रविवार, जनवरी 31, 2010

स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में रखा गया 2 मिनिट का मौन

स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में रखा गया 2 मिनिट का मौन

भिण्ड 30 जनवरी 2010

        30 जनवरी भिण्ड जिले में भी शहीद दिवस के रूप में मनाई गई इस अवसर पर देश के स्वतंत्रता संग्राम में जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनिट का मौन धारण किया गया। कलेक्ट्रेट भिण्ड में कलेक्टर सुहेल अली,डिप्टी कलेक्टर अमरीश श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर एके चांदिल, उप संचालक जनसम्पर्क सुनील सिलावट, जिला कोषालय अधिकारी वाई.एस भदोरिया, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अजय त्रिपाठी, जिला आवकारी अधिकारी मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख एवं कर्मचारियों ने 11 बजे दो मिनिट का मौन रखा। 

 

मेहगांव एवं गोहद में मतगणना शुरू, पंच एवं सरपंच परिणामों की घोषणा 3 फरवरी को

मेहगांव एवं गोहद में मतगणना शुरू, पंच एवं सरपंच परिणामों की घोषणा 3 फरवरी को

कडी सुरक्षा में कलेक्टर ने मतगणना प्रक्रियाओं का लिया जायजा

भिण्ड 30 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की गणना के क्रम में द्वितीय चरण में मेहगांव एवं गोहद विकास खण्ड में मतों की गिनती शनिवार 30 जनवरी को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एके चांदिल ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किये गये कार्यक्रम के अनुसार पंच एवं सरपंच पद के सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा बुधवार 3 फरवरी को प्रात:8 बजे से शुरू होगी। जबकि जनपद पंचायत सदस्यों के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 5 फरवरी को और जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 6 फरवरी शनिवार को प्रात:10.30 बजे से शुरू होगी।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मेहगांव एवं गोहद की मतगणना प्रक्रियाओं का सघन रूप से जायजा लिया। द्वितीय चरण में मेहगांव एवं गोहद ब्लॉक के 184 ग्राम पंचायतों 49 जनपद पंचायतों के वार्ड सहित 9 जिला पंचायत के वार्ड की मतगणना होगी। जिला पंचायत के लिए मेहगांव ब्लॉक में 5 और गोहद ब्लॉक में 4 वार्डो की गणना शुरू हुई। मेहगांव विकास खण्ड में सरपंच के 98 तथा गोहद के 86 सरपंच के लिए और मेहगांव ब्लॉक में जनपद सदस्य हेतु 24 और गोहद में 25 जनपद सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतगणना शुरू हुई। इसके अलावा मेहगांव ब्लॉक में पंच पद हेतु 183 तथा गोहद ब्लॉक में पंच पद के 141 सदस्यों के निर्वाचन हेतु मतगणना शुरू हुई। मेहगांव ब्लॉक में मतगणना के लिए 105, और गोहद  ब्लॉक में 88 दल द्वारा गणना कार्यवाही शुरू र्हुई। गणना कार्य के लिए प्रत्येक गणना टेबिल पर एक सुपर वाईजर तथा दो गणना सहायक लगाए गये है।

 

एमजेएस कालेज में भिण्ड एवं अटेर की मतगणना एक फरवरी को

एमजेएस कालेज में भिण्ड एवं अटेर की मतगणना एक फरवरी को

प्रथम चरण में 8 बजे से और द्वितीय चरण में 4 बजे से होगी गणना

भिण्ड 30 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायतों की मतगणना के तृतीय चरण में भिण्ड एवं अटेर ब्लॉक की मतगणना शासकीय एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में एक फरवरी को की जाएगी। दो चरणों में सम्पन्न होने वाली मतगणना  की कार्यवाही का प्रथम चरण  प्रात:8 बजे से और द्वितीय चरण शाम 4 बजे से शुरू होगा। मतों की गिनती ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायतों के वार्ड वार सम्पन्न होगी। भिण्ड ब्लॉक में जिला पंचायत के 3,और अटेर ब्लॉक में जिला पंचायत के 4 सदस्यों के लिए तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिए भिण्ड में 24 और अटेर ब्लॉक में 25 सदस्यों के निर्वाचन की मतगणना होगी। सरपंच पद के लिए भिण्ड ब्लॉक में 60 और अटेर में 87 स्थानों के लिए गणना होगी। इसीतरह पंच पद हेतु भिण्ड में 136, और अटेर में 169 अभ्यर्थियों के निर्वाचन के लिए गणना होगी।

