सोमवार, मार्च 22, 2010

यूं ही नहीं चलते लाखों के इनामी टी.वी. कार्यक्रम कम्‍पनीयों के , इस तरह करोड़ो अरबों बटोरतीं हैं कम्‍पनीयॉं, और चलाती हैं देश की आवाज और क्रेजी किया रे जैसे लुभावने कार्यक्रम

एयरटेल की नेटवर्क फिर ध्‍वस्‍त, शिकायतें न दर्ज हो रहीं न सुनवाई हो रही है, बड़े बड़े दावों के पीछे ढोल की पोल  

क्‍या आप भी किसी मोबाइल सेवा प्रदाता कम्‍पनी की ठगी का शिकार हैं तो इसे ध्‍यान से पढ़ें

हर तीसरे दिन लुप्‍त हो जाता है एयरटेल का नेटवर्क

यूं ही नहीं चलते लाखों के इनामी टी.वी. कार्यक्रम कम्‍पनीयों के , इस तरह करोड़ो अरबों बटोरतीं हैं कम्‍पनीयॉं, और चलाती हैं देश की आवाज और क्रेजी किया रे जैसे लुभावने कार्यक्रम

मुरैना 22 मार्च 10 , विगत 8 फरवरी से गड़बड़ाया एयरटेल (भारती एयरटेल) का नेटवर्क पिछले दिनों की तरह आज फिर ध्‍वस्‍त हो गया ।

विगत 8 फरवरी से ठप्‍प हुये एयरटेल संचार प्रणाली में मजे की बात यह भी है कि उपभोक्‍ताओं को जम कर कम्‍पनी द्वारा चूना भी लगाया जा रहा है । जहॉं कम्‍पनी द्वारा घोषित टोल फ्री शिकायत नंबर 198 कभी भी नहीं लगता वही कम्‍पनी जबरन बाध्‍य कर शिकायतें पहले खुद ही पैदा करती है और उसके बाद शिकायत दर्ज कराने के पैसे वसूलती है ।

जहॉं कम्‍पनी कुछ नंबरों पर एस.एम.एस. से शिकायत भेजने के लिये शुल्‍क नहीं लेती थी मसलन 121, अब इस नंबर पर भी एस.एम.एस. भेजने के पैसे काटे जाते हैं वह भी 1 रू. प्रति एस.एम.एस. की दर से शुल्‍क वसूलती है , आज हमने जब 198 , 121 सभी नंबरों के फेल होने पर 121 पर एस.एम.एस. भेजे तो पूरे 6 रू. काट लिये गये ।

उल्‍लेखनीय है कि कम्‍पनी के नेटवर्क टावर विगत 8 फरवरी से चम्‍बल में उपलब्‍ध नहीं हो रहे हैं । सैकड़ों उपभोक्‍ता कम्‍पनी के पास शिकायत दर्ज कराने को झकमारी करते फिर रहे हैं , अव्‍वल तो कम्‍पनी शिकायत ही दर्ज नहीं करती और कोई उपभोक्‍ता पैसे खर्च कर शिकायत दर्ज भी करवा दे तो फिर उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती । उपभोक्‍ता पैसे खर्च करता रहता है और ठगा जा कर कम्‍पनी की चालबाजी और धोखाधड़ी का शिकार होता रहता है ।

कम्‍पनी के तमाम उपभोक्‍ता मोबाइल आफिस के नाम से इण्‍टरनेट सेवायें प्रयोग करते हैं , उनके साथ कम्‍पनी न केवल धोखाधड़ी कर रही है बल्कि जम कर ठगी भी कर रही है । कुछ उपभोक्‍ताओं से मासिक शुल्‍क एकमुश्‍त काट कर कम्‍पनी महीने भर इण्‍टरनेट सेवायें प्रदान करने का वायदा करके साधारण संचार नेटवर्क तक उपलब्‍ध नहीं करा पाई वही कुछ उपभोक्‍ता 10 रू प्रति दिवस का भुगतान करके भी इण्‍टरनेट छोडि़ये साधारण फोन पर बात भी नहीं कर पाये । और विगत 8 फरवरी से तकरीबन हर दूसरे दिन अपने गांठ से पैसे खर्च करके शिकायतें भी करते रहे और रोजाना 10 रू भी कटाते रहे फिर भी वही ढाक के तीन पात ही रहे ।

