रविवार, जनवरी 03, 2010

अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य हेतु 253 नामांकन जमा

अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य हेतु 253 नामांकन जमा

कुल 488 नामांकन जमा

भिण्ड 2 जनवरी 2010

      जिला पंचायत सदस्य हेतु भिण्ड जिले में 2 जनवरी को नामांकन जमा कराने के अंतिम दिन  253 नामांकन जमा कराये गये।  जिला पंचायत सदस्य हेतु कुल 488 नाम निर्देशन पत्र जमा हुये। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक में 28, दो ,में 12, तीन में 10 ,चार में 12,पांच में 12, छै: 17, सात में 13 ,आठ में 14,नौ में 07,दस में 14,ग्यारह में 15, बारह में 06,तेरह में 16, चौदह में 16, पन्द्रह में 08,सौलह में 13 ,सत्रह में 17, अठारह में 03, उन्नीस में 08,बीस में 06 तथा इक्कीस में 06 नामंकन जमा कराये गये

       निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक में सरोजनी, राममूर्ति, सिमलादेवी, विमलादेवी, रामवती, बेबी, मिथलेश, रूकमणी,पारवर्ती, श्यामलता, सुशीला, सीमा, रीना, समीक्षादेवी, सवीरा, सुशीला देवी, मुन्नीदेवी, गीता, सनीतादेवी, रामकुमारी, उर्मिला, सावित्री, विनीतादेवी, मंजूदेवी, इन्द्रावाई, निर्मला, कलावती, कुसमादेवी, 2 में मेवा, मंजूकुमारी, सत्यनारायण, प्रतिभा, अशोक कुमार, हरभानसिंह, राजवीर, सोनकली, विद्याराम, शीला, संजयसिंह, रामअग्या, 3 में उम्मेद, विकेश, श्रीकृष्ण, राजेश, प्रमोद, रामलखन सिंह, राममूर्ति, रामसेवक, संतोष सिंह, चन्द्रेश,  4 में अशोक, सुरेश सिंह, मनोज, अरविन्द्र सिंह, विजय सिंह, सुखपाल, रामलखन सिंह, पानसिंह,संतोष सिंह, जयवीर सिंह, प्रहलाद सिंह, सुरजीत, 5 में निशा, सरिता, गीता, मुन्नीबेगम, बीरवती, भागवती, रामादेवी, पपीता, विमला, सीता, मिथलेश, केशकली, 6 में गायत्रीदेवी, रामदेवी, गुड्डी, पुष्पा, रामबेटी, सावनश्री, रीना, रवीदेवी, रामश्री, मुन्नीबाई, श्यामवती, दुजावाई, रामजीलाल, श्यामवती, रामकुमारी, गुड्डी यादव, गीतादेवी, 7 में देवेन्द्र सिंह, संतोषी, कमलसिंह, सुशीलावाई, मुन्नीदेवी, सत्यनारायण, सतेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कुमार, शिवराज सिंह, गुड्डी, हेमंत सिंह, लीलावती, रूप सिंह, 8 में  ब्रजराज सिंह, ओकार सिंह, जयन्द्र सिंह, शत्रुधनसिंह, मेवालाल, राधेश्याम, सुरेश कुमार, पूनम, अरूणकुमार, शिरोमन, रामप्रकाश, ब्रजेन्द्र, बाबूराम, ब्रजमोहनसिंह, 9 में विभासिंह, मधुलता, सुधा, सुमनदेवी, कुसुमसिंह, शिववतीदेवी, मनीषा, 10 में सतोषकुमार, राघवेन्द्र सिंह, महेन्द्र कुमार, नरेन्द्र सिंह, अरविन्द, विकास, हनुमंतसिंह, रामसिंह,अजयपाल सिंह, रमेश कुमार,हमीरसिहपाल, मायादेवी, चन्द्रकुमार सिंह, सुखदीन, 11 में केशव, बलवान सिंह, कृष्णकुमार द्विवेदी,मनोज, रामबाबू, सरला, सुरेश चन्द्र, कैन्यालाल, देवसिंह, अनुरूद्व, कन्छीराम, सुरेन्द्र सिंह, विनोद, बंटी, नीलम, 12 में अरूण कुमार, राजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मनमोहन, मायादेवी, 13 में शारदा, गुड्डी, सीमा, शीला, मिथलेश, साधना, सरिता, भूरीदेवी, विमलेश, शारदा, सरिलादेवी, पप्पीवाई, सत्यभानसिंह, राजोवाई, मायादेवी,नीरज कुमार, 14 में मीरादेवी, मुन्नीदेवी, मुन्नीबाई पत्नी जगदीश सिह, सरोजदेवी, ऊषादेवी, सरोजकुमारी, मिथलेश, शीलना, विमला, वासुदेवी, गिरजादेवी, सुखदेवी, सरोजवाई, राजमाला, सीमा, प्रभा,15 में अनीतावाई, शीलावाई, सविता, रचना राजे, भूरीवाई, कैलाशी, मीनादेवी, हरदेवी कुशवाह, 16 में शत्रुघन सिंह, गिरजेश, सरदार सिंह, ममता, हरिवक्श शर्मा, अशोक सिंह, रामनरेश, जबरसिंह, राजेश सिंह, सतेन्द्र सिंह, विजयसिंह, सरोज, शांतिवाई, 17 में सुमनलता, संध्या, जावित्री, गीतावाई, राजकुमारी, रजनी, उमादेवी, रेखादेवी, सनीता, नीलम, कुसुमलता, हीरावाई, विमलादेवी, अनीता, मनीषा देवी, कुसुमादेवी, सरोज, 18 में रामश्री, लक्ष्मी, लक्ष्मीबाई पत्नी बेजनाथ, 19 में शिवचरण, रणवीर, रामकरन, बाबूराम, राजेश, दर्शनश्री, बलवीर सिंह, ज्ञानसिंह, 20 में गुड्डीबाई, कलावती, रामरती, पप्पी, कुसुमादेवी, प्रकाशीबाई, 21 मे मीना, कलावती, लोगश्री, सुनीता, कैलादेवी और  रचना ने नाम निर्देशन पत्र जमा किए।

