शुक्रवार, जनवरी 15, 2010

पंचायत चुनाव:-चुनाव लडने वाले 6780 उम्मीदवारों में 3438 महिलाए भी शामिल

पंचायत चुनाव:-चुनाव लडने वाले 6780 उम्मीदवारों में  3438 महिलाए भी शामिल

सदस्य जिला एवं जनपद पंचायत के उम्मीदवारों में महिलाओं ने पीछे छोडा पुरूषों को

भिण्ड 14 जनवरी 2010

       भिण्ड जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के चुनाव लडने वाले 6780 उम्मीदवारों में 3438  महिलाएं भी शामिल है। जिले में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन में महिला उम्मीदवारों ने पुरूष उम्मीदवारों को पीछे छोडा है। जिला एवं जनपद सदस्य निर्वाचन के लिए उक्त दोनों पदों पर पुरूष उम्मीदवारों की तुलना में महिला उम्मीदवारों की संख्या अधिक है। जिले में सदस्य जिला पंचायत के 363, सदस्य जनपद पंचायत के 1202, सरपंच के 3398 तथा पंच पद के 1817 उम्मीदवार मैदान में है।

जिला पंचायत सदस्य के 363 उम्मीदवारों में सबसे अधिक 211 महिलाएं शामिल है। जबकि पुरूष उम्मीदवारों की संख्या केवल 152 तक सीमित रही। इसी तरह भिण्ड जिले की 6 जनपद पंचायतों में 1202 उम्मीदवारों में 689 महिला उम्मीदवार मुकाबले में है। जबकि पुरूष उम्मीदवारों की संख्या 513 है। जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन के लिए विकास खण्ड भिण्ड में 88 महिलाएं एवं 81 पुरूष, अटेर में 139 महिलाएं एवं 90 पुरूष, मेहगांव में 176 महिलाएं एवं 137 पुरूष, गोहद में 103 महिलाए एवं 92 पुरूष, लहार में 99 महिलाएं एवं 52 पुरूष तथा विकास खण्ड रौन में 84 महिलाएं एवं 61 पुरूष अभ्यर्थी मैदान में है। जनपद पंचायत सदस्य के लिए भिण्ड जिले के सभी 6 विकास खण्डों में पुरूषों के मुकाबले महिला उम्मीदवार अधिक है।

सरपंच के 3398 उम्मीदवारों में 1684 महिलाएं शामिल

सरपंच पद के लिए 3398 उम्म्मीदवारों में 1684 महिलाए एंव 1714 पुरूष शामिल है। विकास खण्ड भिण्ड में 223 पुरूष एवं 215 महिलाए, अटेर में 320 पुरूष एवं 374 महिलाए, मेहगांव में 427 पुरूष एवं 393 महिलाएं, गोहद के 658 उम्मीदवारों में 339 पुरूष एवं 319 महिलाएं, लहार में 488 उम्मीदवारों में 247 पुरूष एवं 241 महिलाएं तथा विकास खण्ड रौन के 300 उम्मीदवारों में 158 पुरूष एवं 142 महिला उम्मीदवार शामिल है।

पंच के 1817 उम्मीदवारों में 854 महिलाएं शामिल

       भिण्ड जिले में पंच पद के लिए 1817 उम्मीदवारों में 963 पुरूष एवं 854 महिलाएं शामिल है। विकास खण्ड भिण्ड में 141 पुरूष एवं 145 महिलाएं, अटेर में 174 पुरूष एवं 177 महिलाएं, मेहगांव में 194 पुरूष एवं 177 महिलाएं गोहद में 178 पुरूष एंव 122 महिलाएं लहार में 128 पुरूष एवं 89 महिलाएं तथा विकास खण्ड रौन में 148 पुरूष एवं 144 महिला उम्मीदवार मैदान में है।

