सोमवार, फ़रवरी 08, 2010

जिला पंचायत भिण्ड के निर्वाचित सदस्यों की सूची

जिला पंचायत भिण्ड के निर्वाचित सदस्यों की सूची

भिण्ड 6 फरवरी 2010

       प्राधिकृत अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर एमके अग्रवाल भिण्ड द्वारा पंचायत निर्वाचन  के जिला पंचायत सदस्य के पद पर निर्वाचित किये गये व्यक्तियों की सूची शनिवार 6 फरवरी को जारी की गई है। जिसके तहत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से श्रीमती मिथलेश, 2 से श्रीमती सोनकली, 3 से उम्मेद सिंह यादव, 4 से दातार सिंह गुर्जर, 5 से श्रीमती जयकांती नरवरिया, 6 से श्रीमती पुष्पा, 7 से ओमप्रकाश पुरोहित, 8 से श्रीमती पूनम, 9 से श्रीमती सुनीता देवी, 10 से प्रथ्वीराज दऊआ, 11 से जनवेद सिंह, 12 से सुन्दर ऊर्फ श्याम सुन्दर, 13 श्रीमती विद्यावती भदौरिया, 14 से श्रीमती सरोज, 15 से श्रीमती नीलम, 16 से केशव सिंह जादौन, 17 से कु रजनी श्रीवास्तव, 18 से श्रीमती प्रेमाबाई, 19 से अम्रतलाल माहौर, 20 से श्रीमती कुशमा देवी और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 21 से श्रीमती लोंगश्री निर्वाचित हुई।

 

सैनिक तकनीकों की भर्ती रैली 8 को जबलपुर में

सैनिक तकनीकों की भर्ती रैली 8 को जबलपुर में

भिण्ड 6 फरवरी 2010

       भारतीय सैना में भर्ती के लिए सैनिक भर्ती कार्यालय ग्वालियर के अन्तर्गत आने वाले 12 जिले ग्वालियर,श्योपुर, दतिया, मुरैना, भिण्ड, अशोक नगर, टीकमगढ, शिवपुरी, पन्ना, दबोह, और छतरपुर के सैनिक तकनीकि पदों की भर्ती रैली 8 फरवरी को रेखा नगर मैदान मुख्य सैनिक भर्ती कार्यालय जबलपुर में आयोजित की गई है। रैली में सफल उम्मीदवारों की परीक्षा 21 फरवरी को आर्मी स्कूल ग्वालियर में होगी। वे आवेदक जिनकी आयु भर्ती के दिन 9 फरवरी 1986 से 8 अगस्त 1993 तक साढे 17 से 23 वर्ष के मध्य है। और जिन्होंने अग्रेजी, भौतिक, रसायन विज्ञान एवं गणित विषय के साथ कक्षा 12 वीं की उत्तीण की है या जिन्होंने ने इजीनियरिंग डिप्लोमा मैकेनिकल, इलेक्ट्रोनिक, ऑटो मोबाईल, कम्प्यूटर साइन्स से 3 वर्ष का डिप्लोमा किया है वे पात्र होगें।

 

माइनिंग कारपोरेशन का भ्रमण कार्यक्रम

माइनिंग कारपोरेशन का भ्रमण कार्यक्रम

भिण्ड 6 फरवरी 2010

       म.प्र.स्टेट माईनिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष कोकसिंह नरवरिया का तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम 7 फरवरी से शुरू हो रहा है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार नरवरिया 7 फरवरी को ग्वालियर से प्रस्थान कर मेहगांव आएगें। जहां से वे विरगवां पहुंचेगें और भिण्ड आएगें। वे भिण्ड के आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम को मुरैना के लिए प्रस्थान करेगें। वे 8 फरवरी को पोरसा से भिण्ड आएगें और आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेगें 9 फरवरी को नरवरिया कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम को भिण्ड से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेगें।

 

म.प्र. महिला आयोग में दर्ज प्रकरणों की सुनवाई 10 एवं 11 को, सर्किट हाउस में 11 बजे से होगी सुनवाई

म.प्र. महिला आयोग में दर्ज प्रकरणों की सुनवाई 10 एवं 11 को, सर्किट हाउस में 11 बजे से होगी सुनवाई