प्रथम चरण में अटेर की 50 पंचायतों की मतगणना

       अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अटेर अमरीश श्रीवास्तव ने बताया कि एक फरवरी को जनपद अटेर में की जाने वाली मतगणना के प्रथम चरण में 50 ग्राम पंचायतों एवं 13 जनपद पंचायतों के वार्डो शुरू होगी। प्रथम चरण में ग्राम पंचायत उदोतगढ, कछपुरा, कनेरा, खडीत, शुक्लपुरा, मोधना, अहरोली काली, चौम्हो, अहरोली घाट, सौरा, खडेरी, अटेर, घिनोची, नावली ब्रन्द्रावन, कदौरा, तरसोखर, निवारी, बलारपुरा, जम्होरा, किशूपुरा, आकोन, मधेरा, नखलौली, खिपौना, विण्डवा, गोहदूपुरा, जमसारा, शुरूपुरा, जौरी कोतवाल, प्रतापपुरा, बढपुरा, कोषड,मनेपुरा, बिजोरा, क्यारीपुरा, मधैयापुरा, परियाया, रमा, चिलोगा, दुल्हागन, जन्नौरा, सोई, गजना, कमई, बडापुरा,गढा, नरीपुरा, सकराया, विरगवां रानी और मटघाना और  जनपद पंचायतों के वार्ड 1 से 13 की मतगणना होगी।

द्वितीय चरण में 37 पंचायतों की गणना

       द्वितीय चरण में शाम 4 बजे से 37 पंचायतों की गणना होगी जिसमें ग्राम पंचायत परा, रिदौली,देपरा, जवासा, मसूरी, बगुलरी, स्यावली, विरगवा, सिमराव, भुजपुरा, धरई, उदोतपुरा, मुडियाखेडा, देहरा, पावई, पाली, म्रगपुरा, गोअर खुर्द, पिथनपुरा, गोअर कला, बिछोली, ऐतहार, पीपरी, जौरी ब्राम्हण, रैपुरा, महापुर, पिडोरा, लावन, बरोही, गोपालपुरा, जारी, मूरतपुरा, चौकी, नरसिंगढ, पुर, नायब और अमलेडा शामिल है जबकि  जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 14 से 25 की मतगणना होगी।

 

पंचायतों के परिणामों को अधिसूचित कराएगें एसडीओ राजस्व , निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधन आदेश जारी

पंचायतों के परिणामों को अधिसूचित कराएगें एसडीओ राजस्व , निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधन आदेश जारी

भिण्ड 30 जनवरी 2010

       मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के सचिव द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन परिणामों को अधिसूचित करनेके लिए  पूर्व में जारी किये गये पदाविहित अधिकारियों के आदेश में संशोधन किया गया है। किये गये संशोधन अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच एवं पंच के निर्वाचन को अधिसूचित करने के लिए अब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है। जबकि जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन को अधिसूचित करने का दायित्व निर्वाहन करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को प्राधिकृत अधिकारी घोषित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन एके चांदिल ने भिण्ड जिले के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भिण्ड, अटेर,मेहगांव,गोहद एवं लहार को त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन को अधिसूचित कराये जाने के लिए पदाविहित अधिकारियों के आदेश में किये गये संशोधन के अनुसार कार्यवाही करने की अपेक्षा की है। इस संबंध में रिटर्निग अधिकारी भिण्ड, अटेर, मेहगांव, गोहद ,रौन एवं लहार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है।

 

