सोमवार, नवंबर 16, 2009

ग्‍वालियर टाइम्‍स के 5 वर्ष पूर्ण, छठवें वर्ष में प्रवेश

ग्‍वालियर टाइम्‍स के 5 वर्ष पूर्ण, छठवें वर्ष में प्रवेश

हवायें लाख रोकें रास्‍ता, आंधियॉं बनकर ।

मगर वो छा ही जाते हैं, जो बादल घिर कर आते हैं ।।   

स्‍वयंसेवी संस्‍था नेशनल नोबल यूथ अकादमी द्वारा संचालित एवं स्‍वामित्‍वाधीन वेबसाइट ग्‍वालियर टाइम्‍स www.gwaliortimes.com  ने आज 16 नवम्‍बर 2009 को अपने पंजीयन व संचालन के 5 वर्ष पूर्ण कर लिये हैं और यह वेबसाइट आज छठवें वर्ष में प्रवेश कर गयी है , यह वेबसाइट 16 नवम्‍बर 2004 को पंजीकृत एवं प्रारम्‍भ होकर संचालित होना शुरू हुयी थी । इस अवसर पर हम अपने सभी शुभेच्‍छुओं, सहयोगियों, विज्ञापनदाताओं, पाठकों एवं इण्‍टरनेट व्‍यूयर्स के शुक्र गुजार हैं जिनके असीम प्‍यार, सहयोग एवं स्‍नेह से एक लम्‍बा दौर बिना व्‍यवधान हमने आज पूरा कर लिया । शेष बातें विशेष संपादकीय में

नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह   

दीनबन्धु भये मंत्री -अफसर, नेता दीनानाथ कहाये

दीनबन्धु भये मंत्री -अफसर, नेता दीनानाथ कहाये

GOPAL DAS GARG

 

जनता बनी है सानी सबकी

दीनबन्धु भये मंत्री -अफसर, नेता दीनानाथ कहाये।

दीन हीन जनता ने पूजा, फिर भी उसके कष्ट बढ़ृाये ॥1

कुर्सी-धारक करते मनमर्जी, नहीं सुनते हैं किसी की अर्जी. ॥2

 मंत्री खाता, अफसर खाता, नेता खाता और खिलाता।

जनता बनी है  सानी सबकी, सत्ताकी खदान में खाता ॥ 3

धन लोलुपता की बाढ़ आ गई, मान वहे मनमानी में।

घर-द्वार सब चौपट हो गया, आपसी खींचातानी में ॥ 4

धन आधारित राजनीति में, नैतिकता का हरण हुआ।

देश समर्पित नेताओं का, राजनीति से क्षरण हुआ ॥ 5

शासन और प्रशासन में, धरणीधर का मान है।

आम प्रजाजन रोता फिरता,नहीं कोई पहचान है॥ 6

दलतंत्र भगाओं- जनतंत्र बचाओं अभियान में,

सबका कद समान है। ना ही कोई छोटा-बड़ा ना कोई पद पहचान है।

तरण करेगा इस पीड़ा से, ऐसा यह अभियान है ॥ 7

प्रस्तुती..गोपालदास गर्ग मुरैना

 

भिण्ड शहर में आज तकनीकि कारणों से विद्युत प्रदाय नही होगा

भिण्ड शहर में आज तकनीकि कारणों से  विद्युत प्रदाय नही होगा

प्रात:10 से शाम 6 तक होगा सुधार कार्य

भिण्ड 13 नवम्बर 2009

      अधीक्षण अभियंता संचार/संधारण भिण्ड  ने बताया कि  भिण्ड शहर में 123/33 के व्ही उपकेन्द्र भिण्ड में अचानक आई तकनीकि खराबी के कारण शनिवार 14 नवम्बर को भिण्ड शहर की विद्युत आपूर्ति प्रात:10 बजे से शाम 6 बजे तक भिण्ड नगर के सभी वार्डो का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। 

 

संविदा शाला वर्ग-3 की काउसलिंग 16 को

संविदा शाला वर्ग-3 की काउसलिंग 16 को

भिण्ड 13 नवम्बर 2009

      जिला पंचायत भिण्ड के सभाकक्ष में 16 नवम्बर को संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 की काउसलिंग होगी। यह जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रौन ने बताया कि जनपंद पंचायत रौन के  संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 की काउसलिंग जिला पंचायत भिण्ड में समय प्रात-10.30 से आयोजित होगी।