 

प्रत्येक मतदाता चार प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु करेगा मतदान

प्रत्येक मतदाता चार प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु करेगा मतदान

भिण्ड 2 जनवरी 2010

       पंचायत आम निर्वाचन के मतदान में प्रत्येक मतदाता चार प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए मतदान करेगा। यदि किसी स्थान के लिए निर्विरोध निर्वाचन नही होता तो प्रत्येक मतदाता चार वोट डाल सकेगा। जिसके तहत मतदाता को ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच,जनपद पंचायत के सदस्य और जिला पंचायत के सदस्य के निर्वाचन के लिए मतदान करना होगा।

सफेद,नीला,पीला और गुलाबी होगा मतपत्र

       त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान में मतपत्रों के कलर भिन्न-भिन्न प्रकार के निर्धारित किये गये है। पंच पद के लिए सफेद, सरपंच पद के लिए नीला, जनपद पंचायत सदस्य के लिए पीला और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र होगा। मत केन्द्र में प्रवेश करने पर प्रारंभिक कार्यवाही के बाद मतदाताओं को पहले पंच तथा सरपंच के निर्वाचन हेतु दो मतपत्र दिए जाएगे। मतदाता द्वारा मतांकन करने तथा मतपत्र को मतपेटी में डालने के बाद उसे पुन: जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए दो मतपत्र दिए जाएगे। मतदाता को सभी मतपत्र एक ही मतपेटी में डालना होगा।

 

अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं के स्टॉक की जांच के निर्देश

अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं के स्टॉक की जांच के निर्देश

भिण्ड 2 जनवरी 2010

       जिला दण्डाधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने तथा चुनाव के दौरान अस्त्र-शस्त्र का दुरूपयोग रोकने के लिए जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को क्षेत्रान्तर्गत आने वाले समस्त अस्त्र-शस्त्र विक्रेताओं के स्टॉक की जांच नियत समय में कराने के निर्देश दिए है।

 

जिले से बाहर के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारक को प्रवेश पर देनी होगी सूचना

