गुरुवार, जनवरी 28, 2010

आर्म्स डीलरों की दुकाने खोलने के आदेश जारी

आर्म्स डीलरों की दुकाने खोलने के आदेश जारी

भिण्ड 27 जनवरी 2010

       जिला दण्डाधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए आर्म्स डीलर की शील्ड कराई गई दुकानों को 27 जनवरी से खोले जाने के संबंध में आदेश जारी किए है। इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक भिण्ड सहित जिले के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भिण्ड, अटेर, मेहगांव, गोहद एंव लहार को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। 

 

15 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण री-पोल सम्पन्न मेहगांव में 60.50, भिण्ड में 72.71 एवं अटेर में 67.77 फीसदी हुआ मतदान

15 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण री-पोल सम्पन्न मेहगांव में 60.50, भिण्ड में 72.71 एवं अटेर में 67.77 फीसदी हुआ मतदान

 

भिण्ड 27 जनवरी 2010

       बुधवार को भिण्ड जिले के मेहगांव के पॉच,भिण्ड के एक, एवं अटेर के 9 मतदान केन्द्रों सहित कुल 15 मतदान केन्द्रों पर री-पोल शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एके चांदिल ने बताया कि मेहगांव में 58.02 पुरूष और 63.90 महिलाओं सहित कुल 60.50, भिण्ड में 60.27 पुरूष और 76.72 महिलाओं सहित कुल  72.71 एवं अटेर में 61.95 पुरूष और 75.34 महिलाओं सहित कुल 67.77 फीसदी मतदान हुआ।

       बुधवार को मेहगांव ब्लॉक के मतदान केन्द्र क्रमांक 27,28 एवं 29 पचेरा, तथा 239 एवं 240 कतरोल, भिण्ड ब्लॉक के केन्द्र क्रमांक 180 हवलदार सिंह का पुरा, तथा विकास खण्ड अटेर की जम्होरा पंचायत के मतदान केन्द्र क्रमांक 163 के माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक दो एवं 164 माध्यमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक तीन, ग्राम पंचायत रिदौली के केन्द्र क्रमांक 172 प्राथमिक शाला भवन, ग्राम पंचायत पिथनपुरा के केन्द्र क्रमांक 258 प्राथमिक शाला भवन पचौखरा, ग्राम पंचायत पीपरी के केन्द्र क्रमांक 277 माध्यमिक शाला भवन क्रमांक एक 278 एवं 279, ग्राम पंचायत गोपालपुरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 332 प्राथमिक शाला भवन खुर्द और मतदान केन्द्र क्रमांक 333 अस्थाई शंकर जी मंदिर के पास के मतदान केन्द्रों पर पुर्न मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई।

 

मतणगना की सभी तैयारियॉ पूर्ण लहार एंव रौन ब्लॉक की मतगणना आज

मतणगना की सभी तैयारियॉ पूर्ण लहार एंव रौन ब्लॉक की मतगणना आज

101 सरपंच, 44जनपद 5 जिला पंचायत बार्ड सहित 241 पंच पद के उम्मीदवारों का फैसला

भिण्ड 27 जनवरी 2010

       भिण्ड जिले के लहार एवं रौन विकास खण्ड में गुरूवार 28 जनवरी को  त्रिस्तरीय पंचायतों के सदस्यों के निर्वाचन के लिए होने वाली मतगणना की सभी तैयारियॉ पूर्ण हो चुकी है । मतगणना का कार्य प्रात:9 बजे से लहार एवं रौन विकास खण्ड मुख्यालय पर होगा। मतगणना के लिए नियुक्त किये गये सुपरवाईजर एवं गणना सहायकों को प्रात:8 बजे तक अनिवार्य रूप से पहुंचना होगा। मतगणना के लिए विकास खण्ड रौन में 61 और लहार में 79 गणना टेबिल लगाई गई है। प्रत्येक टेबिल पर एक गणना सुपरवाईजर और दो गणना सहायक तैनात किये गये है। प्रत्येक वार्ड के लिए तीन गणना टेबिल लगाई गई है।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड सुहेल अली ने बताया कि जिले के प्रथम चरण में लहार एवं रौन में डाले गये मतों की गिनती 28 जनवरी को की जा रही है। जिसमें सरपंच पद के 101 जनपद पंचायत के 44, जिला पंचायत के 5 वार्डो सहित पंच पद के 241 उम्मीदवारों के निर्वाचन हेतु मतगणना की जाएगी। जिसमें विकास खण्ड लहार में पंच पद के 105, सरपंच पद के 61 जनपद पंचायत के 25 तथा जिला पंचायत के 3 सदस्य तथा विकास खण्ड रौन में पंच पद के 136, सरपंच पद के 40, जनपद पंचायत के 19 और जिला पंचायत के दो सदस्यों के लिए मतगणना होगी। मतगणना स्थल पर प्राधिकार प्रवेश पत्र के आधार पर प्रवेश होगा। मतगणना केन्द्र में मोबाईल फोन लेकर आना प्रतिबंधित रहेगा।

