सोमवार, मार्च 08, 2010

जारी माह में परिवार कल्याण के 66 शिविरों का आयोजन

जारी माह में परिवार कल्याण के 66 शिविरों का आयोजन

13 शिविर हुये सम्पन्न

भिण्ड 7 मार्च 2010

       राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत भिण्ड जिले में जारी मार्च महीने में पुरूष एंव महिला नसबंदी आपरेशन के  66 शिविर आयोजित किये गये है। जिसमे से तीन से 6 मार्च तक 13 शिविर सम्पन्न हो चुके है। शिविर में विशेषज्ञ सर्जन सेवाएं से रहे है।  8 मार्च को गोहद एवं ऊमरी, 10 दबोह, आलमपुर, अमायन, मिहोना और मालनपुर, 11 मौ एवं फूफ,12 रोन,मेहगांव एंव लहार, 13 ऐतहार,गोरमी,गोहद एवं गुहीसर, 14 प्रतापपुरा, 15 गोहद एवं ऊमरी, 17 मिहोना, अमायन, दबोह और आलमपुर, 19 रोन, मेहगांव एवं लहार, 20 पिथनपुरा, गोरमी, गोहद एवं ऐनो, 21 मछण्ड, 22 गोहद एवं ऊमरी, 24 मिहोना, अमायन, दबोह, आलमपुर एवं मालनपुर, 25 मौ एवं फूफ, 26 े रौन, मेहगांव एवं लहार, 27 को ऐतहार, गोरमी एवं गोहद 28 प्रतापपुरा, 29 गोहद एवं ऊमरी तथा 31 मार्च को मिहोना, अमायन, दबोह एवं आलमपुर में शिविर आयोजित होगे।

 

पावर ट्रीलर योजना में आवेदन आमंत्रित

पावर ट्रीलर योजना में आवेदन आमंत्रित

भिण्ड 7 मार्च 2010

       राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम नई दिल्ली द्वारा वित्त औषधि पावर ट्रीलर योजना अन्तर्गत भिण्ड जिले में 10 इकाईयों को लाभान्वित कराने का लक्ष्य है। योजना अन्तर्गत 15 मार्च तक आवेदक को कलेक्ट्रेट स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति भिण्ड के कार्यालय पर आवेदक देना होगा। आवेदक को जिले का मूल निवासी एवं अनुसूचित जाति वर्ग का होना अनिवार्य हो। उसके पास कम से कम 3 एकड सिंचित भूमि होनी चाहिए साथ ही वैध ड्रायविंग लायसेंस होना जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक  की वार्षिक आय 40 हजार और शहरी क्षेत्र के आवेदक की आय 55 हजार से अधिक नही होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी कार्यालयीन दिवस एवं समय पर प्राप्त की जा सकती है।

 

राशन दुकानों की वितरण व्यवस्था पुख्ता बनाए-कलेक्टर प्रात:8 से और दोपहर 2 से नियमित खुले दुकाने

राशन दुकानों की वितरण व्यवस्था पुख्ता बनाए-कलेक्टर प्रात:8 से और दोपहर 2 से नियमित खुले दुकाने

स्टॉक एंव वितरण पंजी का मिलान प्रतिदिन हो

भिण्ड 7 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने भिण्ड जिले में संचालित शासकीय मूल्य दुकानों की वितरण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ एवं पुख्ता बनाने के निर्देश दिए है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि राशन दुकाने साप्ताहिक अवकाश दिवस को छोडकर प्रतिदिन नियमित रूप से दो शिफ्ट में 8 घण्टे चालू रहे। प्रथम शिफ्ट में प्रात:8 से 12 और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक उचित मूल्य दुकाने चालू रखकर राशन कार्ड धारी उपभोक्ताओं को सामग्री दी जाए। इसीतरह उचित मूल्य की दुकानों के प्रतिदिन के स्टॉक उपलब्धता की स्थिति को नोटिस बोर्ड पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाए और प्रतिदिन के स्टॉक एवं वितरण पंजी का मिलान करें। निगरानी समिति के सदस्यों के समक्ष उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न सामग्री एवं कैरोसिन का भण्डारण सुनिश्चित कराए। शासकीय उचित मूल्य की दुकान जिस वार्ड या ग्राम के लिए स्वीकृत हुई है वह उसी स्थान पर खुली रहे। इस संबंध में प्रसारित निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

 

आज हाईस्कूल परीक्षा में गणित विषय का प्रश्न पत्र

आज हाईस्कूल परीक्षा में गणित विषय का प्रश्न पत्र

भिण्ड 7 मार्च 2010

       माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा चार मार्च से शुरू र्हुई कक्षा 10 वीं की परीक्षा में सोमबार 8 मार्च को प्रात:8 से 11 बजे तक गणित विषय का प्रश्न पत्र होगा। कक्षा दसवी की परीक्षा में भिण्ड जिले में 30903 छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहे है हायर सैकेण्ड्री परीक्षा में 8 मार्च को विशिष्ट मराठी भाषा का प्रश्न पत्र होगा।

 

बिलाव परीक्षा केन्द्र पर निषेधाज्ञा उल्लंघन पर 15 के खिलाफ हुई कार्यवाही

बिलाव परीक्षा केन्द्र पर निषेधाज्ञा उल्लंघन पर 15 के खिलाफ हुई कार्यवाही

भिण्ड 7 मार्च 2010

       अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भिण्ड डीआर कुर्रे ने बताया कि शासकीय माध्यमिक विद्यालय बिलाव के परीक्षा केन्द्र पर 4 मार्च को धारा 144 एवं 107 का उल्लघंन पाए जाने पर 15 दोषी लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई।  उक्त 15 व्यक्तियों को 5-5 हजार रूपये की जमानत लेकर मुचलका लेकर छोडा गया।

       जिसमें राजेन्द्र पुत्र रामसिंह यादव, बृजेश सिंहपुत्र  महावीर सरन, राजकुमार तिवारी पुत्र राधाशरण, आत्माराम शर्मा पुत्र रामोतार, महेश राठौर पुत्र मथुरीप्रसाद, दिलीप यादव पुत्र अर्जुन यादव, करन जाटव पुत्र संताराम जाटव, गुड्डू खेमरिया पुत्र रामकरन, भगवत दयाल पुत्र सुखलाल, शिवदयाल पुत्र तेजपाल, लायक राम पुत्र सुखराम जाटव, कल्लू पुत्र विद्याराम, भगवती पुत्र जयश्रीराम, अभिलाख पुत्र फूलसिंह यादव एवं रामरतन पुत्र नाथूराम सभी निवासी बिलाव शामिल है।

 

महिला दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन आज

महिला दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर  का आयोजन आज

निराश्रित भवन भिण्ड में मुख्य आयोजन

भिण्ड 7 मार्च 2010

       जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड हरिश्चन्द्र शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर निराश्रित भवन भिण्ड में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया है। दोपहर दो बजे से आयोजित इस शिविर में महिलाओं को वैधानिक रूप से सशक्त बनाए जाने और कानून द्वारा उन्हें उपलब्ध कराए गये अधिकार की जानकारी देने के साथ साथ महिलाओं के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।  आम लोगों से उपस्थित होने की अपील की गई है।