रविवार, मार्च 14, 2010

समर्थन मूल्य से मण्डी एवं समितियों में गेहूं उपार्जन 15 से बोनस सहित 1200 रूपये क्विंटल दर से होगी खरीदी

समर्थन मूल्य से मण्डी एवं समितियों में गेहूं उपार्जन 15 से बोनस सहित 1200 रूपये क्विंटल दर से होगी खरीदी

24 केन्द्र स्थापित

भिण्ड 13 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की समुचित व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये गये है। जिले में 24 केन्द्रों पर गेहूं उपार्जन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसानों से बोनस सहित 1200 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा। गेहूं का समर्थन मूल्य 1100 रूपये और बोनस प्रति क्विंटल 100 रूपया निर्धारित किया गया है। जिले की कृषि उपज मण्डी समितियों में समर्थन मूल्य पर गेहू खरीदी की व्यवस्था की गई है। ऐसे क्षेत्र जहां कृषि उपज मण्डी नही है। वहॉ समिति मुख्यालय द्वारा खरीदी होगी। गेहू खरीदी कार्य 15 मार्च से शुरू होकर 15 जून तक होगा। किसानों को खसरा,खतोनी,ऋण पुस्तिका, भू अधिकार पुस्तिका तथा क्रेडिट कार्ड में से किसी एक दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होगा। कलेक्टर ने जिले के बाहर के गेहूं को नही खरीदने के निर्देश दिये है। जिले के बाहर से आने वाले गेहूं की जांच के लिए बैरियल लगाने के निर्देश दिये गये।

       गेहूं उपार्जन के लिए जिला थोक उपभोक्ता भण्डार भिण्ड, विपणन सहकारी संस्था भिण्ड, सेवा सहकारी संस्था दीनपुरा, ब्रहता,सहकारी संस्था अटेर, सेवा सहकारी संस्था गोरमी, विपणन सहकारी संस्था मेहगांव, सेवा सहकारी संस्था अमायन, सेवा सहकारी संस्था गोहद, जिला थोक उपभोक्ता भण्डार भिण्ड, सेवा सहकारी संस्था पिपाहडी हेड, सेवा सहकारी संस्था शेरपुर, सेवा सहकारी संस्था सर्वा, विपणन सहकारी संस्था मौ, ब्रहताकार सेवा सहकारी संस्था लहार, विपणन सहकारी संस्था लहार, ब्रहताकार सेवा सहकारी संस्था दबोह, ब्रहताकार सेवा सहकारी संस्था आलमपुर, विपणन सहकारी संस्था लहार, सेवा सहकारी संस्था असवार, सेवा सहकारी संस्था मिहोना और सेवा सहकारी संस्था रौन को ऐजेन्सी नियुक्त किया गया है। गेहूं खरीदी की प्रतिदिन की जानकारी विपणन सहकारी संस्थाएं जिला विपणन अधिकारी को तथा सेवा सहकारी संस्थाएं उप पंजीयक सहकारी संस्था भिण्ड को उपलब्ध करायेगी इनके द्वारा केन्द्र वार जानकारी तैयार कर जिला आपूर्ति अधिकारी भिण्ड को उपलब्ध कराई जाएगी। खरीदी केन्द्रों पर केन्द्र का नाम लिखे हुये बैनर को लगाने बौनस सहित प्रति क्विंटल की दर का उल्लेख करने किसानों को 24 घण्टे के अन्दर भुगतान करने उपार्जन केन्द्रों पर इलेक्ट्रोनिक तौल कांटे, पानी,छाया की व्यवस्था के निर्देश दिये गये।

 

परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर दायरे में निषेधाज्ञा के उल्लंघन पर होगी जेल

परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर दायरे में निषेधाज्ञा के उल्लंघन पर होगी जेल

