शुक्रवार, जनवरी 08, 2010

सदस्य जिला पंचायत, 21 निर्वाचन क्षेत्र, 363 अभ्यर्थी मैदान में

सदस्य जिला पंचायत, 21 निर्वाचन क्षेत्र, 363 अभ्यर्थी मैदान में

वार्ड 2 में सबसे अधिक 25 और वार्ड 18 में सबसे कम 9 उम्मीदवार

भिण्ड 7 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के तहत भिण्ड जिले में जिला पंचायत के 21 निर्वाचन क्ष्ैेंत्रों में 363 उम्मीदवार मैदान में है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली द्वारा शेष रहे 363 उम्मीदवारों को निर्वाचन चुनाव चिन्ह आवंटन की कार्यवाही  सम्पन्न की गई। जिला पंचायत सदस्य के लिए वार्ड क्रमांक 2 में सबसे अधिक 25 और वार्ड क्रमांक 18 में सबसे कम 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। इसी तरह निर्वाचन क्ष्ैेंत्र क्रमांक एङ्ढ में 17, तीन में 23, चार में 18, पॉच में 23, छै में 15, सैंत में 24,  आठ में 16, नौ में 14, दस में 14, ग्यारह में 18, बारह में 10, तेरह में 24, चौदह में 19, पन्द्रह में 16, सोलह में 21, सत्रह में 17,  उन्नीस में 18, बीस में 11 और इक्ङ्ढीस में 11 उम्मीदवार मैदान में है।

 

 

खण्ड वार वाहन परमिट के रंग निर्धारित

खण्ड वार वाहन परमिट के रंग निर्धारित

भिण्ड 7 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली द्वारा पंचायत आम निर्वाचन के मतदान दिवस पर अभ्यर्थियों हेतु तथा उनके अभिकर्ताओं के लिए वाहन उपयोग करने वावत विकास खण्ड वार वाहन परमिट के रंग निर्धारित किये गये है। अपर कलेक्टर छोटे सिंह को जोनल अधिकारी बनाया गया है। वे वाहनों के लिए परमिट जारी करेगें। जारी किये गये समस्त वाहनों की सूची भिण्ड जिले के सभी रिटर्निग अधिकारी, जोनल अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट थाना प्रभारी, मोबाईल, दल प्रभारी, तथा सभी चैक पोस्ट प्रभारी को उपलब्ध कराई जाएगी। विकास खण्ड गोहद के वाहन परमिट के लिए पीला, मेहगांव के लिए नीला, भिण्ड के लिए गुलाबी, अटेर के लिए सफेद, लहार के लिए लाल तथा रौन के लिए हरा रंग निर्धारित किया गया है। वाहन परमिट को वाहन के भिण्न्ड स्क्रीन पर चिपकाना होगा।

 

मानदेय वितरण हेतु जोनल अधिकारी अधिकृत

मानदेय वितरण हेतु जोनल अधिकारी अधिकृत

भिण्ड 7 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने पंचायत आम निर्वाचन के लिए तीन चरणों में सम्पन्न होने वाले मतदान दलों के मानदेय वितरण के लिए नोडल अधिकारियों को अधिकृत किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि जोनल अधिकारी मतदान दलों को मतदान केन्द्र पर मानदेय के भुगतान के लिए अधिकृत किये गये है।

 

पंच, सरपंच को प्रचार हेतु वाहन की अनुमति नही अभ्यर्थी को आवंटित वाहन का कोड

पंच, सरपंच को प्रचार हेतु वाहन की अनुमति नही अभ्यर्थी को आवंटित वाहन का कोड

अन्य व्यक्ति नही करेगें

भिण्ड 7 जनवरी 2010

       राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायत निर्वाचन के दौरान सरपंच और पंच पद के उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए वाहन की अनुमति नही होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन दण्डाधिकारी सुहेल अली ने जिला पंचायत सदस्य और उसके एक निर्वाचन अभिकर्ता तथा जनपद सदस्य पद के उम्मीदवार को केवल एक वाहन की अनुमति दी है।

       जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा अभ्यर्थी को आवंटित वाहन में अभ्यर्थी की अनुपस्थिति में अन्य कोई उपयोग नही कर सकेगा। मतदान दिनांक को वाहन का उपयोग मतदाताओं को लाने ले जाने के लिए निषिद्व रहेगा। मतदान दिवस के दिन वाहनों के उपयोग हेतु लिखित अनुज्ञा पत्र संबंधित अभ्यर्थी को प्राप्त करना आवश्यक होगा। इस के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र क पर आवेदन पत्र जिला पंचायत सदस्य पद एवं जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु रिटर्निग अधिकारी को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

       जिन वाहनों को उक्तानुसार अनुमति प्रदाय की जायेगी उसकी मूल प्रति वाहन के अगले शीशे पर चस्पा करना अनिवार्य होगा मतदान दिवस हेतु अनुज्ञप्त वाहन पर किसी प्रकार के पोस्टर, प्लेकार्ड, बेनर, झण्डा नही लगाया जा सकेगा। उपरोक्त आदेश का उल्लघंन भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डनीय होगा।

 

राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक आज

राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक आज

भिण्ड 7 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिले के राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक 8 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा जिले के राजस्व एवं पुलिस विभाग के मैदानी अंचलों में पदस्थ अधिकारी उपस्थित रहेगें।

 

भिण्ड और अटेर में 41 जोनल अधिकारी नियुक्त

भिण्ड और अटेर में 41 जोनल अधिकारी नियुक्त

भिण्ड 7 जनवरी 2010

       तृतीय  चरण में 24 जनवरी को भिण्ड एवं अटेर विकास खण्ड मे होने वाले मतदान के लिए 41 जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये है। विकास खण्ड भिण्ड में नियुक्त किये गये 21जोनल अधिकारियों में रविन्द शर्मा,केपी परमार, सीएल जयंत, एसएन तिवारी, आरपी सिंह, आरएस यादव, मनोज आर्य, नवप्रीत सिंधेडिया, एसएल सिकरवार, महेश बादल, आरएस भदौरिया, एससी मुहाडकर, बीएस यादव,कोमसिंह वानिया, रमेश सिंह भदौरिया, हेमेन्द्र सिंह चौहन, जीआर घोटे, आरसी जाटव, आरएन बरूआ, रमेश सिंह भदौरिया और रवी शर्मा शामिल है।

       जबकि जनपद पंचायत अटेर के लिए जेएन पाण्डेय, आईपीएस भदौरिया, अब्दुल सत्तार, रमेश चन्द्र चौधरी, अखिलेश जैन, एमके जैन, पीएल ठाकुर, अनिल सिंह तोमर, एनके त्रिपाठी, आरजी जाटव, एसवी कवीरपंथी, आरसी साल्वी, सीपी विमल, आरएस परिहार, आरएस भिलवार, एसके श्रीवास, ब्रजेन्द्र कोरी, एसके सब्बरवाल, तथा एमआर शाक्यवार जोनल अधिकारी बनाए गये है।

 

गणतंत्र दिवस और भारत पर्व की तैयारी की बैठक 12 को

गणतंत्र दिवस और भारत पर्व की तैयारी की बैठक 12 को

भिण्ड 7 जनवरी 2010

       जिला मुख्यालय पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस पर्व की तैयारियों के साथ साथ गणतंत्र दिवस की संध्या पर आयोजित होने वाले भारत पर्व की रूपरेखा तैयार करने के लिए कलेक्टर भिण्ड सुहेल अली की अध्यक्षता में 12 जनवरी को टीएल की बैठक के उपरांत आयोजित बैठक में समीक्षा की जाएगी। संबंधित सभी अधिकारियों से बैठक में उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है।

 

ब्लॉक मुख्यालयों पर होगी मतगणना

ब्लॉक मुख्यालयों पर होगी मतगणना

भिण्ड 6 जनवरी 2010

        कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए 3 चरणों में होने वाले मतदान की मतगणना को संबंधित विकास खण्ड मुख्यालयों पर कराने का निर्णय लिया गया है। जारी आदेशानुसार प्रथम चरण में 18 जनवरी को लहार एवं रौन ब्लॉक में डाले गये मतदान की मतगणना विकास खण्ड लहार के शासकीय महाविद्यालय लहार, तथा विकास खण्ड रौन की मतगणना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रौन में 28 जनवरी को प्रात: 9 बजे से की जाएगी।