भिण्ड 6 फरवरी 2010

       म.प्र. राज्य महिला आयोग में दर्ज भिण्ड जिले से संबंधित प्रकरणों की जनसुनवाई सर्किट हाउस भिण्ड में 10 एवं 11 फरवरी को आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर एवं सदस्य श्रीमती सुषमा जैन द्वारा प्रात:11 बजे से शुरू की जाएगी।

 

लहार के निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों की सूची

लहार के निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों की सूची

       भिण्ड 5 फरवरी 2010

लहार के निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों की सूची रिटर्निग अधिकारी द्वारा घोषित की गई वार्ड 1 से शांतिदेवी, 2 से गोपीराम, 3 से गिरिजादेवी, 4 से विद्यावती, 5 से महेन्द्रसिंह, 6 से शत्रुघन सिंह, 7 से विनीतादेवी, 8 से प्रीति, 9 से शोभाराम, 10 से अहिल्यादेवी, 11 से रामवती, 12 से देवकुंअर, 13 से मीरादेवी, 14 से किसना, 15 से केशवती, 16 से बृजकिशोर, 17 से ममता, 18 से मूरतसिंह, 19 से नारायदास, 20 से लक्ष्मी, 21 से सुकुगारीदेवी, 22 से हरसेवक, 23 से फूलादेवी, 24 से यशंवत सिंह तथा 25 से भारतीदेवी निर्वाचित हुई।

 

भिण्ड के निर्वाचित जनपद सदस्यों की सूची

भिण्ड के निर्वाचित जनपद सदस्यों की सूची

       भिण्ड 5 फरवरी 2010

भिण्ड के निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों की सूची रिटर्निग अधिकारी द्वारा घोषित की गई वार्ड 1 से शिवकांत शर्मा, 2 से किरन कुमारी राजावत, 3 से शैलेन्द्र सिंह, 4 से सूरजमुखी, 5 से कुशमादेवी, 6 से कमलादेवी, 7 से दीवान सिंह, 8 से रामरती, 9 से सुश्या, 10 से विमलादेवी, 11 से मिथेलशी, 12 से मुन्नीदेवी, 13 से धनसिंह, 14 से सुधा भदौरिया, 15 से राजासिंह, 16 से सर्वेश सिंह, 17 से सुधा देवी, 18 से बुद्ववती, 19 से जयकरन सिंह, 20 से राजेन्द्र, 21 से राजकुमारी, 22 से मुन्नीदेवी, 23 से मदन, 24 से धीरसिंह तथा 25 से धीरेन्द्र सिंह उर्फ बबलू निर्वाचित हुये।

 

मेहगांव के निर्वाचित जनपद सदस्यों की सूची

मेहगांव के निर्वाचित जनपद सदस्यों की सूची

भिण्ड 5 फरवरी 2010

       मेहगांव के निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों की सूची रिटर्निग अधिकारी द्वारा घोषित की गई वार्ड 1 सुकाण्ड से राम राजा राजेन्द्र सिंह, वार्ड 2 कुटरोली से कलावती, वार्ड 3 पचेरा (गोरमी ) से विमलादेवी भदौरिया, वार्ड 4 परोसा से रामसिवया सखवार, वार्ड 5 सिकरौदा से उर्मिला, वार्ड 6 लावन से श्रीमती लक्ष्मी बाई पत्नी लाखन सिंह, वार्ड 7 महदौली से गीता राजबहादुर सिंह, वार्ड8 बरहद से संगीता, वार्ड 9 सौधा से दाखोबाई लक्ष्मन प्रसाद, वार्ड 10 मानहड से रविप्रताप सिंह भदौरिया, वार्ड 11 नुन्हड से राजोबाई, बार्ड 12 खेरिया से रामसिया बंसल, वार्ड 13 गाता से चमेली बाई, वार्ड 14 धनौली से उर्मिला देवेन्द्र सिंह, वार्ड 15 गिजुर्रा से अनीता पवैया, वार्ड 16 कनाथर से पुष्पा वालगोविन्द सिंह चौधरी, वार्ड 17 गोअरा से मुन्नी/देवेन्द्र सिंह, वार्ड 18 बरासों से माधुरी, वार्ड 19 गहेली से मोहर सिंह, वार्ड 20 भारौली कला से रामनरेश सिंह, वार्ड 21 मेहरा से बेदराम, वार्ड 22 बिरगंवा से कल्पना सचदेव सिंह भदौरिया, वार्ड 23 अमायन से रामलखन सोनी, वार्ड 24 खेरोली से अशोक सिंह तथा वार्ड 25 सुरूरू से बेताल सिंह पुत्र छोटेसिंह गुर्जर निर्वाचित हुए।

