गुरुवार, अप्रैल 29, 2010

शिविर लगाकर कर्मचारियों की ई-सेवा पुस्तिका तैयार हो

शिविर लगाकर कर्मचारियों की ई-सेवा पुस्तिका तैयार हो

भिण्ड 28 अप्रैल 2010

       जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड ने स्कूल शिक्षा विभाग तथा आदिम जाति कल्याण विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की  ई-सेवा पुस्तिका तैयार करने के लिए समस्त आहरण वितरण अधिकारियों को कैम्प लगाकर आवश्यक कार्यवाही करने पर जोर दिया।

 

गौरी मुख्य नहर की जन सहयोग से हुई सफाई क्र 54 से 70 तक हुई खुदाई

गौरी मुख्य नहर की जन सहयोग से हुई सफाई क्र 54 से 70 तक हुई खुदाई

क्र 71 से 102 तक की आवादी से निकाला गया कीचड लगभग एक लाख राशि खर्च

भिण्ड 28 अप्रैल 2010

       आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान के तहत जिला मुख्यालय भिण्ड स्थित गौरी फीडर की मुख्य नहर से कीचड एवं गाद निकालने का कार्य बीते 14 दिनों से जारी है। जन सहयोग से शुरू हुए इस कार्य में गौरी फीडर के क्र. 54 से 70 तक की खुदाई गई । क्र 71 से 102 तक के क्षेत्र में आवादी वाले हिस्से से कीचड एवं गाद निकाला गया। इस कार्य में लगभग 1 लाख रूपये की एकत्रित जन सहयोग राशि व्यय हुई। गौरी फीडर मुख्य नहर से साफ सफाई एवं गाद निकालने का कार्य जेसीवी मशीन द्वारा समाज सेवा में रूचि रखने वाले शहर के नागरिकों द्वारा हाथ मे लिया गया है। गौरी नहर की सफाई के लिए राजेश शर्मा बिहारी बाल मंदिर ,कौशल शर्मा स्वरूप विद्या निकेतन, विनय जैन भिण्ड पेट्रोल पम्प, नवल शिवहरे, शिवहरे पेट्रोल पम्प, हरीशचन्द्र जैन जयकिशन पेट्रोल पम्प, रूपनलाल अग्रवाल हरीकिशन पेट्रोल पम्प, धमेन्द्र सिंह आईपीएस स्कूल, तोमर फिलिंग सेन्टर तथा उदयभान सिंह कुशवाह एण्ड संन्स प्रत्येक द्वारा 11 -11 हजार रूपये की नगद राशि उपलब्ध कराई गई।

 

बंद पडी 16 ग्रामीण नलजल योजनाए स्पॉट पर हुई शुरू

बंद पडी 16 ग्रामीण नलजल योजनाए स्पॉट पर हुई शुरू

ग्रामों में 39 नलजल योजनाओं से जल प्रदाय

भिण्ड 28 अप्रैल 2010

       ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिए जिला प्रशासन भिण्ड द्वारा किये गये प्रयास के चलते 15 अप्रैल से 25 अप्रैल की अवधि में बंद पडी योजनाओं में से 16 ग्रामीण नल जल योजनाएं स्पॉट पर शुरू कराई गई। इसे मिलाकर ग्रामीण क्षेत्रों में 39 नलजल योजनाओं से स्पॉट पर जल प्रदाय जारी है। जिले की नलजल योजनाओं को व्यवस्थित रूप से संधारण कराने के लिए 14 लाख 4हजार 900 रूप्ये की राशि 92 ग्राम पंचायतों को दी गई।

       कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विमल कुमार सोनी ने बताया कि भिण्ड ब्लॉक की जवाहरपुरा, जामना, और भगवासी, अटेर ब्लॉक की प्रतापपुरा, जौरी कोतवाली, जवासा और लावन, गोहद ब्लॉक की देहगांव, रतवा, गमूरी, और अंगसोली, मेहगांव ब्लॉक की गाता, मानहड, अमायन और गहेली, तथा लहार ब्लॉक की बेशपुरा की बंद नलजल योजनाएं स्पॉट पर शुरू होने से इन ग्रामों के लोगों को पेयजल मिलना सुलभ हुआ है। उन्होंने बताया कि भिण्ड जिले में ग्राम पंचायतों के ठहराव प्रस्ताव पर आय व्यय के संतुलन अनुसार 108 ग्रामीण नलजल योजना निर्मित कर संधारण एवं संचालन हेतु ग्राम पंचायतों को हस्तातरित की गई। जिला प्रशासन द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा म.प्र. पश्चिम क्षेत्रीय विद्युत वितरण कम्पनी और जिला पंचायत के बीच समन्वय स्थापित करते हुये बंद पडी नलजल योजनाओं को चालू कराने की पहल शुरू हुई। 

