शनिवार, जनवरी 09, 2010

पंचायत चुनाव में सुदृढ कानून व्यवस्था बनाए, राजस्व एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त भ्रमण करे

पंचायत चुनाव में सुदृढ कानून व्यवस्था बनाए, राजस्व एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त भ्रमण करे

युद्व स्तर पर हो प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जमा कराने से शेष रहे तथा अवैध अस्त्र शस्त्र जप्त करें

भिण्ड 8 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुहेल अली ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस महकमें के अधिकारियों की संयुक्त बैठक में निर्देश दिए कि पंचायत निर्वाचन में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनये  तथा राजस्व एवं पुलिस महकम्मे के मैदानी अमलों को मतदान केन्द्रों का सघन भ्रमण करनें युद्व स्तर पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करनें तथा जमा कराने से शेष रहे और अवैध अस्त्र शस्त्र को अभियान के रूप में जप्त करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक चंचल, शेखर एडीएम छोटे सिंह, एडीशनल एसपी सिद्वार्थ चौधरी, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भिण्ड डीआर कुर्रे, अटेर अमरीश श्रीवास्तव, लहार एसके दुबे,गोहद मे मनोज माथुर, मेहगांव जेपी सयाम, जिले के सभी एसडीओपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न थानों के थाना प्रभारी उपस्थित थे।

ढूढ-ढूढकर  असामाजिक तत्वों की धरपकड करें

       पुलिस अधीक्षक भिण्ड चंचल शेखर ने पंचायत चुनाव में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण निर्माण करने पर जोर दिया। उन्होंने असामाजिक एवं असंदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड करने तथा ऐसे चुनाव में गडबडी करने वाले तत्वों को पकडने और उन्हें मैदान में खुला नही घूमने देगें के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर तत्परता से जांच करे और सही पाई जाने वाली शिकायतों की गहराई से छानबीन के लिए ग्रामों में जाए पूछताछ करें और ढूढ-ढूढकर असामाजिक तत्वो की धरपकड की जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव से जुडे झगडे एवं बिवादों की स्थिति में तत्परता से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करें तथा चुनावी रंजिश की शिकायते दबाए नही उन पर प्राथमिकता से कार्यवाही की जाए। चुनाव में जो तत्व गडबडी करने वाले है उनके खिलाफ पूर्व से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि आपराधिक प्रति के उम्मीदवारों पर भी तत्परता से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाए। 

       कानून व्यवस्था की बैठक में राजस्व एवं पुलिस महकमे के मैदानी अंचलों के अधिकारियों को संबोधित करते हुये अपर कलेक्टर छोटे सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में संवेदनशील मतदान केन्द्रों की सूची कारणों सहित देने युद्व स्तर पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने अवैध अस्त्र शस्त्र को जप्त करने, स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने, पुख्ता कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने,मतदान दिवस पर चार पहिया वाहनों को अनुमति नही देने जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थी को मतदान दिवस पर एक वाहन के उपयोग की अनुमति देने तथा वाहन में चालक सहित चार व्यक्तियों से अधिक लोगों को नही बैठने की अनुमति देने की जानकारी दी।

जनपद भिण्ड में एक जनपद सदस्य दो सरपंच और 970 पंच निर्विरोध

जनपद भिण्ड में एक जनपद सदस्य दो सरपंच और 970 पंच निर्विरोध

भिण्ड 8 जनवरी 2010

       जनपद पंचायत भिण्ड में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 सगरा (अनारक्षित) में जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव निर्विरोध हुआ है। जबकि ग्राम पंचायत बाराकला (अनारक्षित) और ककहरा (अनुसूचित जाति) में सरपंच निर्विरोध चुने गये है। इसके अलावा 970 पंच निर्विरोध घोषित हुए है। इस जनपद में 136 पंचों के लिए निर्वाचन होगा। जनपद भिण्ड में जनपद पंचायत सदस्य के 24 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए  अभ्यर्थी मैदान में है। जनपद भिण्ड में 60 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के निर्वाचन के लिए अभ्यर्थी मैदान में है।

 

जोनल अधिकारियों का प्रशिक्षण 9 को

जोनल अधिकारियों का प्रशिक्षण 9 को

भिण्ड 8 जनवरी 2010

       जिले में 3 चरणों में सम्पन्न होने वाले मतदान के लिए नियुक्त किये गये जोनल अधिकारियों का प्रशिक्षण 9 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में प्रात:11 बजे से आयोजित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए.के.चांदिल ने समस्त जोनल अधिकारियों को निर्धारित समय पर उपस्थित होने की अपेक्षा की है।

