सोमवार, अप्रैल 05, 2010

स्टर्लिंग एग्रो मालनपुर में ऊर्जा संयंत्र लगाएगी

स्टर्लिंग एग्रो मालनपुर में ऊर्जा संयंत्र लगाएगी

ग्वालियर। संपूर्ण भारतवर्ष में शुध्द घी के उत्पादन में अग्रणी कंपनी स्टर्लिंग एग्रो लिमिटेड अपने घिरोंगी मालनपुर स्थित संयंत्र में शीघ्र ही ऊर्जा उत्पादित करेगी। इसके लिए कंपनी जैविक अपशिष्ट (बायोमास) का प्लांट लगा रही है, जो कंपनी के लिए विघुत ऊर्जा व स्टीम एनर्जी तैयार करेगा। जैविक अपशिष्ट पर आधारित यह ऊर्जा प्लांट ग्वालियर चंबल संभाग का पहला प्लांट होगा, जो किसी बड़ी फैक्ट्री के उत्पादन संयंत्रों को चलाएगा।

स्टर्लिंग एग्रो लिमिटेड मालनपुर द्वारा स्वयं अपनी ऊर्जा उत्पादित किए जाने से इस अंचल के उघोगों को एक नई दिशा मिलेगी। वहीं जैविक अपशिष्ट पदार्थ का सदुपयोग हो सकेगा। इससे वातावरण को प्रदूषित करने वाली गैसों को भी कम किया जा सकेगा। स्टर्लिंग एग्रो लिमिटेड के डायरेक्टर श्री विमल अग्रवाल के अनुसार इस योजना से जो शक्ति (एनर्जी) उत्पन्न होगी उसकी सहायता से हम अपने उत्पादन संयंत्र को चलाएंगे। इसके अलावा अपशिष्ट के उपयोग के बाद भी जो शेष पदार्थ बचेंगे उससे भी हम एनर्जी उत्पन्न करेंगे, जो हमारे संयंत्र को आवश्यक एनर्जी की आपूर्ति करेगा।

श्री विमल अग्रवाल ने बताया कि यह योजना क्योटो (जापान) की अंर्तराष्ट्रीय संधि के अंतर्गत प्रस्तावों पर आधारित है, जिसमें शक्ति उत्पन्न करने के नए तरीकों के उपयोग में लाने हेतु विभिन्न देशों के बीच समझौता हुआ है। स्टर्लिंग एग्रो लिमिटेड ने सामाजिक कंपनी होने के नाते यह निर्णय लिया है कि जैविक अपशिष्ट से एनर्जी (ऊर्जा) उत्पादित करने की प्रक्रिया अपनाकर वातावरण का प्रदूषण कम करने में अनूठा और सराहनीय सहयोग दिया जाए, जो आज के समय की आवश्यकता है और हम सबकी नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी भी है।

 

योजनाओं का लाभ दिलाने सामाजिक दायित्व निभाए अकोडा एवं ऊमरी शिविर से लाभान्वित हुये ग्रामीण

योजनाओं का लाभ दिलाने सामाजिक दायित्व निभाए अकोडा एवं ऊमरी शिविर से लाभान्वित हुये ग्रामीण

भिण्ड 29 मार्च 2010

       प्रदेश सरकार द्वारा सामाजिक हित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। उक्त योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए समाज के प्रत्येक जागरूक एवं गणमान्य व्यक्तियों को सामाजिक हित में सजगता से दायित्व निर्वहन के लिए आगे आना होगा। उक्त उदगार सोमबार को भिण्ड ब्लॉक के नगर पंचायत अकोडा एवं ऊमरी में सम्पन्न सूचना सह प्रदर्शनी शिविर में उप संचालक जनसम्पर्क भिण्ड द्वारा व्यक्त किये गये। शिविर में ग्रामीणजनों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की आगे आएं लाभ उठाए पुस्तिका सहित अन्य प्रचार साहित्य प्रदाय किये गये।

