सोमवार, जनवरी 25, 2010

भिण्ड एवं अटेर में तृतीय चरण का मतदान सम्पन्न , दोपहर दो बजे तक भिण्ड में 60 और अटेर में 62 फीसदी मतदान

भिण्ड एवं  अटेर में तृतीय चरण का मतदान सम्पन्न , दोपहर दो बजे तक भिण्ड में 60 और अटेर में 62 फीसदी मतदान

ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह से हुआ मतदान

भिण्ड 24 जनवरी 2010

       पंचायत आम निर्वाचन के तृतीय चरण में 24 जनवरी को अटेर एवं भिण्ड विकास खण्ड में तृतीय चरण का मतदान उत्साह से सम्पन्न हुआ। दोपहर दो बजे तक भिण्ड में 60 तथा अटेर विकास खण्ड में 62 प्रतिशत मतदान हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में हुए मतदान में अनेक मतदान केन्द्रों पर महिला मतदाताओं ने पुरूष मतदाताओं की तुलना में अधिक मतदान किया। आईजी संजय झा,कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुहेल अली, पुलिस अधीक्षक भिण्ड चंचल शेखर ने भिण्ड एवं अटेर विकास खण्ड के मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।

       तृतीय चरण में भिण्ड एवं अटेर के 593 मतदान केन्द्रों पर जिला पंचायत के 7 जनपद पंचायत के 49 सरपंच के 147 तथा पंच पद के 305 उम्मीदवारों के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ। अटेर ब्लॉक में पिडोरा के तीन मतदान केन्द्र में दोपहर 12 बजे तक 55 फीसदी, ऐतहार में 54 प्रतिशत, पाली के तीन मतदान केन्द्रो में 51 प्रतिशत, मसूरी के तीन मतदान केन्द्र में 60 फीसदी, जलपुरा मतदान केन्द्र में दोपहर डेढ बजे तक 80 फीसदी तथा रानीविरगंवा के तीन मतदान केन्द्र में दोपहर ढाई बजे तक 78 प्रतिशत मतदान हुआ। भिण्ड विकास खण्ड के रछेडी मतदान केन्द्र में 2.45 बजे तक 75 फीसदी मतदान हुआ।