शनिवार, नवंबर 28, 2009

प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता शुरूआती मुकाबलों में ग्वालियर ने बाजी मारी

प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता शुरूआती मुकाबलों में ग्वालियर ने बाजी मारी

उद्धाटन नगर निगम आयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ

ग्वालियर दिनांक 27.11.2009- नगर निगम ग्वालियर द्वारा आयोजित प्रथम राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका खो-खो प्रतियोगिता के शुरूआती मुकाबलों के दोनों ही वर्गों में ग्वालियर जिले ने बाजी मारी। छत्री बाजार मैदान पर आज से शुरू हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का उद्धाटन नगर निगम आयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

       कार्यक्रम के प्रांरभ में प्रतियोगिता में भाग ले रही ग्वालियर जिले की बालिका टीम की कप्तान कु. खूशबू ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल को, खेल की भावना से खेलने तथा एकता व अनुशासन बनाये रखने की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि डॉ. शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। उद्धाटन मैच के दोनों ही टीमों के कप्तानों ने डॉ. शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि द्वारा की गई शुभारंभ की घोषणा के साथ ही सम्पूर्ण वातावरण धमाकों की आवाज से गूंज उठा वहीं आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे अपनी छटा बिखेरने लगें।

प्रतियोगिता का उद्धाटन मैच ग्वालियर जिला और देवास के बालकों के बीच खेला गया। टॉस देवास के कप्तान ने जीता और पहले डिफेन्स करने का निर्णय लिया। दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला काफी रोमाचंक रहा जिसका वहां मौजूद सभी अतिथियों व दर्शकों ने लुत्फ उठाया छोटे-छोटे खिलाड़ियों की फुर्ती देखने लायक की। इस रोमांचक मुकाबले में ग्वालियर जिले ने देवास कार्पोरेशन को 5 के मुकाबले 15 अंकों से शिकस्त देकर शानदार विजय अभियान शुरू किया। वहीं बालिका वर्ग में खेला गया शुरूआती मुकाबला काफी अच्छा रहा इसमें दोनोें ही टीमों के खिलाड़ियों में सुन्दर तालमेल और फुर्ती का प्रदर्शन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। मुकाबला 9-1 अंक से अपने पक्ष में किया।

प्रतियोगिता के उद्धाटन अवसर पर जिला हॉकी संघ के सचिव पं. सीताराम शर्मा, जिला शिक्षा क्रीडा अधिकारी रणवीर सिंह तोमर, के.के. कल्याणकार, शिववीर भदौरिया, बजरंग सिंह भदौरिया, दिनेश सिंह चौहान आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव तथा नगर निगम खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान ने आभार प्रदर्शन किया।

खेल अधिकारी ने बताया है कि प्रथम राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का समापन एवं पारतोषक वितरण समारोह 28 नवम्बर 2009 को दोपहर 3 बजे किया जावेगा।

 

नगर पालिका भिण्ड में 5 जोनल अधिकारी तैनात

नगर पालिका भिण्ड में 5 जोनल अधिकारी तैनात

भिण्ड 27 नवम्बर 2009

      नगरपालिका निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली द्वारा नगर पालिका भिण्ड में 5 जोनल अधिकारी तैनात किये गये है जिसके तहत विमल कुमार सोनी, कोमल सिंह बानिया, एके सबरवाल, एमसी दुबे तथा आरएस भिलवार जोनल अधिकारी का दायित्व देखेगें।

 

नगर पालिका भिण्ड में 117 मतदान केन्द्र स्थापित नगर पालिका भिण्ड में 117 मतदान केन्द्र स्थापित

नगर पालिका भिण्ड में 117 मतदान केन्द्र स्थापित

भिण्ड 27 नवम्बर 2009

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि नगर पालिका आम निर्वाचन 09 के मतदान को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये नगर पालिका भिण्ड में 117 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है।

      जिसके तहत मतदान केन्द्र क्रमांक 1 एवं 2, डांक बंगला में, केन्द्र क्र 3, 4 एवं 5 जैन महाविद्यालय में, केन्द्र क्र 6 एवं 7 टेगौर हायर सेकेड्री स्कूल, केन्द्र क्र 8,9 एवं 10 उमावि क्र दो में, केन्द्र क्र 11 एवं 12 कार्यालय उप संचालक शिक्षा विभाग, केन्द्र क्र 13,14 एवं 15 हाई सैकेड्री स्कूल क्र 1 में, केन्द्र क्रमांक 101 से 103 तक  बिहारी बाल मंदिर अटेर रोड, केन्द्र क्र 104 एवं 105  अटल बिहारी बाल मंदिर अटेर रोड पर बनाए गये है।