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा संचालित कक्षा 10 वीं एवं 12 बोर्ड की परीक्षाओं को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर दायरे में लागू की गई निषेधाज्ञा के उल्लंघन करने वाले लोगों को जेल भेजा जाएगा। आपने सलाह दी है कि परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर दायरे में अनाधिकृत रूप से कोई भी व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह एकत्रित नही रहे। 500 मीटर परधि में न तो आम जनता आ जा सकेगी और प्रतिबंधित दायरे में कोई भी व्यक्ति अस्त्र शस्त्र लेकर गुजर सकेगा और न ही धारधार हथियार एवं बंदूक लेकर आजा सकेगें। अनाधिकृत रूप से निकलने वाले किसी भी व्यक्ति को मोके पर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

 

उपभोक्ता फोरम की लोक अदालत 15 को

·       उपभोक्ता फोरम की लोक अदालत 15 को

·         भिण्ड 13 मार्च 2010

       जिला उपभोक्ता फोरम भिण्ड के अध्यक्ष जोगेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि 15 मार्च अन्तराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जिला उपभोक्ता फोरम भिण्ड की लोक अदालत आयोजित की गई है। लोक अदालत में लंबित प्रकरणों का आपसी सुलह से निराकरण किया जाएगा। लोक अदालत में पक्षकार एवं अधिवक्तागणों से लंबित प्रकरणों सहित उपस्थित होने की अपील की गई है।

 

सोमबार को हिन्दी और इन्फॉरमेटिक्स प्रेक्टिस विषय के प्रश्न पत्र

सोमबार को हिन्दी और इन्फॉरमेटिक्स प्रेक्टिस विषय के प्रश्न पत्र

भिण्ड 13 मार्च 2010

       15 मार्च सोमबार को 10 वीं बोर्ड परीक्षा में द्वितीय एवं तृतीय भाषा सामान्य हिन्दी का प्रश्न पत्र होगा। इसी तरह 12 वीं की परीक्षा में सोमबार को इन्फॉरमेटिक्स प्रेक्टिस विषय का प्रश्न पत्र होगा।

 

परीक्षा में वाधक बने 38 लोग जेल भेजे गये एसडीएम भिण्ड ने की कार्यवाही

परीक्षा में वाधक बने 38 लोग जेल भेजे गये एसडीएम भिण्ड ने की कार्यवाही

धारा 151,107 में हुई कार्यवाही

भिण्ड 12 मार्च 2010

       बोर्ड परीक्षा की शांति भंग करने के साथ साथ परीक्षा को निर्विहन सम्पन्न कराने में बाधा करने वाले 38 लोग जेल भेजे गये है एसडीएम भिण्ड डीआर कुर्रे ने बताया कि 12 मार्च शुक्रवार को अकोडा एवं थाना नयागांव क्षेत्र के परीक्षा केन्द्र पर हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा में बाधा पहुंचाने वाले 9 तथा थाना नयागांव क्षेत्रान्तर्गत शामिल नयागांव परीक्षा केन्द्र में 29 लोगों को धारा 151,107 के तहत जेल में निरूद्व किया गया है। इन लोगों द्वारा सक्षम प्रतिभूति प्रस्तुत नही करने पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर उन्हें जेल भेजा गया है। इन सभी के द्वारा हाईस्कूल परीक्षा की शांति को भंग किया गया। पुलिस थाने द्वारा प्रस्तुत इस्तगाता 4/10 के तहत प्रतिभूति की मांग की गई। प्रतिभूति प्रस्तुत नही करने पर एसडीएम भिण्ड द्वारा जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

 

