सोमवार, फ़रवरी 01, 2010

गोहद की तीन खनिज खदानों की नीलामी 15 को

गोहद की तीन खनिज खदानों की नीलामी 15 को

भिण्ड 1 फरवरी 2010

       जिले के गोहद तहसील स्थित की ग्राम पंचायतों की खनिज खदानों की नीलामी 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे से कलेक्ट्रेट कार्यालय भिण्ड पर की जाएगी। तहसील गोहद की ग्राम पंचायत रतवा की खनिज खदान रतवा एवं गुमारा तथा ग्राम पंचायत झांकरी की चम्हेणी खदान की नीलामी के संबंध में विस्तृत जानकारी अपर कलेक्टर भिण्ड से कार्यालयीन दिवस एवं समय पर प्राप्त की जा सकेगी।

 

जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के पीठासीन अधिकारी नियुक्त

जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के पीठासीन अधिकारी नियुक्त

संबंधित अनुविभागीय राजस्व अधिकारी पीठासीन अधिकारी बने 21 फरवरी निर्वाचन तिथि घोषित

भिण्ड 1 फरवरी 2010

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड द्वारा जिले के समस्त जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अधिकारी और  जनपद पंचायत रौन के निर्वाचन की कार्यवाही के लिए डिप्टी कलेक्टर एल.एस सोनी को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय के सभागार में प्रात:11 बजे से की जाएगी। जनपद पंचायत भिण्ड के लिए डीआर कुर्रे, अटेर के लिए अमरीश श्रीवास्तव, मेहगांव के लिए जेपी सैयाम, गोहद के लिए एमके माथुर, तथा लहार के लिए एसके दुबे अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के पीठासीन अधिकारी का दायित्व सौपा गया है।

 

जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन 22 को एडीएम पीठासीन अधिकारी नियुक्त

जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन 22 को एडीएम पीठासीन अधिकारी नियुक्त

भिण्ड 1 फरवरी 2010

       जिला पंचायत भिण्ड के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन आगामी 22 फरवरी को होगा। निर्वाचन के लिए अपर कलेक्टर भिण्ड छोटे सिंह को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भिण्ड द्वारा आदेश जारी किया गया है। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही सोमबार 22 फरवरी को जिला पंचायत भिण्ड के सभाकक्ष में प्रात:11 बजे से की जाएगी।

 

पंचायत चुनाव भिण्ड एवं अटेर ब्लॉक की मतगणना शुरू

पंचायत चुनाव  भिण्ड एवं अटेर ब्लॉक की मतगणना शुरू

निर्वाचन परिणाम एवं सारणीकरण की घोषणा 3 से 6 तक पंच एवं सरपंच की घोषणा 3 को

भिण्ड 1 फरवरी 2010

       पंचायत आम निर्वाचन की मतगणना के तृतीय एवं अंतिम क्रम में एक फरवरी को भिण्ड एवं अटेर ब्लॉक की मतगणना शासकीय एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में प्रात:8 बजे से शुरू हुई। प्रात:काल में प्रथम चरण और शाम 4 बजे से मतगणना का द्वितीय चरण कार्य शुरू हुआ। अपर कलेक्टर छोटे सिंह ने मतगणना कार्यो का सतत जायजा लिया। मतगणना कार्य में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड डीआर कुर्रे तथा अटेर के अमरीश श्रीवास्तव की देखरेख में गणना कार्य शुरू हुई।

       भिण्ड ब्लॉक में जिला पंचायत के 3,और अटेर ब्लॉक में जिला पंचायत के 4 सदस्यों के लिए तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिए भिण्ड में 24 और अटेर ब्लॉक में 25 सदस्यों के निर्वाचन की मतगणना शुरू हुई। सरपंच पद के लिए भिण्ड ब्लॉक में 60 और अटेर में 87 स्थानों के लिए गणना शुरू हुई। इसीतरह पंच पद हेतु भिण्ड में 136, और अटेर में 169 अभ्यर्थियों के निर्वाचन के लिए गणना शुरू हुई। पंच एवं सरपंच पद के निर्वाचन की घोषणा एवं सारणीकरण का कार्य 3 फरवरी को प्रात:8 बजे से, जनपद पंचायत सदस्य के सारणीकरण का कार्य 5 फरवरी को होगा तथा जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन की घोषणा 6 फरवरी को प्रात:10.30 से होगी।