पंच के 6747 निर्विरोध उम्मीदवारों में महिला उम्मीदवारों की संख्या पुरूषो से अधिक

भिण्ड जिले में पंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति में शामिल 6747 उम्मीदवारों में महिला उम्मीदवारों की संख्या पुरूष उम्मीदवारों से अधिक रही है। पंच पद के लिए जहां सभी 6 विकास खण्डों में 3433 महिलाएं निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति में है वही पुरूष उम्मीदवारों की संख्या 3314 तक सीमित रही। विकास खण्ड भिण्ड में पंच पद के लिए सामान्य रूप से 485-485 महिला पुरूष उम्मीदवार निर्विरोध चुने जाएगें। इसी तरह विकास खण्ड भिण्ड में 639 महिलाएं एवं 619 पुरूष मेहगांव में 785 महिलाएं एवं 720 पुरूष, गोहद में 681 महिलाएं एवं 661 पुरूष, लहार में 559 महिलाएं एवं 549 पुरूष, तथा विकास खण्ड रौन में 284 महिलाएं एवं 280 पुरूष निर्विरोध चुने जाने की स्थिति में है। यहां एक ही अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।

त्रिस्तरीय पंचायत के 8604 पदों में 4303 महिलाएं चुनी जाएगी

       भिण्ड जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के तहत 8604स्थानों के लिए चुने जाने वाले उम्मीदवारों में 4303 महिलाएं और 4301 पुरूष शामिल है। सदस्य जिला पंचायत के लिए 11 महिला सदस्य जनपद के लिए 75 महिला सरपंच के लिए 220 महिला तथा पंच पद के लिए 3997 महिलाओं का निर्वाचन होगा। जबकि सदस्य जिला पंचायत के लिए 10 पुरूष, सदस्य जनपद के लिए 69 पुरूष, सरपंच के लिए सभी विकास खण्डों में 223 पुरूष तथा पंच पद के निर्वाचन के लिए सभी 6 विकास खण्डों में 3998 सहित कुल 4301 पुरूष निर्वाचित होगें।

 

मेहगांव एवं लहार के मतदान केन्द्रों में हुआ परिवर्तन

मेहगांव एवं लहार के मतदान केन्द्रों में हुआ परिवर्तन

भिण्ड 14 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि पंचायत आम निर्वाचन के लिए विकास खण्ड मेहगांव एवं लहार में स्थापित किये गये कुछ मतदान केन्द्रों में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आंशिक संशोधन किया गया है। विकास खण्ड मेहगांव के मतदान केन्द्र क्रमांक 49, 51,64, 65 तथा 45 में परिवर्तन किया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 45 तेजपुरा का मतदान केन्द्र मंगल भवन में बनाया गया है। इस केन्द्र में 1 से 4 तक के वार्ड शामिल किये गये है। मतदान केन्द्र क्रमांक 49 परोसा का केन्द्र प्राथमिक शाला भवन कक्ष नम्बर एक में होगा। इसमें वार्ड 1 से 3 और 12 शामिल किया गया है। केन्द्र क्रमांक 51 रावतपुरा प्राथमिक शाला भवन के कक्ष नम्बर 2 में बनाया गया है। इसमें वार्ड नम्बर 4 एवं 9 से 11 शामिल है। केन्द्र क्रमांक 64 ढोगरपुरा प्राथमिक शाला भवन में होगा जिसमें वार्ड 10 से 15 सम्मिलित है। केन्द्र क्र 65 विजयगढ प्राथमिक शाला भवन में होगा इसमें वार्ड 16 से 20 सम्मिलित है।

       विकास खण्ड लहार के मतदान केन्द्र क्र 110,111 एवं 112 में परितर्वन हुआ है। केन्द्र क्रमांक 110 करियावली एवं सिकरी प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्र 2 करियावली में बनाया गया है। इस केन्द्र में वार्ड 6 से 9 एवं 18 से 20 के वार्ड सम्मिलित है। केन्द्र क्रमांक 111 का मतदान केन्द्र मनोरंजन भवन निसार में होगा। इसमें वार्ड 10 से 13 सम्मिलित किये गये है। इसी तरह केन्द्र क्रमांक 112 निसार प्राथमिक शाला भवन में बनाया गया है। इसमें वार्ड 14 से 17 सम्मिलित किये गये है।

