रविवार, मार्च 07, 2010

मध्‍यप्रदेश हाईस्‍कूल परीक्षा का कल होने वाला गणित का पेपर आउट

मध्‍यप्रदेश हाईस्‍कूल परीक्षा का कल होने वाला गणित का पेपर आउट

केवल 200 स्‍पये में सड़क पर खुलेआम बिका पेपर, छात्र ठगे गये या सही में पर्चा आउट हुआ कल पता लगेगा

मुरैना 07 मार्च 2010, आज मुरैना में सड़कों पर मध्‍यप्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल का कल होने वाला गणित का पर्चा मात्र 200 रूपये में धड़ल्‍ले से सड़कों पर बिका । इससे पहले हाई स्‍कूल का संस्‍कृत व इण्‍टरमीडियेट का हिन्‍दी का पर्चा भी इसी तरह सड़कों पर बिका था । इस समय अन्‍य बिक रहे पर्चों में इण्‍टर के गणित व बायलोजी के पर्चे प्रमुख हैं यह पर्चे 500 रूपये में बेचे जा रहे हैं ।

ग्‍वालियर टाइम्‍स को प्राप्‍त हुये कल होने वाले हाईस्‍कूल के गणित के पर्चे की प्रति प्राप्‍त हुयी है और पूरा पर्चा प्राप्‍त हुआ है । अब देखना यह है कि कल यही पर्चा परीक्षा में आता है या कोई गिरोह विशेष बच्‍चों को गुमराह कर तगड़ी ठगी कर रहा है , कुछ भी हो मामला गंभीर है । और माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल की पूरी परीक्षा संदेह के घेरे में आ गयी है ।

हमें प्राप्‍त पर्चे के चार प्रश्‍न हम यहॉं मात्र उदाहरण के तौर पर दे रहे हैं , हमारे पास पूरा पर्चा सुरक्षित है ।

प्रश्‍न कुल प्रश्‍न 17 बताये गये हैं । प्रश्‍न वस्‍तुनिष्‍ठ प्रश्‍न (3)  एक समचतुर्भुज के विकर्ण 15 मीटर व 8 मीटर हैं तो उसका क्षेत्रफल 1. 120 वर्ग मीटर 2. 60 वर्गमीटर 3. 180 वर्गमीटर  (5) एक भवन के पाद से 25 मीटर की दूरी से भवन की शिखर का उन्‍नयन कोण 45 डिग्री है भवन की ऊंचाई होगी 1. 50 मीटर 2. 25 मीटर 3. 25/2 मीटर 4. 25√3 मीटर

प्रश्‍न 11 दो अंको वाली संख्‍या के अंको का योग 7 है । यह संख्‍या अंकों के पलटने पर प्राप्‍त संख्‍या के दुगुने से 2 अधिक है वह संख्‍या ज्ञात कीजिये ।

अथवा

2 कुर्सी और 3 मेजों का मूल्‍य 800 रूपया है, और 4 कुर्सी तथा 3 मेजों का मूल्‍य 1000 रूपया है , 3 कुर्सी और 3 मेजों का मूल्‍य ज्ञात कीजिये ।

प्रश्‍न 9 दो घन जिनकी प्रत्‍येक भुजा 15 से.मी. है को आपस में सिरों पर जोड़ा गया है, इस प्रकार प्राप्‍त घनाभ का सम्‍पूर्ण पृष्‍ठ ज्ञात कीजिये ।

अथवा

एक ही त्रिज्‍या व एक ही ऊंचाई वाले बेलन व शंकु के अनुपात ज्ञात कीजिये ।

 

प्रश्‍न 13 एक बेलन के आधार की त्रिज्‍या और ऊंचाई में 2:3 का अनुपात है यदि बेलन का आयतन 1617 घन से.मी. है तो बेलन का सम्‍पूर्ण पृष्‍ठ ज्ञात कीजिये ।

 