केन्द्र क्र 16,17 एवं 18 शाप्रावि बीरेन्द्र नगर, केन्द्र क्र 19,20 एवं 21 राजेन्द्र कान्वेन्ट स्कल, केन्द्र क्र 22,23,24 एवं 25 कार्यालय म.प्र. राज्य परिवहन निगम, केन्द्र क्र 26,27 एवं 28 कार्यालय बीटीआई, केन्द्र क्र 29,30 एवं 31 कार्यालय नगरपालिका, केन्द्र क्र 33,34 एवं 35 इम्मानुएल स्कूल गौरी किनारा, केन्द्र क्र 36,37 एवं 38 रमन स्कूल, केन्द्र क्र 39 एवं 40 गांधी वाचनालय, केन्द्र क्र 41 एवं 42 माध्यमिक विद्यालय कटरा मोहल्ला, केन्द्र क्र 43 एवं 44 अंजुमन इस्लाम स्कूल खटीक खाना, केन्द्र क्र 45 एवं 46 गौपाल गौशाला, 47, 48 एवं 49 शासकीय कन्या उमावि, केन्द्र क्र 76 , 77अनन्ता माध्यमिक विद्यालय, 78,79 एवं 80 आदर्श माध्यमिक विद्यालय, केन्द्र क्र 81  क.मआदर्श माध्यमिक विद्यालय, केन्द्र में बनाया गया है।

केन्द्र क्र 83,84, 85 एवं 86 शामावि महावीर गंज, 87एवं 88 नवीन मेला भवन, केन्द्र क्र 89 एवं 90 सहायक यंत्री पीएचई कार्यालय बिल सेन्टर, 91,92 मेला रंगबिहार, केन्द्र क्र 93,94 एवं 95 शामावि एसएएफ, केन्द्र क्र 96 जीवाजी क्लब,केन्द्र क्र 97 एवं98 गोविन्द नगर बम्बा का किनारा जीवाजी क्लब, केन्द्र क्र 99 शाउत्कृष्ट मावि, केन्द्र क्र 100 शा उत्कृष्ट मावि काटनजीन, केन्द्र31  क्र 50,51एवं 52 शा.कन्या वि.पुरानी बस्ती, केन्द्र क्र 53 एवं 54 कार्यालय सहायक संचाल मत्स्य उद्योग पुराना किला, केन्द्र क्र 55,56,57,58,59,60 एवं 61 शामावि बुनियादी स्कूल, केन्द्र क्र 62 एवं 63 कार्यालय विकास खण्ड, केन्द्र क्र 64 कार्यालय उद्योग विभाग, केन्द्र क्र 65 एवं 66 टीसीपीसी सेन्टर, केन्द्र क्र 67एवं 68 जनता उमावि, केन्द्र क्र 69,70,71,एवं 72 चौधरी यदुनाथ सिंह महाविद्यालय, केन्द्र क्र 73 एवं 74 एमजेएस छात्रावास, केन्द्र क्र 75 छात्र संघ का कमरा पर मतदान डाले जाएगे। 

 

मतदान दल 10 एवं 13 दिसम्बर को करेगें कूच, निर्वाचन सामग्री का वितरण प्रात:6 बजे से

मतदान दल 10 एवं 13 दिसम्बर को करेगें कूच, निर्वाचन सामग्री का वितरण प्रात:6 बजे से

भिण्ड 27 नवम्बर 2009

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि नगर पालिका एवं नगर पंचायत के आम निर्वाचन को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिये नियुक्त किये जाने वाले मतदान दल निर्वाचन सामग्री सहित दो चरणों में निर्धारित मतदान केन्द्रों पर कूच करेगें। जिसके तहत प्रथम चरण में 10 दिसम्बर को और द्वितीय चरण में 13 दिसम्बर को मतदान दल सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों पर प्रस्थान करेगें। मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री का वितरण निर्धारित किये गये स्थानों से प्रात:6 बजे से किया जाएगा।

 