परीक्षा में वाधक बने 9 लोग जेल भेजे गये , एसडीएम भिण्ड ने की कार्यवाही

परीक्षा में वाधक बने 9 लोग जेल भेजे गये , एसडीएम भिण्ड ने की कार्यवाही

भिण्ड 12 मार्च 2010

       बोर्ड परीक्षा की शांति भंग करने के साथ साथ परीक्षा को निर्विहन सम्पन्न कराने में बाधा करने वाले 9 लोग जेल भेजे गये है एसडीएम भिण्ड डीआर कुर्रे ने बताया कि 12 मार्च शुक्रवार को अकोडा परीक्षा केन्द्र पर हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की परीक्षा में बाधा पहुंचाने वाले 9 लोगों को धारा 151 के तहत जेल में निरूद्व किया गया है। इन लोगों द्वारा सक्षम प्रतिभूति प्रस्तुत नही करने पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर उन्हें जेल भेजा गया है। जेल भेजे गये व्यक्तियों में निरोतम अभिलाख सिंह राजावत निवासी सगरा, रामभरोसे, नारायण सिंह तोमर निवासी कोथर पोरसा, रविसिंह पुत्र अरविन्द्र सिंह भदौरिया निवासी भदावर कॉलौनी भिण्ड, रामपिता पुत्र फुन्दी सिंह राजावत निवासी मोहन सिंह का पुरा, लोकेसिंह पुत्र किशन सिंह यादव निवासी आदर्श पावई, विपिन सिंह पुत्र विनोद सिंह गुप्ता निवासी चतुर्वेदी नगर भिण्ड, रविन्द्र सिंह पुत्र मनीराम जाटव निवासी शिवनंदन सिंह का पुरा ऊमरी, मनीष पुत्र केशव सिंह निवासी जामना देहात भिण्ड,तथा रामोतार पुत्र श्यामशरण सिंह दौहरे निवासी मिहोना शामिल है। इन सभी के द्वारा हाईस्कूल परीक्षा की शांति को भंग किया गया। पुलिस थाने द्वारा प्रस्तुत इस्तगाता 4/10 के तहत प्रतिभूति की मांग की गई। प्रतिभूति प्रस्तुत नही करने पर एसडीएम भिण्ड द्वारा जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

 

नकल छिपाने के प्रयास पर शिक्षक निलंबित

नकल छिपाने के प्रयास पर शिक्षक निलंबित

भिण्ड 12 मार्च 2010

       हाईस्कूल अंग्रेजी विषय की  अकोडा परीक्षा केन्द्र के निरीक्षण में कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने शिक्षक अरविन्द भदौरिया द्वारा नकल छिपाने के प्रयास पाये जाने पर उक्त शिक्षक को निलंबित किया है। परीक्षा कछ  के निरीक्षण में पाया गया कि उक्त शिक्षक द्वारा नकलची छात्र की मदद किये जाने की प्रयास को छिपाने का दुस्साहस किया गया। जिसके  चलते शिक्षक पर निलंबन की कार्यवाही की गई। 

 

प्रवेश द्वार पर जांच कर नकल प्रकरण दर्ज नही करने वाले केन्द्राध्यक्ष होगें निलंबित

प्रवेश द्वार पर जांच कर नकल प्रकरण दर्ज नही करने वाले केन्द्राध्यक्ष होगें निलंबित

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए केन्द्राध्यक्षों को प्रवेश द्वार पर ही तलाशी लेने के लिए जारी किये गये निर्देशों पर अमल करने के निर्देश दिये है। यदि किसी केन्द्राध्यक्ष द्वारा प्रवेश द्वार पर तलाशी लेने में शिथिलिता बरती जाती है तो ऐसे केन्द्राध्यक्ष पर निलंबन की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने प्रवेश द्वार पर ही छात्रों की तलाशी लेकर नकल पाई जाने की स्थिति में नकल प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए है । उन्होंने स्पष्ट किया कि केन्द्राध्यक्ष तलाशी में जप्त की गई नकल सामग्री को जलाकर नष्ट नही करे।

 

टेहनगुर केन्द्राध्यक्ष की दो वेतन वृद्वि रूकेगी , नोटिस जारी, निर्देश के उल्लघंन पर कार्यवाही

टेहनगुर केन्द्राध्यक्ष की दो वेतन वृद्वि रूकेगी , नोटिस जारी, निर्देश के उल्लघंन पर कार्यवाही

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने शुक्रवार को सम्पन्न हाईस्कूल कक्षा 10 वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा के आकस्मिक निरीक्षण के लिए टेहनगुर परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया । निरीक्षण में पाया गया कि केन्द्राध्यक्ष द्वारा छात्रों की प्रवेश द्वार पर तलाशी लेने के निर्देश का उल्लघंन किया गया। परीक्षा कक्ष में किये गये निरीक्षण में खुलासा हुआ कि केन्द्र पर छात्रों की ली गई तलाशी में उनके पास से नकल सामग्री पाई गई जिसके चलते केन्द्राध्यक्ष की दो वेतन वृद्वि तत्काल प्रभाव से रोकने के साथ साथ विभागीय कार्यवाही शुरू किये जाने का नोटिस जारी किया गया है।

