सोमवार, नवंबर 30, 2009

मतपत्रों की छपाई एवं मतपेटियों की तैयारी हेतु अधिकारी नियुक्त

मतपत्रों की छपाई एवं मतपेटियों की तैयारी हेतु अधिकारी नियुक्त

भिण्ड 29 नवम्बर 2009

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने नगर पालिका आम निर्वाचन के मतपत्रों के छपाई एवं मतपेटियों की तैयारी के लिये जिला कोषालय अधिकारी वायएस भदौरिया एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास उपासना राय को दायित्व सौपा है। उनके सहायक के रूप में सुनील श्रीवास्तव, आरपी ओझा तथा भिण्ड जिले के समस्त तहसीलदार नियुक्त किए गये है। नियुक्त किए गये सभी अधिकारी निर्वाचन कार्यालय से पर्याप्त संख्या में मतपेटियां प्राप्त करेगें। मतदान दलों को समस्त निर्वाचन सामग्री का वितरण करेगें। मतपेटियों का संधारण तथा नगर पालिका नगर पंचायत वार मतपेटियों को रिटर्निग अधिकारियों को उपलब्ध कराएगें। मतपत्र मुद्रण के लिए नगर पालिका एवं नगर पंचायत से निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची संबंधित रिटर्निग अधिकारी से प्राप्त कर उन्हें क्षेत्र वार छपाई कराने का कार्य करेगें मतदान दलों संबंधित रिटर्निग अधिकारियों के माध्यम से वितरित करेगें। इसीप्रकार पीठासीन अधिकारियों की डायरी रिटर्निग अधिकारियों के माध्यम से वितरित करेगें तथा मतदान के बाद मतपेटी मतपत्र लेखा,पीठासीन अधिकारी की डायरी प्राप्त करने हेतु काउन्टर की तैयारी करेगें और मतपत्र लेखा सुरक्षित रखने तथा मतगणना के समय वितरण कार्यो का दायित्व निभाएगें।

 

मतदान प्रशिक्षण हेतु अधिकारी नियुक्त

मतदान प्रशिक्षण हेतु अधिकारी  नियुक्त

भिण्ड 29 नवम्बर 2009

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुहेल अली ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन के मतदान को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये प्रशिक्षण हेतु विभिन्न अधिकारियों के आदेश जारी किए है। प्रशिक्षण का मुख्य दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड को सौपा गया है। उनके सहायक के रूप में डीपीसी एसएन तिवारी, प्रचार्य डाईट विजय सिंह भदोरिया,संजीव सिंह कुशवाह, राजेन्द्र सोनी को नियुक्त किया गया है। ये अधिकारी मतदान कर्मियों के दो प्रशिक्षण की समस्त व्यवस्थाओं के साथ साथ मास्टर ट्रनर्स के प्रशिक्षण की व्यवस्था तथा मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करने मतदान कर्मियों सहित मतदान कर्तव्य रूढ व्यक्तियों को निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के लिए प्रशिक्षण स्थल पर आवेदन पत्र उपलब्ध कराने, मतदान दलो के प्रशिक्षण का दायित्व निभाएगें।

 

भिण्ड जिले के 38 पेट्रोल एवं डीजल पम्पों पर रहेगा रिजर्व स्टॉक

भिण्ड जिले के 38 पेट्रोल एवं  डीजल पम्पों पर रहेगा रिजर्व स्टॉक

भिण्ड 29 नवम्बर 2009

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली  ने नगर पालिका आम निर्वाचन 09 में चुनाव कार्य में लगे वाहनों को पीओएल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत जिले के 38 पेट्रोल एवं डीजल पम्पों पर निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक रिजर्व स्टॉक रखे जाने के आदेश जारी किए है। जारी आदेशानुसार पेट्रोल एवं डीजल पम्पों पर एक हजार से लेकर दो हजार लीटर तक डीजल और 500 से लेकर एक हजार लीटर तक पेट्रोल तथा 50 लीटर से लेकर 80 लीटर तक आयल रिजर्व में रखने के निर्देश दिए गये है। रखे गये रिजर्व स्टॉक जिला निर्वाचन अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (यातायात प्रभारी) मतदान दल प्रभारी अधिकारी भण्डार, प्रभारी अधिकारी मत पत्र, सहायक निर्वाचन अधिकारी, जोनल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन के यातायात निर्वाचन सहायक तथा निर्वाचन सुपरवाईजर द्वारा निर्वाचन कार्य के लिये विशेष रूप से मुद्रित शाखा पत्र पहीन पीओएल प्राप्त किया जा सकेगा।

 

एसडीएम द्वारा 3 परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण, 14 नकलची पकडे गये

एसडीएम द्वारा 3 परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण, 14 नकलची पकडे गये

