शनिवार, फ़रवरी 20, 2010

घरेलू गैस की कालाबाजारी रोकने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर डाले गये आकस्मिक छापे

घरेलू गैस की कालाबाजारी रोकने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर डाले गये आकस्मिक छापे

4 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की हुई जॉच घरेलू गैस सिलेण्डर मय चूल्हे के जप्त

अग्रवाल गैस भण्डार से संग्रहित 7 सिलेण्डर जप्त

भिण्ड 17 फरवरी 2010

नवागत कलेक्टर भिण्ड रघुराज एम राजेन्द्रन ने घरेलू गैस की कालाबाजारी रोकने तथा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस का उपयोग रोकने के लिए आकस्मिक निरीक्षण अभियान शुरू किया है। कलेक्टर के निर्देश के पालन में जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड एवं उनके दल द्वारा मंगलवार को भिण्ड शहर की व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर डाले गये आकस्मिक छापे में चार  प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया तथा नीलम मिष्ठान भण्डार पर घरेलू गैस का उपयोग पाये जाने पर आवश्यक बस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर गैस सिलेण्डर एवं चूल्हा जप्त किया गया ।

इसीतरह जिला आपूर्ति अधिकारी के दल द्वारा भिण्ड शहर में छोटे गैस सिलेण्डर की विक्री करने वाले,प्रतिष्ठानों की जॉच की गई जिसमें  राज टॉकीज के निकट स्थित अग्रवाल गैस भण्डार की आकस्मिक जॉच में अवैध रूप से संग्रहित किये गये सात गैस सिलेण्डर पाये जाने पर गैस सिलेण्डर को जप्त किया जाकर प्रकरण पंजीबद्व किया गया।

व्यावसायिक प्रतिष्ठान घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग न करें- कलेक्टर

कलेक्टर रघुराज एम राजेन्द्रन ने घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यावसायिक उपयोग रोकने के लिए जिले के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को घरेलू गैस सिलेण्डरों का उपयोग नही करने और प्रतिष्ठानों पर व्यावसायिक गैस सिलेण्डर का उपयोग करने के निर्देश दिए है। निर्देश का उल्लघंन करने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में जिला आपूर्ति अधिकारी को सतत जॉच करने के निर्देश दिए गये है।

 

स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत 20 को राजीनामे होगा निराकरण

स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत 20 को राजीनामे होगा निराकरण

भिण्ड 17 फरवरी 2010

      जिला रजिस्ट्रार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड मोहम्मद अरशद ने बताया कि शनिवार 20 फरवरी को जिला न्यायालय प्रांगण में स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया गया है। लोक अदालत में आपसी राजीनामे से प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। जिसके लिए विभिन्न विभागों को संबंधित लोक अदालत खण्ड पीठ में प्रकरणों को भिजवाने की अपील की गई हे।

 

ग्रामीण क्षेत्रों की 682 शालाओं में मध्यान्ह भोजन के लिए 90.80 लाख आवंटित

ग्रामीण क्षेत्रों की 682 शालाओं में मध्यान्ह भोजन के लिए 90.80 लाख आवंटित

भिण्ड 16 फरवरी 2010

      जिला पंचायत भिण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित 682 माध्यमिक शालाओं में संचालित हो रहे मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के माह मार्च तक के  लिए 90लाख 80 हजार 166 रूपये की राशि जारी की गई है। जिससे शालाओं में दर्ज 74612 छात्र छात्राएं लाभान्वित होगी। जनपद पंचायत भिण्ड की 126 शालाओं के लिए 15 लाख 31538, अटेर की 132 शालाओं के लिए 17 लाख 99378, मेहगांव की 106 शालाओं के लिए 19 लाख 3688, गोहद की 112 शालाओं के लिए 15 लाख 51352, रौन की 82 शालाओं के लिए 9 लाख 47086 तथा लहार की 124 शालाओं के लिए 13 लाख 47124 रूपये की राशि जारी की गई है।

 

सर्प दंश से मृत लोगों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

सर्प दंश से मृत लोगों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

भिण्ड 16 फरवरी 2010

      भिण्ड एवं मेहगांव तहसील के सर्प दंश से मृत तीन लोगों को आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट भिण्ड द्वारा बताया गया है कि तहसील भिण्ड के मौजा पिडोरा निवासी संतोष पुत्र ओमप्रकाश एवं मौजा मंगदपुरा के रामसनेही पुत्र बाबूलाल तथा तहसील मेहगांव के मौजा गोअर की श्रीमती शांतिदेवी पति रामप्रसाद की सर्प दंश से मृत्यु होने से प्रत्येक को आरबीसी 6-4 के तहत 50-50 हजार रूपये के मान से 1.50 लाख की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि उनके वैध वारिसान को प्रदाय की जाएगी।

 

अटेर एवं रौन के पीठासीन अधिकारियों के आदेश में संशोधन

अटेर एवं रौन के  पीठासीन अधिकारियों के आदेश में संशोधन

भिण्ड 16 फरवरी 2010

      जनपद पंचायत अटेर एवं रौन के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिए नियुक्त किये गये पीठासीन अधिकारियों के पूर्व में जारी किये गये आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। जारी नवीन आदेशानुसार 21 फरवरी को होने वाले सम्मेलन के लिए एस.एल सोनी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अटेर और अमरीश श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर भिण्ड को जनपद पंचायत रौन का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। पीठासीन अधिकारी संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में प्रात:11 बजे से जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही की प्रक्रिया संम्पन्न कराएगें।

