मंगलवार, नवंबर 10, 2009

नगर पालिका भिण्ड का सिटी डेब्ल्पमेंट प्लान तैयार होगा , जिला पंचायत भिण्ड के सभाकक्ष में 13 को कार्यशाला का आयोजन

नगर पालिका भिण्ड का सिटी डेब्ल्पमेंट प्लान तैयार होगा , जिला पंचायत भिण्ड के सभाकक्ष में 13 को कार्यशाला का आयोजन

भिण्ड 10 नवम्बर 2009

      अनुविभागीय अधिकारी भिण्ड डीआर कुर्रे ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र भिण्ड के अन्तर्गत शहरीय विकास कार्य योजना तैयार की जावेगी। इसके लिये शासन द्वारा एम/एस इन्टर कान्टीनेनटल कन्सलटेन्ट एवं टैक्नोमेंट पीव्हीटीएलटीडी नई दिल्ली को अधिकृत किया गया है।

 उक्त कार्य योजना तैयार करने हेतु भिण्ड शहर के विकास से संबंधित आवश्यक सुझाव प्राप्त किये जाएगें जिसके लिये जिला पंचायत भिण्ड के सभाकक्ष में शुक्रवार 13 नवम्बर को अपरान्ह 12 बजे से स्वागतम कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यशाला में इच्छुक समस्त व्यक्ति अपने बहुमूल्य सुझाव दे सकेगें। जिला प्रशासन द्वारा भिण्ड शहर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के व्यक्तियों, मीडिया प्रतिनिधियों सहित आम लोगों से कार्यशाला में उपस्थित होकर सुझाव देने की अपील की गई है। 

 

मेहगांव में 11 से 13 तक 15 ग्रामों में लाडली रथ का भ्रमण

मेहगांव में 11 से 13 तक 15 ग्रामों में लाडली रथ का भ्रमण

भिण्ड 10 नवम्बर 2009

      लाडली रथ 11 नवम्बर को विजयपुरा, गढी, मौरोली, मेघपुरा, अजनौदा, 12 नवम्बर को सोनी, सेंथरी, हीरापुरा, सुनारपुरा, दोनियापुरा तथा 13 नवम्बर को खेरिया थापक, भूतपुरा, जीसतपुरा तथा जौधापुरा का भ्रमण करेगा। उल्लेखनीय है कि 3 दिसम्बर तक चलने वाले मासिक अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की लाडली लक्ष्मी योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जा रही है 4 नवम्बर से शुरू हुये इस अभियान के तहत भिण्ड जिले में 10 नवम्बर तक प्रतिदिन 5 ग्रामों सहित कुल 35 ग्रामों में लाडली रथ द्वारा भ्रमण किया जाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी गई।

अटेर में 14 से 18 तक प्रचार रथ का भ्रमण

      लाडली रथ 14 नवम्बर को अटेर से प्रारंभ, घिनौची, कदौरा, तरसोखर तथा गढेर, 15 नवम्बर को उदोतगढ, तलियापुरा, खडीत, खडेरी, शुक्लपुरा, 16 नवम्बर को कोषड, बिजोरा, चिलोंगा, किशूपुरा, सुरपुरा, 17 नवम्बर को गढा, बडेरी, चाचर, रानीपुरा, बडापुरा तथा 18 नवम्बर को पुर लावन, गोपालपुरा, नायब एवं पिडौरा का भ्रमण करेगा।