जिले से बाहर के शस्त्र अनुज्ञप्तिधारक को प्रवेश पर देनी होगी सूचना

भिण्ड 2 जनवरी 2010

       जिला दण्डाधिकारी भिण्ड सुहेल अली द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिले के समस्त लायसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्र जमा कराने के आदेश जारी किये गये है। जिसके तहत भिण्ड जिले से बाहर संपूर्ण भारत एवं मध्यप्रदेश की सीमा के अन्तर्गत जारी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारण करने वाले व्यक्ति के जिले की सीमा में प्रवेश करने की स्थिति में संबंधित थाने के भारसाधक अधिकारी को 24 घण्टे के भीतर सूचना देनी होगी साथ ही शस्त्र को भी संबंधित थाने में जमा कराना होगा। इस आदेश का उल्लघंन करने वाले व्यक्ति का शस्त्र आयुध अधिनियम की धारा 17 के अन्तर्गत निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा भारतीय दण्ड संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत प्रथक से कार्यवाही शुरू की जाएगी।

 

मतदान के पूर्व भिण्ड जिले से लगे उ.प्र.के जिलो की सीमा होगी सील

मतदान के पूर्व भिण्ड जिले से लगे उ.प्र.के जिलो की सीमा होगी सील

कलेक्टर ने संबंधित जिला मजिस्ट्रेट को लिखा पत्र

भिण्ड 2 जनवरी 2010

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली द्वारा पंचायत आम निर्वाचन में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा पडोंसी राज्य उ.प्र.के सीमावर्ती जिलों से असामाजिक तत्वों के आवागमन के चलते हिसात्मक घटनाएं घटित होने की आंशका होने तथा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न होने के मद्देनजर इटावा, उरई, आगरा एवं झांसी जिलों के जिला मजिस्ट्रेट को भिण्ड जिले से लगी सीमावर्ती क्षेत्र को सील किये जाने के संबंध में पत्र प्रेषित किया गया है। प्रेषित पत्र में भिण्ड जिले में 18,21 एवं 24 जनवरी को तीन चरणों में होने वाले मतदान से एक दिन पूर्व इटावा, उरई, आगरा एवं झांसी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र को सील करने तथा की गई कार्यवाही से अवगत कराने की अपेक्षा की गई।

 

जिनके सभी बच्चें सेना में सेवारत है को माता पिता को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

जिनके सभी बच्चें सेना में सेवारत है को  माता पिता को मिलेगी  प्रोत्साहन राशि  

भिण्ड 2 जनवरी 2010

       जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भिण्ड कर्नल एसपी सिंह ने बताया कि ऐसे माता पिता जिनके सभी बच्चे सेना में जरूरत है उन्हे मिलेगी राशि प्रोत्साहन ऐसे माता पिता जिनके सभी बच्चें सेना में सेवारत है जिन्होंने वर्ष 2009 में प्रोत्साहन भत्ता की राशि पाने हेतु आवेदन दिया था वे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय भिण्ड में प्रोत्साहन भत्ता की राशि प्राप्त कर उपस्थित हो सकते है।

 

मतदान दलो से सामग्री प्राप्ति के स्थल तय

मतदान दलो से सामग्री प्राप्ति के स्थल तय

भिण्ड 2 जनवरी 2010

      त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए तीन चरणों में होने वाले मतदान पश्चात मतदान दलों से मतदान  उपरांत सामग्री प्राप्ती के लिए विकास खण्ड वार स्थान तय किये गये है जिसके तहत विकास खण्ड लहार के मतदान दलों से शासकीय महाविद्यालय लहार तथा ब्लॉक रौन के मतदान दलों से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रौन पर सामग्री प्राप्त की जाएगी। द्वितीय चरण में मेहगांव और गोहद विकास खण्ड में होने वाले मतदान दलों से शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहगांव और शासकीय महषि अरविन्द्र महाविद्यालय गोहद तथा तृतीय चरण में भिण्ड और अटेर विकास खण्ड में होने वाले मतदान पश्चात मतदान दलों से शासकीय एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड पर सामग्री प्राप्त की जाएगी।

 

प्रथम चरण के मतदान दल को निर्वाचन सामग्री का वितरण व रवानगी 17 को

प्रथम चरण के मतदान दल को निर्वाचन सामग्री का वितरण व रवानगी 17 को

भिण्ड 2 जनवरी 2010

       पंचायत आम निर्वाचन के तहत भिण्ड जिले में तीन चरणों में होने वाले मतदान के प्रथम चरण में विकास खण्ड लहार एवं रौन में 18 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों को 17 जनवरी को निर्वाचन सामग्री प्रदाय की जाएगी। तत्पश्चात मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी गन्तव्य स्थल की ओर प्रस्थान करेगे।