विकास की ओर अग्रसर प्रदेश एवं जिले की विकास गाथा को निहारा अनेक लोगों ने

विकास की ओर अग्रसर प्रदेश एवं जिले की विकास गाथा को निहारा अनेक लोगों ने

भारत पर्व पर हुआ विकास प्रदर्शनी का आयोजन

भिण्ड 29 जनवरी 2010

       गणतंत्र दिवस पर भिण्ड शहर के व्यापार मण्डल सभाकक्ष में जिला जनसम्पर्क कार्यालय सहित विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शित की गई प्रदर्शनी से विकास की ओर अग्रसर हो रहे प्रदेश एवं भिण्ड जिले की विकास गाथा को अनेक लोगों द्वारा निहारा गया। प्रदर्शनी देखने आए लोगों में से अनेक लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में समाज के सर्वहारा वर्गो सहित कमजोर तबकों के लिए क्रियान्वित की गई अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं का लाभ अनेक लोगों को मिला है। प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सर्वागीण विकास की ओर संवेदनशीलता से कदम बढाए है। प्रदर्शनी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवराम सिंह भदौरिया, कलेक्टर सुहेल अली, डिप्टी कलेक्टर अमरीश श्रीवास्तव एवं एके चांदिल मीडिया प्रतिनिधियों सहित ग्वालियर से सपना नाटक की प्रस्तुति के लिए निर्देशक एवं लेखक सचिन मजूमदार एवं उनके कलाकारों द्वारा निहारा गया।

       भारत पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, पंचायत एवं सामाजिक कल्याण विभाग, स्वास्थ्य, मत्स्य एवं पशु चिकित्सा, कृषि, उद्यानिकी विभाग लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला व्यापार एवं उद्योग सहित अनेक विभागों में वीते 6 वर्षो में कराए गये अनेक विभागों में विकास मूलक कार्यो की प्रदेश एवं जिला स्तर पर अर्जित की गई उपलब्धियों को छायाचित्र के माध्यम से दर्शाया गया। इस प्रस्तुति को दर्शकों द्वारा सराहाया गया।

 

मेहगांव एवं गोहद ब्लॉक की मतगणना की तैयारियां पूर्ण , 184 पंचायतों, 49 जनपद वार्डो तथा 9 जिला वार्डो के लिए होगी मतगणना

मेहगांव एवं गोहद ब्लॉक की मतगणना की तैयारियां पूर्ण , 184 पंचायतों, 49 जनपद वार्डो तथा 9 जिला वार्डो के लिए होगी मतगणना

भिण्ड 29 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचातय आम निर्वाचन के द्वितीय चरण में भिण्ड जिले के विकास खण्ड मेहगांव गोहद में 30 जनवरी को 184 ग्राम पंचायतों, 49 जनपद पंचायतों के वार्ड सहित 9 जिला पंचायत के वार्ड की मतगणना होगी जिसमें मेहगांव ब्लॉक में जिला पंचायत के 5 तथा गोहद ब्लॉक में जिला पंचायत के 4 वार्डो की गणना होगी।  विकास खण्ड मेहगांव में 98 सरपंच तथा गोहद के 86 सरपंच, इसी तरह मेहगांव के 24 जनपद सदस्य तथा गोहद के 25 जनपद सदस्यों की मतगणना होगी।इसी तरह मेहगांव में पंच के 183 तथा गोहद ब्लॉक में पंच के 141 सदस्यों के निर्वाचन की मतगणना होगी।

       निर्वाचन अधिकारी मेहगांव ने बताया कि मतगणना कार्य माध्यमिक विद्यालय के क्रमांक एक व क्रमांक दो में प्रात:8 बजे से होगा। इस शाला में जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 1 से 13 के लिए प्रथम चरण में और द्वितीय चरण में शाम 5 बजे से जनपद क्षेत्र क्रमांक 14 से 25 तक की मतगणना होगी। मतगणना में अभ्यर्थी एवं उनके अधिकृत अभिकर्ता उपस्थित हो सकेगें। जिला सदस्य के लिए अभ्यर्थी उनके निर्वाचन अभिकर्ता के साथ क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत के मान से एक-एक गणना अभिकर्ता प्राधिकृत प्रवेश पत्र के आधार पर प्रवेश कर सकेगें। प्रथम चरण की मतगणना के लिए अभिकर्ता प्रात:7 बजे और द्वितीय चरण की मतगणना के लिए गणना अभिकर्ता शाम 4 बजे से प्रवेश कर सकेगें।     रिटर्निग अधिकारी गोहद से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को होने वाली मतगणना दो चरणों में शासकीय महाऋषि अरविन्द्र महाविद्यालय गोहद में होगी। प्रथम चरण की मतगणना प्रात:8 बजे से और द्वितीय चरण की मतगणना शाम 4 बजे से की जाएगी। प्रथम चरण में एक से 13 जनपद वार्ड एवं 39 ग्राम पंचायतें तथा द्वितीय चरण में जनपद के 14 से 25 वार्डो की 49 ग्राम पंचायतों की मतगणना होगी। मतगणना के लिए 13 गणना कक्ष बनाए गये है।