इससे भी आगे बढ़ कर कम्‍पनी और भी कई करिश्‍मे दिखाती है , मसलन इस कम्‍पनी की मोगाइल सेवाओं पर बिना चालू किये ही अपने आप ही अश्‍लील गानों की कालर टयून नामक सेवा प्रारंभ हो जाती है और जबरन रातों रात आपके मोबाइल फोन से 60- 70 रूपये गायब हो जायेंगें ।

और भी तमाशा ये हैं कि आप के फोन पर कोई भी सुविधा आप प्राप्‍त करें या न करें यदि आपने अपना बैलेन्‍स 100 रूपये से ऊपर मोबाइल में रखा है तो रातों रात सैकड़ों रूपये गायब होकर चन्‍द पैसे का बैलेन्‍स मात्र शेष रह जायेगा । कई उपभोक्‍ताओं के इस तरह सैकड़ो हजारों रूपये साफ हो चुके हैं । जिसकी शिकायतें जागो ग्राहक जागो और ट्राई तक हो चुकीं हैं , ज्‍यादा पीछे पड़ने वाले ग्राहक के पैसे तो कम्‍पनी लौटा देती है लेकिन लापरवाह , सुस्‍त या शिकायत न करने वाले या पीछे न पड़ने वालों के पैसे कम्‍पनी हजम कर जाती है । हमने इस समाचार के सम्‍बन्‍ध में सभी साक्ष्‍य प्राप्‍त कर लिये हैं और हमारे पास सुरक्षित हैं । जनहित में सूचित करते हैं कि ऐसी किसी भी कम्‍पनी से पीडि़त होने पर बी.एस.एन.एल. के फोन से टोल फ्री नंबर 1800-11-4000 पर शिकायत तुरन्‍त दर्ज करायें ।     

 

ना तुम हो यार आलू... ना हम हैं यार गोभी....

सोमबार को 10 वीं एवं 12 वीं की विशिष्ट भाषा के प्रश्न पत्र होगें

सोमबार को 10 वीं एवं 12 वीं की विशिष्ट भाषा के प्रश्न पत्र होगें

भिण्ड 20 मार्च 2010

       माध्यमक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा संचालित हाईस्कल कक्षा 10वीं की परीक्षा में सोमबार 22 मार्च को विशिष्ट भाषा के प्रश्न पत्र होगें। कक्षा 10 वीं में हिन्दी,मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, पंजाबी, उर्दू,सिंधी, मलयालम, अंग्रेजी, संस्कत, कन्नड एवं उडिया का प्रश्न पत्र होगा। जबकि हायर सैकेण्ड्री कक्षा 12 वीं के लिए सोमबार 22 मार्च को प्रथम विशिष्ट भाषा के तहत पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम एवं कन्नड भाषा का प्रश्न  पत्र होगा।

 

छात्र पर धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज, फार्म में मिथ्या उम्र दर्ज कराने पर परीक्षा अधिनियम के उल्लंघन पर हुई कार्यवाही

छात्र पर धोखाधडी करने का प्रकरण दर्ज, फार्म में मिथ्या उम्र दर्ज कराने पर परीक्षा अधिनियम के उल्लंघन पर हुई कार्यवाही

भिण्ड 20 मार्च 2010

       शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयागांव परीक्षा केन्द्र पर कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन और पुलिस अधीक्षक चंचल शेखर द्वारा 19 मार्च को सम्पन्न हाईस्कूल कक्षा 10वीं के निरीक्षण में एक छात्र पर धोखाधडी करते हुये उम्र को छिपाने का दोषी पाए जाने पर परीक्षा अधिनियम के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया गया है। अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केन्द्र के निरीक्षण में छात्र आनंद सिंह पुत्र मोहन सिंह को समक्ष में बुलाकर की गई  उसके पास से मिले आयकर विभाग के पेनकार्ड और ड्रायविंग लायसेंस में उसकी उम्र 15 जनवरी 1986 अंकित होनी पायी गई। जबकि भारतीय स्टेट बैंक लिपिक की परीक्षा के प्रवेश पत्र पर आवेदन की पाई गई पावती छात्र की उम्र 5-12-91 दर्ज होना पाया गया । भारतीय स्टेंट बैंक के लिपिक पद की परीक्षा 8 नवम्बर 2009 को सम्पन्न हुई थी और उस परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता इन्टर मीडियट पास होना अनिवार्य था। उस परीक्षा के प्रवेश पत्र पर छात्र की उम्र 5 दिसम्बर 91 अंकित थी। प्रवेश पत्र पर स्कूल का नाम कमलेश हायर सैकेण्ड्री स्कूल रायपुरा भिण्ड अंकित था।

