गुरुवार, मार्च 04, 2010

श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रांतीय अधिवेशन सागर में 6 व 7 को

श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रांतीय अधिवेशन सागर में 6 7 को

ग्वालियर। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का प्रांतीय अधिवेशन 6 7 मार्च को सागर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव संगठनात्मक चर्चा की जाएगी। यह जानकारी संघ के प्रांतीय संयुक्त सचिव विनय अग्रवाल व संभागीय अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने दी है।

श्री अग्रवाल व श्री शर्मा ने सभी जिला इकाईयों को कहा है कि वह अधिक से अधिक संख्या में सागर पहुंचे। उन्होंने कहा कि संभाग भर से बड़ी संख्या में पत्रकार सागर जाएंगे।

 

फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम निर्धारित

फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिए कार्यक्रम निर्धारित

भिण्ड 4 मार्च 2010

       भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2010 के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिए किये जाने वाले कार्यो का कार्यक्रम एवं समय सीमा निर्धारित की गई है आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा 2009 के समय उपयोगिता फोटो निर्वाचक नामावली एवं फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अपडेशन हेतु साफ्टवेयर की सुरक्षित कांपी रखने का काम 6 फरवरी से 20 फरवरी 2010 राज्य स्तर पर पूर्ण कर लिया गया है। वर्तमान फोटो निर्वाचक नामावली के डाटा एवं सूचियों के अपडेशन हेतु साफ्टवेयर को यूनीकोड फोन्ट के अनुसार संशोधित सोफ्टवेयर का कार्य 30 दिवस में राज्य स्तर पर करने के निर्देश दिये गये है। हिन्दी फोन्ट को अंग्रेजी फोन्ट में कन्वर्सन हेतु सॉफ्टवेयर बनाने का काम राज्य स्तर पर 5 मार्च से 14 मार्च 2010 तक पूर्ण किया जायेगा। हिन्दी फोन्ट से अंग्रेजी फोन्ट में कन्वर्सन की कार्यवाही 15 मार्च से 25 मार्च 2010 तक नवीन चयनित वेण्डर द्वारा की जायेगी। डाटा में मतदाता के विवरण के समक्ष फोटो को समाहित करने हेतु साफ्टवेयर बनाने का काम राज्य स्तर पर किया जायेगा। डाटा में मतदाता के विवरण के समक्ष फोटो को समाहित करने की कार्यवाही नवीन चयनित वेण्डर द्वारा 25 मार्च से 13 अप्रैल 2010 तक की जायेगी। प्रारूप प्रकाशन हेतु एकीकरण की कार्यवाही कर वर्किग कांपी तैयार करने का काम नवीन चयनित वेण्डर द्वारा 14 अप्रैल से 3 मई 2010 तक की जायेगी। एकीकरण उपरांत तैयार नवीन वर्किग कांपी का मुद्रण जिला द्वारा जिला स्तरपर चयनित प्रिंटिग वेण्डर से 4 मई से 5 जून 2010 को किया जायेगा। वर्किग कांपी को संबंधित बीएलओ,बीएलए को जांच के लिए देने का काम 6 मई से 7 मई 2010 तक किया जायेगा। बीएलओ द्वारा वर्किग कांपी की घर-घर जाकर जांच कराने की कार्यवाही 7 मई से 5 जून 2010 तक की जायेगी। जांच उपरांत डाटा में आवश्यक संशोधन करने एवं त्रुटीरहित फोटो मतदाता सूची तैयार करने की कार्यवाही 7 जून से 6 जुलाई 2010 तक नवीन चयनित वेण्डर द्वारा की जायेगी। प्रारूप प्रकाशन हेतु निर्धारित मात्रा में मुद्रण करने का काम 7 जुलाई से 16 जुलाई 2010 तक जिले द्वारा जिले के चयनित प्रिंटिग वेण्डर से कराया जायेगा।

 