        बंद पडी नलजल योजना पंचायत सुधार ग्राम में बंद पडी नलजल योजना को सुधार कराने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा रूचि नही लिये जाने पर संबंधित पंचायत के सरपंच एवं सचिव पर कार्यवाही शुरू की जाएगी। जिले के नलजल योजना से जुडे ग्राम पंचायतों के सचिवों को सलाह दी गई है कि वे पेयजल आपूर्ति बनाए रखने के लिए बंद पडी नलजल योजनाओं को अपने स्तर से मरम्मत एवं संधारण कार्य कराकर चालू कराए।

 

ग्रामों में अभियान के रूप में मेढबंधान बनाने की कार्यवाही शुरू

ग्रामों में अभियान के रूप में मेढबंधान बनाने की कार्यवाही शुरू

भिण्ड 27 अप्रैल 2010

       आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान के तहत भिण्ड जिले में जारी जल संबंर्द्वन अभियान के तहत सभी 447 ग्राम पंचायतों के ग्रामों में अभियान के रूप में मेढ बंधान बनाने की कार्यवाही शुरू की गई है। कलेक्टर भिण्ड ने बताया कि जारी जलाभिषेक अभियान में समस्त विकास खण्डों के विभिन्न ग्रामों में मेढ बंधान के लिए 10 हजार फिट से अधिक मिट्टी खनन कार्य हो चुका है। मेढ बंधान के लिए जिले के कृषक जागरूकता का परिचय दे रहे है। वे वर्षाकाल के जल को संरक्षित करने के लिए खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में बचाए रखने के लिए अपने अपने खेतों पर मेढबंधान करा रहे है।

 

मजदूरी भुगतान हेतु नौ फ्रिल खाते खुलेगें , कलेक्टर की पहल, पंचायत वार बैंक तय

मजदूरी भुगतान हेतु नौ फ्रिल खाते खुलेगें , कलेक्टर की पहल, पंचायत वार बैंक तय

भिण्ड 27 अप्रैल 2010

       कलेक्टर भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन की पहल पर भिण्ड जिले के श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान बैंकों के माध्यम से किये जाने हेतु  नौ फ्रिल अकाउन्ट खोलने की कार्यवाही अभियान के रूप में शुरू की गई है। कलेक्टर ने बताया कि जिले की सभी 447 ग्राम पंचायतों के लिए बैंक तय की गई है। खाते खोलने के लिए बैंकर्स से चर्चा कर फार्म की पूर्ति के लिए एक रूपता निर्धारित की गई। यही नही जिले में स्थापित आईसेक्ट केन्द्र पर भी श्रमिकों के बैंक खाते खोलने की व्यवस्था की गई है ।  ग्राम पंचायत के सचिव को बैंकों में खुल रहे खाते के नियमित अनुश्रवण के निर्देश दिये जाकर निर्देशित किया गया है कि श्रमिकों द्वारा प्रतिदिन खाते खोलने के लिए बैंको में कितने आवेदन जमा कराये गये है की समीक्षा कर पालन प्रतिवेदन दे।

 

स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति की बैठक 30 को

स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण समिति की बैठक 30 को

भिण्ड 27 अप्रैल 2010

       सचिव स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण स्थाई समिति जिला पंचायत भिण्ड ने बताया कि समिति की बैठक 30 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से जिला पंचायत भिण्ड के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। स्थाई समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से उपस्थित होने की अपील की गई है।

 

दीनदयाल अंत्योदय समिति की बैठक 30 को

दीनदयाल अंत्योदय समिति की बैठक 30 को

भिण्ड 27 अप्रैल 2010

       जिला स्तरीय दीनदयल अंत्योदय समिति भिण्ड की बैठक 30 अप्रैल को शाम 5 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रदेश के गृह राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री नाररायण सिह कुशवाह की अध्यक्षता में सम्पन्न होगी । बैठक में वित्तीय वर्ष 2009-10 में संबंधित 13 विभागों में संचालित योजना अन्तर्गत की गई उपलब्धियां की वित्तीय एव भौतिक उपलब्धियों की समीक्षा होगी। इसके अलावा दीनदयाल अंत्योदय समिति के जून मासांत में समाप्त होने वाले कार्यकाल के मद्देनजर नवीन समिति के गठन के लिए प्रभारी मंत्री का अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र की कलामण्डियों को वादय यंत्र वितरित करने जनपद स्तरीय समितियों के गठन पर चर्चा होगी। समिति के संबंधित सदस्यों से आयोजित बैठक में उपस्थित होने की अपील की गई है।