      द्वितीय चरण में 21 जनवरी को मेहगांव एवं गोहद विकास खण्ड में होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों को 20 जनवरी को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहगांव और शासकीय महषि अरविन्द महाविद्यालय गोहद से 20 जनवरी को प्रात:8 बजे से सामग्री वितरित होगी। इसी तरह तृतीय चरण में भिण्ड और अटेर विकास खण्ड के लिए 24 जनवरी को होने वाले मतदान हेतु मतदान दलों को 23 जनवरी की प्रात:8 बजे से निर्वाचन सामग्री प्रदाय की जाएगी। विकास खण्ड भिण्ड के मतदान दलों को तहसील कार्यालय भिण्ड से और विकास खण्ड अटेर के मतदान दलों को भू प्रबंधक कार्यालय कलेक्ट्रेट से निर्वाचन सामग्री दी जाएगी।

 

त्रिस्तरीय पंचायतों के 4880 स्थानों के लिये 9802 नामांकन प्रस्तुत

त्रिस्तरीय पंचायतों के 4880 स्थानों के लिये  9802 नामांकन प्रस्तुत

भिण्ड 2 जनवरी 2010

त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये भिण्ड जिलें में 26,29,30 एवं 31 दिसम्बर एवं 1 जनवरी तक 4880 स्थानों के लिये 9802 नाम निर्देशन पत्र जमा हुये। जिले के 7995 पंच पदों में से 1 जनवरी तक 4275 स्थानों के लिये 4807 नामांकन प्रस्तुत किये गये।  443 सरपंच पद के विरूध्द 440 पदों पर 3591 नामांकन जमा हुये। इसी तरह जनपद पंचायत के 144 स्थानों के लिए 1169 तथा जिला पंचायत के 21 स्थानों में से 21 स्थानों पर 235 नामांकन प्रस्तुत हुये ।

जनपद पंचायत हेतु भिण्ड में पंच हेतु 812 ,सरपंच हेतु 526,जनपद सदस्य हेतु 170 और जिला पंचायत सदस्य हेतु 42 नामांकन जमा हुये। जनपद अटेर में पंच के 790,सरपंच के 639 ,जनपद के 209 तथा जिला पंचायत के 44 नामांकन जमा कराये गये । गोहद जनपद में पंच के 742 सरपंच के 745,जनपद सदस्य के 200 और जिला पंचायत सदस्य के 37 तथा मेहगांव में पंच पद के 1215,सरपंच के 821 जनपद सदस्य के 328 तथा जिला पंचायत सदस्य के 64 नामांकन प्रस्तुत किये गये ।

       जनपद लहार में पंच पद के 660,सरपंच के 586 ,जनपद सदस्य के 143 तथा जिला पंचायत के 28 और रौन जनपद में पंच पद के 588,सरपंच पद के 274,जनपद सदस्य के 119 तथा जिला पंचायत सदस्य के लिये 20 नाम निर्देशन पत्र जमा हुये ।

       एक जनवरी को नाम निर्देशन पत्र जमा कराने के बाद भिण्ड जिले में पंच पद के 3720 तथा सरपंच के 03 पदो के लिए कोई नामांकन जमा नही हुआ। 

 

मतदान एवं मतगणना का व्लाक स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण 5 को

मतदान एवं मतगणना का व्लाक स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण 5 को

भिण्ड 2 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के मतदान एवं मतगणना दल का व्लॉक स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण 5 जनवरी को तथा द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 11 एवं 12 जनवरी को आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण जिले के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों में दो चरणों में सम्पन्न होगा। विकास खण्ड लहार के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रौन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मेहगांव के शासकीय महाविद्यालय में, गोहद के शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक में, भिण्ड के शासकीय एमजेएस महाविद्यालय में तथा अटेर के लिए जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाईट भिण्ड में प्रात:9 से 12 और अपरान्ह 2 से 5 बजे तक प्रशिक्षण होगा।

 

विकास खण्ड लहार में पंच ,सरपंच एवं जनपद के 1389 नामांकन प्रस्तुत

विकास खण्ड लहार में पंच ,सरपंच एवं जनपद के 1389 नामांकन प्रस्तुत

·                                                            भिण्ड 1 जनवरी 2010

      शुक्रवार 1 जनवरी  तक विकास खण्ड लहार में पंच पद के 660 सरपंच पद के 586 और जनपद पद के 143 सहित कुल  1389 नाम निर्देशन पत्र जमा हुये ।