 

प्रशिक्षण में अनुपस्थित 47 शिक्षकों की वेतन वृद्वि रोकने का नोटिस

प्रशिक्षण में अनुपस्थित 47 शिक्षकों की वेतन वृद्वि रोकने का नोटिस

भिण्ड 12 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन द्वारा डायट केन्द्र पर आयोजित किये जा रहे विषय विशेषज्ञों में अनुपस्थित शिक्षकों के दो-दो वेतन वृद्वि रोकने का नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गये है। अपर कलेक्टर छोटे सिंह ने बताया कि मुख्यालय स्थित डायट भिण्ड में आयोजित किये जा रहे विषय विशेषज्ञों के प्रशिक्षण में बिना सूचना दिये अनुपस्थित रहने पर 47 शिक्षकों को दो-दो वेतन वृद्वि असंचय प्रभाव से रोके जाने का नोटिस जारी किया गया है।

 

सुरक्षा के मद्देनजर लहरोली परीक्षा केन्द्र किया गया समाप्त

सुरक्षा के मद्देनजर लहरोली परीक्षा केन्द्र किया गया समाप्त

अब लहरोली केन्द्र के छात्र जैन उमावि भिण्ड पर देगें परीक्षा

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बताया कि शुक्रवार 12 मार्च को हाईस्कूल कक्षा 10वीं की सामान्य अंग्रेजी विषय की परीक्षा समाप्त होने के बाद लहरोली परीक्षा केन्द्र पर किये गये पथराव के मद्देनजर लहरोली परीक्षा केन्द्र को समाप्त किया गया है। इस केन्द्र के परीक्षार्थी भिण्ड शहर में संचालित हो रहे उमावि जैन स्कूल पर आगामी दिनों में होने वाली सभी परीक्षा के प्रश्न पत्र हल करेगें।

 

हाईस्कूल अंग्रेजी विषय में 199 प्रकरण दर्ज

हाईस्कूल अंग्रेजी विषय में 199 प्रकरण दर्ज

भिण्ड 12 मार्च 2010

       शुक्रवार 12 मार्च को सम्पन्न हाईस्कूल कक्षा 10 वीं की सामान्य अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में भिण्ड जिले में 112 छात्रों को नकल करते पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्व किया गया। विकास खण्ड भिण्ड में सबसे अधिक 116 अटेर में 38, मेहगांव में 35, गोहद में 7, रौन 2 और लहार में एक नकल प्रकरण बनाया गया।

 

अन्य प्रांत के गेहूं क्रय पर प्रतिबंध, फूफ एवं नयागांव पर होगी जांच

अन्य प्रांत के गेहूं क्रय पर प्रतिबंध, फूफ एवं नयागांव पर होगी जांच

       एसडीएम डीआर कुर्रे ने स्पष्ट किया कि कृषि उपज मण्डी में भिण्ड जिले के कृषकों को छोडकर जिले से लगे उत्तरप्रदेश के किसी भी जिलों के कृषकों का गेहूं कदापि नही खरीदा जाए। जिले के बाहर से आने वाले गेहूं की जांच के लिए फूफ और नयागांव में बैरियर लगाकर प्राथमिकता से जांच की जाए। कृषकों को उपर्जित गेहूं का भुगतान यथासंभव चैक के माध्यम से 24 घण्टे की अवधि में किया जाए। इस वर्ष उपार्जित गेहूं खरीदी में जूट के बारदाने के अलावा प्लास्टिक की बोरी में भी गेहूं को रखा जा सकेगा। भिण्ड जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपर्जन के लिए 22 केन्द्रों पर खरीदी की जाएगी। कृषकों को निर्धारित दर 1100 रूपये प्रति क्विंटल पर बौनस राशि प्रति क्विटल 100 रूपये दी जाएगी। इस तरह बोनस सहित कृषकों से समर्थन मूल्य पर प्रति क्विंटल 1200 रूपये के मान से गेहूं खरीदा जाएगा।

