मंगलवार, दिसंबर 01, 2009

सोवरन सिंह मावई नहीं रहे: पंचतत्‍व में चम्बल के राजनीतिक क्षितिज के एक और सितारे का अवसान

सोवरन सिंह मावई नहीं रहे: पंचतत्‍व में चम्बल के राजनीतिक क्षितिज के एक और सितारे का अवसान

राजेश सिंह ''चिन्‍तक'', असलम खान, लायक सिंह गुर्जर, नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

मुरैना 1 दिसम्बर 09, आज सबेरे जैसे ही कांग्रेस के दिग्गज व महारथी नेता सोवरन सिंह मावई के दिल्ली में निधन हो जाने की खबर मुरैना आई सभी लोग जैसे हतप्रभ और अवाक रह गये, अभी पिछला विधान सभा चुनाव ठीक एक साल पहले ही मुरैना विधान सभा से कांग्रेस के टिकिट पर लड़ा था ! इससे पहले मावई मुरैना के विधायक रह चुके हैं ! ज्ञातव्य है कि हृदयगति रूक जाने के कारण 60 वर्षीय मावई का 1 दिसम्बर को दिल्ली में दौराने इलाज देहावसान हो गया, सबेरे तड़के करीब 5:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली !

मावई के पार्थिव शरीर को दोपहर करीब दो बजे दिल्ली से मुरैना लाया गया जहाँ हजारों की संख्या में लोग मावई के अंतिम दर्शनार्थ उनके निवास एवं काफिले पर पहुँचे ! मावई को बाद में अंतिम संस्कार हेतु उनके परिजन उनके पैतृक गाँव चौखूटी ले गये ! जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया गया !

मावई की अंतिम यात्रा में लगभग 3 हजार लोग उपस्थित थे जिसमें सभी राजनीतिक दलों के ख्यातनाम राजनीतिज्ञ एवं बुध्दिजीवियों, अभिभाषकों, पत्रकारों के अलावा आम जन भी भारी संख्या में मौजूद थे ! मुरैना जिला न्यायालय में भी मावई के निधन पर शोकसभा का आयोजन कर मावई को श्रंध्दांजलि दी गई इसके बाद न्यायालयीन कार्य स्थगित कर दिये गये ! स्व. सोवरन सिंह मावई मूलत: पेशे से अभिभाषक होकर मुरैना बार के सदस्य थे !

अपने व्यवहार एवं मुखरता के कारण मावई आम जनमानस तथा बुध्दिजीवियों एवं राजनीतिज्ञों में काफी लोकप्रिय व आत्मीय थे ! विरोधी राजनीतिक दल एवं राजनेता भी मावई का आत्मीय तौर पर सम्मान करते थे एवं उनकी हर बात को वनज एवं तव्वजो देते थे ! मावई ने अपने विधायक कार्यकाल के दौरान जहाँ मुरैना की आवाज को विधानसभा में सदैव सशकत ढंग से उठाया वहीं अपनी पार्टी के सत्ताधारी रहते हुये भी सरकार के खिलाफ लोगों के हक के लिये लड़ते रहे !

मावई के उपलब्धियों में मुरैना का ओवर ब्रिज निर्माण, स्टेडियम निर्माण सहित कई शिक्षा संस्थानों की स्थापना आदि प्रमुख रूप से रहे ! कांग्रेस में मावई को स्व.माधव राव सिंधिया का सिपहसालार कहा जाता था और स्व. माधवराव सिंधिया के भी मावई आखिर तक पहली और आखरी पसन्द बने रहे, अपने भाषणों में स्व. माधवराव सिंधिया, सोवरन सिंह मावई की तारीफ किये बिना नहीं रहते थें, गुर्जर राजनीति से अपनी राजनीतिक शुरूआत करने वाले स्व. सोवरन सिंह मावई काें राजनीति अपने पिता से विरासत में मिली थी, स्व. मावई के पिता स्व. गेंदालाल मावई कम्यूनिस्ट नेता तथा विधानसभा चुनाव लड़ते रहे थे !

मावई कांग्रेस के ही पूर्व विधायक और मंत्री रहे भिण्ड के तत्कालीन विधायक उदयभानु सिंह कुशवाह के खासो खास होकर स्व. माधवराव के खास दरबारी थे !