       उम्र के संबंध में छात्र से की गई पूछताछ में उसने बताया कि हाईस्कल परीक्षा के लिए उसने लहार चुंगी निवासी कमलेश मिश्रा को रूपये 2 हजार 500 देकर इसलिए परीक्षा फार्म भरवाया है ङ्ढि उसङ्ढी उम्र कम हो सङ्ढे और वह कम उम्र के आधार पर शासङ्ढीय नौकरी पा सङ्ढे। उक्त छात्र इटावा रोड भिण्ड का निवासी है और उसङ्ढी मॉ का नाम राजकली है। छात्र परीक्षा प्रवेश पत्र पर भी उसङ्ढी मा का नाम राजकली उल्लेख होना पाया गया। उक्त छात्र द्वारा आईपीसी की धारा के साथ साथ परीक्षा अधिनियम का उल्लंघन ङ्ढिया गया जिससे भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधानों के तहत धारा 420, 467 एवं 468 का अपराध पंजीबद्व ङ्ढिया गया ।

 

दबोह एवं आलमपुर सूचना शिविर से लाभान्वित हुये ग्रामीणजन

दबोह एवं आलमपुर सूचना शिविर से लाभान्वित हुये ग्रामीणजन

विकलांग राजू ने लोगों को लाभान्वित कराने का लिया संकल्प

भिण्ड 20 मार्च 2010

       लहार विकास खण्ड के नगर पंचायत क्षेत्र दबोह एवं आलमपुर में शनिवार को जिला जनसम्पर्क कार्यालय भिण्ड  द्वारा आयोजित सूचना शिविर सह प्रदर्शनी आयोजन से अनेक व्यक्तियों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों और विभागीय योजनाओं को जानने का अवसर मिला। दबोह के वार्ड नम्बर 15 में निवासरत विकलांग राजू विश्वकर्मा सहित बीएससी प्रथम वर्ष में अध्ययनरत राजू और उसके मित्र श्यामसुन्दर सहित सैकडों ग्रामीणजनों ने कल्याणकारी योजनाओं को समझकर स्वयं के साथ साथ अन्य लोगों को लाभान्वित कराने का संकल्प लिया। लोगों ने उपलब्ध कराये गये प्रचार साहित्य एवं आगे आए लाभ उठाऐ पुस्तिका प्राप्त कर कहा कि इस पुस्तक एवं प्रचार सामग्री से उन्हें आम लोगों के लिए संचालित हो रही योजनाओं को बेहतर ढंग से समझने का अवसर मिलेगा। जिससे वे भी योजनाओं का लाभ  ले सकेगें। और अन्य लोगों को लाभ दिलाने के लिए रचनात्मक पहल भी कर सकेगें। इस अवसर पर डा राधेश्याम दिवोलिया,मलखान सिंह कौरव, सहित मीडिया प्रतिनिधि गणमान्य नागरिक और बडी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