नकल प्रकरण बोर्ड को प्रेषित, केन्द्राध्यक्षों को नकल रोकने दी गई चेतावनी

भिण्ड 29 नवम्बर 2009

      एसडीएम भिण्ड द्वारा रविवार 29 नवम्बर को भिण्ड शहर में महर्षि पंतजलि संस्कृत संस्थान भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 3 विभिन्न केन्द्रों पर 14 छात्रों को नकल सामग्री का प्रयोग करते पाए जाने पर नकल प्रकरण तैयार किया गया। तैयार किए गए नकल प्रकरण बोर्ड को प्रेषित किए जाएगे। एसडीएम द्वारा परीक्षा केन्द्र अध्यक्षों को नकल रोकने के लिए कडी चेतावनी दी गई और चेतावनी का उल्लघंन की दशा में दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

एसडीएम डीआर कुर्रे ने बताया कि रविवार को उनके एवं गठित किए गये दल द्वारा शहर में बनाए गये परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण में जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर 4, अग्रवाल हाईस्कल एवं गुरूनानक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिण्ड पर 5-5 सहित कुल 14 नकलची छात्रों को नकल सामग्री सहित पकडा गया। संबंधित नकलची छात्रों के प्रकरण तैयार कराए जाकर बोर्ड को प्रेषित किए गये। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र अध्यक्षों को परीक्षा में नकल रोकने के लिये परीक्षा शुरू होने के पूर्व ही प्रवेश द्वार पर छात्र एवं छात्राओं की तलाशी लेने के निर्देश दिए गये है इस हेतु पुरूष एवं महिला शिक्षकों को तैनात करने के निर्देश दिए गये है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए उडन दस्ते द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया जाएगा। और जिन केन्द्रों पर नकलची छात्र पकडे जाएगे उन केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों पर भी कडी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

 

नगर पंचायत लहार में 23 और मेहगांव में 15 मत केन्द्र स्थापित

नगर पंचायत लहार में 23 और मेहगांव में 15 मत केन्द्र स्थापित

एक-एक जोनल अधिकारी एवं चिकित्सक नियुक्त

भिण्ड 29 नवम्बर 2009

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि  नगर पालिका  के मतदान को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये नगर पंचायत लहार में 23 एवं मेहगांव में 15  मतदान केन्द्रो पर मतदान होगा।

      मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिये एक-एक जोनल अधिकारी बनाए गये है। जोनल अधिकारियों के साथ एक-एक चिकित्सक भी नियुक्त किये गये है। नगर पंचायत लहार में स्थापित मत केन्द्रो के तहत मतदान केन्द्र क्रमांक एक शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं कन्या शासकीय विद्यालय, मतदान क्र 2 कषि उ.मा.श. कार्यालय उत्तरी भाग एवं पश्चिमी भाग, मतदान क्र 3 सामुदायिक भवन, क्र 4 शा. मा.वि.भवन क्र1 पूर्वी भाग, क्र 5 शा.क.शा., क्र 6 शा.मा.वि.क्र3 भटपुरा रोड, क्र 7 वद्वावस्था भवन, क्र8 शा.बा.उ.मा.वि.मध्यम भाग, क्र 9 शा.उ.मा.वि.कक्ष क्र8, क्र 10 शा.प्रा.वि.गनेशपुरा, क्र10 क रेन वसेरा, क्र 11 शा.बा.मा.शा.क्र1, क्र 12 ब्लाक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, क्र 13 एवं 13 क डेनिडा भवन पूर्वी भाग एवं पश्चिमी भाग, क्र 14 एवं 14 14 ख शा.बा.उ.मा.वि. पूर्वी, पश्चिमी, मध्य भाग, क्र 15, 15, 15ख जनपद पंचायत भवन उत्तरी एवं एकीकृत महिला बाल विकास कार्यालय में मतदान केन्द्र बनाए गये है। 

      इसी तरह नगर पंचायत मेहगांव में मतदान केन्द्र क्र 1 पशु अस्पताल कार्यालय मुरैना रोड मेहगांव, क्र 2 शा.महा.वि.मेहगांव हॉल, क्र 3 एवं 4 शा.बा.उ.मा.वि.दक्षिर्णी एवं उत्तरी भाग, क्र 5 विकास खण्ड कार्यालय मेहगांव, क्र 6 बृहताकार सोसायटी मेहगांव, क्र 7 मार्केटिग सोसायटी मेहगांव, मतदान क्र 8 शा.मा.वि.क्र.1, क्र 9 शा.मा.वि.क्र2, क्र 10 एवं 11 शा.प्रा.वि.पश्चिमी एवं पूर्वी भाग, क्र 12 एवं 13 शा.क.उ.मा.वि.पश्चिमी एवं पूर्वी भाग, क्र 14 शा.प्रा.वि.तिलक शाला मेहगांव, क्र 15 शा.मा.वि.क्र2 अतिरिक्त कक्ष भवन में बनाया गया है।