 

कृषि उपज मण्डी भिण्ड में समर्थन मूल्य पर गेहूं क्रय करने की समीक्षा की एसडीएम ने

कृषि उपज मण्डी भिण्ड में समर्थन मूल्य पर गेहूं क्रय करने की समीक्षा की एसडीएम ने

भिण्ड 11 मार्च 2010

       अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भिण्ड डीआर कुर्रे 15 मार्च से समर्थन मूल्य पर क्रय किये जाने वाले गेहूं उपार्जन की कृषकों एवं मण्डी बोर्ड के संचालकों से गुरूवार को आयोजित बैठक में समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि समर्थन मूल्य पर कृषकों से 1200 रूपये बोनस सहित प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाए। कृषकों को खसरा, खतोनी, भू अधिकार पुस्तिका तथा क्रेडिट कार्ड में से किसी एक दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा।

 

12 वीं परीक्षा में 24 नकल प्रकरण दर्ज

12 वीं परीक्षा में 24 नकल प्रकरण दर्ज

भिण्ड 11 मार्च 2010

       माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हायर सैकेण्ड्री कक्षा 12 वीं की 11 मार्च को सम्पन्न 6 विभिन्न विषयों की परीक्षा में भिण्ड जिले के विभिन्न विकास खण्डों में 24 नकल प्रकरण दर्ज किये गये। परीक्षा नियंत्रण कक्ष द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि भिण्ड में 17, मेहगांव में 5, और गोहद में 2 नकल प्रकरण दर्ज किये गये।   11 मार्च को त राजनीतिक शास्त्र, एनीमल हस्वेन्ड्री मिल्क ट्रेड पोल्ट्री फॉमिंग एण्ड फिसरिज, विज्ञान के तत्व, भारतीय कला का इतिहास, व्यसायिक, अर्थ शास्त्र तथा आधार पाठय क्रम के तहत इनवायरल मेन्टल एज्यूकेशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई।

 

आज अंग्रेजी और विशिष्ट संस्कृत भाषा के प्रश्न पत्र होगें

आज अंग्रेजी और विशिष्ट संस्कृत भाषा के प्रश्न पत्र होगें

भिण्ड 11 मार्च 2010

       माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा के क्रम में शुक्रवार 12 मार्च को हाईस्कूल कक्षा 10 वीं में सामान्य अंग्रेजी भाषा का प्रश्न पत्र होगा। जबकि हायर सैकेण्ड्री कक्षा 12 वी के लिए विशिष्ट भाषा संस्कृत विषय का प्रश्न पत्र होगा।

 

केन्द्राध्यक्ष एवं शिक्षक भयभीत नही हो , धमकाने वालों की जानकारी दे, सुरक्षा की हर सम्भव मदद होगी

केन्द्राध्यक्ष एवं शिक्षक भयभीत नही हो , धमकाने वालों की जानकारी दे, सुरक्षा की हर सम्भव मदद होगी

      कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बोर्ड परीक्षा के दायित्व निर्वाहन में लगे केन्द्राध्यक्ष एवं शिक्षकों को धमकी देने वाले असामाजिक तत्वों से भयभीत नही होने और धमकी देने वाले लोगों की जानकारी नाम सहित बताने की सलाह दी है। कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा कराने के कार्य में लगे केन्द्राध्यक्ष एवं शिक्षकों को हर संभव सुरक्षा की मदद उपलब्ध कराई जाएगी। किसी भी केन्द्राघ्यक्ष एवं शिक्षकों को यदि किसी असमाजिक व्यक्ति द्वारा धमकाया या डराया जाता है तो ऐसे लोगों के नाम सहित उनकी पूरी जानकारी तत्काल जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए। इस संबंध में क्षेत्रीय एसडीएम निकट के पुलिस थाने परीक्षा नियंत्रण कक्ष सहित कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अलावा मोबाईल दूरभाष पर जानकारी दी जा सकती है। जिला प्रशासन द्वारा नकल माफियाओं से जुडे प्रत्येक व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही तत्परता से की जाएगी।