कृषि तकनीकी, पशु एवं कुक्कुट पालन को समझने कृषकों का दल रवाना

कृषि तकनीकी, पशु एवं कुक्कुट पालन को समझने कृषकों का दल रवाना

12 दिवसीय अभियान में आगरा,मथुरा, दिल्ली, ऋषिकेश एवं हरिद्वार जाएगें

भिण्ड 4 मार्च 2010

       नवीन कृषि तकनीकी के साथ साथ पशु पालन एवं कुक्कुट पालन की तकनीकी को समझने के लिए भिण्ड जिले के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 40 सदस्यीय कृषकों का दल अन्तर्राज्यीय भ्रमण पर 4 मार्च को रवाना हुआ। कृषक दल को उप संचालक कृषि मनोज कश्यप द्वारा हरी झण्डी दिखाकर आगरा के लिए रवाना किया गया। दल में 30 पुरूष एवं 10 महिला कृषक शामिल है। दल के सदस्य आगरा स्थित बीएससी कृषि कॉलेज के भ्रमण में नवीन तकनीकी को समझेगें। यहां से वे मथुरा प्रस्थान कर पशु पालन एवं पशु चिकित्सा कॉलेज जाएगें। जहां से वे मथुरा होकर दिल्ली जाएगें। दिल्ली में वे भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान का भ्रमण करने के बाद ऋषिकेश में कृषि नगर पशुपालन एवं कुक्कुट पालन का भ्रमण करेगें। यहां से वे हरिद्वार पतंजलि पीठ आर्योवेद संस्थान का भ्रमण कर उन्नत औषधी कृषि की जानकारी लेगे। वे पंत नगर में गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोधौगिकी विश्वविद्यालय का भ्रमण करेगें। जहां से वे इज्जत नगर में आई.डी.आर आई. संस्थान का भ्रमण कर कृषि अंचलों की गतिविधियों का अध्ययन कर वापस लौटेंगे।

 

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष का दो दिवसीय संशोधित दौरा कार्यक्रम

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष का दो दिवसीय संशोधित दौरा कार्यक्रम

भिण्ड 4 मार्च 2010

       म.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कष्णकांता तोमर के भ्रमण कार्यक्रम में संशौधित हुआ है। संशोधित कार्यक्रमानुसार श्रीमती तोमर 5 मार्च को प्रात:10.30 बजे सर्किट हाउस भिण्ड पर घरेलू हिंसा में दर्ज प्रकरणों के संबंध में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षा करेगी। वे दोपहर 12 बजे अटेर ब्लॉक के ग्राम क्यारी पुरा में ग्राम सुधार संगठन द्वारा आयोजित बैठक एवं शिविर में भाग लेगी। म.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष 6 मार्च को भिण्ड में दोपहर 12 बजे से आयोजित घरेलू हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या एवं बेटी बचाओं अभियान पर आयोजित शिविर में भाग लेगी।

 

6 शिक्षक हुये निलंबित 13 को कारण बताओं नोटिस जारी

6 शिक्षक हुये निलंबित 13 को कारण बताओं नोटिस जारी

भिण्ड 4 मार्च 2010

       4 मार्च को शुरू हुई हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में अपर कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड छोटे सिंह द्वारा 6 शिक्षकों को दायित्व निर्वाहन में शिथिलिता बरतने तथा परीक्षा केन्द्रों में नकल में मदद करने सहित नकल रोकने में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है। निलंबित शिक्षकों में बाराखुर्द माध्यमिक शाला भिण्ड के अध्यापक रामनरेश श्रीवास्तव, हिम्मतपुरा अटेर प्राथमिक शाला के संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 गजेन्द्र सिंह, जसरतपुरा गोहद माध्यमिक शाला के अध्यापक मुकेश, कहरोली गोहद की ईजीएस शाला की श्रीमती सुमित्रा गोयल, पतोखरी का पुरा गोहद के अध्यापक मदनगोपाल शर्मा तथा नागोरी गोहद की माध्यमिक शाला के संविदा शाला शिक्षक वर्ग 2 के अनिल शर्मा शामिल है।

       हाईस्कूल परीक्षा के प्रथम दिन परीक्षा दायित्व निर्वाहन में शिथिलिता बरतने एवं कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर 13 शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है। जिसमें हाईस्कूल प्रतापपुरा अटेर के प्राचार्य वी.डी चौरसिया और हाईस्कूल उदोतगढ अटेर के प्राचार्य पौधीराम बघेल शामिल है।

इसके अलावा देवसिंह पौरसिया सहायक शिक्षक लावन अटेर, रामजीत जयन्त गुरूजी ईजीएस गेंदालाल का पुरा अटेर, रामप्रकाश शाक्य रहला भिण्ड, वीरेन्द्र सिंह माध्यमिक विद्यालय डगर मेहगांव, जगदीश सिंह विमल प्राथमिक शाला मुडिया खेडा अटेर, श्रीमती रश्मि समाधिया सहायक अध्यापक ईजीएस शंकर नगर भिण्ड, रामनरेश जयसवाल सहायक अध्यापक जौरी कौतवाल अटेर, राजेश शर्मा अध्यापक माध्यमिक विद्यालय प्रताप पुरा अटेर, रूपेन्द्र सिंह भदौरिया  सहायक शिक्षक माध्यमिक शाला आसोन अटेर, पंकज जयंत वरिष्ठ अध्यापक हाईस्कल मनेपुरा और राजवीर सिंह गुर्जर अध्यापक हाईस्कल अटेर को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