·         विकास खण्ड गोहद में पंच ,सरपंच एवं जनपद के 1687 नामांकन प्रस्तुत

      शुक्रवार 1 जनवरी तक विकास खण्ड गोहद में पंच पद के 742 सरपंच पद के 745 और जनपद पद के 200 सहित कुल 1687 नाम निर्देशन पत्र जमा हुये ।

·         विकास खण्ड अटेर में पंच ,सरपंच एवं जनपद के  1638 नामांकन प्रस्तुत

      शुक्रवार 1 जनवरी तक विकास खण्ड अटेर में पंच पद के 790 सरपंच पद के 639 और जनपद पद के 209 सहित कुल 1638 नाम निर्देशन पत्र जमा हुये।

·         विकास खण्ड रौन में पंच ,सरपंच एवं जनपद के  981 नामांकन प्रस्तुत

      शुक्रवार 1 जनवरी तक विकास खण्ड रौन में पंच पद के 588 सरपंच पद के 274 और जनपद पद के  119 सहित कुल 981 नाम निर्देशन पत्र जमा हुये।

·         विकास खण्ड मेहगांव में पंच ,सरपंच एवं जनपद के 2364 नामांकन प्रस्तुत

      शुक्रवार 1 जनवरी तक विकास खण्ड मेहगाव में पंच पद के 1215 सरपंच पद के 821 और जनपद पद के 328 सहित कुल 2364  नाम निर्देशन पत्र जमा हुये ।

 

 

जिला पंचायत सदस्य हेतु 105 नामांकन जमा

जिला पंचायत सदस्य हेतु 105 नामांकन जमा

भिण्ड 1 जनवरी 2010

      जिला पंचायत सदस्य हेतु भिण्ड जिले में एक जनवरी  को  105 नामांकन जमा कराये गये। निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक में 02, दो ,में 10, तीन में 8 ,चार में 6,पांच में 9,सात में 07 ,आठ में 02,नौ में 02,दस में 03,ग्यारह में 06, बारह में 02,तेरह में 08, चौदह में 06, पन्द्रह में 07,सौलह में 07,सत्रह में 03, अठारह में 05, उन्नीस में 04,बीस में 05 तथा इक्कीस में 03 नामंकन जमा कराये गये ।

       निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक से मुन्नीदेवी, किरन, दो से मीना देवी,अनूपसिंह, शिवनारायण, सुदामा, कुलदीप, रामगोपी, अर्जुनसिंह,अर्चनादेवी, जयपाल सिंह, निर्मलादेवी, तीन से सतोष, उम्मेद, रामबीरसिंह, अनार सिंह, सतोष सिंह, नसीर खांन, जितेन्द्र, रामबिहारी, 4 से रामनरेश, पान खां, बिट्टी, संजू, जगराम,अजमेर खां, 5 से सरोज, पूनीदेवी, मंजू यादव, मीना, सायरो बानो, मंजू यादव, जयकांती, मालती, गायत्री, 7 से सुरेश बाबू, कोशल किशोर, केशव प्रसाद, सुमित्रा, ओमप्रकाश, रमन, दिनेश, 8 से रनवीर पुत्र जगमोहन सिंह, रणवीर सिंह, 9 से सुनीता, सकुन्तला,10 कृष्णनारायण, प्रदीप सिंह, कुलदीप, 11 से शशिकांत, रतनलाल, जनवेद सिंह, अमर सिंह, रमेश, जानकी प्रसाद, 12 से परमोले, गोविन्द सिंह, 13 से सरोज देवी, सहुद्रावाई, सुशीला बाई, मुन्नीबाई, सारदा, कृष्णादेवी, सुधा, अर्चना, 14 से अनीता, माधुरी देवी, ऊषा, लीलाबती, गीता, कविता, 15 से चन्द्रकुमारी, ऊषादेवी, सुमित्रा, जलदेवी, सोनकली, बिनीता, मंजू, 16 रामकुमार, किशुनबिहारी, संगीता, सतेन्द्र, मधू, शिवकुमार, पदमसिंह, 17 से मीरा बाई, राजश्री, गीता, 18 से धीरोबाई, सरजो, लक्ष्मीबाई, रामबेटी, मुन्नीबाई, 19 से कमल सिंह, रामसिया, नन्दकिशोर, रामोतार, 20 किरन देवी, रजनी, ममता, रामरती, सुनीता, 21 से लक्ष्मी बाई, कुसमाबाई, साबो ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए।

