गुरुवार, जनवरी 14, 2010

भिण्ड जिले की 850 शैक्षणिक संस्थाओं में सम्पन्न हुआ सूर्य नमस्कार

भिण्ड जिले की 850 शैक्षणिक संस्थाओं में सम्पन्न हुआ सूर्य नमस्कार

भिण्ड 12 जनवरी 2010

      प्रदेश व्यापी आयोजन के तहत भिण्ड जिले की शैक्षणिक संस्थाओं में 12 जनवरी को सूर्य नमस्कार किया गया। इस आयोजन में जिले की 32 हायर सैकेण्ड्री, 87 हाईस्कूल तथा 739 मिडिल स्कूल के छात्र छात्राए शामिल हुये। इसी क्रम में भिण्ड शहर की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में सूर्य नमस्कार की 12 क्रियाएं (आसन) मास्टर ट्रेनर्स के देखरेख में सम्पन्न हुई। जिला शिक्षा अधिकारी आरएस भिलवार कॉटनजीन स्थित उत्कृष्ट शाला के सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल हुये। जिले भर में 136227 छात्र छात्राओं, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, शिक्षकों, अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सूर्य नमस्कार में भाग लिया गया। विकास खण्ड भिण्ड में शासकीय शालाओं के 28767 छात्र और 13756 छात्राएं तथा अशासकीय संस्थाओं के 14483 छात्र और 8372 बालिकाएं विकास खण्ड गोहद में शासकीय शालाओं के 8800 छात्र और 5531 छात्राए तथा अशासकीय शालाओं के 3010 छात्र और 2004 छात्राए, विकास खण्ड मेहगांव की शालाओं के 4822 छात्र और 2808 छात्राएं तथा अशासकीय शालाओं के 1304 छात्र और 1022 छात्राएं, विकास खण्ड अटेर की शासकीय शालाओं के 8300 छात्र और 5050 छात्राएं तथा अशासकीय शालाओं के 4300 छात्र और 2005 छात्राएं विकास खण्ड रौन के शासकीय शालाओं के 2010 छात्र और 1225 छात्राएं तथा अशासकीय शालाओं के 1100 छात्र तथा 824 छात्राएं और विकास खण्ड लहार के शासकीय शालाओं के 3678 छात्र तथा 1068 छात्राएं तथा अशासकीय शालाओं के 2114 छात्र और 1022 छात्राएं शामिल हुये। इस आयोजन में 5762 शासकीय अधिकारी कर्मचारी, और 3090 गणमान्य नागरिक तथा जनप्रतिनिधि शामिल हुये।

 

समय सीमा के लंबित प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय में करें

समय सीमा के लंबित प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय में करें

भिण्ड 12 जनवरी 2010

       कलेक्टर सुहेल अली ने मंगलवार को सम्पन्न समय सीमा की बैठक में विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समय में करें। आपने शिक्षा विभाग की समीक्षा में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि लंबित प्रकरणों का निराकरण आगामी समय सीमा की बैठक तक अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग प्रमुख शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें और लंबित प्रकरणों की सतत समीक्षा की जाए। बैठक में विभाग वार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की जाकर कार्यालय प्रमुखों को प्रकरणों का निराकरण समय सीमा करने के निर्देश दिए गये।

 

व्यापार मण्डल धर्मशाला में भारत पर्व का आयोजन

व्यापार मण्डल धर्मशाला में भारत पर्व का आयोजन

कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी लगेगी

भिण्ड 12 जनवरी 2010

       26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुख्यालय भिण्ड पर भारत पर्व का आयोजन होगा। नगर की व्यापार मण्डल धर्मशाला प्रांगण में यह आयोजन होगा। यह निर्णय मंगलवार को कलेक्टर सुहेल अली की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में किया गया। इस अवसर पर जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश शासन की कल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। भारत पर्व आयोजन के लिए डिप्टी कलेक्टर अमरीश श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। भारत पर्व आयोजन के तहत देश भक्ती पूर्ण कार्यक्रमों की प्रस्तुती की जाएगी।

 

हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्ण ढंग से मनेगा गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारी हेतु विभागों को दी गई जिम्मेदारियां

हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्ण ढंग से मनेगा गणतंत्र दिवस आयोजन की तैयारी हेतु विभागों को दी गई जिम्मेदारियां

