सिंह कुशवाह ने स्वच्छता एवं स्वास्थ तथा ऊर्जा सरंक्षण के लिये नागरिकों का आव्हान करते हुये जिम्मेदार बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि सामाजिक प्रगति के लिये स्वच्छता को दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा तथा स्वच्छता के प्रति आम लोगों की मानसिकता में बदलाव भी जरूरी है उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि लोग अपने अपने घरों के सामने साफ सफाई नही रखते है और घर का कूड़ा कचड़ा का व्यवस्थित रूप से निपटान भी नही करते है। लोगों की मानसिकता में यह बात घर कर गई है कि सफाई इत्यादि का कार्य भी सरकार का कार्य है। उन्होंने कहा कि जब प्रत्येक नागरिक देश एवं प्रदेश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने लगेगें तभी विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को मिलेगा उन्होंने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि सामाजिक सरोकार की भावना के लिये प्रतेक व्यक्ति आत्म मंथन करें और यह सोचे कि उसने एक दिवस के 24 घण्टे में परिवार समाज एवं प्रदेश तथा देश के लिये क्या किया है। उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान के स्वर्णिम मध्यप्रदेश की भावनाओं को सरोकार करने के लिये प्रत्येक नागरिक को सहयोग करना होगा तभी मध्यप्रदेश देश में अग्रणी हो सकेगा।

      संगोष्ठी में साहित्यकार डा सुखदेव सिंह सेंगर ने कहा कि मनुष्य को प्रकृति द्वारा वायु जल एवं भोजन सहजता से उपलब्ध कराया गया है जिसका उपयोग लोगों को आवश्यकता के अनुरूप करना चाहिए। उन्होंने नागरिकों का आव्हान किया कि वे मनुष्यों के लिए दैनिक जीवन से जुडी प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करें और पर्यावरण का संतुलन बनाने में मदद करें। उन्होंने नागरिक अपील में कहा कि शहर के नागरिक घरेलू कचरों के निपटान में अपनी जिम्मेदारी निभाए और कचरों को उचित जगह पर नष्ट करें।

      डा शिवेन्द्र सिंह ने कहा कि लोग सफाई के साथ साथ ऊर्जा की बचत करें उन्होंने पर्यावरण, बेटी, नशा तथा भाई चारे विषय पर मुक्तक की जरिए अपने उदगार प्रकट किये जिसे करतल ध्वनि से सराहा गया। संगोष्ठी में कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री सोनी, विद्युत मण्डल के रमेश मिश्रा, डा सुरेन्द्र शर्मा द्वारा स्वच्छता एवं स्वास्थ ऊर्जा संगोष्ठी में अपने उदगार व्यक्त किये गये। संगोष्ठी का संचालन करते हुये अपर कलेक्टर छोटे सिंह ने बहुमूल्य सुझाव दिये। उन्होंने नागरिक अपील में कहा कि जहा रहे वहां हर तरीके से स्वच्छता बनाये और सड़क के किनारे शौच जाने से बचे। उन्होंने बताया कि रास्ते के किनारे की गंदगी पानी के जरिए लोगों के घरो तक जाती है जिससे संक्रामक बीमारी फैलती है ओर लोग अस्वस्थ होते है। उन्होंने बताया कि घरों के कामकाज के व्यर्थ पानी के सदउपयोग के लिये लोग घरों के पास सोख्ते गड्डे बनाये। सर्वप्रथम निकासी के पानी को एक छेद किये हुये मटके में एकत्रित करें जिससे छेद से पानी बाहर निकल सके और कचरा मटके एकत्रित हो सके। ऐसा करने से सोख्ते गड्डे में एकत्रित पानी से जल संरक्षण होगा। संगोष्ठी में जिले के लोगों से अपील की गई है कि ऊर्जा सरंक्षण के लिये सीएफएल बल्ब का उपयोग करें और इसके उपयोग के लिये लोगों को जागरूक बनाये।

 

म.प्र.स्थापना दिवस की संध्या दिवाली सी जगमगा उठी परेड ग्राउण्ड में हुई रंगारंग आतिशबाजी

म.प्र.स्थापना दिवस की संध्या  दिवाली सी जगमगा उठी परेड ग्राउण्ड में हुई रंगारंग आतिशबाजी

भिण्ड 2 नवम्बर 2009

      म.प्र.स्थापना दिवस की संध्या जिला मुख्यालय भिण्ड के पुलिस परेड ग्राउण्ड में नागरिक सहभागिता से अपूर्व उत्साह एवं उमंग से मनाई गई। यहां हुई रंगारंग आतिशबाजी से पुलिस परेड ग्राउण्ड दिवाली पर्व की तरह जगमगा उठा। स्थापना दिवस की संध्या की आतिशबाजी के मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजीव सिंह कुशवाह, कलेक्टर सुहेल अली, अपर कलेक्टर छोटेसिंह, डिप्टी कलेक्टर अनिल चांदिल, जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी, सीएमओं भिण्ड सुरेश चन्द्र जैन,प्रसिद्व साहित्यकारद्वय डा सुखदेव सिंह सेंगर,डा शिवेन्द्र सिंह, बडी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे। स्थापना दिवस की संध्या पर आतिशबाजी से ऐसा समा बंधा  जैसे सतरंगी तारों की छटा जमी से कुछ दूरी पर आकर ठहर रहे है। शहर के लियाकत खां आतिशबाज द्वारा की गई आतिशबाजी कर बच्चों सहित उपस्थित जनसमूह द्वारा लुफ्त उठाया गया। आतिशबाजी में आकाश में आवाज के साथ तेजी से जाते राकेट और उसकी इद्र धनुषी छटा और आवाज से पुलिस परेड ग्राउण्ड नहा उठा। 

 

जनपद पंचायत रोन के संविदा शाला शिक्षकों की काउसलिंग 6 को

जनपद पंचायत रोन के संविदा शाला शिक्षकों की काउसलिंग 6 को

भिण्ड 2 नवम्बर 2009

      

      जनपद पंचायत रौन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 की काउसलिंग 6 नवम्बर को होगी। आवेदकों को मूल अभिलेखों के साथ जिला पंचायत भिण्ड में उपस्थित रहना होगा।

 

समाधान ऑन लाईन कार्यक्रम आज

समाधान ऑन लाईन कार्यक्रम आज

भिण्ड 2 नवम्बर  2009

      कलेक्टर सुहेल अली ने बताया कि मुख्यमंत्री समाधान ऑन लाईन कार्यक्रम मंगलावार 3 नवम्बर को शाम 4 बजे से होगा। आपने जिले के संबंधित अधिकारियों को समय से पूर्व उपस्थित होने के निर्देश दिये है।

 

नगर पालिका भिण्ड में आज लगेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

नगर पालिका भिण्ड में आज लगेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

भिण्ड 2 नवम्बर 2009

      म.प्र.स्थापना सप्ताह में 3 नवम्बर को नगर पालिका भिण्ड के प्रांगण में वार्ड क्रमांक 6 से 10 के लोगों का स्वास्थ परीक्षण किया जायेगा। डा रविन्द्र चौधरी एवं पेरामेडीकल स्टाफ द्वारा परीक्षण की कार्यवाही की जायेगी।

      इसीतरह खण्ड स्तरों पर आयोजित स्वास्थ परीक्षण शिविरों की श्रृखंला में 3 नवम्बर को मेहगांव में स्वास्थ शिविर होगा। स्वास्थ महकमे द्वारा जिले के लोगों को बेटी बचाओं के लिये जिला एवं खण्ड स्तरों पर नुक्कड नाटक आयोजित किये जा रहे है।