बुधवार, जनवरी 06, 2010

शैक्षणिक संस्थानों में पॉच दिवस का विशेष अवकाश 5 से 9 तक बंद रहेगा शैक्षणिक कार्य

शैक्षणिक संस्थानों में पॉच दिवस का विशेष अवकाश 5 से 9 तक बंद रहेगा शैक्षणिक कार्य

अधिक ठंण्डी पडने से लिया गया निर्णय

भिण्ड 4 जनवरी 2010

      कलेक्टर भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि जिले में सामान्य से अधिक सर्दी पडने के कारण 5 से 9 जनवरी तक जिले की सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में संचालित होने वाली प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हाईसैकेण्ड्री स्तरीय कक्षाओं में शैक्षणिक कार्य बंद रखने का निर्णय लिया जाकर  5से 9 जनवरी  के लिए विशेष अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षाधिकारी भिण्ड द्वारा जारी किये गये आदेश में भिण्ड जिले के प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं हाईसैकेण्ड्री के प्राचार्यो को शालाओं कों बंद रखने के निर्देश जारी किये गये है।

 

लहार एवं रौन में 27 जोनल अधिकारी नियुक्त

लहार एवं रौन में 27 जोनल अधिकारी नियुक्त

भिण्ड 4 जनवरी 2010

       प्रथम चरण में 18 जनवरी को लहार एवं रौन विकास खण्ड मे होने वाले मतदान के लिए 27 जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये है। विकास खण्ड लहार में नियुक्त किये गये 17 जोनल अधिकारियों में टी के गर्ग,डा ज्योति प्रसाद, प्रभाकर मिश्रा, रवि शर्मा, श्यामबहादुर सिंह, वी.एस कुशवाह, पी.एल. ठाकुर, डी.एस.कुशवाह, जे.एन.पाण्डेय, रामनिवास बुधौलिया, अरविन्द दुबे, संजय माथुर, बी.आर.बंसल, धर्मवीर सिंह, सुरेश वर्मा, करण सिंह कुशवाह, और आई.पी.एस भदौरिया, तथा रौन ब्लॉक में जे.सी.एस चौहान, आर.सी.बारोड, प्रदीप चक्रवर्ती, अतुल प्रकाश सक्सैना, एस.एल.तोमर, हिमेश सिंह, आर.एस.भदौरिया, प्रदीप मिश्रा, आर.एस.चौहान तथा आर.एस.अग्रवाल शामिल है।

 

पंचायत निर्वाचन के विभिन्न पद हेतु 17071नामांकन जमा

पंचायत निर्वाचन के विभिन्न पद हेतु 17071नामांकन जमा

भिण्ड 4 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए भिण्ड जिले में पंच सरपंच,जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए 17071 नामांकन जमा कराए गये। जिले में पंच पद हेतु 9820 सरपंच पद हेतु 5203, जनपद पंचायत सदस्य हेतु 1560 तथा जिला पंचायत सदस्य हेतु 488 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए। जिले में पंच के 7840, सरपंच के 443, जनपद पंचायत सदस्य के 144 तथा जिला पंचायत सदस्य के 21 सहित कुल 8448 पदों के लिए 17071 नामांकन जमा हुए। जिले में केवल 153 पंच पदों के लिए कोई नामांकन जमा नही कराए गये। भिण्ड में 8, अटेर में सर्वाधिक 73, गोहद में 29, मेहगांव में 23 तथा रौन में पंच के 20 स्थानों के लिए कोई नामांकन नही जमा हुए।

 

मतदान एवं मतगणना दल का प्रथम प्रशिक्षण आज

मतदान एवं मतगणना दल का प्रथम प्रशिक्षण आज

खण्ड मुख्यालयों पर दो चरणों में होगा प्रशिक्षण

भिण्ड 4 जनवरी 2010

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के मतदान एवं मतगणना दल का व्लॉक स्तरीय प्रथम प्रशिक्षण 5 जनवरी को दो चरणों में आयोजित किया गया है। विकास खण्ड लहार के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रौन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मेहगांव के शासकीय महाविद्यालय में, गोहद के शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक में, भिण्ड के शासकीय एमजेएस महाविद्यालय में तथा अटेर के लिए जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डाईट भिण्ड में प्रात:9 से 12 और अपरान्ह 2 से 5 बजे तक प्रशिक्षण होगा।

 

जोनल अधिकारी भी मतदान दल के प्रशिक्षण में मौजूद रहे

जोनल अधिकारी भी मतदान दल के प्रशिक्षण में मौजूद रहे

भिण्ड 4 जनवरी 2010

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने पंचायत निर्वाचन के लिए नियुक्त किये गये जोनल अधिकारियों को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल के अधिकारियों के 5 जनवरी को आयोजित ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित प्रथम प्रशिक्षण में अनिर्वाय रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। जोनल अधिकारी प्रशिक्षण केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल के अधिकारी कर्मचारियों से समन्वय स्थापित करेगें।

 

जिला एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के सम्पर्क में रहेगें जोनल अधिकारी

जिला एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के सम्पर्क में रहेगें जोनल अधिकारी

भिण्ड 4 जनवरी 2010

      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए नियुक्त किये गये जोनल अधिकारियों को जिला एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी के सतर्क सम्पर्क में रहने तथा मतदान दलों को वितरित की जाने वाली निर्वाचन सामग्री के  मौैंके पर सामग्री वितरण स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने और जोन में शामिल मतदान दलों से परिचय प्राप्त करने के निर्देश दिए है। इसी तरह जोनल अधिकारियों को प्रभाव क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते हुये दो दिवस में निरीक्षण प्रतिवेदन निर्वाचन कार्यालय को भेजने के निर्देश

 

रिजर्व सहित 101 जोनल अधिकारी सम्पन्न कराएगें मतदान

रिजर्व सहित 101 जोनल अधिकारी सम्पन्न कराएगें मतदान

भिण्ड 4 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए भिण्ड जिले के 6 विकास खण्डों में 3 चरणों में होने वाले मतदान के लिए रिजर्व सहित 101 जोनल अधिकारी नियुक्त किए गये है। प्रथम चरण में 18 जनवरी को विकास खण्ड लहार एवं रौन में होने वाले मतदान दिवस पर 27 द्वितीय चरण में 21 जनवरी को मेहगांव एवं गोहद में होने वाले मतदान में 27, तथा तृतीय चरण में 24 जनवरी को 40 मतदान अधिकारी दायित्व निर्वाहन करेगें। सात अधिकारियों को रिजर्व दल में तैनात किया गया है। लहार एवं मेहगांव में 17-17, रौन में 10 गोहद में 20 भिण्ड में 21, और अटेर में 19 जोनल अधिकारी मतदान दिवस पर मतकेन्द्रों का भ्रमण करेगें।

 

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन: 3 चरणों में 1687 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन: 3 चरणों में 1687 मतदान केन्द्रों पर होगा मतदान

भिण्ड 4 जनवरी 2010

      पंचायत आम निर्वाचन के तहत भिण्ड जिले में 18 जनवरी से 24 जनवरी तक 3 चरणों में होने वाले मतदान के लिए 1687 मतदान केन्द्र बनाए गये है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुहेल अली ने बताया कि विकास खण्ड लहार में 260 रौन में 183,मेहगांव में 371, गोहद में 277, भिण्ड में 259 तथा अटेर में 337 मतदान केन्द्र बनाए गये है।