       दबोह के झण्डा चौक और आलमपुर के बिजय मंच प्रांगण में आयोजित सूचना सह विकास प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश सरकार के समाज को जोडने के लिए शुरू किये गये आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान के सात संकल्पों के साथ साथ प्रदेश में महिलाओं को आत्म निर्भर एवं सक्षम बनाने के लिए शुरू किये गये विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई। इसी तरह प्रदेश में भ्रूण लिंग परीक्षण पर लगाये गये प्रतिबंध तथा घरेलू हिंसा की रोकथाम के लिए लागू की गई ऊषाकिरण योजना की जानकारी दी गई। जिसके अलावा महिलाओं को ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण से मिले महिला नेतृत्व की जानकारी दी गई। प्रदर्शनी एवं सूचना शिविर  के जरिए मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत मजदूर महिलाओं को मिलने वाली प्रसूति अवकास और आर्थिक मदद शिक्षा के लिए अपने गांव से दूसरे गांव जाने वाली कक्षा 6 और 9 वीं की छात्राओं को मिलने वाली नि:शुल्क सायकिल, गणवेश और पाठयपुस्तकों गांव की बेटी योजना के तहत प्रतिभाशाली ग्रामीण छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए मिलने वाली छात्र वृति आदिवासी सशक्तिकरण योजना, 50 हजार रूपये लागत वाली परियोजनाओं के लिए 4 प्रतिशत व्याज पर मिलने वाली ऋण सुविधा, महिला बटालियन की स्थापना, प्रदेश के 9 जिले भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, रतलाम, रीवा और सतना में शुरू हुये महिला थानो मात्र शिशु रक्षा कार्ड, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, बीपीएल परिवारों के लिए शहरी क्षेत्र में शुरू की गई हाथ ठैला रिक्शा योजना, आंगनबाडी केन्द्रों में प्रति सप्ताह मंगलवार को मनाए जाने वाले मंगल दिवस के तहत गोद भराई अन्न प्रासन, जन्म दिवस और किशोरी दिवस के अलावा पिछडे वर्गो, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और योजनाओं से जुडे प्रचार साहित्य भी वितरण किये गये।

 

निषेधाज्ञा उल्लघंन पर हुई जेल

निषेधाज्ञा उल्लघंन पर हुई जेल

भिण्ड 19 मार्च 2010

      अनुविभागीय राजस्व अधिकारी अटेर एसएल सोनी ने बताया कि परीक्षा केन्द्र स्वामी विवेकानंद उमावि सुरपुरा पर एक व्यक्ति के खिलाफ धारा 107 एवं 116 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हुई है। जिसके तहत मुलायम सिंह पुत्र अमर सिंह यादव निवासी मधैयापुरा के विरूद्व कार्यवाही की गई।

 

दसवी विज्ञान विषय में 152 नकलची पकड़ाए

दसवी विज्ञान विषय में 152 नकलची पकड़ाए

भिण्ड 19 मार्च 2010

      माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा संचालित कक्षा 10 वीं की 19 मार्च को सम्पन्न विज्ञान विषय की परीक्षा में भिण्ड जिले में 152 नकलची छात्रों को नकल करते पाए जाने पर प्रकरण पंजीबद्व किया गया। भिण्ड विकास खण्ड में सबसे अधिक 92, मेहगांव में 14, अटेर में 36, गोहद में 06, लहार में 03 और रोन में 01 नकल प्रकरण दर्ज किया गया।

 

5 लायसेंसी शस्त्र निलंबित

5 लायसेंसी शस्त्र निलंबित

भिण्ड 19 मार्च 2010

      जिला दण्डाधिकारी भिण्ड रघुराज राजेन्द्रन द्वारा पुलिस अधीक्षक भिण्ड से जनहित में प्राप्त प्रस्ताव अनुसार 5 लायसेंसी शस्त्र को निलंबित किये जाने के आदेश जारी किये गये है। जारी आदेशानुसार ब्राम्हानंद पुत्र मथुराप्रसाद शर्मा निवासी अटेर रोड नलकूप गली भिण्ड, नरेश सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी खेरिया मानहड थाना गोरमी,  रामसुन्दर पुत्र विशम्बरदयाल शर्मा निवासी दबोहा, जसवंत सिंह पुत्र रामनाथ मिर्धा निवासी सीताराम की लावन तथा तुलाराम पुत्र तोताराम पचोरी निवासी ग्राम चिराई (भोनपुरा)थाना एण्डोरी के लायसेसी शस्त्र आगामी आदेश तक निलंबित किये गये है। निलंबन काल में शस्त्र एवं एम्यूनेशन जमा कराने के निर्देश दिये गये है।

 

आज बुक-कीपिंग और व्होकेशनल कोर्स विषय के प्रश्न पत्र

आज बुक-कीपिंग और व्होकेशनल कोर्स विषय के प्रश्न पत्र

भिण्ड 19 मार्च 2010

      माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र.भोपाल द्वारा संचालित हायर सैकेण्ड्री परीक्षा में शनिवार 20 मार्च को अपरान्ह 2 से शाम 5 बजे तक बुक-कीपिंग एण्ड एकाउन्टेसी और तृतीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स विषय के प्रश्न पत्र होगें।