मावई और सिंधिया का रिश्ता कुछ ऐसा था कि कांग्रेस में अपने ताकतवर विरोधीयों के रहते हुये भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में तथा अखिल भारतीय कांगेंस कमेटी में चम्बल के नुमाइन्दे बने !

स्व.सोवरन सिंह मावई के निधन से जहाँ कांग्रेस ने एक राजनीतिक ध्रुव खो दिया है वहीं राजनीतिक जगत को भी काफी क्षति पहुँची है !

स्व. बाबू जबर सिंह तोमर, स्व. जाहर सिंह शर्मा कक्का के बाद चम्बल के मुखर नेताओं में स्व. सोवरन सिंह मावई की ही गणना की जाती थी , अब एक दिसम्बर को इस दैदीप्यमान सूर्य का भी अंतत: सूर्यास्त हो गया लेकिन यह मुश्किल हीजान पड़ता है कि कोई अन्य मावई के कद तक पहुँच सकेगा ! मावई राजनीतिक तौर पर तो बेहतर इंसान थे ही लेकिन मानवीय तौर पर भी एक संवेदनशील व्यक्तित्व थे ! इसीलिये सबसे अधिक दुखी उनके विरोधी राजनीतिज्ञ ही नजर आये ! उनके भी मुख से यही निकला कि एक धु्रव एक सितारा अंतत: विदा ले गया ! जो सदा आम जनता के लिये ही लड़ता था और तार्किक एवं अकाटय बात कहता था !

 

सोवरन सिंह मावई की जीवन यात्रा- एक नजर में

आयु - 60 वर्ष, पैतृक गांव- चौखूटी, वर्तमान निवास- गणेशपुरा मुरैना

शिक्षा- बी.ए. एल.एल.बी.

1969-70 --- मुरैना महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष

1972- बामौर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष

1975 - सदस्य 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति मुरैना

1976- कृषि उपज मण्डी समिति मुरैना के सदस्य निर्वाचित

1977- अध्यक्ष जनपद पंचायत मुरैना - निर्वाचित

1982- अध्यक्ष, कृषि उपज मण्डी मुरैना- निर्वाचित

1983- निदेशक, राज्य कृषि उपज विपणन बोर्ड

1986- सदस्य, भोपाल आकाशवाणी भोपाल सलाहकार समिति

1987- सदस्य, क्षेत्रीय रेल्वे सलाहकार समिति बाम्बे

1993- विधायक मुरैना विधानसभा (कांग्रेस पार्टी के टिकिट पर)

1996- प्रदेश महामंत्री, म.प्र. कांग्रेस कमेटी

1996- सदस्य, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी

2004- उपाध्यक्ष, म.प्र. कांग्रेस कमेटी

2006- सदस्य, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी

2008- प्रदेश महामंत्री, म.प्र. कांग्रेस कमेटी

 

 

 

 

नगरपालिका भिण्ड में 8 अभ्यर्थियों ने लिए नाम वापस

नगरपालिका भिण्ड में 8 अभ्यर्थियों ने लिए नाम वापस

भिण्ड 30 नवम्बर 2009

नगर पालिका भिण्ड के अध्यक्ष पद हेतु सोमवार 30 नवम्बर को 8 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिए गये। जिसमें बसपा की श्रीमती मुन्नीदेवी पत्नी कमलेश बाबू  और श्रीमती लक्ष्मी कमल पत्नी चन्द्रकमल भाजपा की श्रीमती राजेश्वरी पत्नी अशोक बाल्मीक, श्रीमती सुनीता पत्नी मनोज कुमार और श्रीमती हरिप्यारी पत्नी उमेश सहित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की श्रीमती मंजू पत्नी राजेश और श्रीमती रामबिटोरी पत्नी महेश कुमार तथा निर्दलीय श्रीमती वीरवती पत्नी भगवानदास द्वारा उम्मीदवारी से नाम वापस लिए गये।

 