विशेष ग्राम सभा में पीढी जल संवाद का आयोजन

विशेष ग्राम सभा में पीढी जल संवाद का आयोजन

भिण्ड 6 मार्च 2010

       अर्तराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च पर भिण्ड जिले की सभी 443 ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाली विशेष ग्राम सभा की बैठक में जलाभिषेक अभियान के वातावरण निर्माण एवं सामाजिक जुडाव के लिए ग्राम स्तर पर पीढी जल संवाद का विशिष्ट आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत भिण्ड के सीईओ छोटे सिंह ने इस आयोजन को बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रेषित निर्देश में कार्यपालन यंत्री आरईएस, जल संसाधन पीएचई, उप संचालक कृषि,एसडीओ राजस्व, सीईओ जनपद पंचायत, परियोजना अधिकारी वाटर सेड तथा सहायक संचालक उद्यान एवं मत्स्य उद्योग को विशेष ग्राम सभा में गांव के बुजुर्ग और युवा पीढी में आपसी संवाद बनाते हुये पानी की उपलब्धता संरक्षण एवं संवर्द्वन के लिए ग्रामीणों के दायित्व विषय पर चर्चा कराने के लिए निर्देशित किया गया है। आयोजन में गांव के बुजुर्ग व्यक्ति गांव में पूर्व में पानी के पर्याप्त उपलब्धता व्यापक हरियाली तथा जंगल की संमृद्वता से अवगत करायेगें ताकि युवा पीढी भविष्य में जल संरक्षण के लिए गंभीर होकर सजग हो सके। इस आयोजन में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिये गये है।

 

घरेलू हिंसा अधिनियम, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम पर कार्यशाला सम्पन्न

घरेलू हिंसा अधिनियम, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम पर कार्यशाला सम्पन्न

भिण्ड 6 मार्च 2010

       म.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर की विशेष उपस्थिति में शनिवार को नगर पालिका भिण्ड के सभाकक्ष में घरेलू हिंसा अधिनियम एवं कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम विषय पर आयोजत कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस कार्यशाला में डा गुलाब सिंह नगर पालिका भिण्ड की अध्यक्ष श्रीमती सावित्री शाक्य, कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन सहित वार्ड पार्षद एवं स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारी गणमान्य व्यक्ति तथा आमजन उपस्थित थे।

       कार्यशाला में श्रीमती कृष्णकांता तोमर ने घरेलू हिंसा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राज्य महिला आयोग द्वारा की जा रही कार्यवाहियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोग को प्राप्त होने वाली शिकायतों में घरेलू हिंसा के मामलों से जुडी अधिक शिकायतें मिलती है। आयोग द्वारा बाल विवाह एवं कन्या भ्रूण हत्या तथा घरेलू हिंसा अधिनियम के बेहतर क्रियान्वयन  के लिए प्रत्येक जिलों में विशेष शिविर आयोजित कर प्रकरणों के निराकरण कराये जा रहे है।

       कार्यशाला में डा गुलाव सिंह ने अपने उदगार प्रकट किये कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने घरेलू हिंसा अधिनियम बाल विवाह एवं कन्या भ्रूण हत्या के रोकथाम के संदर्भ में जानकारी देते हुये आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा एडवोकेट सूरज रेखा त्रिपाठी द्वारा महिलाओं के लिए कानूनी सलाह एवं मार्गदर्शन विषय पर जानकारी दी। स्वयं सेवी संगठन के शिवभान सिंह राठौर ने घरेलू हिंसा अधिनिमय की विस्तृत जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा महिलाओं के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।

 

निषेधाज्ञा उल्लंघन,पहचान शिविर में 57 के खिलाफ हुई कार्यवाही

निषेधाज्ञा उल्लंघन,पहचान शिविर में  57 के खिलाफ हुई कार्यवाही

भिण्ड 6 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन के निर्देशन में भिण्ड जिले में 10 वीं एवं 12 बोर्ड परीक्षा में लागू की गई निषेधाज्ञा के उल्लंघन कर्ताओं की जांच के लिए शुक्रवार 5 मार्च को की गई वीडियों ग्राफी विशेष जांच में गत 4 मार्च की परीक्षा  दिवस पर  धारा 144 एवं धारा 107 का उल्लंघन पाये जाने पर 57 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी डीआर कुर्रे ने बताया कि शासकीय उत्कृष्ट क्रमांक एक भिण्ड पर तीन लोगों के खिलाफ निषेधाज्ञा के उल्लंघन पर और तीन लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई जिसमें देवेन्द्र पुत्र रामौतार बरूआ निवासी पुरानी बस्ती, अहिवरन पुत्र हरनारायण जाटव निवायी चन्दनपुरा, रिंकू उर्फ सिरोमन सिंह पुत्र लालता बघेल शामिल है।उक्त तीनो व्यक्तियों को 5-5 हजार रूपये की जमानत लेकर मुचलका लेकर छोडा गया।