 

सीसी रोड निर्माण हेतु 4.94 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति

सीसी रोड निर्माण हेतु 4.94 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति

भिण्ड 26 अप्रैल 2010

       विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत विधायक चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी द्वारा अनुमोदित सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए 4.94 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। उक्त निर्माण कार्य जनपद पंचायत भिण्ड के ग्राम खरिका में श्री भगवान सिंह के द्वार से श्री स्वरूप नारायण पंडित के द्वार होते हुये खरिका मुख्य मार्ग तक कराया जायेगा।

 

9 लोगों को विधायक स्वेच्छा अनुदान निधि स्वीकृत

9 लोगों को विधायक स्वेच्छा अनुदान निधि स्वीकृत

भिण्ड 26 अप्रैल 2010

       विधानसभा क्षेत्र भिण्ड के विधायक चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी द्वारा अनुशंसित 9 लोगों को उपचार के लिए विधायक स्वेच्छा अनुदान निधि से 35 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

 

21 लोगों को विधायक स्वेच्छा अनुदान निधि स्वीकृत

21 लोगों को विधायक स्वेच्छा अनुदान निधि स्वीकृत

भिण्ड 26 अप्रैल 2010

       विधानसभा क्षेत्र लहार के विधायक डा गोविन्द सिंह द्वारा अनुशंसित 21 लोगों को उपचार के लिए विधायक स्वेच्छा अनुदान निधि से 70 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

 

मृतिका रानीदेवी को आर्थिक सहायता स्वीकृत

मृतिका रानीदेवी को आर्थिक सहायता स्वीकृत

भिण्ड 26 अप्रैल 2010

       तहसील भिण्ड के मौजा ऐतहार की श्रीमती  रानीदेवी पत्नी राजेश कुमार की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उसे 50 हजार रूपये का आर्थिक सहायता अनुदान स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि मृतिका के पति राजेश कुमार पुत्र प्रहलाद को वितरित करने के निर्देश दिये गये है।

 

अध्यक्ष म.प्र.राज्य महिला आयोग का भ्रमण आज से

अध्यक्ष म.प्र.राज्य महिला आयोग का भ्रमण आज से

भिण्ड 26 अप्रैल 2010

       म.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर का भिण्ड जिले में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम 27 अप्रैल से शुरू हो रहा है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्रीमती तोमर मंगलवार बुधवार को प्रात:11 बजे से भिण्ड में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगी।

 

प्रभारी मंत्री योजना समिति सहित 7 बैठकों की समीक्षा करेगें 30 को

प्रभारी मंत्री योजना समिति सहित 7 बैठकों की समीक्षा करेगें 30 को

भिण्ड 26 अप्रैल 2010

       प्रदेश के गृह, परिवहन एवं जेल राज्यमंत्री तथा भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 30 अप्रैल को भिण्ड आएगे। यहॉ वे जिला योजना समिति सहित 7 बैठकों की समीक्षा करेगें। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्री कुशवाह 30 अप्रैल को 11 बजे से जिला योजना समिति की समीक्षा करेगें। 12 बजे सर्वशिक्षा अभियान के वार्षिक कार्ययोजना बैठक, 12.45 बजे मुख्यमंत्री सडक योजना, 1.30 बजे पेयजल एवं अन्य विषयों से संबंधित समीक्षा बैठको में भाग लेगें। वे शाम 5 बजे दीनदयाल अंत्योदय समिति, 6 बजे रोगी कल्याण समिति तथा 6.30 बजे गेहूं उपार्जन की समीक्षा बैठक में भाग लेगें।

 