 

प्रलोभन देकर उम्मीदवारी वापिसी कराना होगा भ्रष्ट आचरण

प्रलोभन देकर उम्मीदवारी वापिसी कराना होगा भ्रष्ट आचरण

भिण्ड 29 नवम्बर 2009

      राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा नगर पालिका आम निर्वाचन हेतु अभ्यर्थियों के लिए जारी की गई मार्गदर्शिका में कहा गया है कि निर्वाचन विधि के अनुसार किसी व्यक्ति को प्रलोभन देकर उसकी अभ्यर्थिता (उम्मीदवारी) की वापसी कराना एक भ्रष्ट आचरण होगा। इसी तरह प्रतीरूपण या छलकपट द्वारा किसी व्यक्ति की उम्मीदवारी की वापसी का कृत्य भारतीय दंण्ड सहिता की धारा 171 416 के तहत दण्डनीय अपराध होगा। अभ्यर्थिता की वापसी के लिये उम्मीदवार को परिष्टि 4 में विहित प्रारूप में रिटर्निग अधिकारी को आवेदन निर्धारित तिथि एवं समय तक देना होगा।

 

पार्षदों के लिए 38 विहित मुक्त निर्वाचन प्रतीक

पार्षदों के लिए 38 विहित मुक्त निर्वाचन प्रतीक

      भिण्ड 29 नवम्बर 2009

जबकि पार्षद पद के लिए केक,कैमरा, गाजर, पतंग, कोट, टेंट, कंघा, छत का पंखा, चारपाई, सिलाई की मशीन, झोपडी, नाव, स्कूटर, जीप, रेल का इंजन, ब्लैक बोर्ड, टेलीफोन, टेलीविजन, कप और प्लेट, बरगद का पेड, लेटर बाक्स (पत्र पेटी), अलमारी, हाकी और गेंद, डीजल पम्प, दो तलवार और एक ढोल, डोली, फलों सहित नारियल का पेड,केची, बाल्टी, कमीज, फ्राक, केतली, कुल्हाडी, लेडी पर्स, भोपू, सेव, फसल काटता हुआ किसान एवं प्रेस शामिल है।

 

नपा अध्यक्ष के लिये 43 विहित मुक्त प्रतीक चिन्ह

नपा अध्यक्ष के लिये 43 विहित मुक्त प्रतीक चिन्ह

      भिण्ड 29 नवम्बर 2009

नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्ष के लिये 43 विहित मुक्त निर्वाचन प्रतीकों में से चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएगें जिसमें नल, चाबी, टेबल पंखा, केला, गुब्बारा, स्लेट, बिजली का स्विच, कांच का गिलास, रेडियों, खम्भे पर टयूब लाईट, स्टूल, गैस बत्ती, रोड रोलर, बस, सीटी, प्रेशर कुकर, टेबल लेंप, बल्लेबाज, मटका, गाडी, बैटरी-टॉच, सूरजमुखी, गेहूं की बाली, सब्जियों की टोकनी, हार, अंगूठी, बैंच, गैस सिलेण्डर, पीपल का पता, हारमोनियम, हस्तचलित पम्प, हाथ चक्की, डबल रोटी, मेज, ब्रीफकेस, मोमबत्तियां, गैस स्टोव, दरवाजा, ब्रुश, बल्ला, जग, वायलिन एवं  बेलन शामिल है।

 

दोपहर 3 बजे तक होगी नाम वापसी, निर्वाचन प्रतीको का आवंटन भी आज

दोपहर 3 बजे तक होगी नाम वापसी, निर्वाचन प्रतीको का आवंटन भी आज

भिण्ड 29 नवम्बर 2009

      नगर पालिका आम निर्वाचन 2009 के लिए जमा कराए गए नामांकनों की सवीक्षा के उपरांत शेष बचे विधिमान्य अभ्यर्थियों द्वारा सोमबार दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी सहित नगरीय निकायों के लिए नियुक्त किये गये रिटर्निग अधिकारियों द्वारा 3 बजे से अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्हों के वितरणों की कार्यवाही की जाएगी।    

      जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली द्वारा कलेक्टर कोर्ट में 3 बजे से नगर पालिका भिण्ड के अध्यक्ष पदों के अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटन वितरण  की कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह नगर पालिका गोहद सहित 9 नगर पंचायतों के रिटर्निग अधिकारियों द्वारा निर्धारित स्थानों पर चुनाव चिन्ह दिये जाने की कार्यवाही होगी।