 

सपना नाटक की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मुग्ध भारत पर्व पर सृजन सारथी की प्रस्तुति

सपना नाटक की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मुग्ध भारत पर्व पर सृजन सारथी की प्रस्तुति

छाप छोडने में रही सफल

भिण्ड 27 जनवरी 2010

      गणतंत्र दिवस की संध्या पर भिण्ड शहर के व्यापार मण्डल सभाकक्ष में ग्वालियर की सृजन सारथी संस्था द्वारा प्रस्तुत सपना नाटक का शुभारंभ अटेर ब्लॉक के ग्राम बडापुरा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवराम सिंह भदौरिया के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। श्री भदौरिया ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर भारत पर्व कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर सुहेल अली, डिप्टी कलेक्टर अमरीश श्रीवास्तव एवं एके चांदिल सहित गणमान्य एवं प्रबुद्व नागरिक जिला प्रशासन भिण्ड के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मीडिया प्रतिनिधि सहित बडी संख्या में आम लोग उपस्थित थे।

·            निर्देशक और लेखक सचिन मजूमदार द्वारा भ्रूण हत्या और दहेज प्रथा विषय पर मंचित सपना नाटक की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का मनमोह लिया। नाटक के पात्रों की सजीव प्रस्तुति को उपस्थित दर्शकों द्वारा करतल ध्वनि से सराहाया गया।

·            प्रस्तुती में नाटक के जरिए भ्रूण हत्या एवं दहेज प्रथा के मार्मिक प्रसंग को सजीवता से प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुति में एक दम्पति जो अपनी पुत्री का विवाह  अच्छा सजातीय वर नही मिलने से परेशान थे। आपसी  सलाह पर पुत्री के विवाह के लिए मैरिज ब्यूरो आते है जहां उनका शादी के लिए उतावले एक अनपढ युवक से सम्पर्क होता है इसीतरह एक अन्य युवक जो स्वयं की शादी के लिए परेशान था दोनो लडकों के  बीच प्रश्नक्विच प्रतियोगिता होती है जिसमें दोनो सही जबाव नही दे पाते है। लडकी ने अपनी पसंद के लडके से शादी माता पिता की चिन्ता खत्म की  जिसे लडकी के माता पिता द्वारा अंतता स्वीकार किया जाता है। सपना नाटक मंचन के माध्यम से जातिपात का भेद ईश्वर द्वारा नही वरन मनुष्य द्वारा पैदा किया गया है। भ्रूण हत्या एवं दहेज प्रथा के चलते देश में पैदा हुई कन्याओं  की कमी के संकट की स्थिति  का बखूबी मंचित किया गया।

·            सपना प्रस्तुति के पश्चात अनुसूचित जाति बालक आश्रम महुआ लहार के कक्षा एक से पॉच तक के 12 छात्र छात्राओं के समूह द्वारा ब्रज माधुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए श्रीकृष्ण-राधा मिलन एवं विराह तथा श्री राधाकृष्ण मयूर नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसका मंचन एवं संचालन कौशलेन्द्र प्रताप सिंह (कौशल) द्वारा किया गया। इस प्रस्तुति को दर्शकों द्वारा सराहाया गया ।

 