 

सीधी भर्ती से भरे गये नि:शक्तजनों की जानकारी वांछित

सीधी भर्ती से भरे गये नि:शक्तजनों की जानकारी वांछित

भिण्ड 29 जनवरी 2010

       प्रभारी अधिकारी कलेक्टर भिण्ड द्वारा जिले के कार्यालय प्रमुखों को प्रेषित पत्र में नि:शक्तजनों के लिए आरक्षित पदों के विरूद्व संचालित विशेष भर्ती अभियान के तहत सीधी भर्ती से भरे गये पदो की अदतन जानकारी निर्धारित प्रपत्र में प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये है।

 

स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में आज मौन धारण , प्रात:11.02 बजे से रखा जाएगा 2 मिनिट का मौन

स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में आज मौन धारण , प्रात:11.02 बजे से रखा जाएगा 2 मिनिट का मौन

भिण्ड 29 जनवरी 2010

       प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 30 जनवरी शहीद दिवस के रूप में मनाई जाएगी। शहीद दिवस पर देश के उन शहीदों की स्मृति में दो मिनिट का मौन धारण रखा जाएगा जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया है। राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रेषित पत्र में 30 जनवरी को शहीदों की स्मृति में दो मिनिट का मौन धारण करने के संबंध में प्रसारित किये गये निर्देश में कहा गया है कि शहीदों की स्मृति में रखे जाने वाले दो मिनिट के मौन के लिए जहॉ कही व्यवहारिक हो वहॉ सायरन बजाकर मौन शुरू होने की सूचना 10.59 बजे से  11 बजे तक सायरन बजाकर दी जाए। फिर दो मिनिट बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक जहॉ सायरन हो वहॉ ऑल क्लीयर सायरन बजाए। इस सिगिनल को सुनकर सभी व्यक्ति खडे हो जाए और मौन धारण करें। जहॉ सिगनल की व्यवस्था न हो वहॉ संबंधित सभी को पूर्वान्ह 11 बजे दो मिनिट का मौन रखने के संबंध में निर्देश जारी किए जाए।

       निर्देश के संबंध में जिला प्रशासन भिण्ड द्वारा सभी कार्यालय प्रमुखों को प्रसारित निर्देश का पालन करने पर जोर दिया गया है। शैक्षणिक संस्थाओं में शहीद दिवस को संपूर्ण गरिमा के साथ मनाने और इस दिन के महत्व के बारे में भाषण एवं वार्ताए आयोजित कर भारत की स्वतंत्रता में स्वतंत्रता सैनानियों की भूमिका को रेखांकित करने पर जोर दिया गया है।

 

लहार एवं रौन में मतगणना कार्य शुरू, पंच एवं सरपंच के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 3 फरवरी को

लहार एवं रौन में मतगणना कार्य शुरू, पंच एवं सरपंच के निर्वाचन परिणामों की घोषणा 3 फरवरी को

कडी सुरक्षा में कलेक्टर ने मतगणना प्रक्रियाओं का लिया जायजा

भिण्ड 28 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए प्रथम चरण में लहार एवं रौन विकास खण्ड में डाले गये मतों की गिनती गुरूवार 28 जनवरी को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। पंच एवं सरपंच पद के सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा बुधवार 3 फरवरी को प्रात:8 बजे से होगी। जबकि जनपद पंचायत सदस्यों के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 5 फरवरी को और जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन परिणाम की घोषणा 6 फरवरी शनिवार को प्रात:10.30 बजे से की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अपर कलेक्टर छोटे सिंह ने लहार एवं रौन (मिहोना) की मतगणना प्रक्रियाओं का सघन रूप से जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि लहार एवं रौन ब्लॉक के 101 सरपंच, 44 जनपद पंचायत एवं 5 जिला पंचायत के सदस्य सहित 241 पंच पद के उम्मीदवारों के निर्वाचन के लिए मतगणना कार्य शुरू हुआ। विकास खण्ड रौन में 61 और लहार में 79 मतगणना टेबिल पर मतगणना कार्य शुरू किया गया।