 

आदमीं बन जाओ…सचिन खरे

आदमीं बन जाओ
सचिन खरे
भारत माता ने अपने घर में जन-कल्याण का जानदार आँगन बनाया. उसमें शिक्षा की शीतल हवा, स्वास्थ्य का निर्मल नीर, निर्भरता की उर्वर मिट्टी, उन्नति का आकाश, दृढ़ता के पर्वत, आस्था की सलिला, उदारता का समुद्र तथा आत्मीयता की अग्नि का स्पर्श पाकर जीवन के पौधे में प्रेम के पुष्प महक रहे थे.

सिर पर सफ़ेद टोपी लगाये एक बच्चा आया
, रंग-बिरंगे पुष्प देखकर ललचाया. पुष्प पर सत्ता की तितली बैठी देखकर उसका मन ललचाया, तितली को पकड़ने के लिए हाथ बढाया, तितली उड़ गयी. बच्चा तितली के पीछे दौड़ा, गिरा, रोते हुए रह गया खडा.

कुछ देर बाद भगवा वस्त्रधारी दूसरा बच्चा खाकी पैंटवाले मित्र के साथ आया. सरोवर में खिला कमल का पुष्प उसके मन को भाया
, मन ललचाया, बिना सोचे कदम बढाया, किनारे लगी काई पर पैर फिसला, गिरा, भीगा और सिर झुकाए वापिस लौट गया.

तभी चक्र घुमाता तीसरा बच्चा अनुशासन को तोड़ता
, शोर मचाता घर में घुसा और हाथ में हँसिया-हथौडा थामे चौथा बच्चा उससे जा भिड़ा. दोनों टकराए, गिरे, कांटें चुभे और वे चोटें सहलाते सिसकने लगे.

हाथी की तरह मोटे
, अक्ल के छोटे, कुछ बच्चे एक साथ धमाल मचाते आए, औरों की अनदेखी कर जहाँ मन हुआ वहीं जगह घेरकर हाथ-पैर फैलाये. धक्का-मुक्की में फूल ही नहीं पौधे भी उखाड़ लाये.

कुछ देर बाद भारत माता घर में आयीं
, कमरे की दुर्दशा देखकर चुप नहीं रह पायीं, दुःख के साथ बोलीं- ' मत दो झूटी सफाई, मत कहो कि घर की यह दुर्दशा तुमने नहीं तितली ने बनाई. काश तुम तितली को भुला पाते, काँटों को समय रहते देख पाते, मिल-जुल कर रह पाते, ख़ुद अपने लिये लड़ने की जगह औरों के लिए कुछ कर पाते तो आदमी बन जाते.

अभी भी समय है
,, बड़े हो जाओ,,,
आदमीं बन जाओ ।

 

सचिन खरे

भारतीय जनता पार्टी (आई. टी. सेल) मध्‍यप्रदेश

 

दो चरणों में भिण्ड एवं अटेर की मतगणना आज निर्वाचन परिणाम एवं सारणीकरण की घोषणा 3 से 6 तक

दो चरणों में भिण्ड एवं अटेर की मतगणना आज निर्वाचन परिणाम एवं सारणीकरण की घोषणा 3 से 6 तक

पंच एवं सरपंच की घोषणा 3 को

भिण्ड 31 जनवरी 2001

       पंचायत आम निर्वाचन की मतगणना के अंतिम क्रम में एक फरवरी को भिण्ड एवं अटेर ब्लॉक की मतगणना शासकीय एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में प्रात:8 बजे से शुरू होगी। द्वितीय चरण शाम 4 बजे से शुरू होगा।