       सूचना सह विकास प्रदर्शनी के जरिए ग्रामीणजनों को प्रदेश में बीते 6 वर्षो में अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी जाकर विभिन्न विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। ऊमरी शिविर में लगभग 65 वर्षीय अहमद नूर ने गांव की बेटी योजना की जानकारी मिलने पर अत्यंन्त प्रसंन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि उन्हें उनकी कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत नाती निशा जाहन के आगे की पढाई के लिए रास्ता मिल गया है। पढने में अव्वल और लगनशील उनकी नाती महाविद्यालयीन शिक्षा पढना चाहती है गांव की बेटी योजना से उसकी मैधावी नाती को भी सहायता मिलने से आगे अध्ययन करने का रास्ता खुल सकेगा। इसी तरह अकोडा एवं ऊमरी के अनेक ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना की जानकारी मिलने पर बताया कि वे अब तक अनजान थे उन्हें नही मालूम था कि इस योजना का लाभ कैसे मिलता है। योजना के प्रचार साहित्य एवं आगे आए लाभ उठाये पुस्तिका ने उन्हें जागरूक बनाने और समाज के ऐसे व्यक्ति जिन्हें लाभ मिलना है का रास्ता प्रशस्त किया गया है।

 

राशन दुकानों पर पहुचाऐ गये खाद्यान्न के सत्यापन जानकारी वांछित

राशन दुकानों पर पहुचाऐ गये खाद्यान्न के सत्यापन जानकारी वांछित

कलेक्टर ने दिये निर्देश

भिण्ड 29 मार्च 2010

       सार्वजनिक वितरण प्रणाली अन्तर्गत संचालित भिण्ड जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से उपभोक्ताओं को समय पर खाद्यान्न सामग्री के साथ साथ शक्कर एवं मिट्टी के तेल की उपलब्धता समय पर सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने उचित मूल्य की दुकानों पर माह मार्च एवं अप्रैल महीने के लिए पहुंचाये गये खाद्यान्न की भौतिक सत्यापन की जानकारी 31 मार्च तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है। जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यान्न सामग्री पहुंची अथवा नही का भौतिक सत्यापन क्षेत्रीय पटवारी एवं निगरानी समितियों द्वारा कराते हुये अनिवार्य रूप से कराये गये सत्यापन की जानकारी 31 मार्च तक भेजें इसी प्रकार सांझा चूल्हा कार्यक्रम एवं मध्यान्ह भोजन योजना के तहत राशन दुकानों पर खाद्यान्न सामग्री पहुची अथवा नही की सत्यापन की जानकारी 31 मार्च तक चाही गई है।

       कलेक्टर ने उचित मूल्य विक्रेताओं सचिव जिनके पास उपभोक्ताओं के राशन कार्ड जमा है उन्हें तत्काल संबंधित उपभोक्ताओं को देने के निर्देश दिये गये है। इस संबंध में शिकायत मिलने पर संबंधित सेल्समेंन के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।

 

फूफ एवं सनावई में चैकिंग पोस्ट स्थापित उत्तरप्रदेश से आने वाले गेहूं पर रखेगें निगाह

फूफ एवं सनावई में चैकिंग पोस्ट स्थापित उत्तरप्रदेश से आने वाले गेहूं पर रखेगें निगाह

भिण्ड 29 मार्च 2010

       जिले में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से समर्थन मूल्य पर विक्रय के लिए लाए जाने वाले गेहूं पर रोकथाम लगाने और कार्यवाही करने के लिए फूफ एवं सनावई में चैकिंग पोस्ट बनाए गये है।