 

वन्य प्राणियों की गणना का 6 दिवसीय कार्यक्रम 10 फरवरी से

वन्य प्राणियों की गणना  का 6 दिवसीय कार्यक्रम 10 फरवरी से

वन मण्डल कार्यालय भिण्ड में होगा आयोजन

भिण्ड 14 जनवरी 2010

       वन मण्डला अधिकारी सामान्य वन मण्डल भिण्ड द्वारा एक अधिकृत जानकारी में बताया गया कि वन मण्डल कार्यालय भिण्ड में वन्य प्राणियों की गणना का 6 दिवसीय कार्यक्रम 10 से 16 फरवरी तक आयोजित होगा। इच्छुक व्यक्ति स्वयं के व्यय पर उक्त गणना कार्यक्रम में भाग ले सकेगें। ऐसे व्यक्तियों को वन मण्डल कार्यालय भिण्ड में पंजीयन कराना होगा।

 

चंबल संभागायुक्त कानून व्यवस्था की समीक्षा करेगें आज

चंबल संभागायुक्त कानून व्यवस्था की समीक्षा करेगें आज

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर एक बजे बैठक का आयोजन

भिण्ड 14 जनवरी 2010

       पंचायत आम निर्वाचन की कानून व्यवस्था की समीक्षा चंबल संभागायुक्त एसडी अग्रवाल 15 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में अपरान्ह एक बजे से आयोजित बैठक में करेगें। बैठक में आईजी ग्वालियर संजय झा भी उपस्थित रहेगें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुहेल अली ने संबंधित अधिकारियों से बैठक में समय से पूर्व उपस्थित होने की अपेक्षा की है।

 

40 सेक्टर मजिस्ट्रेट रखेगे मतदान प्रक्रियाओं पर कडी नजर

40 सेक्टर मजिस्ट्रेट रखेगे मतदान प्रक्रियाओं पर कडी नजर

भिण्ड 13 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भिण्ड सुहैल अली ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शातिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये 40 कार्यपालक दण्डाधिकारियों  एवं विशेष कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को  सेक्टर मजिस्ट्रेट  नियुक्त किया है । नियुक्ति किये गये सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी एवं समुचित पुलिस बल की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक के निर्देश में होगी । पुलिस थाना क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर मजिस्ट्रेट का दायित्व निभायेगे ।इसके अलाबा अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिण्ड मेहगांव लहार गोहर,अटेर एवं रौन प्रभार क्षेत्र अन्तर्गत मतदान दिवस पर सम्पूर्ण अनुविभाग क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर में भ्रमण करेंगे ।

         नियुक्त किये  गये सेक्क्टर मजिस्ट्रेट के आदेश के तहत फूलसिंह जादौन सेक्टर क्रमाक 1 एवं 22 लहार एवं भारौली , ज्ञानस्वरूप पटेल क्रमांक 2एवं 26 लहार एवं सुरपुरा, एस.एल.दोहरे क्रमांक 3 अशवार  ,अशोक सैन क्रमांक 4एवं 20 आलमपुर एवं गोरमी ,डी.एन.त्रिवेदी क्रमांक 5, 23एवं 27 दबोह, बरासोंएवं फूप ,के.आर.चौकीकर क्र. 6 दबो,सुरेश श्रीवास्तव क्र. 7एवं 28 मिहोना एवं पावई,सर्वेश यादव क्र. 8, 16एवं 37 रौन, झांकरी चौक्ी और थाना ऊमरी , देवसिंह तोमर क्र. 9, 17एवं 18  रौनएवं मौ , आर.एन.मिश्रा क्र. 10, 15एवं 19 रौन ,गोहद देहात भिण्ड,एस.के. गर्ग क्र.11, 30 एवं 31 मालनपुर एवं बरोही,श्रीमती नीना गौर क्र. 12 एण्डोर,के.आर.चौकीकर क्र. 13 एवं 14गोहद चौक ,सेक्टर क्रमांक 19एवं 24 प्रतिज्ञा ढेकुला मेहगांव एवं पावई,रामचरन दास सेक्टर क्र. 21 अमायन,  जे.पी जाटव सेक्टर क्र. 25 अटेर ,एस.एल. सोनी सेक्टर क्रमांक 32 सिटी कोतवाली ,एम.के. माथुर सेक्टर क्रमांक 33 सिटी कोतवाली ,एस.के. दुबे सेक्टर क्र. 34 देहात कोतवाल  िण्ड,जे.पी. सैंयाम सेकटर क्रमांक 35 थाना फूप,संतोष तिवारी सेक्टर क्रमांक 36 थाना फूप ,रिकेश वैश्य सेक्टर क्रमांक 38 थाना ऊमरी ,अनिल तिवारी सेक्टर 39एवं 40 थाना नयागांव के  प्रभारी बनाये गये है ।