 

गोहद के निर्वाचित जनपद सदस्यों की सूची

गोहद के निर्वाचित जनपद सदस्यों की सूची

       भिण्ड 5 फरवरी 2010

गोहद के निर्वाचित जनपद पंचायत सदस्यों की सूची रिटर्निग अधिकारी द्वारा घोषित की गई  वार्ड 1 से रामरतन बघेल, 2 से राजेन्द्र सिंह जाटव, 3 से सुरेलता, 4 से राजेन्द्र सिंह परमार 5 से सुनील, 6 सेफूलवती, 7 से श्रीराम वरन सोलंकी, 8 से चमेली , 9 से इन्द्रावाई गुर्जर, 10 से निर्मिला देवी, 11 से सरोज, 12 से संतरोबाई कुशवाह, 13 से कल्पना शर्मा  14 से भूरी बाई कुशवाह, 15 से रामाबाई, 16 से भारत सिंह,  17 से श्रीराम गोपाल, 18 से पुष्पा, 19 से श्री राजेश परिहार, 20 से अवधेश शर्मा, वार्ड 21 से परिमाल सिंह कुशवाह, 22 से मंशाराम, 23 से फूलमती, 24 से जबरसिंह तथा 25 से गुड्डी निर्वाचित हुई।

 

अटेर के निर्वाचित जनपद सदस्यों की सूची

अटेर के निर्वाचित  जनपद सदस्यों की सूची

भिण्ड 5 फरवरी 2010

       जनपद पंचायत अटेर के जनपद सदस्यों की सूची रिटर्निग अधिकारी द्वारा शुक्रवार को घोषित की गई। वार्ड 1 से ऊषा, 2 से मकरन्द सिंह, 3 से इन्द्राबाई, 4 से सरिता तोमर, 5 से बेबी देवी ,  6 से उमादेवी, 7 से जगदीश,  8 से सुलेखा शर्मा,  9 से सवेन्द्र सिंह भदौरिया,  10 से राममाता देवी, 11 से राजवीर, 12 से श्रीमती पपीतादेवी,  13 से रामप्रकाश, 14 से महादेवी सुरेश, 15 से भीखाराम, व् 16 से मुन्नदी देवी, 17 से शकुन्तला तोमर,  18 से पप्पी राजेन्द्र सिंह, 19 से श्रीमती सुमन शर्मा, 20 से सुमरनी देवी, 21 बृजेश कुमार, 22 रामा अखिलेश,  23 इन्द्रावती,  24 से विद्यावती तथा 25 से श्रीमती श्यामाबाई निर्वाचित हुई

 

विधिक सहायता एवं सूचना शिविर से लाभान्वित हुये ग्रामीणजन

विधिक सहायता एवं सूचना शिविर से  लाभान्वित हुये ग्रामीणजन

भिण्ड 5 फरवरी 2010

       भिण्ड ब्लॉक के ग्राम दीनपुरा प्राथमिक शाला प्रांगण में 5 फरवरी को विधिक सहायता सह सूचना शिविर एवं प्रदर्शनी का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मोहम्मद अरसद के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। शिविर में न्यायाधीश प्रथम श्रेणी आरपी अहिरवार एवं प्रशांत शुक्ला सहित अधिवक्ता जयश्रीराम बघेल, रामनिवास राठौर, सीईओ जनपद पंचायत भिण्ड अतुल सक्सैना, उप संचालक पंचायत कबीर, उप संचालक जनसम्पर्क सुनील सिलावट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित बडी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष एवं छात्र उपस्थित थे। शिविर का शुभारंभ प्रशांत शुक्ला द्वारा महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित किया गया।

इस मौके पर श्री अरसद ने बताया कि कानून की जानकारी के अभाव में समाज के कमजोर एवं गरीब तबकों का  शोषण न हो इस हेतु विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले किसी भी व्यक्ति की कानूनी परेशानी को दूर करने हर संभव मदद की जाएगी। पीडित व्यक्ति विधिक सहायता कार्यालय में उपस्थित होकर लाभ प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि निर्धन व्यक्तियों को विधिक सहायता के माध्यम से लाभान्वित किया जा रहा है।