 

चुनाव के लिये पेट्रोल डीजल रिजर्व रखने के निर्देश

चुनाव के लिये पेट्रोल डीजल रिजर्व रखने के निर्देश

भिण्ड 1 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुहेल अली ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन निष्पादन कराने के कार्य में लगाये गये वाहनों को निरंतर डीजल एवं पेट्रोल की उपलब्धता बनाये रखने के उध्देश्य से जिले में स्थित डीजल एवं पेट्रोल पम्प रिजर्व स्टाक रखने के संबंध में आदेश जारी किये है। रिजर्व स्टाक में से ईधन जिला निर्वाचन अधिकारी ,उप जिला एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (यातायात प्रभारी ),मतदान दल अधिकारी ,प्रभारी अधिकारी भण्डार एवं मतपत्र  तथा जोनल अधिकारी और सैक्टर अधिकारी तथा निर्वाचन सुपरवाईजर द्वारा मुद्रित शाखा पत्र पर ही प्राप्त किया जा सकेगा। जिले में स्थापित 37 पेट्रोल एवं डीजल पम्प विक्रेताओं को आदेश का पालन करने के लिए सूचना प्रसारित की गई है।

 

आर्म्स डीलर की दुकाने सील्ड

आर्म्स डीलर की दुकाने सील्ड

भिण्ड 1 जनवरी 2010

जिला दण्डाधिकारी भिण्ड सुहैल अली ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिले की आर्म्स डीलर की दुकानें सील्ड की जाकर दुकानों में रखे स्टाक तथा सेफ में रखे अस्त्र शस्त्र का परीक्षण करते हुये संबंधित नगर पुलिस अधीक्षक के साथ दुकानें  सील्ड करने के आदेश जारी किये है। साथ ही अंतिम स्टाक के लेखे  की जांच करते हुये जानकारी जिला दण्डाधिकारी कार्यालय को भिजवाने के निर्देश दिये गये है।

 

शपथ पत्र में लगेगा दस रूपये का स्टाम्प

शपथ पत्र में लगेगा दस रूपये का स्टाम्प

भिण्ड 1 जनवरी 2010

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.के चांदिल ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत के लिये पंच, सरपंच,जनपद और जिला पंचायत के लिये प्रस्तुत किये जाने वाले नाम निर्देशन पत्रों के साथ  कम से कम दस रूपये का  स्टाम्प लगेगा। दस रूपये से अधिक का स्टाम्प उपलब्ध नहीं होने पर दस रूपये से अधिक का स्टाम्प शपथ पत्र प्रस्तुत किया जा सकेगा ।

 

निर्वाचन क्षेत्र की भौगोलिक सीमा तक लागू रहेगी आचार संहिता

निर्वाचन क्षेत्र की भौगोलिक सीमा तक लागू रहेगी आचार संहिता

भिण्ड 1 जनवरी 2010

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहैल अली ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल ध्दारा त्रिस्तरीय पंचायतों के लिये लागू की गई। आर्दश आचार संहिता 25 जनवरी तक उन ग्रामीण क्षेत्रों की भौगोलिक सीमा तक लागू रहेगी जहॉ निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हो रही है। आपने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को लागू की गई आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन कराने के निर्देश दिये है ।

 

ग्रामीण विकास एवं निर्धन वर्ग के उत्थान में कार्यरत संस्थानें सम्पर्क करें

ग्रामीण विकास एवं निर्धन वर्ग के उत्थान में कार्यरत संस्थानें सम्पर्क करें

भिण्ड 1 जनवरी 2010

       ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और उत्थान के साथ -साथ निर्धन तबकों के समग्र कल्याण की दिशा में कार्यरत सेवा भावी व्यक्तियों एवं संस्थानों के पदाधिक्ारियों एवं व्यक्तियों  से उपं सचालक जिला जनसम्पर्क कार्यालय भिण्ड में ं सम्पर्क करने की अपील की गई है। कार्यरत संस्थाएें एवं व्यक्तियों से संस्थानों के सम्पर्क के पते दूरभाष एव मोवाइल की जानकारी लेकर उपस्थित   रहने की अपेक्षा की गई है ।