 इसी तरह ग्राम लहरौली परीक्षा केन्द्र पर 10 लोगों के खिलाफ बाउण्ड ओवर की कार्यवाही की गई। जबकि 17 लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन होने पर आईपीसी की धारा 188 में कार्यवाही हुई जिसमें करूसिंह पुत्र शत्रुघन सिंह निवासी लहरोली, धन्नू पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी लहरोली, कांन्ता पुत्र बुधू बघेल निवासी लहरोली, जितेन्द्र सिंह, पुत्रझल्लू सिंह, बिल्लन सिंह पुत्र हाकिम सिंह, रामबहादुर पुत्र हुकुम सिंह, घप्पे पुत्र शिवनाराण, जितेन्द्र सिंह पुत्र बालस्टर सिंह, नरेश सिंह पुत्र शिवनागर, राममिलन पुत्र उजागर सिंह, सन्तकुमार सिंह पुत्र चन्द्रपाल सिंह, कल्लू पुत्र रनसिंह, राजवीर पुत्र अजेन्ट सिंह, धन्नासिंह पुत्र केशव सिंह, बिजय पुत्र टीआर, दयानन्द पुत्र सत्ते, नरेश पुत्र जयचन्द्र सभी निवासी लहरोली शामिल है।

 इसी तरह नयागांव परीक्षा केन्द्र पर 15 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई जिसमें विद्याराम पुत्र उदयनाराण निवासी ओझा, पुनीत पुत्र मूलचन्द्र निवासी सुरधान, भूपेन्द्र पुत्र जगदीश नरवरिया निवासी मानपुरा, होतम सिंह पुत्र मुन्नालाल जाटव निवासी जामना, पूरन पुत्र राजेन्द्र सिंह जाटव निवासी भुजपुरा, राजवीर पुत्र रामसेवक बघेल निवासी डगर बरासो, विकास पुत्र मानसिंह प्रजापति निवासी ओझा, अतुल सिंह पुत्र परमेश्वरी परसारिया निवासी विश्वारी रौन, भूपेन्द्र सिंह पुत्र तुलाराम निवासी नवलपुरा, रविन्द्र पुत्र रामगोपाल निवासी भटमासपुरा, मुन्नेस पुत्र पूरन सिंह निवासी खेरिया चादरपुरा मौ, रामकुमार पुत्र रामलखन निवासी रामपुरा, धनश्याम पुत्र बलदाऊ यादव निवासी अकोडा, अरविन्द पुत्र रामनाथ तिवारी निवासी असवार, देशराज पुत्र मुन्नालाल कुशवाह निवासी कुवरपुरा शामिल  है।

 

परीक्षा में नकल पर 7 और शिक्षकों को नोटिस जारी

परीक्षा में नकल पर 7 और शिक्षकों को नोटिस जारी

भिण्ड 6 मार्च 2010

       अपर कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा भिण्ड छोटे सिंह द्वारा 4 मार्च को हाईस्कूल कक्षा 10 वीं की परीक्षा में शिथिलिता बरतने पदीय दायित्व निर्वाहन में लापरवाही बरतने तथा पर्यवेक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष में छात्रों को नकल करते हुये पाये जाने तथा नकल रोकने में अनदेखी करने से कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जिसके तहत ब्रजेद्रमोहन सक्सैना सविदा शिक्षक वर्ग 3 प्राथमिक विद्यालय जवाहरपुरा, हरनाम सिंह भदौरिया सहायक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय खडेरी, भीमशंकर बाजपेयी सहायक शिक्षक शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय अटेर, योगेन्द्र सिंह सेंगर संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3, प्राथमिक विद्यालय चंदपुरा (सौधा), ओमशर्मा अध्यापक माध्यमिक विद्यालय देहरा (जवासा), रामोतार सिंह गुरूजी ईजीएस साधुरी खोड और योगेन्द्र सिंह संविदा शाला शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय मानहड को नोटिस जारी किये गये है।

