शनिवार, फ़रवरी 27, 2010

समाधान ऑन लाईन कार्यक्रम अब 3 मार्च को

समाधान ऑन लाईन कार्यक्रम अब 3 मार्च को

भिण्ड 26 फरवरी 2010

       मंगलवार 2 मार्च को होने वाले मुख्यमंत्री समाधान ऑन लाईन कार्यक्रम में संशोधन हुआ है अब बुधवार 3 मार्च को शाम 4 बजे से समाधान ऑन लाईन कार्यक्रम होगा। प्रभारी अधिकारी जनसमस्या निवारण भिण्ड ने संबंधित सभी अधिकारियों को पालन प्रतिवेदन के साथ संधोधित तिथि को उपस्थित होने की अपील की है। जिला सूचना विज्ञान केन्द्र भिण्ड के सभाकक्ष में सभी अधिकारियों को अनिवार्यता उपस्थित रहना होगा।

 

जिला पंचायत भिण्ड का प्रथम सम्मिलन सम्पन्न, अध्यक्ष एवं सदस्यों ने उत्तर दायित्व निर्वाहन की शपथ ली

जिला पंचायत भिण्ड का प्रथम सम्मिलन सम्पन्न, अध्यक्ष एवं सदस्यों ने उत्तर दायित्व निर्वाहन की शपथ ली

सामाजिक न्याय की भावना से गरीबों का समग्र उत्थान करेगें

भिण्ड 26 फरवरी 2010

       जिला पंचायत भिण्ड का प्रथम सम्मिलन शुक्रवार को जिला पंचायत भिण्ड के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती मिथलेश सिंह कुशवाह, उपाध्यक्ष श्री सुन्दर उर्फ श्यामसुन्दर जाटव एवं निर्वाचित सदस्यों ने भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्वा और निष्ठा रखने तथा देश की संप्रभुता एवं अखण्डता को अक्षुण्णता बनाए रखने तथा मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के नियमों में निहित उत्तर दायित्वों एवं कर्तव्यों को पूर्ण श्रद्वा सच्चाई एवं ईमानदारी से निर्वाहन करने की शपथ ली। इसी तरह पॉच वर्षीय कार्यकाल में पंचायत क्षेत्रान्तर्गत सामाजिक न्याय की भावना को सर्वोपरि रखते हुये गरीब एवं पिछडें वर्गो के समग्र उत्थान के लिए समर्पित रहने तथा जिले के सर्वागीण विकास के लिए संकल्पित होने की भी शपथ ली। इस मौके पर सांसद अशोक अर्गल, विधायक मेहगांव राकेश शुक्ला, डा गुलाब सिंह, भाजपा अध्यक्ष अवधेश सिंह, पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, मुन्नासिंह, श्रीराम जाटव, अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी छोटे सिंह, जिले के भिण्ड अटेर,रौन,लहार,मेहगांव एवं गोहद के जनपद अध्यक्ष भी उपस्थित थे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पूनम सिंह ने शपथ दिलाई। प्रथम सम्मिलन के अवसर पर सांसद अशोक अर्गल,भाजपा अध्यक्ष अवधेश सिंह, विधायक राकेश शुक्ला द्वारा उदगार व्यक्त किये गये।

       प्रथम सम्मिलन में सदस्य उम्मेद सिंह यादव,दातार सिंह गुर्जर, श्रीमती पुष्पा कुशवाह, ओमप्रकाश पुरोहित, श्रीमती सुनीता देवी, प्रथवीराज दउआ, जनवेद सिंह, श्रीमती विद्या भदौरिया, श्रीमती सरोज, श्रीमती नीलम, केशव सिंह जादौन,श्रीमती प्रेमावाई, श्री अम्रतलाल माहौर और श्रीमती कुसमादेवी, श्रीमती जयकांती नरवरिया ,श्रीमती लोगश्री और श्रीमती पूनम सिंह, द्वारा शपथ ली।