मंगलवार, जनवरी 26, 2010

जब जीरो दिया मेरे भारत ने.... गणतंत्र दिवस पर विशेष

गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन व्यापार मण्डल में शाम 7 बजे से शुभारंभ

गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन व्यापार मण्डल में शाम 7 बजे से शुभारंभ

सपना नाटक की प्रस्तुति

भिण्ड 25 जनवरी 2010

       26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या पर भिण्ड शहर स्थित व्यापार मण्डल धर्मशाला में शाम 7 बजे से आयोजित भारत पर्व के आयोजन में निर्देशक और लेखक सचिन मजुनदार के नेतृत्व में सपना नाटक के मंचन की प्रस्तुति होगी। इस नाटक को सृजन सारथी संस्था ग्वालियर द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। नाटक की विषय वस्तु भ्रूण हत्या जैसी अमानवीयता तथा दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर सारथक वहस खडी करता है। जनसम्पर्क संचालनालय एवं स्वराज्य संस्थान संचालनालय संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन भिण्ड की संयुक्त पहल पर आयोजित भारत पर्व कार्यक्रम में नागरिकों से उपस्थित होने की अपील की गई है। इस अवसर पर लोक नृत्य लोकगीत, राष्ट्रीय गीत, भजन तथा राष्ट्रीय संवेदना से सरावोर नाटकों की प्रस्तुतियां होगी।

आओ बनाए अपना म.प्र.की विकास प्रदर्शनी का आयोजन आज

       भारत पर्व के अवसर पर व्यापार मण्डल धर्मशाला भिण्ड के प्रांगण में आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश की थीम पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय भिण्ड द्वारा आयोजित विकास प्रदर्शनी का आयोजन 26 जनवरी की शाम से किया गया है। इस प्रदर्शनी में विकास गाथाओं को रेंखाकित किया गया है।

 

आन बान शान से फहराऐ राष्ट्रीय ध्वज-प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह

आन बान शान से फहराऐ राष्ट्रीय ध्वज-प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह

भिण्ड 25 जनवरी 2010

       प्रदेश के परिवहन जेल एवं गृह राज्य मंत्री तथा भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने नागरिकों को गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुये भारतीय तिरंगे को आन बान शान से फहराने की अपील की है। आपने नागरिकों को गणतंत्र दिवस की 60 वीं वर्षगांठ की बधाई देते हुये आशा जताई कि प्रदेश के एवं जिले के विकास के लिए गणमान्य एवं प्रबुद्व तथा आम नागरिक समर्पित सहयोग करेगें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ लोगों के लिए उतउत्तर समद्रशील साबित होगा।

 

नगर पालिका अधिकारी लहार को कारण बताओं नोटिस समक्ष में स्पष्टीकरण देने के निर्देश

नगर पालिका अधिकारी लहार को कारण बताओं नोटिस समक्ष में स्पष्टीकरण देने के निर्देश

उपस्थित न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही

भिण्ड 25 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन भिण्ड सुहेल अली ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी लहार को नगर पालिका विधान 1961 के खिलाफ नव निर्वाचित अध्यक्ष को पूर्व अध्यक्ष के प्रथम सम्मेलन में कार्यभार ग्रहण करने से पॉच वर्ष की अवधि होने से पहले ही पदभार ग्रहण कराये जाने की शिकायत मिलने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी शहजाद उददीन सिददीकी के संबंध में प्राप्त शिकायत में प्रथम सम्मेलन गठन के पूर्व ही चैक जारी करने ,तथा राशि आहरण कर लेने और सीएमओ का पदभार के पत्र छपवाकर वितरण किये जाने के संबंध में शिकायते प्राप्त हुई है। उनका उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के तहत उदासीनता एवं लापरवाही का घोतक है। जिसके संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्धारित की गई अवधि में समक्ष में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गये है। जारी किये गये आदेश का उल्लघंन करने और निर्धारित समय सीमा में उपस्थित नही होने एवं एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

 

तृतीय चरण में 75.72 प्रतिशत हुआ मतदान भिण्ड 73.81 एवं अटेर में 77.51 फीसदी हुआ मतदान

तृतीय चरण में 75.72 प्रतिशत हुआ मतदान  भिण्ड 73.81 एवं अटेर में 77.51 फीसदी हुआ मतदान