पटवारी चयन परीक्षा 2008 , 10मई को जमा होगें कटऑफ उम्मीदवारों के अभिलेख

पटवारी चयन परीक्षा 2008 , 10मई को जमा होगें कटऑफ उम्मीदवारों के अभिलेख

भिण्ड 26 अप्रैल 2010

       कलेक्टर भिण्ड ने बताया कि पटवारी चयन परीक्षा 2008 के ऐसे सभी उम्मीदवार जिनकी मैरिट वर्तमान कटआफ से ऊपर है उन्हें उनके पते पर अंतिम रिकार्ड जमा कराने हेतु सूचना पत्र प्रेषित किये जाएगें। कटआफ उम्मीदवारों के अभिलेख जमा कराने की तिथि 10 मई निर्धारित की गई है। कलेक्टर ने बताया कि जिन मैरिट धारी उम्मीदवारों द्वारा अभी भी रिकार्ड जमा नही कराया गया है और जो विभिन्न केटेगरी में कटआफ के ऊपर है उन्हें अभिलेख जमा कराने हेतु उनके निवास पर स्थान पर पत्र भेजकर रिकार्ड जमा कराने की सूचना जारी की जा रही है।

       कलेक्टर ने बताया कि पटवारी चयन परीक्षा 2008 के लिए आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 7 जुलाई 08 निश्चित की गई थी। आवेदन जमा करने के अंतिम दिनांक से पूर्व कम्प्यूटर डिप्लोमा की योग्यता जिन आवेदकों द्वारा प्राप्त की गई है लेकिन जिनके सर्टीफिकेट जारी नही हुए है। उन्हें 30 नवम्बर 09 तक सर्टीफिकेट सक्षम अधिकारी से हस्ताक्षर कराकर जमा करने के लिए शासन द्वारा समय दिया गया था। शासन के आदेश एवं आयुक्त भू अभिलेख कार्यालय से प्राप्त मार्गदर्शन से स्पष्ट है कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के पूर्व आवेदक के पास निर्धारित योग्यता होना आवश्यक है।

 

अवकाश दिवस में दुकाने खोलने पर हुआ अर्थदण्ड , 9 दुकानदारों से बसूला गया 8200 का अर्थदण्ड

अवकाश दिवस में दुकाने खोलने पर हुआ अर्थदण्ड , 9 दुकानदारों से बसूला गया 8200 का अर्थदण्ड 

भिण्ड 26 अप्रैल 2010

       गुमास्ता अधिनियम के तहत भिण्ड नगर में अवकाश के दिन दुकाने खोलने वाले 9 विक्रेताओं पर प्रकरण कायम कर 8 हजार 200 रूपये का अर्थदण्ड बसूला गया। श्रम पदाधिकारी भिण्ड द्वारा गुमास्ता एक्ट के क्रियान्वयन के लिए भिण्ड नगर में सोमबार अवकाश के दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में किये गये दुकानों के आकस्मिक निरीक्षण में दुकान खुली पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ अर्थ दण्ड आरोपित किया गया। इटावा रोड स्थित इन्द्रसेन मनोज कुमार और राजधानी किराना, पुस्तक बाजार की घर गृहस्थी किराना स्टोर, सब्जी मण्डी की शिवहरे किराना स्टोर पर 1500-1500 रूपये, सदर बाजार स्थित  लक्ष्मीनारायण की वर्तन दुकान, जय गुरूदेव रेडीमेंट दुकानदार, गोल मार्केट स्थित बृजेश गुप्ता एवं बीरेन्द्र गुप्ता पर 500-500 और सब्जी मण्डी स्थिति संजीव किराना स्टोर पर 200 रूपये का जुर्माना किया गया । जुर्माना कायम कर आरोपित अर्थदण्ड बसूला गया।

 

भिण्ड जिले के लिए भर्ती रेली 30 को ग्वालियर में होगी भर्ती रैली

भिण्ड जिले के लिए भर्ती रेली 30 को ग्वालियर में होगी भर्ती रैली

भिण्ड 26 अप्रैल 2010

       कर्नल यादव ने बताया कि भारतीय सेना में विभिन्न पदों के लिए ट्रेन्को ग्राउण्ड रावली  ग्वालियर के पास भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। भिण्ड जिले के लिए 30 अप्रैल को रिक्रूटमेंट रैली ग्वालियर के ट्रेन्कों ग्राउण्ड में आयोजित की गई है। जिले के इच्छुक नौ जवान निर्धारित तिथि को अपनी शैक्षणिक योग्यता संबंधी दस्तावेज लेकर उपस्थित हो सकेगें।

 