 

वीडियों ग्राफी के समक्ष प्रवेश द्वार पर ही छात्रों की होगी तलाशी ,पहली तलाशी में नकल सामग्री मिलने पर दर्ज होगा प्रकरण

वीडियों ग्राफी के समक्ष प्रवेश द्वार पर ही छात्रों की होगी तलाशी ,पहली तलाशी में नकल सामग्री मिलने पर दर्ज होगा प्रकरण

भिण्ड 9 मार्च 2010

      कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने नकलची छात्रों पर नकेल कसने के लिए और कडे उपाय सुनिश्चित किये है। अब परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर ही वीडियो ग्राफी के समक्ष केवल छात्रों की प्रथम तलाशी होगी। यदि प्रथम तलाशी में छात्र के पास से नकल सामग्री पाई जाती है तो नकल प्रकरण तैयार किया जाएगा। इसके उपरांत परीक्षा केन्द्र के भीतर पर्यवेक्षक द्वारा तलाशी के दौरान छात्र के पास से नकल सामग्री पाई जाएगी तो उस छात्र की परीक्षा निरस्त की जाएगी। इसी तरह केन्द्राध्यक्षों पर भी नकेल कसी गई है। यदि केन्द्राध्यक्ष परीक्षा के दौरान जांच नही करते पाए जायेगें और उडन दस्ते दल द्वारा छात्रों के पास से नकल सामग्री जप्त की जाती है तो केन्द्राध्यक्ष की जिम्मेदारी तय की जाएगी। परीक्षा केन्द्र में दूसरी बार तलाशी ली जाने पर यदि किसी छात्र को नकल करते पाया जाता है तो पुलिस प्रकरण दर्ज किया जाएगा। तत्पश्चात इसके बाद भी नकल करते छात्र पकडा जाएगा तो उसे जेल भी भेजा जाएगा। इसी तरह परीक्षा केन्द्र में दूसरी जांच में नकल करते छात्रों को पाने की स्थिति में उस परीक्षा के केन्द्राध्यक्ष के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज कराया जाएगा। इसके बाद भी नकल पाई जाती है तो केन्द्राध्यक्ष को जेल भेजने की कार्यवाही की जाएगी।

 

लक्ष्मीबाई कान्वेन्ट को मान्यता समाप्ति का नोटिस , नकल कराने के लिए की गई थी बैठक व्यवस्था

लक्ष्मीबाई कान्वेन्ट को मान्यता समाप्ति का नोटिस , नकल कराने के लिए की गई थी बैठक व्यवस्था

कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बताया कि भिण्ड शहर में संचालित लक्ष्मी बाई कान्वेन्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को मान्यता समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है। उक्त शाला पर मंगलवार 9 मार्च को कक्षा 12 वीं के हायर गणित विषय की सम्पन्न परीक्षा के लिए स्कूल संचालक द्वारा छात्र छात्राओं की बैठक व्यवस्था नकल कराने के उद्देश्य से बनाई गई थी। जिसके चलते उक्त शाला की मान्यता समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।

 

ईजीएस गुरूजी को पद से पृथक करने का नोटिस

ईजीएस गुरूजी को पद से पृथक करने का नोटिस

भिण्ड 9 मार्च 2010

अपर कलेक्टर छोटे सिंह ने बताया कि कक्षा 12 वी की हायर गणित विषय के प्रश्न पत्र में परीक्षा केन्द्र बिलाव में तेनात किये गये ईजीएस गुरूजी उदोक का पुरा के अभिलाख सिंह को परीक्षा केन्द्र में नकल सामग्री सहित पकडे जाने पर पद से पृथक किये जाने का नोटिस जारी किया गया है।

 

