शनिवार, मार्च 13, 2010

जिला उपभोक्ता फोरम की लोक अदालत 15 को

जिला उपभोक्ता फोरम की लोक अदालत 15 को

सुलह वार्ता से निराकृत होगें प्रकरण

भिण्ड 10 मार्च 2010

जिला उपभोक्ता फोरम भिण्ड के अध्यक्ष जोगेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि 15 मार्च अन्तराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जिला उपभोक्ता फोरम भिण्ड की लोक अदालत आयोजित की गई है। लोक अदालत में लंबित प्रकरणों का आपसी सुलह से निराकरण किया जाएगा। लोक अदालत में पक्षकार एवं अधिवक्तागणों से लंबित प्रकरणों सहित उपस्थित होने की अपील की गई है।

 

मिहोना एवं मछण्ड में विकास प्रदर्शनी आज

मिहोना एवं मछण्ड में विकास प्रदर्शनी आज 

भिण्ड 10 मार्च 2010

      जिला सम्पर्क कार्यालय भिण्ड द्वारा तहसील कार्यालय मिहोना एवं मछण्ड में 11 मार्च  को सूचना सह विकास प्रदर्शनी आयोजित की गई है। उप संचालक जनसम्पर्क भिण्ड सुनील सिलावट ने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश में वीते 6 वर्षो में हुये विकास की गाथा को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। आम लोगों से उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।

 

जनगणना के राष्ट्रीय कार्य को सफल बनाने में भागीदार बने

जनगणना के राष्ट्रीय कार्य को सफल बनाने में भागीदार बने

अधिकारियों का चार्ज रजिस्टर संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न

भिण्ड 10 मार्च 2010

       अपर कलेक्टर छोटे सिंह ने प्रदेश में आगामी 7 मई से 22 जून की अवधि में होने वाले मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना कार्य के लिए नियुक्त किये गये जिला अधिकारियों के चार्ज रजिस्टर संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि जनगणना के राष्ट्रीय कार्य को सफल बनाने में सभी भागीदार बने। बुधवार को सम्पन्न एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भिण्ड डीआर कुर्रे, एमके माथुर, मनोज सैयाम, एसके दुबे, एसएल सोनी, डिप्टी कलेक्टर एके चांदिल, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के सीएमओ तथा जनपद पंचायतों के सीईओ उपस्थित थे।

प्रशिक्षण में जानकारी दी गई कि भारत में पहली बार राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार करने का कार्य भी सम्पन्न होगा। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार होने के बाद देश में व्यापक पहचान डाटावेस सिद्व होगा। यह डाटावेस बेहतर योजना बनाने के साथ साथ सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के तहत लाभार्थियों को लक्षित करने और सेवाएं प्रदान करने में भी उपयोगी सिद्व होगा। जनगणना 2011 भारत की आगामी दशाब्दिक जनगणना वर्ष 1872  से 15वीं जनगणना होगी तथा स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश की 7 वीं जनगणना होगी।

 

परीक्षा की वीडियो ग्राफी नही कराने पर जारी हुआ मान्यता समाप्ति का नोटिस

परीक्षा की वीडियो ग्राफी नही कराने पर जारी हुआ मान्यता समाप्ति का नोटिस

मुन्नालाल अग्रवाल संस्थान पर हुई कार्यवाही

भिण्ड 10 मार्च 2010

       अपर कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड छोटे सिंह द्वारा अशासकीय मुन्नालाल अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाउसिंग कॉलौनी भिण्ड के प्राचार्य को माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल की हाई स्कूल एवं हायर सैकेण्ड्री परीक्षाओं में वीडियो ग्राफी नही कराने के कारण उक्त संस्था की मान्यता समाप्ति का प्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल को भेजा गया है। अधिकृत जानकारी में कहा गया है कि मुन्नालाल अग्रवाल परीक्षा केन्द्र के प्राचार्य द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सैकेण्ड्री परीक्षा  में सतत रूप से वीडियों ग्राफी नही कराई गई। जिससे उन्हें 5 मार्च को जारी किये गये निर्देश के उल्लंघन का दोषी पाया गया। इस संबंध में उन्हें अपना पक्ष एवं कारण निर्धारित समय सीमा में स्पष्ट करने के निर्देश दिए गये। निर्देश का उल्लंघन होने पर उनके खिलाफ एक पक्षीय वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

 

“आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश” में एनजीओं सक्रिय योगदान दे

"आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश" में एनजीओं सक्रिय योगदान दे

स्वेच्छिक संगठनों को सभी प्रकार का सहयोग मिलेगा

भिण्ड 10 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान को जिले में बेहतर रूप से कियान्वित कराने के लिए बुधवार को भिण्ड जिले की स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करते हुये सक्रिय योगदान देने की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान में कार्य करने वाले स्वैच्छिक संगठनों को जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार का सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। कलेक्टर ने स्वयं सेवी संस्थाओं से आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान के निर्धारित 7 बिन्दुओं में से जिस बिन्दु  पर कार्य शुरू किया गया है अथवा कार्य शुरू किया जाना है की कार्य योजना उपलब्ध कराने की सलाह दी। इस बैठक में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद भिण्ड के जिला समन्वयक सहित जिले में कार्यरत 30 स्वैच्छिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित हुये। स्वैच्छिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान में हर सभव मदद देने का आश्वासन दिया गया। बैठक में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नशा मुक्ति,जल संवर्धन एवं संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, हरियाली,स्वच्छता एवं साफ सफाई, सबके लिये शिक्षा और स्वास्थ की जानकारी देकर निर्धारित इन बिन्दुओं पर जन जाग्रति हेतु कार्य करने का संकल्प लिया गया।

 

प्रशिक्षु आय.ए.एस दल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का निरीक्षण

प्रशिक्षु आय..एस दल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं का निरीक्षण

       भिण्ड जिले में संचालित हो रही बोर्ड परीक्षा के निरीक्षण कार्य को और अधिक चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन द्वारा प्रशिक्षु (प्रोवेजनर) आय.ए.एस अधिकारियों के चार सदस्य सदस्यीय दल को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी का दर्जा देते हुये 8 एवं 10 मार्च को सम्पन्न हाई स्कूल एवं हायर सैकेण्ड्री परीक्षाओं का आकस्मिक निरीक्षण कराया। दल में कृष्णगोपाल, भरत यादव, विशेष दरपाले और आयरिंन सिथिया द्वारा भिण्ड शहर सहित अकोडा,नयागांव, टेहनगुर, परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

 

बोर्ड परीक्षा के लिए मिला अतिरिक्त र्फोस

बोर्ड परीक्षा के लिए मिला अतिरिक्त र्फोस

अब परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा और पुख्ता होगी

भिण्ड 10 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड की कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षाओं को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए भिण्ड जिले को एसएएफ का अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया हुआ है। जिससे परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सुदृढ होगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा कर्मियों को शस्त्र सहित तैनात किया जाएगा तथा संवेदन शील एवं अतिसंवेदन शील केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा रहा है। जरूरत पडने पर जिले में और अधिक सुरक्षा बल मुहैया होगा। आपने केन्द्राध्यक्ष एवं शिक्षकों को धमकाने वाले असामाजिक तत्वों से भयभीत नही होने और ऐसे लोगों के नाम पते एवं पहिचान की जानकारी तत्काल बताने की सलाह दी है।