उत्कृष्ट शाला कॉटनजीन के विशेष भोज में शामिल हुये कलेक्टर एसपी एवं सांसद

उत्कृष्ट शाला कॉटनजीन के विशेष भोज में शामिल हुये कलेक्टर एसपी एवं सांसद

      गणतंत्र दिवस के अवसर पर भिण्ड जिले की शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं माध्यमिक शालाओं में विशेष भोज कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उत्कृष्ट शाला कॉटनजीन भिण्ड के विशेष भोज के कार्यक्रम में कलेक्टर सुहेल अली पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर तथा सांसद अशोक अर्गल और आमंत्रित गणमान्य एवं जनप्रतिनिधियों के अलावा शालाओं के छात्र छात्राओं ने विशेष भोज कार्यक्रम में परोसे गये सब्जी पूडी खीर एवं बूंदी के लड्डू को ग्रहण किया।

 

भिण्ड जिले में समारोह पूर्वक मनी गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ कलेक्टर सुहेल अली ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

भिण्ड जिले में समारोह पूर्वक मनी गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ कलेक्टर सुहेल अली ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली

परेड एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने बांधा समा

स्वतंत्रता सेनानियों एवं कारगिल शहीदों की विधवाएं हुई सम्मानित

भिण्ड 26 जनवरी 2010

       भिण्ड जिले में गणतंत्र दिवस की 60 वीं वर्षगांठ उल्लास एवं उमंग के साथ समारोह पूर्वक मनाई गई। जिला मुख्यालय के पुलिस परेड प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर सुहेल अली ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण फहराया और परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण करते ही पुलिस परेड ग्राउण्ड जन गण मन अधिनायक जय हो की गूंज से गुजायमान हो उठा। मुख्य अतिथि श्री सुहेल अली ने पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर, अपर कलेक्टर छोटेसिंह तथा आरआई मुकेश दीक्षित के साथ खुली जीप में परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर नीलगगन में शांतिदूत कपोत एवं रंग बिरंगे गुब्बारे छोडे गये तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस के संदेश का वाचन किया गया। समारोह में सांसद अशोक अर्गल, नगर पालिका भिण्ड अध्यक्ष श्रीमती सावित्रीदेवी शाक्य,गणमान्य एवं पुबुर्द्व नागरिक जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, आम नागरिक सहित भिण्ड शहर की शैक्षणिक संस्थाओं की छात्र छात्राएं एवं शिक्षक गण उपस्थित थे।

      समारोह में एसएएफ, जिला पुलिस बल, एनसीसी,सीनियर एवं जूनियर, सहित शैक्षणिक शालाओं की तुकडियों के दलों द्वारा प्लाटून कमाण्डर के नेतृत्व में आकर्षक मार्च पास्ट की प्रस्तुति की गई तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं कारगिल युद्व में शहीद हुये जिले के सैनिकों की विधवाओं का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि सुहेल अली ने मुख्यमंत्री के गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन करते हुये नागरिकों को 60 वीं वर्षगांठ की हार्दिक बधाई देते हुये सरकार एवं समाज को जोडने के लिये प्रदेश में शुरू हो रहे आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान की जानकारी देते हुये प्रदेश को बेहतर बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए संकल्प लेने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने खेती को लाभ का धंधा बनाने निवेश में वृद्वि करने अधोसरंचना विकास, शिक्षा और स्वास्थ, महिला सशक्तीकरण,सुशासन एवं सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था की प्राथमिकता तय करते हुये समयवद्व कार्यक्रम बनाया है। प्रदेश में किसानों की सुविधा के लिये पिछले साल 24 नई तहसीले गठित की जाकर भू अधिकार एवं ऋण पुस्तिका को एकीकृत किया गया है। प्रदेश में बीते 6 वर्षो में 52 हजार किलो मीटर लम्बाई की सडके बनाई गई है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना में देश में अहुअल बना हुआ है। प्रदेश में लागू लाडली लक्ष्मी योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रही है। अब तक 3 लाख 85 हजार बालिकाओं को इसका लाभ दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 1 लाख से अधिक कन्याओं को लाभ मिला है। सांझा चूल्हा व्यवस्था में 65 हजार महिला स्व सहायता समूह कार्य कर रहे है। प्रदेश में जहां वर्ष 2005 में संस्थागत प्रस्रव 26 प्रतिशत रहा। जो अब बढकर 72 प्रतिशत हो गया है। इसी तरह शिशु एवं मातृ मृत्युदर में कमी आई है। वन अधिकार पत्र देने में प्रदेश देश में अग्रणी बना हुआ है। अब तक एक लाख से अधिक दावे मान्य कर 70 हजार से अधिक अधिकार- पत्र सौपे जा चुके है। पिछले तीन साल में 14 खेलों की अकादमिया तथा 196 ग्रामीण युवा केन्द्र स्थापित हुए है। उक्त अकादमियों के खिलाडियों ने वर्ष 2009 में लगभग 800 पदक जीते है।