सूचना शिविर मिहोना एवं मछण्ड से जागरूक हुए ग्रामीणजन

सूचना शिविर मिहोना एवं मछण्ड से जागरूक हुए ग्रामीणजन

विकलांग शांतिदेवी और रामकुमार ने जाना लाभप्रद योजनाओं को

भिण्ड 11 मार्च 2010

       प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए जिला जनसम्पर्क कार्यालय भिण्ड द्वारा गुरूवार को मिहोना एवं मछण्ड में सम्पन्न सूचना शिविर सह प्रदर्शनी आयोजन से अनेक ग्रामीणजन लाभान्वित हुए है। प्रदर्शनी को निहारने और योजनाओं से कैसे लाभ पाया जाए कि जानकारी मिलने के बाद ग्राम ढुमनापुरा मछण्ड की श्रीमती शांतिदेवी पत्नी जनकसिंह श्रीवास्तव और ग्राम खितौली के विकलांग श्री रामकुमार पुत्र रामस्वरूप राठौर ने कल्याण कारी योजनाओं  से स्वयं के साथ साथ अन्य लोगों को भी लाभान्वित कराने का संकल्प लिया। जहां मिहोना के सूर्य मंदिर प्रांगण में मेले में उपस्थित हजारों ग्रामीणों ने प्रदर्शनी को निहारा तो वही मछण्ड में आयोजित प्रदर्शनी को 23 ग्रामों के लोगों ने देखने के बाद ग्राम पंचायत से सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं के क्रियान्वयन के संदर्भ में जानकारी पूछने का संकल्प लिया गया। ग्रामीणों ने जिला जनसम्पर्क कार्यालय भिण्ड द्वारा प्रदाय किये गये प्रचार साहित्य एवं योजनाओं के संदर्भ में मार्गदर्शन देने वाली पुस्तिका आगे आए लाभ उठाए प्राप्त कर इसे पढते एवं समझते हुये स्वयं लाभान्वित होने एवं अन्य लोगों को लाभान्वित कराने का संकल्प लिया।

शिविर में आम लोगों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू किये गये आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान के सात संकल्पों की जानकारी ग्रामीणों को देते हुये भ्रूण लिंग परीक्षण दण्डनीय अपराध है घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने, घरेलू हिंसा क्या है, इस संबंध में कहां शिकायत दर्ज कराई जा सकती है,कौन व्यक्ति शिकायत दर्ज कर सकता है।, घरेलू हिंसा के संदर्भ में महिलाओं और बच्चों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा क्या सेवाएं दी जा रही है। ऊषा किरण योजना क्या है की जानकारी दी गई।

इसी तरह प्रदेश में वीते 6 वर्षो में विभिन्न योजनान्तर्गत अर्जित की गई उपलब्धियों को छायाचित्रों के माध्यम से आम लोगों के लिए प्रदर्शित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री भूमिहीन मजदूर सुरक्षा योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, पोषण पुनर्वास योजना, नि:शुल्क सायकल एवं गणवेश तथा पाठय पुस्तक वितरण योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, जननी सुरक्षा योजना के साथ साथ महिलाओं के हक के लिए ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में दिये गये 50 प्रतिशत आरक्षण के लाभ से प्रदेश में लाभान्वित हुई महिलाओं, गांव की बेटी योजना, शिक्षकों के पदों में 50 प्रतिशत आरक्षण तथा पुलिस विभाग में 10 प्रतिशतों पर महिला आरक्षण, प्रदेश में 9 महिला थानों की शुरूआत होने मात्र शिशु रक्षा कार्ड में उपचार की सुविधा, कन्या भ्रूण हत्या की सूचना देने तथा मध्यप्रदेश बाल अधिकारी संरक्षण आयोग के तहत गठित आयोग तथा आयोग के प्रथम अध्यक्ष के रूप में एक फरवरी 10 से सेवानिवृत जस्टित शीला खन्ना द्वारा पदभार संभालने गठित आयोग में कम से कम दो महिलाओं की नियुक्ति करने तथा मंगल दिवस आयोजन के तहत गोद भराई अन्य प्रासन्न जन्मदिवस और किशोरी दिवस आयोजन से संबंधित तथा प्रदेश में शुरू हुए अन्य कल्याणकारी योजनाओं के विकास कार्यो के प्रचार साहित्य तथा आगे आए लाभ उठाए पुस्तिका आम लोगों को दी गई।