       भिण्ड ब्लॉक में जिला पंचायत के 3,और अटेर ब्लॉक में जिला पंचायत के 4 सदस्यों के लिए तथा जनपद पंचायत सदस्य के लिए भिण्ड में 24 और अटेर ब्लॉक में 25 सदस्यों के निर्वाचन की मतगणना होगी। सरपंच पद के लिए भिण्ड ब्लॉक में 60 और अटेर में 87 स्थानों के लिए गणना होगी। इसीतरह पंच पद हेतु भिण्ड में 136, और अटेर में 169 अभ्यर्थियों के निर्वाचन के लिए गणना होगी। पंच एवं सरपंच पद के निर्वाचन की घोषणा एवं सारणीकरण का कार्य 3 फरवरी को प्रात:8 बजे से, जनपद पंचायत सदस्य के सारणीकरण का कार्य 5 फरवरी को होगी तथा जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन की घोषणा 6 फरवरी को प्रात:10.30 से होगा।

 

संशोधित परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण प्रतीक्षा सूची की काउसलिंग 6 से 8 तक

संशोधित परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण प्रतीक्षा सूची की काउसलिंग 6 से 8 तक

उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र लेकर उपस्थित होना होगा असत्य प्रमाण देने पर चयन होगा निरस्त पंजीबद्व होगा अपराध

भिण्ड 31 जनवरी 2010

       कलेक्टर सुहेल अली ने बताया कि पटवारी चयन परीक्षा 2008 में व्यापम द्वारा घोषित किए गए संशोधित परीक्षा परिणाम केर् उत्तीण एवं प्रतीक्षा सूची के उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जांच तथा विकलांग उम्मीदवारों की मैरिट सूची तैयार करने की तीन दिवसीय काउसलिंगग कलेक्ट्रेट भिण्ड स्थित भू अभिलेख शाखा में 6  से 8 फरवरी तक होगी।

उम्मीदवारों को कार्यालयीन समय में जांच के लिए मूल निवासी जाति प्रमाण, शैक्षणिक योग्यता, आयु, कम्प्यूटर डिप्लोमा, रोजगार पंजीयन, तथा विकलांगता प्रमाण पत्रों की मूल प्रति सहित दो-दो सेट छायाप्रति और व्यावसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल द्वारा पटवारी परीक्षा के लिए जारी किया गया प्रवेश पत्र मय दो पास पोर्ट साईज के फोटो तथा व्यावसायिक परीक्षा मण्डल से प्राप्त संशोधित परिणाम की अंकसूची राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित कराकर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उक्त संबंध में कार्यालय भू अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर मध्यप्रदेश द्वारा प्रसारित निर्देशानुसार केवल यू.जी.सी से मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालयों के कम्प्यूटर प्रमाण पत्र स्वीकार किये जाएगें। उम्मीदवारों को विवाह एवं संतान संबंधी घोषणा पत्र का शपथ पत्र भी काउसलिंग दिनांक को देना होगा। प्रमाण पत्रों की जांच में त्रुटिपूर्ण एवं असत्य अभिलेख पाऐ जाने पर संबंधित के खिलाफ भारतीय दण्ड सहिता की धारा 420,467 एवं 468 के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी और उम्मीदवारों का चयन स्वत: निरस्त होगा।

संशोधित परीक्षा परिणाम के अनुसार चयनित प्रतीक्षा सूची के सामान्य पुरूष वर्ग 1 से 500 तक और महिला वर्ग 1 से 230 तक, पिछडा वर्ग पुरूष में 1 से 190, महिला वर्ग में 1 से 80 तक अनुसूचित जाति पुरूष वर्ग में 1 से 130 तक महिला वर्ग में 1 से 60 तथा अनुसूचित जन जाति पुरूष वर्ग में 1 से 30 तक और महिला वर्ग में 1 से 10 के उम्मीदवार काउसलिंग में आमंत्रित किये गये है। विकलांग वर्ग में सामान्य एवं अनुसूचित जाति पुरूष वर्ग में 1 से 10 तक के उम्मीदवार आमंत्रित किये गये है। भूतपूर्व सैनिक सामान्य पुरूष वर्ग में 1 से 70 तक महिला वर्ग में 1 से 30 तक पिछडा वर्ग पुरूष में 1 से 20 तक महिला वर्ग में 1 से 10 तक और अनुसूचित जाति पुरूष एवं महिला वर्ग में 1 से 10 तक चयनित उम्मीदवार काउसलिंग में बुलाए गये है।