 

म.प्र. स्थानीय प्राधिकारी अधिनियम 1964 के तहत निर्वाचन अपराध प्रतिबंधित

म.प्र. स्थानीय प्राधिकारी अधिनियम 1964 के तहत निर्वाचन अपराध प्रतिबंधित

            भिण्ड 13 जनवरी 2010

  इसी तरह यदि कोई अभ्यर्थी मतदान केन्द्र के पास मतदाताओं को प्रभावित करने के लिये प्रचार ,किसी अभ्यर्थी के पक्ष में या विरूध्द मतदान देने का आग्रह,किसी प्रकार  के नोटिस या संकेत का प्रदर्शन करना पाया जाता है तो धारा 6 के तहत कार्यवाही होगी । यदि कोई उम्मीदवार                                  

मतदान के पास अव्यवस्थित आचारण  एवं चिल्लाने  तथा मेगाफोन और लाउड स्पीकर का प्रयोग करता है  ,जिससे मतदान केन्द्र पर कार्यरत कर्मियों के कार्य में व्यवधान करता है तो ऐसे व्यक्ति के खिलफ धारा 7 के तहत कार्यवाही होगी । यदि कोई अभ्यर्थी मतदान केन्द्र पर दुराचरण तथा मतदान अधिक्ारी के विधिसंगत निर्देशों का पालन नहीं करता है तो धारा 8 के तहत और यदि कोई उम्मीदवार निर्वाचन में अवैध रूप से वाहनों को भाडे पर लेता है  या  प्राप्त करना पाया जाता है तो धारा 9 के तहत ,कार्यवाही होगी ।यदि व्यक्ति  मतदान केन्द्र से मतपत्र बाहर ले जाता है तो धारा 10 के तहत कार्यवाही होगी । यदि कोई उम्मीदवार केन्द्र पर प्रदर्शित किसी नोटिस या सूचना को फाडने या बिगाडने ,मतपेटी में मतपत्र के अतिरिक्त कोई और चीज डालने,मतपेटी को क्षति पहुंचना या उससे छेडछाड करता है तो धारा 11 के तहत कार्यवाही होगी ।

       यदि कोई उम्मीदवार बूथ का बलात ग्रहण करता है  अर्थात मतदान केन्द्र पर बलात कब्जा करना,मतपत्र छीनन या उन्हें समर्पित करने के लिये र्केन्द्र पर तैनात कर्मचारियों को बाध्यकरने,केवल अपने समर्थकों से मतदान कराना तथा अन्य लोगों को मतदान में भाग लेने से रोकना,मतदाताओं को डराना,धमकाना तथा मतदान केन्द्र में जाने से मना करना तथा सरकार की सेवा में नियोजित किसी व्यक्ति ध्दारा उपरोक्त कृत्यों में सहायता या मौन अनुमति दिया जाना पाया जाता  है तो धारा 14 घ के तहत कार्यवाही होगी ।

 