नगर पालिका भिण्ड में चार कोणीय मुकाबला 14 दिसम्बर को होगा मतदान

नगर पालिका भिण्ड में चार कोणीय मुकाबला 14 दिसम्बर को होगा मतदान

8 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिए

भिण्ड 30 नवम्बर 2009

      नगर पालिका भिण्ड में अध्यक्ष पद हेतु सोमबार को 8 अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लिए गये। इस नगर पालिका में चार अभ्यर्थियों के मध्य द्वितीय चरण में 14 दिसम्बर को मतदान होगा। अध्यक्ष पद हेतु इण्डियन नेशनल कॉग्रेस की पिंकी (पुष्पलता), बहुजन समाज पार्टी की मुन्नीदेवी जाटव तथा भारतीय जनता पार्टी की सावित्री शंभूदयाल शाक्य और समाजवादी पार्टी की ढकेली डा आर.डी.परिहार के मध्य चुनाव होगा। सोमबार को प्रात:10.30 से दोपहर 3 बजे तक नगर पालिका भिण्ड के अध्यक्ष पदों के 8 अभ्यर्थियो द्वारा नाम वापस लिए गए तत्पश्चात शेष रहे चार अभ्यर्थियों को  जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित करने की कार्यवाही की गई। इण्डियन नेशनल कांग्रेस की पिंकी (पुष्पलता) को हाथ, बहुजन समाज पार्टी की मुन्नीदेवी जाटव को हाथी, भारतीय जनता पार्टी की सावित्री शंभूदयाल शाक्य को कमल तथा समाजवादी पार्टी की ढकेली डा आर.डी.परिहार को साइकिल चिन्ह दिया गया।

 

नगर पंचायत आलमपुर में 15 मत केन्द्र स्थापित, जोनल अधिकारी एवं चिकित्सक नियुक्त

नगर पंचायत आलमपुर में 15 मत केन्द्र स्थापित, जोनल अधिकारी एवं चिकित्सक नियुक्त

भिण्ड 30 नवम्बर 2009

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि  नगर पालिका के आम निर्वाचन को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये नगर पंचायत आलमपुर में 15 मतदान केन्द्रो पर मतदान होगा।

मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिये एक जोनल अधिकारी भी नियुक्त किए गए।  जोनल अधिकारी के साथ एक चिकित्सक रहेगें। नगर पंचायत आलमपुर में स्थापित मत केन्द्रो के तहत मतदान केन्द्र क्रमांक एक शासकीय महा.वि.आलमपुर, क्र 2 मण्डी कार्यालय, क्र 3 कन्या हाईस्कूल, क्र 4 मण्डी कार्यालय आलमपुर पश्चिमी भाग, क्र 5 पुराना नगर पंचायत भवन, क्र 6 कन्या माध्यमिक विद्यालय, क्र 7 नवीन भवन नगर पंचायत भवन, क्र 8 शासकीय माध्यमिक विद्यालय, क्र 9 उप तहसील भवन, क्र 10 शा.बालक प्राथमिक विद्यालय, क्र 11 पुराना नगर पंचायत भवन, क्र 12 शासकीय प्राथमिक विद्यालय पश्चिमी भाग, क्र 13 शा.प्रा.वि.खिरिया, क्र 14 म.प्र. विद्युत भवन, मतदान केन्द्र क्र15 शा.प्रा.वि.रजरापुरा में बनाया गया है।

 

विश्व विकलांग दिवस पर नि:शक्तजनों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

विश्व विकलांग दिवस पर नि:शक्तजनों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

जिले भर के नि:शक्तजन भाग लेगें विभिन्न आयु वर्ग में होगी खेलकूद प्रतियोगिता

भिण्ड 30 नवम्बर 2009

      विश्व विकलांग दिवस पर 3 दिसम्बर को भिण्ड जिले में भी निशक्त जनों की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित होगी। आयुक्त सामाजिक न्याय भोपाल के निर्देशानुसार एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिता जिला मुख्यालय भिण्ड के डाइट परिसर स्थित प्रांगण में प्रात: 11 बजे से शुरू होगी। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले भर के निशक्तजन विभिन्न खेल विधाओं में भाग लेगें। विभाग के उप संचालक एस.बी. कबीर पंथी ने बताया कि नि:शक्तजन खेलकूद प्रतियोगिता में 6 से 10 और 11 से 18 वर्ष आयु समूह के श्रवण बाधित एवं मानसिक मंदता विकलांग 100 मीटर दौड़ में भाग लेगें।