 

दबोह एवं आलमपुर में विकास प्रदर्शनी आज

दबोह एवं आलमपुर में विकास प्रदर्शनी आज

भिण्ड 19 मार्च 2010

      जिला सम्पर्क कार्यालय भिण्ड द्वारा दबोह एवं आलमपुर  में 20 मार्च  को सूचना सह विकास प्रदर्शनी आयोजित की गई है। इस छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश में वीते 6 वर्षो में हुये विकास की गाथा को प्रदर्शित किया जाएगा। उप संचालक जनसम्पर्क भिण्ड सुनील सिलावट ने बताया कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश में वीते 6 वर्षो में हुये विकास की गाथा को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। आम लोगों से उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।

 

भ्रूण लिंग परीक्षण सामाजिक अपराध है फूफ एवं सुरपुरा शिविर से जागरूक हुये ग्रामीणजन

भ्रूण लिंग परीक्षण सामाजिक अपराध है फूफ एवं सुरपुरा शिविर से जागरूक हुये ग्रामीणजन  

भिण्ड 19 मार्च 2010

      भ्रूण लिंग परीक्षण दण्डनीय अपराध है घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा पीडित महिला एवं बच्चों की समस्या के समाधान के लिए प्रभावकारी उपाय शुरू किये गये है। पीडित महिला एवं बच्चे समस्या के समाधान के लिए टोलफ्री नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है की जानकारी फूफ एवं सुरपुरा के ग्रामीणों को शुक्रवार को सम्पन्न सूचना सह प्रदर्शनी आयोजन से मिली। शिविर में आम लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार साहित्य वितरित किये गये। इस मौके पर बडी संख्या में ग्रामीणजनों ने प्रदर्शनी को निहारा और सरकार द्वारा शुरू किये गये कार्यक्रमों से लाभान्वित होने एवं अन्य लोगों को लाभान्वित कराने का संकल्प लिया गया। फूफ में आयोजित प्रदर्शनी में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा इन्द्रजीत सिंह सिकरवार एवं चिकित्सा कर्मियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर लोगों को कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किये गये उपायो की जानकारी दी गई।

      शिविर में लोगों को उप संचालक जनसम्पर्क भिण्ड द्वारा जानकारी दी गई कि प्रदेश सरकार द्वारा भ्रूण लिंग परीक्षण को दण्डनीय अपराध घोषित किया गया है। लिंगानुपात को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संस्थागत प्रस्रव को बढावा दिया गया है साथ ही मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना शुरू की गई है। यही नही घरेलू हिंसा के खिलाफ पीडित महिला एवं बच्चों की समस्याओं के समाधान के लिए कानून बनाए गये है। घरेलू हिंसा से पीडित महिला एवं बच्चें क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट के पास, पुलिस थाने तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास के पास शिकायत दर्ज कर सकते है। घरेलू हिंसा से महिला एवं बच्चों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अस्थाई आश्रय, प्रशिक्षण एवं पुनर्वास 24 घण्टे हैल्पलाईन, चिकित्सा सहायता एवं पुलिस सहायता सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

      प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू किये गये जन कल्याणकारी के साथ साथ ग्राम पंचायतों एवं नवीन निकायों में दिये गये 50 प्रतिशत आरक्षण मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना गांव की बेटी योजना,शिक्षकों के पदों में 50 प्रतिशत आरक्षण, पुलिस विभाग के 10 प्रतिशत पदों पर महिलाओं की नियुक्ती के लिए किये गये आरक्षण, महिला बटालियन की स्थापना, आंगनबाडी केन्द्रों में मनाए जाने वाले मंगलदिवस की जानकारी दी गई। चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान के सात संकल्पों की जानकारी के साथ साथ प्रदेश में बीते 6 बर्षो में कल्याणकारी कार्यक्रमों से अर्जित उपलब्धियों को छायाचित्रों के माध्यम से लोगों को अवगत कराया गया। जिसमें लाडली लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री भूमिहीन मजदूर सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, जननी सुरक्षा योजना, पोषण पुनर्वास कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।