 

नामांकन जमा कराने का आज अंतिम दिन

नामांकन जमा कराने का आज अंतिम दिन

भिण्ड 1 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिये 2 जनवरी को नाम निर्देशन पत्र जमा कराने का अंतिम दिन है। इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित क्षेत्रों में स्थापित सहायक रिटर्निंग अधिक्ारियों के कार्यालय में प्रात: 10 -30 से दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा करा सकेगें । अभ्यर्थी को धारा 36 के अनुसार भूमि एवं भवन पर कब्जा नहीं करने के साथ-साथ पंचायत के किसी भी प्रकार के शोध्य के बकायादार नहीं है के संबंध में घोषणा पत्र अनिवार्य रूप से देना होगा । अन्यथा आपत्ति होने पर उनके नाम निर्देशन नत्र निरस्त किये जाऐगे ।

 

पंचायत निर्वाचन में लगे वाहनों की ईधन की विशेष व्यवस्था , पेट्रोल डीलर्स को निर्देश जारी

पंचायत निर्वाचन में लगे वाहनों की ईधन की विशेष व्यवस्था , पेट्रोल डीलर्स को निर्देश जारी

भिण्ड 1 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहैल ने जिले में तीन चरणों में होने वाले मतदान के मददेनजर मतदान दल में लगे वाहनों को ईधन सुलभ कराने की विशेष व्यवस्था की है । इस हेतु जिले के पेट्रोल एवं डीजल विक्रेताओं को 18 ,21 एवं 24 जनवरी को होने वाले मतदान के मददेनजर 16 से 25 जनवरी तक चुनाव डयूटी मे लगे पाहनों को 24 घंटे ईधन उपलब्ध कराने के निर्देश प्रसारित किये गये है ।

 

पोलियो अभियान को सफल बनाने छात्रों की रैली निकलेगी

पोलियो अभियान को सफल बनाने छात्रों  की रैली निकलेगी

भिण्ड 1 जनवरी 2010

          10 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पल्स पालियो अभियान के प्रथम चरण को भिण्ड जिले में सफल बनाने के लिये 9 जनवरी को प्रात: 9 बजे से शैक्षणिक संस्थानों के छात्र,ात्राओं की प्रचार-प्रसार रैली निकाली जाऐगी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले में संचालित शालाओं के प्राचार्य से वातावरण निर्माण के लिये छात्र-छात्राओं की रैली निकालने का आग्रह किया है । अभियान में 0-5 उम्र के सौ फीसदी बच्चों को पोलियो नाशक दवा पिलाई  जाऐगी ।

          इसी तरह जिला मुख्यालय भिण्ड पर 9 जनवरी को एक विशाल रैली निकाली जाऐगी यह रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर गांधी चौराहे से एन सी सी कार्यालय  भिण्ड के प्रांगण में सम्पन्न होगी । कमाण्डेट एन.सी.सी. कार्यालय भिण्ड को सहयोग करने की अपील मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ध्दारा की गई है ।

 

जारी माह में लगेंगे परिवार कल्याण नियोजन के 69 शिविर विशेषज्ञ चिकित्सक करेगे आपरेशन

जारी माह में लगेंगे परिवार कल्याण नियोजन के 69 शिविर विशेषज्ञ चिकित्सक करेगे आपरेशन

भिण्ड 1 जनवरी 2010

       जारी जनवरी माह में भिण्ड जिले में परिवार कल्याण नियोजन के 69 शिविर आयोजन होगे। जिसमें से प्रथम शिविर का शुभारंभ एक जानवरी को रौन ,मेहगांव और लहार  में हुआ। शिविर में विशेषज्ञ सर्जन भी उपस्थित थे ।