उम्मीदवार आचार संहिता का पालन करें निर्वाचन अपराध से परे रहे अभ्यर्थी

उम्मीदवार आचार संहिता का पालन करें निर्वाचन अपराध से परे रहे अभ्यर्थी

भिण्ड 13 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहैल अली ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में उम्म्ीदवारों से लागू की गई आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन करने की अपेक्षा की है । इसी तरह निर्वाचन अपराध से बचने की सलाह दी गई । उन्होंने बताया कि भारतीय दण्ड संहिता 1860 के तहत माने गये विभिन्न अपराध से भी अभ्यर्थी बचे । अभ्यर्थियो को रिश्वत देने निर्वाचन प्रक्रिया में अनुचित असर डालने ,निर्वाचन में प्रतिसमान,मिथ्या कथन देने,अवैध संदाय के साथ साथ वैमनस्यता फैलाने से परे रहना चाहिये ।

       यदि कोई उम्मीदवार किसी व्यक्ति को किसी निर्वाचन अधिकार का प्रयोग करने के लिये उत्प्रेरित करने के उध्देश्यय से परितोष या इनम देने लेने का दोषी पाया जाता है तो उस पर 171 ख में कार्यवाही होगी । यदि कोई अभ्यर्थी किसी मतदाता को धमकी देते है या प्रलोभन देते है और निर्वाचन अधिकार के निर्वाध प्रयोग में हस्तक्षेप के दोषी पाये जाते है तो उस पर धारा 171 ग के तहत कायर्कवाही होगी । यदि  कोई अभ्यर्थी किसी निर्वाचन में किसी अन्य व्यक्ति के नाम से चाहे वह जीवित हो या मृत या किसी कल्पित नाम से मतपत्र के लिये आवेदन करता  है या मत देता है या ऐसे निर्वाचन में एक बार मत दे चुकने के पश्चात पुन: अपने नाम से मतपत्र के लिये आवेदन करता है या किसी को इस प्रकार के कार्य के लिये दुष्प्रेरित करता है तो उसके खिलाफ धारा 171घ के तहत कार्यवाही होगी ।

 यदि कोई उम्म्ीदवार निर्वाचन के परिणाम पर प्रभाव डालने के आशय से किसी अभ्यर्थी के वैयक्तिक आचारण या व्यवहार के संबंध में कोई ऐसा कथन करना या प्रकाशित करना जो मिथ्या है और जिसके मिथ्या होने की जानकारी हो या विश्वास हो तो धारा 171-   के तहत कार्यवाही होगी। यदि कोई उम्म्ीदवार किसी अभ्यर्थी के लिखित प्राधिकार के बिना ऐसे अभ्यर्थी का निर्वाचन अग्रसर करने के लिये सार्वजनिक सभा के आयोजन या किसी विज्ञापन आदि पर व्यय करता है तो धारा 171 ज के तहत कार्यवाही होगी। यदि कोई अभ्यर्थी धर्म,भाषा,जन्म स्थान,निवास स्थान आदि के आधार पर समाज के विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्यता फैलाने या सौहार्द्र पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाले कार्य करता है तो धारा 153 क के तहत कार्यवाही होगी ।

 

8 जोनल अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन

8 जोनल अधिकारियो  े आदेश में आंशिक संशोधन

भिण्ड 13 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने 8 जोनल अधिकारियों की नियुक्ती के संबंध में पूर्व में जारी किए गये आदेश में आंशिक संशोधन किया है। जिसके तहत विकास खण्ड लहार के जोन क्रमांक 4 के लिये नरेन्द्र सिंह भदौरिया, 5 पृथ्वीपुरा के लिये डा. एस.एन.सिकरवार,14 देवरी कला के लिये जे.एन.शर्मा  जनपद पंचायत गोहद के जोन क्रमांक 9 खरौआ के लिये एम.के..चतुर्वेदी ,मेहगांव के जोन क्रमांक 16 अमायन के लिये एस.के.सिंह और जनपद पंचायत भिण्ड के जोन क्रमांक 9 फूप के लिये विजय सिंह भदौरिया,11 धनोली के लिये पी.एस चौहान और 18 नयागाव के लिये जे सी.एस. चौहान जोनल अधिकारी बनाये गये है जबकि एस.के.शर्मा को विकास खण्ड भिण्ड के लिये रिजर्व जोनल अधिकारी बनाया गया है ।