 

हाईस्कूल 10 परीक्षा में प्रथम दिन 131 नकल प्रकरण दर्ज

हाईस्कूल 10 परीक्षा में प्रथम दिन 131 नकल प्रकरण दर्ज

भिण्ड 4 मार्च 2010

       माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा 4 मार्च से शुरू हुई कक्षा 10 वीं की परीक्षा के प्रथम दिन भिण्ड जिले में 131 नकलचियों पर कार्यवाही की गई। अपर कलेक्टर छोटे सिंह ने बताया कि कक्षा 10 वीं की तृतीय भाषा सामान्य विषय की परीक्षा में गोहद में 16, मेहगांव में 22, अटेर में 27, लहार में 2 तथा भिण्ड में 64 सहित कुल 131 नकल प्रकरण दर्ज किये गये।

 

खनिज खदानों की नीलामी 11 मार्च को

खनिज खदानों की नीलामी 11 मार्च को

भिण्ड 3 मार्च 2010

       तहसील गोहद की ग्राम पंचायत झांकरी की खनिज खदान चम्हेण्डी और ग्राम पंचायत रतवा की खनिज खदान गुमारा की नीलामी कार्यालय कलेक्ट्रेट भिण्ड पर 11 मार्च को की जाएगी। यह नीलामी एक अप्रैल 2010 से 31 मार्च 2012 को समाप्त होने वाली काल अवधि के लिए होगी। विस्तृत जानकारी खनिज कार्यालय से प्राप्त की जा सकेगी।

 

ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित 10 अप्रैल तक रहेगा प्रतिबंध

ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित 10 अप्रैल तक रहेगा प्रतिबंध

भिण्ड 3 मार्च 2010

       अपर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भिण्ड बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर ध्वनि विस्तारक के उपयोग पर तत्काल प्रभाव से 10 अप्रैल तक प्रतिबंध आदेश लगाने के आदेश जारी किये है। जारी आदेश के उल्लघंन पर सक्षम न्यायालय द्वारा धारा 15 के तहत 6 माह तक के कारावास  और एक हजार का अर्थ दण्ड या दोनों से दण्डित किया जा सकेगा। जारी आदेश का पालन कराने के लिए भिण्ड जिले के अनुविभागीय राजस्व एवं दण्डाधिकारी भिण्ड, मेहगांव,गोहद, लहार एवं अटेर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये है।

 

10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से 30903 परीक्षार्थी शामिल होगे

10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से 30903 परीक्षार्थी शामिल होगे

भिण्ड 3 मार्च 2010

        माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं बोर्ड की परीक्षा गुरूवार 4 मार्च से शुरू हो रही है। भिण्ड जिले में इस परीक्षा में 30403 नियमित और 500 स्वाध्यायी छात्र छात्राओं सहित कुल 30903 परीक्षार्थी शामिल होगे। प्रथम दिन 4 मार्च को तृतीय भाषा सामान्य विषय का प्रश्न पत्र होगा।  8 मार्च को गणित, 10 को पेन्ंटिग और संगीत, 12 को द्वितीय एवं तृतीय सामान्य भाषा अंग्रेजी 15 को द्वितीय एवं तृतीय भाषा हिन्दी, 19 को विज्ञान 22 को विशिष्ट भाषा तथा 25 को सामान्य विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। हाईस्कूल परीक्षा प्रात:8 से 11 बजे तक 69 केन्द्रों पर सम्पन्न होगी।

 

निराश्रित भवन भिण्ड में राज्य महिला आयोग का शिविर 5 को

निराश्रित भवन भिण्ड में राज्य महिला आयोग का शिविर 5 को

भिण्ड 3 मार्च 2010

       भिण्ड शहर में संचालित निराश्रित भवन में शुक्रवार 5 मार्च को म.प्र. राज्य महिला आयोग का एक दिवसीय शिविर प्रात:11 बजे से आयोजित किया गया है। इस शिविर में आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर लोगों की दिक्कतो एवं परेशानियों का समाधान करेगी। लोगों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की गई है।