       2 जनवरी को पिथनपुरा, गोरमी,गोहद, ऐनो,4 को गोहद और ऊमरी 6 को  मिहोना, अमायन,दबोह, आलमपुर, 7को  मौ, फूप, 8 को रौन, मेहगांव,लहार, 9 को पिथनपुरा, गोरमी, गोहद, गुहीसर, 10कोप्रतापपुरा, 11को गोहद,ऊमरी, 13 को दबोह, आलमपुर, अमायन, मिहोना, मालनपुर 14को मौ, फूप,15 को रौन, मेहगांव, लहार,16 को एेंतहार, गोरमी,गोहद एनों,17को मडण्ड,18 को गोहद, ऊमरी का मिहोना,अमायन,दबोह, आलमपुर, 22 को रौन, मेहगांव, लहार, 23को पिथनपुरा,गोरमी, गोहद, गुहीसर, 24को प्रतापपुरा, 25को गोहद, ऊमरी 27को मिहोना, अमायन, दबोह, आलमपुर, मालनपुर, 28 कोमौ, फूप,29 को रौन,मेहगांव,लहार, 30 को ऐतहार, गोरमी, गोहद में शिविर आयोजित किये जायेंगे ।

 

त्रिस्तरीय पंचायतों के 2612 स्थानों के लिये 4940 नामांकन प्रस्तुत

त्रिस्तरीय पंचायतों के 2612 स्थानों के लिये 4940 नामांकन प्रस्तुत

भिण्ड 1 जनवरी 2010

त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिये भिण्ड जिलें में 26 से 31 दिसम्बर तक 2612 स्थानों के लिये 4940 नाम निर्देशन पत्र जमा हुये । जिले के 7995 पंच पदों में से 31 दिसम्बर तक 2033 स्थानों के लिये 2089 नामांकन प्रस्तुत किये गये । 443 सरपंच पद के विरूध्द 418 पदों पर 2013 नामांकन जमा हुये । इसी तरह जनपद पंचायत के 144 स्थानों में से 140 स्थानों के लिये 708 तथा जिला पंचायत के 21 स्थानों में से 21 स्थानों पर 130 नामांकन प्रस्तुत हुये ।

जनपद पंचायत हेतु भिण्ड में पंच हेतु 246 ,सरपंच हेतु 250,जनपद सदस्य हेतु 99 और जिला पंचायत सदस्य हेतु 22 नामांकन जमा हुये । जनपद अटेर में पंच के 343,सरपंच के 303 ,जनपद के 108 तथा जिला पंचायत के 22 नामांकन जमा कराये गये । गोहद जनपद में पंच के 277 सरपंच के 430,जनपद सदस्य के 127 और जिला पंचायत सदस्य के 20 तथा मेहगांव में पंच पद के 604,सरपंच के 526 जनपद सदस्य के 227 तथा जिला पंचायत सदस्य के 33 नामांकन प्रस्तुत किये गये ।

       जनपद लहार में पच पद के 285,सरपंच के 345 ,जनपद सदस्य के 85 तथा जिला पंचायत के 17 और रौन जनपद में पंच पद के 334,सरपंच पद के 259,जनपद सदस्य के 62 तथा जिला पंचायत सदस्य के लिये 16 नाम निर्देशन पत्र जमा हुये ।

 

रोचक बाल फिल्मों को निहारेगे 2500 छात्र-छात्राएं पाच दिनी बाल फिल्म प्रदर्शन शुरू

रोचक बाल फिल्मों को निहारेगे 2500 छात्र-छात्राएं पाच दिनी बाल फिल्म प्रदर्शन शुरू

भिण्ड 1 जनवरी 2010

         पांच दिवसीय बाल फिल्म समारोह नूतन वर्ष एक जनवरी से भिण्ड जिले में भी शुरू हुआ । पांच दिनी आयोजन में 5 जनवरी तक भिण्ड शहर की माध्यमिक शालाओं की 25 शैक्षणिक संस्थाओं के 2500 छात्र-छात्राएें ज्ञानवर्धक एवं मनोरजन फिल्में निहारेंगे । शारदा टाकीज भिण्ड में प्रात: 10 से 12 बजे तक हो रहे 2 घन्टे  के बाल फिल्म के प्रदर्शन में प्रत्येक शालाओं से 50 एवं 100 बच्चे बाल फिल्में देख रहे है। एक जनवरी को अशा.मा.वि.उमा भारती ,काटनजीन क्रमाक-1 शा.मा.वि.क्र.2,अग्रवाल विद्यामंदिर ,महाकालेश्वर मा.वि. तथा अशा मा.वि. दीप ज्योेंति के छात्र -छात्राओं ने फिल्में देखी ।बाल फिल्म के तहत छूलेगे-आकाश,हाथी का अण्डा,हेडा-होडा और करामाती कोट फिल्में दिखाई जाऐगी ।