 

कलेक्टर को देने वाले आवेदन सीधे समाधान एक दिन काउन्टर पर जमा होगें

कलेक्टर को देने वाले आवेदन सीधे समाधान एक दिन काउन्टर पर जमा होगें

भिण्ड 5 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने मंगलवार को छोडकर अन्य कार्य दिवस में प्राप्त होने वाले आवेदनों के समुचित निराकरण के लिए निर्देश दिए है कि उन्हें प्रस्तुत किये जाने वाले आवेदन सीधे समाधान एक दिन काउन्टर पर जमा किये जाऐ॥ इस काउन्टर के लिपिक के सहयोग से शिकायत शाखा के लिपिक आवेदनों को जनसुनवाई पंजी में दर्ज कर समाधान एक दिन काउन्टर पर उपस्थित डिप्टी कलेक्टर को कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करेगें। डिप्टी कलेक्टर की टीप के बाद आवेदन को स्केन कराकर संबंधित आवेदन कर्ताओं को सौपा जाएगा। इस प्रक्रिया से आवेदक को यह ज्ञात रहेगा कि उसके आवेदन पत्र पर किस अधिकारी द्वारा क्या कार्यवाही की जानी है। काउन्टर पर आवेदन कर्ताओं की संख्या पंजीकरण हेतु अधिक हो गई है तो इसके लिए लिपिक द्वारा संबंधित आवेदनकर्ता को रसीद उपलब्ध कराते हुये समय सीमा निर्धारित कर उसे आने की सूचना दी जाएगी। आवेदन के तुरंत निराकरण के लिए डिप्टी कलेक्टर रिंकेश बैश्य सोमबार एवं बुधवार को अनिल कुमार चांदिल गुरूवार को अमरीश श्रीवास्तव सोमबार को, और अधीक्षक भू अभिलेख एस.एल मिश्रा शनिवार को समाधान एक दिन काउन्टर पर उपस्थित रहेगें।

 

जनसुनवाई में विभाग प्रमुख लिपिकीय अमले के साथ मौजूद रहे

जनसुनवाई में  विभाग प्रमुख लिपिकीय अमले के साथ मौजूद रहे

भिण्ड 5 मार्च 2010

       कलेक्टर भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन ने इन जारी आदेश में निर्देशित किया है कि प्रत्येक मंगलवार को प्रात:11 से दोपहर एक बजे तक आयोजित होने वाली जनसुनवाई में सभी कार्यालय प्रमुख लिपिकीय अमले के साथ उपस्थित रहेगें और आम लोगों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले विभागीय समस्याओं एवं आवेदनों का निराकरण करेगें।

 

फुटकर भांग घोटा दुकान की नीलामी आज

फुटकर भांग घोटा दुकान की नीलामी आज

भिण्ड  5 मार्च 2010

       जिले में एक अप्रैल से 31 मार्च 2011 तक की अवधि के लिए संचालित होने वाली फुटकर भांग घोटा की नीलामी शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में प्रात:10.30 बजे से की जाएगी।

 

नस्तियों का अधिकारी सम्यक रूप से परीक्षण करें

नस्तियों का अधिकारी सम्यक रूप से परीक्षण करें

भिण्ड 5 मार्च 2010

       कलेक्टर भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन ने कार्यालय प्रमुख को निर्देश दिये है कि उन्हें प्रस्तुत की जाने वाली लेखा संबंधी नस्तियों में प्रभारी अधिकारी एवं लेखापाल सम्यक रूप से परीक्षण के उपरांत नियम निर्देशों के अनुरूप प्रस्ताव अंकित करते हुये नस्ती प्रस्तुत करें। कार्यालय में संचालित सभी नस्तियों को संबंधित शाखा प्रभारी द्वारा दर्ज करना जरूरी होगा। इसी तरह प्रभारी अधिकारी द्वारा नस्ती का सत्यापन किया गया है का उल्लेख करना होगा। इसके अलावा चैकबुक पर हस्ताक्षर कराते समय प्रत्येक चैक की राशि अंको एवं शब्दों में नोटसीट एवं चैक पंजी में अंकित की जाए चैक में राशि दर्शाने बाले स्थान पर सेलोटेप अनिवार्य होगा। चैक को अकाउन्ट पेयी लिखकर प्रस्तुत करना होगा।