       अनुविभागीय दण्डाधिकारी भिण्ड डी.आर.कुर्रे ने बताया कि फूफ चैक पोस्ट के लिए कस्बा फूफ हल्का पटवारी, ग्राम कोटवार, तथा नगर रक्षा समिति के सदस्य तैनात किये गये है। जबकि सनावई चैक पोस्ट पर ग्राम सनावई सरसई के पटवारी, ग्राम कोटवार के साथ साथ ग्राम रक्षा समिति के सदस्य तैनात रहेगें। गठित दल के सदस्य प्रदेश सीमा से बाहर से आने वाले गेहूं से लदे वाहनों एवं उससे संबंधित जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष, दूरभाष 07534-230023 पर देगें।

 

किशोर न्याय के सलाहकार बोर्ड गठन हेतु सदस्यों के नाम प्रस्तावित 31 तक आपत्ति आमंत्रित

किशोर न्याय के सलाहकार बोर्ड गठन हेतु सदस्यों के नाम प्रस्तावित 31 तक आपत्ति आमंत्रित

भिण्ड 29 मार्च 2010

       किशोर न्याय अधिनिमय 2000 के क्रियान्वयन के लिए गठित होने वाले जिला सलाहकार बोर्ड के गठन के लिए 8 सदस्यीय समितियों के नाम बोर्ड में सम्मिलित करने हेतु प्रस्तावित किये गये है। इस संबंध में 31 मार्च तक आपत्ति उप संचालक सामाजिक न्याय भिण्ड के कार्यालय में आमंत्रित की गई है। प्रस्तावित जिला सलाहकार बोर्ड में श्रीमती सीमा शर्मा, श्रीमती उमा देवी, श्रीमती अनीता चौपडा, श्री निशार बेग उर्फ मधु, डा गुलाब सिंह किरार, मुकेश कुमार जैन, विनोद शिवहरे और शिखर जैन के नाम प्रस्तावित किये गये है।

 

प्राकृतिक प्रकोप से पीड़ित व्यक्तियों की जानकारी नियंत्रण कक्ष पर दे

प्राकृतिक प्रकोप से पीड़ित व्यक्तियों की जानकारी नियंत्रण कक्ष पर दे

जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित

भिण्ड 29 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बताया कि राज्य शासन द्वारा प्राकृतिक प्रकोप से होने वाली विभिन्न हानि के लिए दी जाने वाली सहायता का लाभ पीडितों को दिलाने के लिए कलेक्ट्रेट भिण्ड पर जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07534-230023 है। इस दूरभाष पर पीडित व्यक्ति अथवा उनके परिजन प्राकृतिक प्रकोप से होने वाली घटनाओं की जानकारी दर्ज करा सकते है।

वी.पी.एल मुखिया की मृत्यु पर परिवार सहायता का लाभ

       इसी तरह बी.पी.एल परिवार के मुखिया की प्राकृतिक अथवा आकस्मिक मृत्यु होने पर राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का लाभ पीडित परिवार को मिलेगा। भिण्ड जिले के ऐसे व्यक्ति जो बी.पी.एल परिवार के है और परिवार के ऐसे सदस्य जिनकी उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच है और जिसकी कमाई से परिवार का अधिकांश गुजारा चलता है। की मृत्यु होने पर पीडित परिवार को 10 हजार रूपये की सहायता उपलब्ध होती है इस योजना का लाभ लेने के लिए भी पीडित व्यक्ति के परिजन जिला नियंत्रण कक्ष पर जानकारी दे सकते है।

 

वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु जिला समिति का गठन प्रस्तावित

वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम के क्रियान्वयन हेतु जिला समिति का गठन प्रस्तावित

