गुरुवार, फ़रवरी 25, 2010

जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित करने आयुक्त को प्रस्ताव प्रेषित

जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित करने आयुक्त को प्रस्ताव प्रेषित

परीक्षा दायित्व निर्वाहन में शिथिलता बरतने पर कलेक्टर ने की कार्यवाही

खण्ड शिक्षा अधिकारी अटेर हुये निलंबित

भिण्ड 23 फरवरी 2010

       कलेक्टर भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन ने परीक्षा केन्द्रों के दायित्व निर्वाहन में शिथिलता बरतने एवं गंभीर लापरवाही पाई जाने पर जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड आर.एस.भिलवार को निलंबित किये जाने का प्रस्ताव चंबल संभाग आयुक्त को भेजा है। जबकि परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के बैठने की क्षमता का गलत आकलन करने और मनमानी तौर पर रिपोटिंग करने के कारण विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी अटेर रमेश बाबू शर्मा को निलंबित किया गया है।

 

अर्हता प्राप्त संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 की अनंतिम सूची प्रकाशित

अर्हता प्राप्त संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 की अनंतिम सूची प्रकाशित

10 मार्च तक दावे आपत्तियां आमंत्रित

भिण्ड 23 फरवरी 2010

       जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड द्वारा बताया गया है कि शिक्षा गारंटी शालाओं में कार्यरत गुरूजी, पर्यवेक्षक तथा तात्कालीन ओपचारि केत्तर शिक्षा केन्द्रों के पर्यवेक्षक एवं अनुदेशक जिन्होंने व्यावसायिक परीक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा संविदा शाला शिक्षक श्रेणी 3 के पद पर नियुक्ति के लिए 31 अगस्त 08 में पृथक से आयोजित चयन परीक्षा में अहिता प्राप्त कर ली है। की अनंतिम सूची जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड के सूचना पटल पर चस्पा की जा चुकी है।  इस संबंध में दावे एवं आपत्तियां 10 मार्च तक आमंत्रित किये गये है। दावे एवं आपत्तियों पर निर्णय 15 मार्च 2010 को किया जावेगा।

 

कलेक्टर होगें रूबरू योजनाओं के क्रियान्वयन पर जनपद भिण्ड के सरपंचों से करेगें चर्चा

कलेक्टर होगें रूबरू योजनाओं के क्रियान्वयन पर जनपद भिण्ड के सरपंचों से करेगें चर्चा

भिण्ड 23 फरवरी 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन शासकीय योजनाओं के बेहतर योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए जनपद पंचायत भिण्ड के सरपंच एवं सचिव से बुधवार 24 फरवरी  को जनपद पंचायत भिण्ड के सभाकक्ष मे आयोजित बैठक में चर्चा करेगें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड द्वारा बताया गया कि इस बैठक में जनपद पंचायत भिण्ड के सभी सरपंच एवं सचिवों को प्रात:10.30 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए गये है। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ साथ जारी वित्तीय वर्ष के लक्ष्य एवं अर्जित उपलब्ध की समीक्षा होगी।

 

मेहगांव एवं गोरमी में विकास प्रदर्शनी आज

मेहगांव एवं गोरमी में विकास प्रदर्शनी आज

भिण्ड 23 फरवरी 2010

       जिला सम्पर्क कार्यालय भिण्ड द्वारा तहसील कार्यालय मेहगांव एवं गोरमी में 24 फरवरी को प्रदेश में वीते 6 वर्षो में हुये विकास की गाथा को प्रदर्शित करने वाली छायाचित्रों की विकास प्रदर्शनी आयोजित की गई है। उप संचालक जनसम्पर्क भिण्ड सुनील सिलावट ने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश में वीते 6 वर्षो में हुये विकास की गाथा को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। आम लोगों से उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।