 

जिला प्रशासन ने कक्षा 10 वीं, 12 वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों की जानकारी मांगी

जिला प्रशासन ने कक्षा 10 वीं, 12 वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों की जानकारी मांगी

निजी शैक्षणिक संस्थाओं के संचालक देगें जानकारी

भिण्ड 5 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने भिण्ड जिले में संचालित निजी शैक्षणिक संस्थाओं के संचालकों से (वित्तीय वर्ष 2009-10) कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं की जानकारी तलब की है। इस संबंध में संचालकों पूछा गया कि उनकी संस्थाओं में वर्ष 2009-10 में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में कितने छात्रों के पंजीयन किये गये उनके नाम एवं पिता का नाम क्या है वे किस परीक्षा केन्द्र से बोर्ड परीक्षा दे रहे है की जानकारी बताए। इसी तरह संचालकों से पूछा गया है कि कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों में से ऐसे कितने छात्र है। जिन्होंने उनकी संस्थान से कक्षा 9 एवं 11 वीं में अध्ययन नही किया है और उनका पंजीयन सीधे कक्षा 10 वीं एवं 12 के लिए किया गया है की जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।

 

परीक्षा केन्द्र पर निषेधाज्ञा उल्लघंन कर्ताओं की पहचान के लिए शिविरों का आयोजन

परीक्षा केन्द्र पर निषेधाज्ञा उल्लघंन कर्ताओं की पहचान के लिए शिविरों का आयोजन

क्षेत्रीय राजस्व अधिकारियों को कलेक्टर ने दिये निर्देश

दोष सिद्व होने पर होगी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

आई.पी.सी 189 में भी होगी कार्यवाही

भिण्ड 5 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों के 500 मीटर दायरें में प्रभावशील हुई धारा 144 निषेधाज्ञा का उल्लघंन करने वाले लोगों की पहचान के लिए विशेष शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिये है। भिण्ड जिले के अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया  गया है कि वे क्षेत्रीय कोटवार सचिव पटवारी राजस्व निरीक्षक सहित आम लोगों को एकत्रित कर शिविर में परीक्षा केन्द्रों पर बनाई गई वीडियों ग्राफी को दिखलाकर उल्लघंन कर्ताओं की पहचान करें। पहचान होने के उपरांत संबंधित व्यक्ति के खिलाफ धारा 144 के तहत आईपीसी 189 में कार्यवाही करें। इसी तरह ऐसे तत्वों के खिलाफ धारा 107 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी करें।

 

कलेक्टर द्वारा प्रश्न पत्र को निरस्त करने का प्रस्ताव बोर्ड सचिव को प्रेषित

कलेक्टर द्वारा प्रश्न पत्र को निरस्त करने का प्रस्ताव बोर्ड सचिव को प्रेषित

हाई स्कूल 10 वीं तृतीय भाषा विषय में हुई सामूहिक नकल

भिण्ड 5 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बताया कि भिण्ड ब्लॉक के ऊमरी थाना अन्तर्गत सम्मिलित परीक्षा केन्द्र लहरौली पर चार मार्च को सम्पन्न हाई स्कूल कक्षा 10 वीं के तृतीय भाषा सामान्य प्रश्न पत्र में नकल होने से सामूहिक नकल का प्रकरण दर्ज किया गया है। कलेक्टर द्वारा 4 मार्च से हाईस्कूल कक्षा 10 वीं के प्रथम दिन तृतीय भाषा सामान्य विषय के संस्कृत भाषा के प्रश्न पत्र को निरस्त करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल के सचिव को प्रस्ताव को प्रेषित किया गया है।

 