एक आदतन अपराधी को बंदी बनाने ईनाम घोषित

एक आदतन अपराधी को बंदी बनाने ईनाम घोषित 

भिण्ड 26 अप्रैल 2010

       पुलिस अधीक्षक भिण्ड चंचल शेखर द्वारा जिले के एक आदतन अपराधी को बंदी बनवाने के लिए ईनाम घोषित किया गया है। जो व्यक्ति अपराधियों को बंदी बनवायेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। जानकारी अनुसार बाबूजी उर्फ दशरथ सिंह पुत्र छोटेलाल लोधी उम्र 25 वर्ष निवासी माताब सय्या जिला मुरैना हाल किले के पीछे भिण्ड पर 3 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।

 

मतदाता सूची पुनरीक्षित करने रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के आदेश में संशोधन

मतदाता सूची पुनरीक्षित करने रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के आदेश में संशोधन

भिण्ड 26 अप्रैल 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत निर्वाचन भिण्ड ने त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2010 (पूर्वाध)की मतदाता सूची तैयार करने हेतु पूर्व में नियुक्त किये गये रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के जारी किये गये आदेश में आंशिक संशोधन किया है। जारी आदेशानुसार अपर कलेक्टर भिण्ड छोटे सिंह अपीलीय अधिकारी का दायित्व देखेंगे। विकास खण्ड भिण्ड क्षेत्र में आने वाली रिक्त ग्राम पंचायतों के लिए मनोज माथुर अनुविभागीय अधिकारी भिण्ड रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार अशोक सेन तथा नायब तहसीलदार सर्वेश यादव सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाये गये है।

अटेर ब्लॉक की रिक्त पंचायतों के लिए एसएल सोनी अनुविभागीय अधिकारी अटेर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और एसएल दौहरे तहसीलदार अटेर तथा ज्ञानस्वरूप पटेल नायब तसहीलदार भिण्ड सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होगें। विकास खण्ड गोहद की रिक्त ग्राम पंचायतों के लिए अनुविभागीय अधिकारी एसके दुबे रिटर्निग अधिकारी और तहसीलदार गोहद अनिल तिवारी तथा श्रीमती नीना गोहद अपर तसहीलदार सहायक रिटर्निग अधिकारी बनाए गये है।

विकास खण्ड मेहगांव के अनुविभागीय अधिकारी जेपी सैयाम रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार मेहगांव संतोष तिवारी और सुश्री प्रतीक्षा डेगुला नायब सतहीलदार तथा रामचरण शाक्य तहसीलदार मेहगांव सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाए गये है।

रौन एवं लहार विकास खण्ड के लिए अनुविभागीय अधिकारी रिंकेश बैश्य को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और एसके गर्ग तहसीलदार मिहोना और जेपी जाटव तहसीलदार लहार सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाए गये है।

 

निर्धन परिवारों की कन्या के विवाह हेतु मिलेगी सहायता

निर्धन परिवारों की कन्या के विवाह हेतु मिलेगी सहायता

मुख्मयंत्री कन्यादान योजना में सामूहिक विवाह पर मिलेगा लाभ

भिण्ड 26 अप्रैल 2010

       मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत गरीब एवं निराश्रित तथा निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या तथा विधवा एवं परित्यक्ता को सामूहिक विवाह के लिए आर्थिक सहायता का लाभ मिलेगा

कलेक्टर भिण्ड ने बताया कि जिले में निवासरत निराश्रित एवं निर्धन परिवार की 18 वर्ष या अधिक उम्र की कन्याओं को सामूहिक विवाह सम्मेलन में गृहस्थी की स्थापना हेतु 6500 रूपये की सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा आयोजक को प्रति आवेदक एक हजार रूपये कक्ष की राशि दी जाती है। कलेक्टर ने भिण्ड जिले के निराश्रित एवं निर्धन परिवार की कन्याओं के माता पिता तथा विधवा एवं परित्यक्ता लोगों से आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह योग्य कन्याओं का विवाह कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत तथा नगरीय क्षेत्र में नगर पंचायत एवं नगर पालिका में सम्पर्क करने की सलाह दी है।

 

सोमवार, अप्रैल 26, 2010

मृतिका गुड्डीबाई को आर्थिक सहायता स्वीकृत

मृतिका गुड्डीबाई को आर्थिक सहायता स्वीकृत

भिण्ड 25 अप्रैल 2010

       तहसील भिण्ड के मौजा जंजारीपुरा की श्रीमती गुड्डीदेवी पत्नी मोहर सिंह की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उसे 50 हजार रूपये का आर्थिक सहायता अनुदान स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि मृतिका के पति मोहर सिंह पुत्र अमर सिंह को वितरित करने के निर्देश दिये गये है।