2 अप्रैल तक आपत्ति आमंत्रित

भिण्ड 29 मार्च 2010

       उप संचालक सामाजिक न्याय भिण्ड ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी माता-पिता और वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण तथा कल्याण अधिनिमय 2007 के अन्तर्गत भिण्ड जिले की जिला स्तरीय समिति के गठन हेतु 4 सदस्यीय सदस्यों के नाम समिति में सम्मिलित करने हेतु प्रस्तावित किये गये है। इस संबंध में कार्यालय उप संचालक सामाजिक न्याय जिला भिण्ड के कार्यालय पर 2 अप्रैल तक आपत्ति दी जा सकती है। समिति में श्रीमती सीमा शर्मा निवासी ग्राम विलाव हाल पुरानी बस्ती भिण्ड, श्री बलवीर सिंह शर्मा निवासी चतुर्वेदी नगर बुनियादी स्कूल भिण्ड, डा गुलाब सिंह किरार निवासी झांसी मोहल्ला भिण्ड, श्री मुकेश जैन निवासी गांधी मार्केट भिण्ड को सदस्य प्रस्तावित किया गया है।

 

अजा एवं अजजा छात्रों को पी.ई.टी एवं पी.एम.टी प्रशिक्षण की नि:शुल्क व्यवस्था

अजा एवं अजजा छात्रों को पी.ई.टी एवं पी.एम.टी प्रशिक्षण की नि:शुल्क व्यवस्था

मेरिट क्रम में होगा चयन, 5 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित

भिण्ड 29 मार्च 2010

       अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के गणित एवं विज्ञान विषय के ऐसे छात्र एवं छात्राएं जिन्होंने न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से कक्षा 10 वीं, 11वीं या 12 वींर् उत्तीण की है और जो पी.ई.टी, पी.एम.टी तथा पी.ए.टी प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है। वे इस प्रशिक्षण के लिए पात्र होगें। प्रशिक्षण हेतु छात्र छात्राओं का चयन मैरिट क्रम के आधार पर होगा।  5 अप्रैल आवेदन की अंतिम तिथि नियत है। इच्छुक छात्र छात्राएं नि:शुल्क आवेदन प्राप्ति के लिए अधीक्षक अनुसूचित जाति बालक पोष्ट मैट्रिक छात्रावास भिण्ड के कार्यालय से कार्यालयीन समय में जाति एवं आय प्रमाण पत्र तथार् उत्तीण की गई कक्षाओं की अंकसूची दिखाकर प्राप्त कर सकते है। प्रशिक्षण में न्यूनतम 30 और अधिकतम 50 छात्र छात्राओं को ही प्रशिक्षण की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। प्रशिक्षण में कक्षा 11 वीं के ऐसे छात्र छात्राएें जो गत वर्ष उक्त प्रशिक्षण में सम्मिलित हुये थे और जो वर्तमान में कक्षा 11वीं में अध्ययनरत है उन्हें प्रशिक्षण की पात्रता होगी।

 

खसरे एवं ऋण पुस्तिका के स्व प्रमाणित दस्तावेज लेकर गेहूं उपार्जन हो

खसरे एवं ऋण पुस्तिका के स्व प्रमाणित दस्तावेज लेकर गेहूं उपार्जन हो

समीक्षा बैठक में कलेक्टर के निर्देश उ.प्र. से लाए गए गेहूं की सूचना दे

भिण्ड 27 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने जिले में समर्थन मूल्य पर उपार्जित किए जा रहे गेहूं उपार्जन की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि स्थापित केन्द्रों पर विक्री के लिए लाये जाने वाले गेहूं के साथ कृषकों से स्व प्रमाणित खसरे एवं ऋण पुस्तिका के छायाप्रति के दस्तावेज अनिवार्य रूप से लिये जाने के बाद ही खरीदी की जाए। कलेक्टर ने प्रत्येक खरीदी केन्द्रों पर मोईस्चर मीटर इलेक्ट्रोनिक तोल कांटा एवं जनरेटर रखने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर ने एसडीओ राजस्व भिण्ड लहार एवं अटेर को उत्तर प्रदेश की सीमावर्ती क्षेत्रों में नाकाबंदी करते हुये कोटवार ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, ग्राम सचिव तथा पटवारियों के द्वारा उत्तर प्रदेश से आने वाले गेहूं की निगरानी कराने और लाये गये गेहूं की सूचना देने के निर्देश दिये। उन्होंने साफ किया कि किसी भी स्थिति में उत्तर प्रदेश के जिलो का गेहूं भिण्ड जिले में नही खरीदा जाए।