 

एफआईआर से अधिक खतरनाक होगी रेडविजिट सीट, एक बार नाम दर्ज होने पर करना पडेगा आजीवन समस्याओं का सामना

एफआईआर से अधिक खतरनाक होगी रेडविजिट सीट, एक बार नाम दर्ज होने पर करना पडेगा आजीवन समस्याओं का सामना

आर्म्स लायसेंस होगें निरस्त, चुनाव लडने से होगें वंचित

एन.एस.ए एवं जिला बदर की कार्यवाही भी होगी

भिण्ड 8 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि तीन चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मतदान केन्द्रों पर लाल किताब (रेड विजिट सीट) रखी जाएगी। इस किताब में मतदान दिवस पर असामाजिक तत्वों द्वारा पोलिंग बूथ पर अव्यवस्था फैलाने अथवा किसी भी प्रकार की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने की घटना को दर्ज किया जाकर असामाजिक तत्वों के नाम एवं पते दर्ज किये जाएगें।

क्या है लाल डायरी

रेड विजिट सीट मतदान केन्द्रों पर पीठासीन अधिकारी के पास रहेगी पोलिग दिवस पर इस किताब में प्रत्येक गतिविधियों को दर्ज किया जाएगा। मतदान केन्द्र के भ्रमण पर जाने वाले प्रत्येक अधिकारी तथा जोनल अधिकारी को मतदान के साथ साथ घटित घटनाओं को दर्ज करना होगा। मतदान के बाद जोनल अधिकारी रेडविजिट सीट को एकत्रित कर संबंधित एसडीएम सुपुर्द्व करेगें एसडीएम अपने अभिमत के बाद लाल किताब को जिला निर्वाचन एवं जिला दण्डाधिकारी को उपलब्ध कराएगें।

क्या करने पर होगी कौन कौन सी कार्यवाही,

मतदान दिवस पर मत केन्द्र में जारी मतदान प्रक्रिया में किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा अव्यवस्था फैलाने या मतदान प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की घटना दर्ज होगा। लाल किताब में एक बार असामाजिक तत्वों का नाम दर्ज होने पर संबंधित व्यक्ति कों अजीवन न सिर्फ अनेक समस्याओं का सामना करना पड सकता है बल्कि ऐसे व्यक्ति को जारी किया गया आर्म्स लायसेंस निरस्त किया जाएगा और भविष्य में उस व्यक्ति को आर्म्स लायसेंस के लिए अपात्र घोषित किया जाएगा। यही नही ऐसे व्यक्ति को लोकसभा, विधानसभा, नगरीय निकाय, पंचायत एवं मण्डी चुनाव लडने से अयोग्य घोषित किया जाएगा। ऐसा व्यक्ति किसी अभ्यर्थी का प्रस्तावक नही बन सकेगा। कानून व्यवस्था के मद्देनजर ऐसे व्यक्ति को दिन में दो बार संबंधित थाने में उपस्थिति दर्ज करानी होगी। जिले में कही भी चुनावी रंजिश से कोई घटना घटित होती है तो ऐसे व्यक्ति को पुलिस द्वारा बुलाया जाएगा उस व्यक्ति को तत्काल उपस्थित होना होगा। ऐसे व्यक्ति पर कानून व्यवस्था के मद्देनजर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया जा सकेगा और उसे जिला बदर भी किया जाएगा। लाल किताब में दर्ज व्यक्ति के ड्रायविंग लायसेंस एवं पासपोर्ट निरस्त होगें तथा भविष्य में ड्रायविंग लायसेंस एवं पासपोर्ट के लिए अपात्र घोषित किया जाएगा। ऐसे व्यक्ति  सरकारी सेवा में आने से अपात्र रहेगें उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नही मिलेगा और यदि ऐसे व्यक्ति सरकारी विभागों में टेंण्डर (निविदा) डालते है तो उन्हें वंचित किया जाकर ब्लेक लिस्टेड किया जाएगा।

डोडी पीटकर ग्रामीणों को दी जाए लाल किताब की जानकारी

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने शुक्रवार को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान कानून व्यवस्था बनाने के लिए सम्पन्न राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस को निर्देश दिए कि कोटवारों के माध्यम से डोडी पिटवाकर ग्राम स्तर तक ग्रामीणों को लाल किताब की जानकारी दी जाए।