रामनिवास राठौर अधिवक्ता ने कहा कि समाज के कमजोर एवं पिछडे तबकों के लिए विधिक सहायता एवं साक्षरता लागू की गई इसी तरह सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं को लोक हित लागू किया गया है। आपने ग्रामीणों से विधिक साक्षरता के साथ साथ लाभप्रद योजनाओं से लाभ लेने की अपील की।

जयश्रीराम बघेल ने ग्रामीणजनों से योजनाओं का लाभ लेने के लिए सजग बनने का आव्हान किया। उन्होने बताया कि राज्य सरकार द्वारा समाज के ऐसे वर्ग जिनकी वार्षिक आय 50 हजार रूपये से कम है उन्हें दी जाने वाली विधिक सहायता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि माता पिता एवं अभिभावक बच्चों में नेतिक एवं संस्कारिक शिक्षा  दे।

सीईओ जनपद पंचायत ने अतुल सक्सैना ने उपस्थित लोगों का आव्हान किया कि विधिक साक्षरता एवं सूचना सह शिविर की जानकारी ग्राम के अन्य लोगों तक पहुंचाऐ जिससे समाज के हर पात्र व्यक्तियों को समय पर लाभ मिले।

 

 

आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान में समर्पित सहयोग दे

दीनपुरा के विधिक सहायता सह सूचना शिविर में ग्रामीण महिला एवं पुरूषों को प्रदेश में गणतंत्र दिवस की 60 वीं वर्षगांठ से शुरू किये गये आओं अपना मध्यप्रदेश अभियान में समर्पित भाव से सहयोग देने की अपील की गई। ग्रामीणों को बताया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नागरिकों को सामाजिक सरोकार की भावना से जोडने तथा प्रदेश को अग्रणी बनाने के लिए शुरू किये गये अभियान में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए संकल्पबद्व तरीके से लोगों को जागरूक बनाए । शिविर में आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान में  ग्रामीणों को बताया गया कि राज्य सरकार ने खेती को लाभ का धन्धा बनाने ग्राम में समग्र स्वच्छता कार्यक्रमों को गति देने, अधों सरंचना का विकास करने, शिक्षा और स्वास्थ कार्यक्रम को गति देने, महिला सशक्तिकरण को बढाने, ग्राम में स्थाई जल संवर्धन की इकाईयां निर्मित करने, हरियाली कार्यक्रम को गति देने, सुशासन और सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था की प्राथमिकताएं सुनिश्चित करने की जानकारी दी गई। 

बूथ पर पोलियो दवा पिलाने की अपील

विधिक साक्षरता एवं सूचना शिविर दीनपुरा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा एनसी गुप्ता ने ग्रामीण महिला एवं पुरूषों से अपील करते हुये 7 फरवरी को आयोजित राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के द्वितीय चरण में 0 से 5 वर्ष तक उम्र के सभी बच्चों को बूथ पर दवा पिलाने की अपील की। इस मौके पर आपने जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रस्रव सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्रियान्वित विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी।

प्रदर्शनी से लाभान्वित हुये दीनपुरा वासी, महिलाओं ने जन जाग्रति का संकल्प लिया

       दीनपुरा में जिला जनसम्पर्क कार्यालय भिण्ड द्वारा आयोजित प्रदर्शनी को निहारने के उपरांत दीनपुरा के ग्रामीण महिला एवं पुरूष तथा छात्र छात्राओं ने ग्राम पंचायत के अन्य महिला एवं पुरूषो तथा बच्चों को जागरूक बनाने तथा समाज के सभी तबकों के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजना का लाभ अन्य लोगों को दिलाने के लिए का संकल्प लिया। प्रदर्शनी में आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश, मुख्यमंत्री भूमिहीन मजदूर सुरक्षा योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, पोषण पुनर्वास योजना, नि:शुल्क सायकल एवं गणवेश तथा पाठयपुस्तक वितरण, मुख्यमंत्री कल्याण योजना, जननी सुरक्षा योजना सहित नशा मुक्ति अभियान के छायाचित्रों की प्रदर्शनी प्रदर्शित की गई।