      अस्थिबाधितों के लिए 6 से 12 वर्ष और 13 वर्ष से अधिक उम्र के नि:शक्तों के लिए 100 मीटर वैसाखी दौड होगी। जबकि 12 से 18 वर्ष और 18 वर्ष से अधिक आयु समूह के नि:शक्तों के लिए 200 मीटर ट्रायसीकल दौड होगी। दृष्टिवाधितों की प्रतियोगिता के तहत 6 वर्ष से अधिक आयु समूह के विकलांगों के लिए मटकी फोड प्रतियोगिता होगी। इसी तरह दृष्टि श्रवण एवं मानसिक मंदता वाले 6 वर्ष से अधिक उम्र के विकलागों के लिए गायन और श्रवण एवं मानसिक मंदता वाले 6 वर्ष से अधिक विकलांगों के लिए नृत्य प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा 6 से 12 वर्ष और 13 से 18 वर्ष उम्र के श्रवण एवं अस्थि तथा मानसिक मंदता वाले विकलांगों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता भी होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले भर के विकलागों को उपस्थित कराने के लिए जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौपा गया है।

 

लकड़ वघ्घा सुरक्षा हेतु वन विभाग को सुपुर्द

लकड़ वघ्घा सुरक्षा हेतु वन विभाग को सुपुर्द

भिण्ड 30 नवम्बर 2009

      अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भिण्ड डीआर कुर्रे द्वारा सोमबार को भारौली तिराहे मंगदपुरा से आगे ग्राम चंद्रपुरा में नागरिकों द्वारा लाए गये लकड़वघ्घे के बच्चें को सुरक्षा हेतु वन महकमे के कर्मचारियों को सुपुर्द्व किया गया। श्री कुर्रे ने बताया कि ग्राम चंद्रपुरा के नागरिकों को लकड़ वघ्घें का बच्चा लावारिस अवस्था में मिला। जिसे नागरिकों द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर  उनके कार्यालय में लाया गया। लकड वघ्घे के बच्चें को सुरक्षा के मद्देनजर वन विभाग के कर्मचारियों को सुपुर्द किया गया।

 

निर्वाचन समाप्ति तक सतत विद्युत प्रवाह हेतु अधिकारियों को तैनात करें

निर्वाचन समाप्ति तक सतत विद्युत प्रवाह हेतु अधिकारियों को तैनात करें

भिण्ड 30 नवम्बर 2009

      उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन भिण्ड ने नगर पालिका आम निर्वाचन की प्रक्रिया समाप्त होने तक कार्यालय कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड में सतत विद्युत प्रवाह की उपलब्धता बनाए रखने के लिए कार्यपालन यंत्री म.प्र. विद्युत मण्डल को एक सहायक यंत्री की डयूटी लगाने और की गई कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए है।

 

सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्ती में आंशिक संशोधन

सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्ती में आंशिक संशोधन

भिण्ड 30 नवम्बर 2009

      कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन के तहत नियुक्त किए गये सेक्टर मजिस्ट्रेट के आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। जिसके तहत नगर पंचायत अकोडा एवं दबोह के सेक्टर अधिकारियों का दायित्व में परिवर्तन हुआ है। संशोधित आदेशानुसार नगर पंचायत अकोडा के सेक्टर मजिस्ट्रेट हेतु आरएन मिश्रा अधीक्षक भू अभिलेख भिण्ड और नगर पंचायत दबोह के सेक्टर मजिस्ट्रेट का दायित्व डीएन त्रिवेदी नायब तहसीलदार लहार को सौपा गया है।

 

नगर पालिका निर्वाचन की मार्गदर्शिका पुस्तिका क्रय हेतु उपलब्ध

नगर पालिका निर्वाचन की मार्गदर्शिका पुस्तिका क्रय हेतु उपलब्ध

भिण्ड 30 नवम्बर 2009

      नगर पालिका आम निर्वाचन की अभ्यर्थियों, गणना अभिकर्ताओं मतदान अभिकर्ताओं के लिए जारी की गई मार्ग दर्शिका क्रय के लिए निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध हो सकेगी। इस संबंध में जारी निर्देश में कहा गया है कि अभ्यर्थियों की मार्गदर्शिका 20 रूपये और गणना तथा मतदान अभिकर्ताओं की मार्गदर्शिका क्रमश:5 और 6 रूपये एक शुल्क पर संबंधित क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारियों से प्राप्त हो सकेगी।

 

केन्द्रीय कार्यालयों के कर्मचारियों को मतदान की सुविधा केन्द्रीय कार्यालयों के कर्मचारियों को मतदान की सुविधा