 

अत्याचार से पीड़ित 10 व्यक्तियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

अत्याचार से पीड़ित 10 व्यक्तियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत

भिण्ड 27 मार्च 2010

       अजा एवं अजजा अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आदिम जाति कल्याण भिण्ड द्वारा संचालित योजना अन्तर्गत पीड़ित 10 व्यक्तियों को कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन द्वारा 6 लाख 50 हजार रूपये की राहत राशि स्वीकृत की गई है। जिला संयोजक श्रीमती मोहनी श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी में बताया गया कि गोरमी के बाबूराम, माताप्रसाद का पुरा सुकाण्ड के फेरन सिंह, भारोली खुर्द मेहगांव के रामवरन, मडीपुरा मेहगांव के रतीराम, रामनगर अमायन के पूरन सिंह, बकनासा का पुरा एण्डोरी के रामरूप को 25-25 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।  रसलदार का पुरा मेहगांव की श्रीमती अनीता एवं परेछा लहार के हुकुमसिंह को 50-50 हजार रूपये, गुहीसर मौ के लालसिंह और बकनासा एण्डोरी की बेबा गोमाबाई को 2-2 लाख की राहत राशि स्वीकृत की गई है।

 

पटवारी परीक्षा वर्ष 2008 में चयनित उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित

पटवारी परीक्षा वर्ष 2008 में चयनित उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित

प्रशिक्षण शाला मुरैना से प्राप्त होगा उपस्थिति आदेश

भिण्ड 27 मार्च 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन द्वारा बताया गया है कि व्यवसायिक परीक्षा मण्डल भोपाल द्वारा गत 7 सितम्बर 2009 को सम्पन्न पटवारी चयन परीक्षा के संशोधित परीक्षा परिणाम के अनुसार मुख्य एवं प्रतीक्षा सूची से 78 चयनित पटवारियों की सूची शनिवार को घोषित की गई है। अभ्यर्थियों को 29 मार्च सोमबार को कार्यालयीन समय में पटवारी प्रशिक्षण कार्यशाला मुरैना में आदेश प्राप्ती हेतु उपस्थित होना होगा।

       घोषित मुख्य सूची में सामान्य वर्ग पुरूष में अनिल शर्मा, अरविन्द पुरोहित, अनिल जैन, संदीप जैन, ब्रजेश रामरूप शर्मा, अजय राजेन्द्र जैन, कुलदीप सिंह यादव, ऋषभ शुक्ला, देवेश मुनेन्द्र शर्मा, मनोज देवेन्द्र जैन और सामान्य महिला में स्वेता पुत्री शिवदत्त शर्मा शामिल है। सामान्य विकलांग पुरूष में आशीष सेंगर, महेन्द्र भदौरिया, बिजय सिंह यादव और सामान्य विकलांग महिला में रजनी पुत्र श्यामस्वरूप शर्मा तथा श्रीमती रश्मि पुत्री श्रीराम सोनी शामिल है। पिछडा वर्ग विकलांग पुरूष में सुधीर दिनेश सोनी, एवं राम मोहन सोनी, और अनुसूचित जाति पुरूष वर्ग में रविशंकर धनपत धौहरे तथा अनुसूचित जाति विकलांग पुरूष वर्ग में रामवीर सिंह सूवालाल बीरोलिया शामिल है।

