सोमवार, नवंबर 09, 2009

राज श्री प्रोडक्‍शन्‍स ने कामेडी कान्‍टेस्‍ट में कलाकारों से अभिरूचियां आमंत्रित की

राज श्री प्रोडक्‍शन्‍स ने कामेडी कान्‍टेस्‍ट में कलाकारों से अभिरूचियां आमंत्रित की

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह 

 

Comedy Contest!!

Comedy Contest!!

 

Hi Friends,

Rajshri Media (P) Limited has come up with Duniya Ko Hasao Comedy Contest. All you have to do is shoot a funny video of yourself or your surroundings. Feel free to shoot the way you like - video camera, mobile phone, webcam anything and upload it on Rajshri.com. You can also send us a DVD.

Please visit http://www.rajshri.com/duniyakohasao for more information.

The winner gets an opportunity to act in a Rajshri feature film or TV show.

So who knows you might become a star and all you have to do is to make us laugh!

Watch http://www.youtube.com/watch?v=55eW8dfxuHM

Happy Viewing!

Rajshri Team

 

9 नवम्बर को मनेगा विधिक सहायता दिवस

9 नवम्बर को मनेगा विधिक सहायता दिवस

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक  

भिण्ड 7 नवम्बर 2009

      राज्य विधिक सेवा प्राधिकारण भोपाल के निर्देशानुसार 9 नवम्बर को अधिवक्ता भिण्ड के सभाकक्ष में दौपहर 2 बजे से विधिक सहायता दिवस के रूप में मनाया जावेगा। विधिक सहायता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण हरिश्चन्द्र शर्मा करेगें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के सचिव एवं रजिस्ट्रार आरके वर्मा ने बताया कि विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आम लोगों को सुविधा एवं सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी जावेगी। विधिक सेवा के माध्यम से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शासकीय मंशानुरूप न्याय दिलाने  मुहैया कराई जाती है।

      उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर से लेकर तहसील स्तर तक विधिक सहायता के संबंध में लोक अदालत नियमित रूप से स्थापित है। जिनके माध्यम से जरूरत मंदों को न्याय उपलब्ध कराया जाता है।

 

मेहगांव गल्ला मण्डी में आज पंचायत युवा खेल प्रतियोगिता

मेहगांव गल्ला मण्डी में आज पंचायत युवा खेल प्रतियोगिता

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक  

भिण्ड 7 नवम्बर 2009

      जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी भिण्ड ने बतायाकि पंचायत युवा खेल प्रतियोगिता के ब्लॉक स्तरीय आयोजन के क्रम में 8 नवम्बर को मेहगांव विकास खण्ड के गल्ला मण्डी में खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता प्रात:10 बजे से शुरू होगी जिसमें दौड कूद कुश्ती बॉलीबाल एवं खौ-खौ खेलों की प्रतियोगिताओ में खण्ड स्तरीय खिलाडी भाग लेगें।

      उन्होंने बताया कि 13 नवम्बर को बाल भवन खेल प्रांगण एवं स्टेण्डियम में जिला स्तरीय प्रतियोगिता शुरू होगी।

 

आपसी समझौते से प्रकरणों को निपटाने में लोक अदालत की महत्ता सर्वोपरि

आपसी समझौते से प्रकरणों को निपटाने में लोक अदालत की महत्ता सर्वोपरि

लोक अदालत में प्रकरणो को निपटाने की अपील राज्य स्तरीय आयोजन 21 को

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक  

भिण्ड 7 नवम्बर 2009

      आपसी समझौते से प्रकरणों को निपटाने में लोक अदालत की महत्ता सर्वोपरि है जहां लोक अदालतों से पक्षकारों के मध्य आपसी कटुतता समाप्त होती है वही धर्म और समय की बचत भी होती है। इसके अलावा दीवानी प्रकरणों में यह शुल्क की बापसी भी होती है। यही नही लोक अदालत का आदेश अंतिम होता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड के सचिव आरके वर्मा ने राज्य स्तरीय अभियान के तहत भिण्ड जिले में भी 21 नवम्बर शनिवार को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय लोक अदालत के आयोजन की तैयारियों के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि लोक अदालत में दीवानी एवं फौजदारी प्रकरण मोटर दुघर्टना दावा भरण पोषण घरेलू हिंसा सहित विद्युत अधिनियम के तहत प्रकरणों के निराकरण की कार्यवाही की जावेगी। जिले में जिला न्यायालय भिण्ड के प्रांगण में जिला स्तरीय तथा तहसील न्यायालयों में खण्ड स्तरीय अदालतों का आयोजन होगा।

 

लाडली रथ ने गोहद ब्लॉक के 25 ग्रामों में लोगों को बनाया जागरूक

लाडली रथ ने गोहद ब्लॉक के 25 ग्रामों में लोगों को बनाया जागरूक

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक  

भिण्ड 7 नवम्बर 2009

      मलि एव बाल विकास विभाग की लाडली लक्ष्मी योजना सहित विभाग की विभिन्न योजना के प्रचार प्रसार के लिये 3 दिसम्बर तक चलने वाले मासिक अभियान के तहत लाडली रथ के माध्यम से गोहद ब्लॉक के 25 ग्रामों के लोगों को जागरूक बनाया जाकर कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि भिण्ड जिले के मामलनपुर से 4 नवम्बर को शुरू हुये इस अभियान के तहत प्रत्येक दिन पॉच ग्रामों लाडली रथ का भ्रमण किया जाकर ग्रामीणजनों को योजनाओं की जानकारी से लाभान्वित किया जा रहा है। जिसके तहत 4 नवम्बर को मालनपुर तिलोरी के अलावा सिंगवारी,हरीराम का पुरा, गुरीखा, लटकनपुर में प्रचार रथ द्वारा भ्रमण किया गया। 5 को ग्राम चकतुकेडा, तुकेडा, चक सर्वा, मोतीसिंह का पुरा और सवौ तथा 6 को ग्राम नावली, छीमका, खनेता, खरेटा और अलोरी, तथा 7 को ग्राम एन्डारी, ऐनों, लोधे की पाली, कनीपुरा, तहरा के ग्रामीणजनों को लाडली लक्ष्मी सहित महिला बाल विकास की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

 

मेहगांव में लाडली रथ के प्रचार रथ का प्रभमण 9 से 13 तक 25 ग्रामों में भ्रमण होगा

मेहगांव में लाडली रथ के प्रचार रथ का प्रभमण 9 से 13 तक 25 ग्रामों में भ्रमण होगा

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक  

भिण्ड 7 नवम्बर 2009

      महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के तत्वाधान में लाडली लक्ष्मी योजना सहित विभाग की अन्य योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिये भिण्ड जिले में 3 नवम्बर से शुरू हुआ लाडली रथ 9 नवम्बर को मेहगांव ब्लॉक के ग्राम बरहद, बहुआ, अमृतपुरा, चैतपुरा, जिंजरखी, 10 नवम्बर को डोंगरी, खेरियातोर, देवरी, लाडमपुरा, गिजौरा, 11 नवम्बर को विजयपुरा, गढी, मौरोली, मेघपुरा, अजनौदा, 12 नवम्बर को सोनी, सेंथरी, हीरापुरा, सुनारपुरा, दोनियापुरा तथा 13 नवम्बर को खेरिया थापक, भूतपुरा, जीसतपुरा तथा जौधापुरा का भ्रमण करेगा।