पुलिस परेड ग्राउण्ड में होगा मुख्य आयोजन

भिण्ड 12 जनवरी 2010

       जिला मुख्यालय भिण्ड के पुलिस परेड प्रागंण में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीया आयोजन हर्षोल्लास एवं गरिमापूर्ण मनाया जायेगा। कलेक्टर सुहेल अली की अध्यक्षता में मंगलावार को सम्पन्न बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए विभिन्न विभागो को जिम्मेदारियां दी गई। जिला स्तरीय आयोजन प्रात: 9 बजे से शुरू होगा। इस आयोजन में भिण्ड शहर की सभी शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र छात्राएें प्रात:7.30 बजे प्रभात फेरी निकालकर पहुंचेगें। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ चौधरी, डिप्टी कलेक्टर अमरीश श्रीवास्तव, एके चांदिल, और एसके दुबे सहित विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद थे।

       मुख्य समारोह में प्रस्तुत की जाने वाली परेड एवं मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास 14 जनवरी से शुरू होगा। परेड की अंतिम रिहर्सल 25 जनवरी को होगी। मुख्य समारोह में प्रस्तुत किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूप रेखा तय करने के लिए अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्राचार्य उत्कृष्ट उमावि तथा प्राचार्य कुसुमबाई महाविद्यालय और समन्वय जिला शिक्षा केन्द्र की समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कार्यवाही की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्व अभ्यास 18 से 20 तक होगा। राष्ट्रीय कार्यक्रम में शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र छात्राओं द्वारा पीटी प्रदर्शन किया जाएगा। परेड ग्राउण्ड की व्यवस्था हेतु लोक निर्माण एवं नगर पालिका, विभाग को जिम्मेदारी सौपी गई।

राष्ट्रीय समारोह में कल्याणकारी झांकियों का प्रदर्शन

       राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में वन, उद्यानिकी तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग कों भी दायित्व सौपे गये। परेड ग्राउण्ड पर बैठक व्यवस्था के लिए वर्ग वार सेक्टर बनाए जाकर सूचना पट लगाए जाएगें। राष्ट्रीय कार्यक्रम में जिला पंचायत, जिला शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, स्वास्थ, कृषि, मत्स्य, उद्यानिकी, लोक स्वास्थ्या यांत्रिकी, उद्योग, वित्त विकास निगम, अंन्त्यावासायी, आदिम जाति कल्याण विभाग, पशु चिकित्सा सेवाऐ, महिला एवं बाल विकास, तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित झांकियॉ निकाली जाएगी।

शासकीय भवनों पर विद्युत साजसज्जा

       गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय समारोह के अवसर पर भिण्ड जिले के सभी शासकीय भवनों पर विद्युत साजसज्जा की जाएगी।

 

कोषालय में अदालती एवं गैर अदालती स्टांप उपलब्ध

कोषालय में अदालती एवं गैर अदालती स्टांप उपलब्ध

भिण्ड 12 जनवरी 2010

       जिला कोषालय अधिकारी भिण्ड वाई एस भदौरिया ने बताया कि उनके कार्यालय में अदालती एवं गैर अदालती मुद्रांक उपलब्ध है। आपने जिला पंजीयन के प्रेषित पत्र में बैंक में राशि जमा करते हुये स्टाम्प प्रस्तुत करने की सलाह दी है। इस संबंध में जिले के उप पंजीयक अटेर, गोहद, मेहगांव, लहार, एवं रौन को निर्देशानुसार कार्यवाही करने की सलाह दी गई है।

 

शालाओं में 16 तक अवकाश कक्षा 8 तक कक्षाओं में अध्ययन कार्य रहेगा बंद

शालाओं में 16 तक अवकाश कक्षा 8 तक कक्षाओं में अध्ययन कार्य रहेगा बंद

भिण्ड 12 जनवरी 2010

       कलेक्टर भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि जिले में सामान्य से अधिक सर्दी पडने के कारण 13 से 16 जनवरी तक जिले की सभी शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में संचालित होने वाली प्राथमिक एवं माध्यमिक, कक्षाओं में शैक्षणिक कार्य बंद रखने का निर्णय लिया जाकर उक्त दिवसों  के लिए विशेष अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षाधिकारी भिण्ड द्वारा जारी किये गये आदेश में भिण्ड जिले के प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कूल एवं शालाओं के प्राचार्यो को शालाओं कों बंद रखने के निर्देश जारी किये गये है।