पुरूष के मुकाबले अधिक रहा महिला मतदान

भिण्ड 25 जनवरी 2010

       पंचायत आम निर्वाचन के तृतीय चरण में भिण्ड एवं अटेर विकास खण्ड में औसत रूप से 75.72 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरूषो का प्रतिशत 74.63 और महिलाओं का प्रतिशत 77.12 रहा। विकास खण्ड भिण्ड में औषत रूप से 73.81 प्रतिशत मतदान किया गया। जिसमें पुरूषों का प्रतिशत 72.82 और महिलाओं का प्रतिशत 75.07 रहा। जबकि विकास खण्ड अटेर में 76.32 प्रतिशत पुरूषों तथा 79.06 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। विकास खण्ड भिण्ड एवं अटेर में पुरूष के मुकाबले महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया। भिण्ड में 124738 मतदाताओं में से 50781 पुरूष और 41290 सहित 92071 तथा अटेर में 133415 मतदाताओं में से 57438 पुरूष और 45980 सहित 103418 मतदाताओं ने मतदान किया।

 

10 स्थानों पर पुन: मतदान की अनुशंसा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया प्रस्ताव

10 स्थानों पर पुन: मतदान की अनुशंसा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया प्रस्ताव

भिण्ड 25 जनवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने 24 जनवरी को भिण्ड के एक और अटेर विकास खण्ड के 9 मतदान केन्द्रों में तृतीय चरण में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की मतदान प्रक्रिया बाधित होने से कुल 10 मतदान केन्द्रों पर पुर्न मतदान कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल को प्रस्ताव प्रेषित किया है। विकास खण्ड भिण्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 180 शासकीय प्राथमिक विद्यालय हवलदार सिंह का पुरा तथा विकास खण्ड अटेर की जम्होरा पंचायत के मतदान केन्द्र क्रमांक 163 के माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक दो एवं 164 माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक तीन, ग्राम पंचायत रिदौली के केन्द्र क्रमांक 172 प्राथमिक शाला भवन, ग्राम पंचायत पिथनपुरा के केन्द्र क्रमांक 258 प्राथमिक शाला भवन पचौखरा, ग्राम पंचायत पीपरी के केन्द्र क्रमांक 277 माध्यमिक शाला भवन क्रमांक एक 278 एवं 279, ग्राम पंचायत गोपालपुरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 332 प्राथमिक शाला भवन खुर्द और मतदान केन्द्र क्रमांक 333 अस्थाई शंकर जी मंदिर के पास के मतदान केन्द्रों पर पुर्न मतदान कराने का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है।

10 स्थानों पर पुर्न मतदान 27 को

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी एके चांदिल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भिण्ड एवं अटेर ब्लॉक में पुर्न मतदान कराने के लिए भेजे गये प्रस्ताव को स्वीकृत किया जाकर 27 जनवरी को पुर्न मतदान कराने की तिथि तय की गई है। मतदान प्रात:8 से दोपहर 3 बजे तक होगा।

पुर्न मतदान के सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त

       जिला दण्डाधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने भिण्ड एवं अटेर विकास खण्ड में 27 जनवरी को होने वाले पुर्न मतदान के लिए चार सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ती के आदेश जारी किए है। इसी तरह पॉच जोनल अधिकारियों की नियुक्ती के आदेश जारी किए है।

 

60 वें गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ का ध्वाजारोहण फहराएगें कलेक्टर अली

60 वें गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ का ध्वाजारोहण फहराएगें कलेक्टर अली

मुख्य समारोह प्रात:9 बजे से पुलिस परेड ग्राउण्ड में नागरिकों से उपस्थित होने की अपील

भिण्ड 25 जनवरी 2010

       जिला मुख्यालय भिण्ड के डीआरपी लाईन प्रांगण में 60 वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का  ध्वजारोहण कलेक्टर सुहेल अली के मुख्य आतिथ्य में फहराया जाएगा। मुख्य समारोह प्रात: 9 बजे शुरू होगा। जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों से राष्ट्रीय समारोह में उपस्थित होने की अपील की गई है। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रात: 8.58 पर मुख्य अतिथि का आगमन होगा। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। 9.05 बजे मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेगें। और तत्पश्चात मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के गणतंत्र दिवस के संदेश का वाचन करेगें तदउपरांत आकर्षक मार्च पास्ट की प्रस्तुती होगी। राष्ट्रीय समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीद सैनिकों के परिवारों, मीसा एवं डीआईआर में निरूद्व अतिथियों का सम्मान किया जाएगा। राष्ट्रीय समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतिस्तुति होगी। तत्पश्चात पुरूष्कार वितरण किया जाएगा।