       द्वितीय चरण में 21 जनवरी को मेहगांव एवं गोहद विकास खण्ड में डाले गये मतदान की मतगणना 30 जनवरी को होगी। मेहगांव की मतगणना शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा गोहद की मतगणना शासकीय महाऋषि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में होगी।

       जबकि तृतीय चरण में 24 जनवरी को विकास खण्ड भिण्ड एवं अटेर में होने वाले मतदान की मतगणना 1 फरवरी को शासकीय एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में प्रात:9 बजे से की जाएगी।

 

मेहगांव एवं गोहद में 37 जोनल अधिकारी नियुक्त

मेहगांव एवं गोहद में 37 जोनल अधिकारी नियुक्त

भिण्ड 6 जनवरी 2010

       द्वितीय चरण में 21 जनवरी को मेहगांव एंव गोहद विकास खण्ड मे होने वाले मतदान के लिए 37 जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये है। विकास खण्ड मेहगांव में नियुक्त किये गये 17 जोनल अधिकारियों में अरविन्द दुबे, संजय माथुर, एमएस तोमर, एचजी अग्रवाल, विनोद शर्मा, जीएस दुबे, एसके पाठक, आर एल मिश्रा, के एस बघेल, आर पी शर्मा, एस के शर्मा, बीएल शिवहरे, एमपी एस कुशवाह, के जी दुबे, ओ पी राजौरिया, आर सी जाटव और के एस पटवा शामिल है।

       जबकि जनपद पंचायत गोहद के लिए एम.एस अम्ब, आरए शर्मा, बीएल शाक्य, के एल पालव, डीडी बरेलिया, एके द्विवेदी, जेसी गुप्ता एमएल शर्मा, एनके दुबे, एस एम त्रिपाठी, बीके लहारिया, वीएस कुशवाह, आरसी जाटव, केएन शर्मा, विमल सोनी, जीएस भदौरिया, आसतोष शुक्ला, एसके शर्मा, एससी गुप्ता तथा मनोज कश्यप जोनल अधिकारी बनाए गये है।

 

जोनल अधिकारियों का प्रशिक्षण 9 को

जोनल अधिकारियों का प्रशिक्षण 9 को

भिण्ड 6 जनवरी 2010

       जिले में 3 चरणों में सम्पन्न होने वाले मतदान के लिए नियुक्त किये गये जोनल अधिकारियों का प्रशिक्षण 9 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में प्रात:11 बजे से आयोजित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.के.चांदिल ने समस्त जोनल अधिकारियों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने की अपेक्षा की है।

 

राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक 8 को

राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक 8 को

पंचायत आम निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने होगी चर्चा

भिण्ड 6 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिले के राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक 8 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा जिले के राजस्व एवं पुलिस विभाग के मैदानी अंचलों में पदस्थ अधिकारी उपस्थित रहेगें।

 

निर्वाचन निर्देश की लापरवाही पर उपायुक्त सहकारी संस्था को नोटिस

निर्वाचन निर्देश की लापरवाही पर उपायुक्त सहकारी संस्था को नोटिस

जिला निर्वाचन अधिकारी ने की कार्यवाही

भिण्ड 6 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड द्वारा दिये निर्वाचन निर्देश की अव्हेलना उपायुक्त सहकारी संस्था भिण्ड को महगी पड़ी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपायुक्त को जारी किये गये कारण बताओं सूचना पत्र में 7 जनवरी तक जिला निर्वाचन कार्यालय में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने और सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी को निर्वाचन कार्य के लिए तत्काल भारमुक्त करने के निर्देश दिए है। जिला निर्वाचन कार्यालय में स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के दायित्व हेतु उपायुक्त सहकारी संस्था कार्यालय में कार्यरत सहायक ग्रेड-2 को निर्वाचन दायित्व हेतु भारमुक्त करने के निर्देश दिए गये थे। परंतु उपायुक्त  द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय 24 दिसम्बर 09 को जारी किये गये आदेश दिनांक से 6 जनवरी तक संबंधित कर्मचारी को भारमुक्त नही किये जाने के चलते उपायुक्त  कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

 