केन्द्रीय कार्यालयों के कर्मचारियों को मतदान की सुविधा

भिण्ड 30 नवम्बर 2009

      म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के तहत 11 एवं 14 दिसम्बर को होने वाले मतदान के तहत केन्द्रीय कर्मचारियों को मताधिकार का उपयोग करने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गये है। जिसके तहत केन्द्र सरकार के कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारियों को मतदान दिवस पर वोट डालने के लिए वारी वारी से दो घण्टे का अवकाश देने के संबंध में समुचित कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।

 

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने अस्त्र-शस्त्र और विस्फोटक पदार्थो की सघन जांच हो

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने अस्त्र-शस्त्र और विस्फोटक पदार्थो की सघन जांच हो

निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा निर्देश जारी

भिण्ड 30 नवम्बर 2009

      राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय आम निर्वाचन के मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किए गये है। जारी आदेशानुसार अस्त्र-शस्त्रों पर प्रतिबंध तथा विस्फोटक पदार्थो की सघन जांच हेतु करने असामाजिक तत्वों की धरपकड़ ओर मतदान के दिन वाहनों की सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए गये है।

      राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रेषित पत्र में कहा है कि नगरीय निकाय के निर्वाचन क्षेत्रों में आग्नेय शस्त्रों एवं घातक हथियारों को लेकर चलने पर लगाए गये प्रतिबंध तथा विस्फोटक पदाथों की जांच चुनाव परिणाम घोषित होने तक प्रभावशील रखी जाए। नगरीय क्षेत्रों में ऐसे व्यक्तियों तथा उनके ठिकानों का पता लगाया जाए जो अवैध रूप से शस्त्र  और बारूद रखते है तथा विस्फोटाक पदाथों का भण्डारण करते है या शस्त्रों का निर्माण या व्यवसाय करते है। ऐसे तत्वों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाए और अवैध गतिविधियों में संलग्न तत्वों के विरूद्व संगत अधिनियमों के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही करें। इसी तरह पुलिस प्रशासनिक द्वारा असमाजिक तत्वों एवं आपराधिक तत्वों तथा कानून एवं व्यवस्था भंग करने की मंशा से अवैधानिक कृत्यों में प्रवृत्त व्यक्तियों की धरपकड तथा प्रतिबंधात्मक गिरफ्तारी के लिये सघन अभियान चलाए। मतदान की तारीख के दो दिन पूर्व से लेकर मतदान के दिन तक नगरीय निकाय में चलने वाले वाहनों की चैकिंग की जाकर अस्त्र शस्त्र एवं विस्फोटक सामग्री परिवहन की जांच की जाए। मतदान दिवस पर नगरीय निकाय के क्षेत्रों में लारियों, ट्रक, टेक्टर ट्राली, माल वाहक वाहन जिनमें सामान लादने या उतारने वाले श्रमिक को छोडकर अन्य सवारियां ढोने पर पावंदी है का प्रचालन प्रतिबंधित करने के की जांच की जाए और ऐसे वाहनों का दुरूपयोग करने वाले मतदाताओं एवं सवारियों को लाने या ले जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ मोटर यान अधिनियम 1988 के तहत कार्यवाही करें। चुनाव लडने वाले उम्मीदवार उसके अभिकर्ता या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा भाडे पर या किसी सवारी गाडी या अन्य वाहन से मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक ले जाने के कृत्य को जो कि म.प्र.स्थानीय प्राधिकारी (निर्वाचन अपराध अधिनियम 1964)के अन्तर्गत अपराध है। रोकने के लिये प्रभाव कारी प्रबंध किए जाए। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बल तैनात करने के साथ-साथ प्रत्येक थाना स्थल पर आरक्षित बल रखा जाए।

 

मतदान समाप्ती के 48 घण्टे पूर्व से बंद रहेगी मदिरा दुकाने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी

मतदान समाप्ती के 48 घण्टे पूर्व से बंद रहेगी मदिरा दुकाने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी

भिण्ड 30नवम्बर 2009

      म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के सचिव द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि नगरीय निकाय के आम निर्वाचन के तहत 11 एवं 14 दिसम्बर को होने वाले मतदान एवं निर्वाचन की घोषणा दिनांक 15 एवं 17 दिसम्बर को नगर पालिका एवं नगर पंचायतों और उसकी सीमा से लगे हुये सभी वार्डो में शराब की दुकाने बंद रखी जाए। जिसके तहत मतदान समाप्ती के 48 घण्टे पूर्व शराब का क्रय और विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।