 

ग्राम डिडी में विधिक साक्षरता शिविर 18 को

ग्राम डिडी में विधिक साक्षरता शिविर 18 को

भिण्ड 16 फरवरी 2010

      जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा समाज के कमजोर तबको में जन जागृति लाने के लिए भिण्ड विकास खण्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर ग्राम डिडी में गुरूवार 18 फरवरी को विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर के जरिए विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी। ग्रामीण जनों से शिविर में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की गई है।

जिला रजिस्ट्रार एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण मोहम्मद अरशद ने बताया कि गरीबी के कारण किसी प्रकरण में यदि किसी व्यक्ति को पक्षकार बनना पडे तो ऐसे लोगों को नि:शुल्क विधिक मुहैया कराए जाने का प्रावधान है। प्रकरण में आने वाले समस्त व्यय का भार पक्षकार को वहन नही करना पडता है। राजस्व न्यायालय से लेकर सर्वोच्च न्यायलय तक नि:शुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने का प्रावधान है।

 

नवागत कलेक्टर रघुराज ने कार्यभार संभाला

नवागत कलेक्टर रघुराज ने कार्यभार संभाला

      भिण्ड 15 फरवरी 2010

      नवागत कलेक्टर रघुराज एम.आर ने सोमबार को भिण्ड जिले के कलेक्टर पद का कार्यभार ग्रहण किया। श्री रघुराज 2004 बैंच के आई.ए.एस.अधिकारी है। वे केरला के  एरनाकुलम जिले के निवासी है। उन्होंने ने इलेक्ट्रानिक एण्ड कम्युनिकेशन में बी.टेक की उपाधि प्राप्त की है। भारतीय प्रशासनिक सेवा में आने के पूर्व वे कुछ समय तक केलीकट जिले में ऑडीटर एकाउन्ट सर्विस की, तत्पश्चात कुछ समय तक वे कॉलेज में लेक्चरार भी रहे। श्री रघुराज अलीराजपुर और सागर जिले में एस.डी.एम के पद पर भी रहे।

      कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत नवागत कलेक्टर ने प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित पत्रकार वार्ता में परिचय प्राप्त किया। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किये गये आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान को अपनी प्राथमिकता बताते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक विकास में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। हर अच्छे कार्य के लिए पत्रकारों का सहयोग जरूरी है।

 

विकास प्रदर्शनी का आयोजन 19 को

विकास प्रदर्शनी का आयोजन 19 को

भिण्ड 15 फरवरी 2010

      तहसील कार्यालय लहार के प्रांगण में शुक्रवार 19 फरवरी को एक दिवसीय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। उप संचालक जनसम्पर्क भिण्ड सुनील सिलावट ने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश में वीते 6 वर्षो में हुये विकास की गाथा को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। आम लोगों से अधिकाधिक उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।

 

लहार में पत्रकारों का प्रशिक्षण 19 को

लहार में पत्रकारों का प्रशिक्षण 19 को

भिण्ड 15 फरवरी 2010

      प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया की पत्रकारिता में आए बदलाव के बाद पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य कर रहे ग्रामीण पत्रकारों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से जनसम्पर्क विभाग के तत्वाधान में तहसील स्तरीय पत्रकारों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। उक्त जानकारी उप संचालक जनसम्पर्क भिण्ड सुनील सिलावट ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि भिण्ड जिले के तहसील मुख्यालय लहार स्थित डेनिडा प्रशिक्षण केन्द्र में शुक्रवार 19 फरवरी को प्रात: 11 बजे एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। इस प्रशिक्षण में  ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के अधिकृत प्रतिनिधियों से उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।

 

माईनिग कारपोरेंशन के अध्यक्ष का 5 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम

माईनिक कारपोरेंशन के अध्यक्ष का 5 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम

भिण्ड 15 फरवरी 2010

      मध्यप्रदेश स्टेंट माईनिक कारपोरेशन भोपाल के अध्यक्ष कोकसिंह नरवरिया भिण्ड जिले के 5 दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेगें। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार श्री नरवरिया 16 फरवरी को भिण्ड के कार्यक्रम में भाग लेगें। वे 17 फरवरी को गोरमी एवं मेहगांव के भ्रमण पर रहेगें। यहां से वे ग्वालियर प्रस्थान करेगें वे 20 फरवरी को ग्वालियर से मेहगांव आकर रात्रि विश्राम के लिए रूकेगें तथा 21 फरवरी को मेहगांव में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के उपरांत भिण्ड आएगें।

 

वीरगति प्राप्त शहीदों की स्मृति में शौर्य स्मारक का निर्माण

वीरगति प्राप्त शहीदों की स्मृति में शौर्य स्मारक का निर्माण

भिण्ड 15 फरवरी 2010

      जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भिण्ड ने बताया कि युद्व में वीरगति प्राप्त शहीदों की स्मृति में राज्य शासन द्वारा भोपाल में शौर्य स्मारक का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में 22 फरवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिले के शहीद सैनिकों की विधवाऐ और इच्छुक भूतपूर्व सैनिक भाग लेगें। इच्छुक सैनिक अपना नाम जिला सैनिक कल्याण भिण्ड में दर्ज करा सकते है।