मतदाताओं की पहचान के लिए नरेगा जॉब कार्ड मान्य

मतदाताओं की पहचान के लिए नरेगा जॉब कार्ड मान्य

भिण्ड 6 जनवरी 2010

       त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में अब मतदाताओं की पहचान रोजगार गारंटी योजना (नरेगा) के अन्तर्गत 30 नवम्बर तक 09 तक की स्थिति में जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड से भी हो सकेगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में समस्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन को पत्र जारी किया गया है।

       उल्लेखनीय है कि इसके अलावा मतदाताओं की पहचान के लिये 22 पहचान पत्र मान्य है इनमें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान किया गया मतदाता पहचान पत्र, भू अधिकार एवं ऋण पुस्तिका, पीला राशन कार्ड (काम के बदले अनाज योजनान्तर्गत जारी), नीला राशन कार्ड गरीबी रेखा के नीचे हितग्राहियों हेतु जारी, राशनकार्ड, बैंक/किसान, डाकघर पासबुक, शस्त्र लायसेंस, सम्पत्ति दस्तावेज जैसे पट्टा, रजिस्ट्रीकृत विलेख आदि, विकलांगता प्रमाण पत्र, निराक्षित प्रमाण पत्र, तेदूपत्ता संग्रहक पहचान पत्र, सहकारी समिति का अंश प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र (पीएएनकार्ड), राज्य/ केन्द्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले सेवा पहचान पत्र, छात्र पहचान पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अ.जा/अजजा/ अन्य पिछडा वर्ग/ अधिवासी प्रमाण पत्र, पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक,पेंशन बुक/ पेंशन अदायगी आदेश/ भूतपूर्व सैनिक विधवा/ आश्रित प्रमाण पत्र, रेल्वे पहचान तथा स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र शामिल है।

 

सूर्य नमस्कार 12 को कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश जारी

सूर्य नमस्कार 12 को कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश जारी

भिण्ड 6 जनवरी 2010

       स्वामी विवेकानंद का जन्म दिवस 12 जनवरी युवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर शालाओं में प्रात:9 बजे सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जायेगा।

       प्रत्येक शिक्षण संस्था स्तर पर 12 जनवरी को प्रात:9 बजे से 9.45 बजे तक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन में कक्षा 5 से 12 वीं तक के विद्यार्थी शामिल होगें। कक्षा एक से चार के विद्यार्थी दर्शक के रूप में उपस्थित रहेगें। इस कार्यक्रम में छात्राए सलवार सूट, ट्रेक तथा छात्र स्कूली गणवेश, ट्रेक सूट में सम्मिलित होगें। इस कार्यक्रम में जिले भर के सभी शासकीय स्कलों के छात्रों को सम्मिलित किया जाएगा।

       जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक और समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी शिक्षण संस्थाओं में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मानीटरिंग करेगें।

 

गणतंत्र दिवस की संध्या बेला पर होगी भारत पर्व की धूम रूपरेखा तैयार करने 12 को बैठक

गणतंत्र दिवस की संध्या बेला पर होगी भारत पर्व की धूम रूपरेखा तैयार करने 12 को बैठक

नोडल अधिकारी नियुक्त

भिण्ड 6 जनवरी 2010

       गणतंत्र दिवस की संध्या बेला में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला मुख्यालय पर लोकतंत्र के उत्सव के रूप में भारत पर्व मनाया जायेगा। प्रदेश सरकार की पहल पर आयोजित होने जा रहे भारत पर्व के प्रभावी आयोजन के लिये मुख्य सचिव राकेश साहनी ने प्रदेश के सभी संभागायुक्त व जिला कलेक्टर्स सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये है।

       राज्य शासन के संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किये जा रहे भारत पर्व के तहत गणतंत्र दिवस की सांध्य बेला पर अपना मध्यप्रदेश पर केन्द्रित कार्यक्रम खासतौर पर आयोजित होगें। साथ ही देश भक्तिपूर्ण, कला, संगीत, नृत्य, नाटक, कविता और चित्र प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेगें।  आयोजन की तैयारी के लिए कलेक्टर सुहेल अली ने डिप्टी कलेक्टर अमरीश श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया है। आयोजन की रूपरेखा तैयार करने के लिए 12 को टीएल बैठक के बाद समीक्षा बैठक आयोजित की गई है।