 

ग्राम पंचायत कनावर के सरपंच निलंबित

ग्राम पंचायत कनावर के सरपंच निलंबित

भिण्ड 13 नवम्बर 2009

       अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भिण्ड डीआर कुर्रे ने बताया कि ग्राम पंचायत कनार के सरपंच नरेन्द्र सिंह को नारकोटिक्स एक्ट के तहत दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि अपर जिला न्यायाधीश छावडा जिला बारा राजस्थान के मुकदम्मा क्रमांक 27/09 धारा 9/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण विचरित है जिसमें जमानत न होने से सरपंच नरेन्द्र सिंह ग्राम पंचायत कनावर को तत्काल प्रभाव से म.प्र. पंचायत राज एवं स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 39 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। 

 

बृहद लोक अदालत 21 को सभी तैयारियां पूर्ण करें

बृहद लोक अदालत 21 को सभी  तैयारियां पूर्ण करें 

अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण ने समस्त न्यायाधीशों को दिये निर्देश

भिण्ड 11 नवम्बर 2009

      जिला सत्र एवं न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड हरिश्चन्द्र शर्मा ने जिले में 21 नवम्बर को आयोजित होने वाले बृहद लोक अदालत के व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के निर्देश दिये है। इस संबंध में 11 नवम्बर को जिला मुख्यालय भिण्ड पर 21 नवम्बर को आयोजित होने वाले बृहद लोक अदालत के सबंध में भिण्ड जिले के समस्त न्यायाधीशगणों को उनकी खण्डपीठो में राजीनामा योग्य प्रकरण रखे जाने तथा सुलहकर्ता एवं अधिवक्ताओं के माध्यम से पक्षकारों के मध्य आपसी राजीनामा सुलह वार्ता कराये जाने के निर्देश दिए गये है। जारी निर्देश में कहा है कि न्यायालय लंबित ऐसे समस्त प्रकरणों जो राजीनामा योग्य है राजीनामा हेतु बृहद लोक अदालत में आपसी समझौता वार्ता के आधार पर रखे जाऐ। 

      शर्मा ने जिला कलेक्टर भिण्ड को भी प्रत्येक तहसील स्तर पर तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारियों को खण्डपीठ गठित किये जाने हेतु तथा खण्डपीठ में राजीनामा योग्य राजस्व मामलों तथा अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष विचाराधीन आपराधिक प्रकरणों को राजीनामा के आधार पर निराकरण किये जाने हेतु सूचना जारी करने पर जोर दिया है।

जिला सत्र न्यायाधीश ने यह भी कहा है कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित लोक अदालत में आपराधिक दीवानी, एवं मोटर दुर्घटना दावा तथा विद्युत विभाग से संबंधित आपराधिक प्रकरण एवं हिन्दू मैरिज एक्ट के अन्तर्गत विचाराधीन प्रकरणों का निराकरण पक्षकारों की सुहल के आधार पर किया जा जाएगा।

 

बाल विकास परियोजना भिण्ड ग्रामीण की अनन्तिम सूची प्रकासित , 17 नवम्बर तक दावे आपत्ति आमंत्रित

बाल विकास परियोजना भिण्ड ग्रामीण की अनन्तिम सूची प्रकासित , 17 नवम्बर तक दावे आपत्ति आमंत्रित

भिण्ड 11 नवम्बर 2009

      परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना भिण्ड ग्रामीण जिला भिण्ड द्वारा बताया गया कि भिण्ड ग्रामीण जिला भिण्ड की तृतीय फेस में रिक्त आंगनबाडी कार्यकर्ता/ सहायिका  तथा उप कार्यकर्ता की अनन्तिम सूची 10 नवम्बर को प्रकाशित की गई है। इस संबंध 17 नवम्बर तक दावे एवं आपत्ति आमंत्रित किये गये ह। जिन आवेदकों को प्रकाशित की गई अनन्तिम सूची के प्रकाशन के संबंध में दावे एवं आपत्ति दर्ज कराना है वे प्रमाण के साथ दावा एवं  आपत्ति के सबंध में एकीकृत बाल विकास परियोजना भिण्ड ग्रामीण एवं जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास जिला भिण्ड के कार्यालय में कार्यालयीन समय पर आवेदन जामा कर सकेगें 17 नवम्बर के बाद कोई दावे आपत्ति के आवेदन स्वीकार नही किये जावेगें।