लय एवं तालबद्व व्यायाम प्रदर्शन की प्रस्तुति

गणतंत्र दिवस समारोह में शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र छात्राओं द्वारा लय एवं तालबद्व रूप से सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया जिसे करतल ध्वनि से सराहाया गया। सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन में स्कालर स्कूल, आईपीएस, बिहारी बाल मदिर, उत्कृष्ट हाईस्कूल, सिटी सेन्टर और राजेन्द्र कान्वेन्ट की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये सामूहिक व्यायाम की छटा निराली रही । सामूहिक पीटी प्रदर्शन में शामिल सभी शैक्षणिक संस्थाओं के दलों को सांत्वना पुरूस्कार मिला।

 

रंग बिरंगी मनोहाली झांकियो ने मन मोह लिया

गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश सरकार द्वारा समाज के कमजोर एवं निचले दबकों के लिए शुरू किये गये। जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह में कृषि एंव उद्यानिकी, स्वास्थ, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, जिला व्यापार एवं उद्योग, लोक स्वास्थ यांत्रिकी, शिक्षा आदिम जाति कल्याण, मत्स्य एवं पशु, चिकित्सा सेवा द्वारा झांकियॉ निकाली गई।

परेड प्रस्तुति में ये रहे विजेता

परेड प्रस्तुति के फोर्स ग्रुफ में 17वीं बटालियन भिण्ड को प्रथम एनसीसी सीनियर डिवीजन को द्वितीय और जिला पुलिस बल को तृतीय स्थान मिला जबकि शैक्षणिक संस्थाओं के ग्रुफ में आईपीएस अकादमी को प्रथम, बिहारी बाल मंदिर को द्वितीय, और राजेन्द्र कान्वेट को तृतीय स्थान हासिल हुआ।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेता

राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बिहारी बाल मंदिर को प्रथम, राजेन्द्र कान्वेट को द्वितीय और इम्मानुएल स्कूल को तृतीय स्थान मिला। जबकि एमएलवी कन्या को चोथा और सेन्टमाइकल को पॉचवा एवं सांत्वना पुरूस्कार मिला।

शिक्षा विभाग की झांकी रही सर्वश्रेष्ठ

गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा निकाली गई झांकियों में शिक्षा विभाग की झांकी सर्वश्रेष्ठ चुनी गई द्वितीय क्रम पर स्वास्थ्य विभाग और तृतीय क्रम पर आदिम जाति कल्याण विभाग की झांकियां रही।

सराहनीय सेवा के लिए सम्मानित हुये

गणतंत्र दिवस समारोह में 17 वीं बटालियन के पीर खां जिन्हें राष्ट्रपति पुरूस्कार मिला उन्हें तथा जिला कोषालय अधिकारी वाईएस भदौरिया, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अजय त्रिपाठी, पीटी प्रशिक्षक जीवन सिंह जादौन, डा आलोक शर्मा, राजेद सिंह गुर्ज, स्थानीय निर्वाचन में कार्यरत संजीव जैन, दिनेश शर्मा, आरके त्रिपाठी, शिवप्रसाद राजपूत, आंगनबाडी कार्यकर्ता साधना भदौरिया एवं मधू शर्मा और आशा गुप्ता सहित पुलिस महकमे सहित विभिन्न विभागों के श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों तथा मैधावी छात्र छात्रों को सम्मानित किया गया । इसी तरह अम्बेडकर पुरूस्कार योजना में कक्षा 10 एवं 12 के 37 मेधावी छात्र एवं छात्राओं को प्रति छात्र एक-एक हजार पुरूस्कार राशि दी गई।