शुक्रवार, फ़रवरी 19, 2010

भगवान आदिनाथ के जन्मोंत्सव में शामिल हुए प्रभारी मंत्री

भगवान आदिनाथ के जन्मोंत्सव में शामिल हुए प्रभारी मंत्री

भिण्ड 13 फरवरी 2010

      प्रदेश के परिवहन एवं जेल तथा गृह राज्यमंत्री और भिण्ड जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह शनिवार 13 फरवरी को भगवान आदिनाथ के जन्म महोत्सव कार्यवक्रम में शामिल हुए और उन्होंने विनिश्चय सागर महाराज को श्रीफल भेंट कर आशीश प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि मालनपुर स्थित श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा 11 फरवरी से शुरू हुए 6 दिवसीय भगवान आदिनाथ के पंच कल्याण प्रतिष्ठा एवं विश्व शांति महायज्ञ तथा गजरथ महोत्सव के तीसरे दिन भगवान आदिनाथ का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने दीप प्रज्वलित कर भगवान आदिनाथ जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में पूर्व सांसद डा रामलखन सिंह,भिण्ड संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि दिनेश चन्द्र जैन सहित पंच कल्याण समिति की प्रबंधकारिणी के पदाधिकारी तथा बडी संख्या में दिगम्बर जैन समाज के आमजन सहित जनसमूह भी उपस्थित थे। मंच पर इन्द्र एवं इन्द्राणियों सहित दिगम्बर जैन समाज के महाराज भी उपस्थित थे।

      गृह राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने अपने उदबोधन में भगवान आदिनाथ पंच कल्याण प्रतिष्ठा विश्व शांति महायज्ञ के आयोजन पर प्रशंसा व्यक्त करते हुये कहा कि सामाजिक विकास के लिए यह आयोजन अपनी उपयोगिता सार्थक सिद्व करेगा। उन्होंने श्री दिगम्बर जैन मंदिर प्रांगण में प्रस्तावित धर्मशाला के प्रयास की सराहना करते हुये उनकी ओर से भी यथा संभव सभी प्रकार का  सहयोग देने का आश्वासन दिया । श्री कुशवाह ने दिगम्बर जैन समाज सहित समाज के सभी वर्गो से निर्मित होने वाली धर्मशाला में खुले मंन से सहयोग राशि देने एवं श्रम करने का आव्हान किया।  प्रभारी मंत्री ने विनिश्चय सागर महाराज को श्रीफल भेट कर आशीश प्राप्त किया।

      इस अवसर पर पूर्व सांसद डा रामलखन सिंह कुशवाह ने भी अपने विचार व्यक्त किये साथ ही  दिनेश चन्द्र जैन ने पंच कल्याण प्रतिष्ठा महायज्ञ के आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। भगवान आदिनाथ के जन्मोंत्सव के अवसर पर प्रभारी मंत्री ने निकाली गई गज रथ सवारी को झण्डी दिखाकर प्रस्थान कराया।