सोमवार, जनवरी 04, 2010

अंतिम दिवस के पूर्व भी अभ्यर्थिता से हो सकेगी नाम वापसी

अंतिम दिवस के पूर्व भी अभ्यर्थिता से  हो सकेगी नाम वापसी

भिण्ड 3 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए जमा कराए गये नाम निर्देशन पत्रों की वापसी 6 जनवरी के दोपहर 3 बजे तक हो सकेगी। इच्छुक अभ्यर्थी संबंधित क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी को नाम वापसी के संबंध में 6 जनवरी के पूर्व भी कार्यालयीन दिवस में आवेदन दे सकेगा। इस संबंध में मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के सचिव द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रेषित पत्र में स्पष्ट किया गया है कि कोई भी उम्मीदवार अपनी अभ्यर्थिता नाम वापसी की अंतिम तिथि के निर्धारित समय के पूर्व किसी भी कार्यालयीन दिवस में वापस ले सकेगा।

 

पंच पद हेतु विकास खण्ड में जमा कराए गये नामांकन की स्थिति

पंच पद हेतु विकास खण्ड में जमा कराए गये नामांकन की स्थिति

भिण्ड 3 जनवरी 2010

       पंच पद हेतु जमा कराए गये नाम निर्देशन पत्रों की स्थिति अनुसार विकास खण्ड गोहद के 1558 पंच पद के विरूद्व 1529 स्थानों पर 1818 नामांकन जमा हुए। विकास खण्ड गोहद के 29 स्थानों पर पंच पद हेतु कोई नाम निर्देशन जमा नही कराया गया। विकास खण्ड मेहगांव के 1783 पंच पद के स्थानों के विरूद्व 1760 स्थानों पर 2154 नामांकन जमा हुए। इस विकास खण्ड में पंच पद के 23 स्थानों पर कोई नामांकन नही जमा कराया गया। विकास खण्ड लहार के पंच पद के 1213 पदों पर 1456 नामांकन जमा हुए। जबकि विकास खण्ड रौन के 734 पंच पदों के विरूद्व 714 पदों पर 1020 नामांकन जमा हुए। रौन विकास खण्ड में पंच पद के 20 स्थानों पर कोई नामांकन नही जमा हुए।

 

सरपंच के 443 पद हेतु 5206 नामांकन प्रस्तुत

सरपंच के 443 पद हेतु 5206 नामांकन प्रस्तुत

भिण्ड 3 जनवरी 2010

       भिण्ड जिले में सरपंच के 443 स्थानों के लिए 5206 नाम निर्देशन प्रस्तुत किये गये। विकास खण्ड भिण्ड के 62 सरपंच पद हेतु 707, अटेर के 87 पद हेतु 1040, गोहद के 88 पद हेतु 992, मेहगांव के 100 पद हेतु 1214, लहार के 65 पद हेतु 798 तथा रौन के 41 पद हेतु 455 नामांकन जमा हुए।

 

जनपद के 144 पद हेतु 1560 नामांकन जमा

जनपद के 144 पद हेतु 1560 नामांकन जमा

भिण्ड 3 जनवरी 2010

       पंचायत आम निर्वाचन के तहत भिण्ड जिले में जनपद पंचायत के 144 पद हेतु 1560 नाम निर्देशन पत्र जमा कराए गये। भिण्ड में जनपद के 25 सदस्यों के निर्वाचन के लिए 236, अटेर में 25 सदस्यों के निर्वाचन हेतु 318, गोहद में 25 सदस्यों के लिए 251, मेहगांव में 25 सदस्यों के लिए 380, लहार में 25 सदस्यों के लिए 195, तथा रौन में 19 सदस्यों के निर्वाचन के लिए 180 नामांकन जमा हुए।

 

जिला पंचायत सदस्य हेतु ब्लॉक वार जमा हुए नामांकन की स्थिति

जिला पंचायत सदस्य हेतु ब्लॉक वार जमा हुए नामांकन की स्थिति

भिण्ड 3 जनवरी 2010

       जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए भिण्ड जिले में जमा कराए गये 488 नामांकन पत्रों की विकास खण्ड के निर्वाचन क्षेत्र अनुसार सबसे अधिक 134 नामांकन मेहगांव विकास खण्ड के पॉच निर्वाचन क्षेत्रों में जमा कराए गये जबकि सबसे कम 41 नामांकन रौन ब्लॉक के दो निर्वाचन क्षेैेंत्रों में जमा हुए।  इसी तरह विकास खण्ड भिण्ड के तीन निर्वाचन क्षैत्रों में 92, अटेर के चार निर्वाचन क्षेत्र में 98, गोहद के चार निर्वाचन क्षेत्र में 60, तथा लहार के तीन निर्वाचन क्षेत्र में 63 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए।