हायर सैकेण्ड्री परीक्षा, बिहारी बाल मंदिर में 8, मसूरी में 6 मुरलीपुरा में 3 तथा गोहद में 2 नकल प्रकरण दर्ज

हायर सैकेण्ड्री परीक्षा, बिहारी बाल मंदिर में 8, मसूरी में 6 मुरलीपुरा में 3 तथा गोहद में 2 नकल प्रकरण दर्ज

एक सहायक शिक्षक निलंबित, पुलिस प्रकरण दर्ज होगा

बिहारी बाल मंदिर स्कूल की मान्यता समाप्त कराने नोटिस जारी

परीक्षा केन्द्र में जबरजस्ती प्रवेश करने अभिभावक पर हुई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

भिण्ड 3 मार्च 2010

        माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा 3 मार्च से शुरू हुई हायर सैकेण्ड्री कक्षा 12 वीं की परीक्षा को जिला प्रशासन भिण्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12 वीं की परीक्षा को नकल रहित निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए गठित किये गये उड़न दस्ते, जोनल अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया गया जिसमें बिहारी बाल मंदिर भिण्ड केन्द्र पर 8, , मसूरी परीक्षा केन्द्र पर  6 तथा  मुरलीपुरा केन्द्र में 3 प्रकरण एसडीएम भिण्ड डीआर कुर्रे द्वारा बनाए गये जबकि अनुविभाग गोहद में एसडीएम एमके माथुर और जोनल अधिकारी द्वारा एक-एक नकल प्रकरण दर्ज किया गया।

जिला प्रशासन ने कडे तेवर दिखाते हुये परीक्षा केन्द्रों में नकल कराने वाले लोगों के खिलाफ कडी कार्यवाही शुरू की तथा एक निजी शाला की मान्यता समाप्त कराने के लिए नोटिस जारी किया गया। कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बताया कि हायर सैकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा के प्रथम दिन एसडीएम भिण्ड डीआर कुर्रे द्वारा भिण्ड नगर के अटेर रोड में संचालित बिहारी बाल मंदिर में डाले गये आकस्मिक छापे में 8 नकल प्रकरण दर्ज किये गये। आकस्मिक छापे में इस परीक्षा केन्द्र पर विभिन्न अनियमितता उजागर हुई। केन्द्राध्यक्ष को नकल रहित परीक्षा कराने के लिए दिये गये निर्देश के बावजूद इस परीक्षा केन्द्र पर में पाया गया कि छात्र छात्राओं की सही रूप से तलाशी नही ली गई। छात्राओं की तलाशी के लिए महिला शिक्षक एवं कक्ष की व्यवस्था भी नही की गई। केन्द्र में छात्र छात्राओं को वितरित किये गये प्रश्न पत्रों पर रोल नम्बर दर्ज कराने की कार्यवाही भी नही कराई गई। इन सभी अनियमितताओं के पाये जाने तथा नकल प्रकरण दर्ज होने के चलते बिहारी बाल मंदिर की शाला की मान्यता समाप्त कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

       अपर कलेक्टर छोटे सिंह ने बताया कि भिण्ड नगर में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक परीक्षा केन्द्र पर सहायक शिक्षक जितेन्द्र सिंह कुशवाह को नकल सामग्रियों सहित पकड़ा गया यह शिक्षक भिण्ड ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक विद्यालय गुहारा में पदस्थ है और वह शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक पर छात्रों को नकल कराने के लिए, उपस्थित हुआ और रोल नम्बर लिखी पर्ची और नकल सामग्रियों सहित पकड़ा गया। यह शिक्षक छात्रों को नकल कराने में मदद के लिए उपस्थित हुआ जिसके चलते उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया साथ ही शिक्षक पर पुलिस प्रकरण भी दर्ज कराया गया है।

       इसी तरह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो भिण्ड के परीक्षा केन्द्र पर एक अभिभावक के जबरजस्ती प्रवेश करने पर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई। इसी तरह एसडीएम गोहद द्वारा शासकीय कन्या हायर सैकेण्ड्री में एक और जोनल अधिकारी द्वारा हरगोविन्द बूटी कुईया परीक्षा केन्द्र पर एक नकल प्रकरण दर्ज किया गया।