चुनाव डयूटी के वाहनों के लिए ईधन व्यवस्था

चुनाव डयूटी के  वाहनों के लिए ईधन व्यवस्था

भिण्ड 27 नवम्बर 2009

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली द्वारा बताया गया है कि नगर पालिका एवं नगर पंचायत आम निर्वाचन में लगे वाहनों को पेट्रोल एवं डीजल उपलब्ध कराने के लिये विशेष व्यवस्था की गई है। इस सम्बन्ध में भिण्ड जिले के पेट्रोल पम्प प्रबंधकों को जारी किये गये निर्देश में चुनाव कार्य में लगे वाहनों को विशेष रूप से पेट्रोल एवं ईधन हर समय उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये है। जारी आदेश के तहत 9 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक चुनाव डयूटी में लगे सभी वाहनों को विशेष व्यवस्था के तहत ईधन प्राप्त हो सकेगा।

 

राज्य निर्वाचन आयोग में नियंत्रण कक्ष स्थापित

राज्य निर्वाचन आयोग में नियंत्रण कक्ष स्थापित

भिण्ड 27 नवम्बर 2009

      राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन09 हेतु  नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष के फैक्स दूरभाष क्रमांक 0755-2551076 तथा 0755-2554832 है। इसीप्रकार राज्य निर्वाचन आयोग का दूरभाष क्रमांक 0755-2550938 और 0755-2555527 नम्बरों पर भी फैक्स सुविधा उपलब्ध रहेगी।

 

16 पहचान पत्र होगें मान्य

16 पहचान पत्र होगें मान्य

भिण्ड 27 नवम्बर 2009

      राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के निर्वाचन में मतदाताओं की पहचान स्थापित करने के लिये 16 पहचान पत्र मान्य किए है।  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य किए गए पहचान पत्रों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान किया गया मतदान पहचान पत्र राशन कार्ड, नीला राशन कार्ड, बैंक एवं किसान तथा डाक घर पासबुक, शस्त्र लाइसेंस, फोटो युक्त सम्पत्ति दस्तावेज जैसे पट्टा रजिस्ट्रीकरण विलेख आदि, विकलांगता प्रमाण पत्र निराश्रित प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र (पीएएन कार्ड) राज्य केन्द्र सरकार तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सेवा पहचान पत्र छात्र पहचान पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी, अजा, अजजा, अन्य पिछडा वर्ग के प्रमाण पत्र, पेंशन दस्तावेज, जैसे भूतपूर्व सैनिक पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक विधवा, आश्रित प्रमाण पत्र, रेल्वे पहचान पत्र तथा स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र शामिल है। आयोग ने यह स्पष्ट किया कि उक्त दस्तावेजों में से जो परिवार के मुखिया के पास उपलब्ध होता है।

 

अंतिम दिन अध्यक्ष के 86 और पार्षद पद हेतु 476 अभ्यर्थियों ने जमा कराये नामांकन

अंतिम दिन अध्यक्ष के 86 और पार्षद पद हेतु 476 अभ्यर्थियों ने जमा कराये नामांकन

नगरपालिका भिण्ड में अध्यक्ष के 11 नामांकन जमा

भिण्ड 27 नवम्बर 2009

नगर पालिका आम निर्वाचन 09 के लिये अंतिम दिन 26 नवम्बर को भिण्ड जिले की दो नगर पालिकाओं सहित 9 नगर पंचायतों में 562 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन जमा कराये गये। इनमें से अध्यक्ष पद के लिये 86 और पार्षद पदों के लिये 476 नामांकन जमा हुये।

नगर पालिका भिण्ड में अध्यक्ष पद के लिये 11 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। जबकि पार्षद पद के लिये 131 अभ्यर्थियों ने नामांकन जमा किए।  नगर पालिका गोहद में अध्यक्ष के 7 और पार्षद के 51, नगर पंचायत मेहगांव में अध्यक्ष के 13 तथा पार्षद के 31,नगर पंचायत लहार में अध्यक्ष के 8 और पार्षद के 44, नगर पंचायत दबोह में अध्यक्ष के 5 और पार्षद के 36, नगर पंचायत मौ में अध्यक्ष के 7 तथा पार्षद के 28, नगर पंचायत फूफ में अध्यक्ष के 9 तथा पार्षद के 32, नगर पंचायत अकोडा में अध्यक्ष के 5 और पार्षद के 53, नगर पंचायत आलमपुर में अध्यक्ष के 9 और पार्षद के 29, नगर पंचायत मिहोना में अध्यक्ष के 11 और पार्षद के 22 तथा नगर पंचायत गोरमी में अध्यक्ष के 01 और पार्षद के 19 नामांकन जमा हुए।