 

नाम निर्देशन पत्रों की जांच आज

नाम निर्देशन पत्रों की जांच आज

भिण्ड 3 जनवरी 2010

      त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए 26 दिसम्बर से 2 जनवरी तक जमा कराए गये नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 4 जनवरी को प्रात:10.30 बजे से होगी। जिला पंचायत सदस्य के लिए जमा कराए गये नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा न्यायालय कलेक्ट्रेट भिण्ड में प्रात:10.30 बजे से की जाएगी। जबकि पंच सरपंच तथा जनपद सदस्य के लिए जमा कराए गये नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा संबंधित क्षेत्र के जनपद पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी।

      अभ्यर्थिता से नाम वापसी लेने की अंतिम तारीख 6 जनवरी बुधवार तय की गई है। इस दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी हो सकेगी। तीन बजे के बाद निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाकर निर्वाचन प्रतीक चिन्हों के आवंटन की कार्यवाही की जाएगी।

 

जिला पंचायत सदस्य हेतु वार्ड वार जमा हुए नामांकन की स्थिति

जिला पंचायत सदस्य हेतु वार्ड वार जमा हुए नामांकन की स्थिति

क्र 1 में 33, 16 में 32, 2 और 7 में 31-31 नामांकन जमा

भिण्ड 3 जनवरी 2010

      जिला पंचायत सदस्य हेतु भिण्ड जिले में जमा कराए गये नामांकन  की स्थिति अनुसार वार्ड क्रमांक एक में सर्वाधिक 33 क्षेत्र क्रमांक 16 में 32 क्षेत्र क्रमांक 2 और 7 में 31-31तथा वार्ड 13 में 30 नामांकन जमा कराए गये। जबकि क्षेत्र क्रमांक 12 और 18 में सबसे कम 12-12 नामांकन जमा  हुए। भिण्ड जिले के सभी  21 वार्डो में 488 नामांकन पत्र जमा हुए।

      जबकि निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक तीन में 28, चार में 23, पॉच में 25, छै में 19, आठ में 24, नौ में 17, दस में 22, ग्यारह में 29, चौदह में 24, पन्द्रह में 22, सत्रह में 26, उन्नीस में 17, बीस में 15 एवं क्षेत्र क्रमांक इक्कीस में 16 नाम निर्देशन पत्र जमा हुये।

 

नाम निर्देशन पत्रों की जांच आज

नाम निर्देशन पत्रों की जांच आज

भिण्ड 3 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए 26 दिसम्बर से 2 जनवरी तक जमा कराए गये नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा 4 जनवरी को प्रात:10.30 बजे से होगी। जिला पंचायत सदस्य के लिए जमा कराए गये नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा न्यायालय कलेक्ट्रेट भिण्ड में प्रात:10.30 बजे से की जाएगी। जबकि पंच सरपंच तथा जनपद सदस्य के लिए जमा कराए गये नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा संबंधित क्षेत्र के जनपद पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी।

      अभ्यर्थिता से नाम वापसी लेने की अंतिम तारीख 6 जनवरी बुधवार तय की गई है। इस दिन दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी हो सकेगी। तीन बजे के बाद निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जाकर निर्वाचन प्रतीक चिन्हों के आवंटन की कार्यवाही की जाएगी।

 

जिला पंचायत सदस्य हेतु वार्ड वार जमा हुए नामांकन की स्थिति

जिला पंचायत सदस्य हेतु वार्ड वार जमा हुए नामांकन की स्थिति

क्र 1 में 33, 16 में 32, 2 और 7 में 31-31 नामांकन जमा

भिण्ड 3 जनवरी 2010

       जिला पंचायत सदस्य हेतु भिण्ड जिले में जमा कराए गये नामांकन  की स्थिति अनुसार वार्ड क्रमांक एक में सर्वाधिक 33 क्षेत्र क्रमांक 16 में 32 क्षेत्र क्रमांक 2 और 7 में 31-31तथा वार्ड 13 में 30 नामांकन जमा कराए गये। जबकि क्षेत्र क्रमांक 12 और 18 में सबसे कम 12-12 नामांकन जमा  हुए। भिण्ड जिले के सभी  21 वार्डो में 488 नामांकन पत्र जमा हुए।

      जबकि निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक तीन में 28, चार में 23, पॉच में 25, छै में 19, आठ में 24, नौ में 17, दस में 22, ग्यारह में 29, चौदह में 24, पन्द्रह में 22, सत्रह में 26, उन्नीस में 17, बीस में 15 एवं क्षेत्र क्रमांक इक्कीस में 16 नाम निर्देशन पत्र जमा हुये।