       जबकि घोषित प्रतीक्षा सूची से अनुसूचित जाति पुरूष वर्ग में मुकेश जगदीश विमल, अशोक जाटव, राजकुमार पावक, लोकेन्द्र शाक्य और बेताल सिंह तथा अनुसूचित जाति महिला वर्ग में सुषमा पुत्री अभिलाख चयनित हुए। पिछडा वर्ग पुरूष वर्ग में ब्रजेश रामप्रकाश वर्मा, सुनील राजेन्द्र बाबू झा, अजीत यादव, शिवचरन सिंह, जितेन्द्र सोनी और पिछडा वर्ग महिला में प्रीति पुत्री राजेन्द्र शर्मा, दीपिका पुत्री शिवप्रसाद राजपूत, कल्पना पुत्री विशुनचन्द्र राजपूत, श्रीमती रश्मि कुशवाह चयनित हुए।

 सामान्य पुरूष वर्ग में देवेन्द्र केदार सिंह तोमर, अरविन्द गुलाब चन्द्र जैन, लोकेन्द्र कृष्णकुमार सिंह चौहान, देवेश रामकिशोर शर्मा, राजीव नारायण सिंह कुशवाह, पवन भारद्वाज, लोकेन्द्र आशाराम शर्मा, सतीष रामबहादुर, सीताराम रामजीलाल शर्मा, शंकर दयाल बरूआ, धर्मेन्द्र लखपत शर्मा, मधु सुरेश बरूआ, जीवेश रामदास शर्मा, प्रवीण कृष्णमुरारी त्रिपाठी, ब्रजमोहन जण्डेल सिंह भदौरिया, रमाकांत रामकुमार शर्मा, आदित्य रणवीर सिंह कुशवाह, मनमोहन सिंह हरगोविन्द सिंह, विकास प्रथ्वीराज सिंह, राहुल शिवगोपाल दुबे, शिवेन्द्र सुनील सिंह तोमर, शैलेन्द्र रामकिशोर शर्मा, रविभान दिनेश सिंह भदौरिया, विश्वप्रताप बादशाह सिंह भदौरिया, जितेन्द्र रविन्द्र सिंह भदौरिया, दिलीप कृष्ण सिंह कुशवाह और रीतेश रामनरेश गौतम चयनित हए।

 सामान्य वर्ग महिला से श्रीमती सीमा भदौरिया, मन्दाकिनी राधाकृष्ण शर्मा, इवरीन काजी इरफान नवी, अर्चना इन्द्रपाल सिंह भदौरिया, अंजू रामप्रताप सिंह भदौरिया, अर्चना कृष्णकुमार  श्रीवास्तव, श्रीमती प्रतिभा शर्मा, किरन संभूसिंह चौहान, श्रीमती अर्चना विनोद शर्मा, पूजा आनंद श्रीवास्तव, प्रियंका ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, श्रीमती वरखा श्रीवास्तव, श्रीमती रश्मि कुशवाह, श्रीमती ऊषा भदौरिया और भूतपूर्व सैनिक सामान्य पुरूष वर्ग से राघवेन्द्र लल्लासिंह कुशवाह तथा पिछडा वर्ग पुरूष भूतपूर्व सैनिक वर्ग से उमाशंकर रामरतन सोनी चयनित हुए। मुरैना स्थित प्रशिक्षण शाला में चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक योग्यता जन्मतिथि, जाति, मूलनिवासी, कम्प्यूटर डिप्लोमा, रोजगार प्रमाण पत्र तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी का मूल प्रमाण पत्र लेकर उपस्थित अनिवार्य होगा।

संस्कृत परीक्षा में 7 नकल प्रकरण दर्ज

संस्कृत परीक्षा में 7 नकल प्रकरण दर्ज

भिण्ड 27 मार्च 2010

       जिला शिक्षा अधिकारी भिण्ड ने बताया कि हाईस्कूल कक्षा 10 वीं संस्कृत विषय की 27 मार्च को जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भिण्ड पर सम्पन्न परीक्षा मेेंेंं 7 नकल प्रकरण दर्ज किये गये। नकलची छात्रों में रौल नम्बर क्रमांक 1013291168, 101329386, 101329537, 101329541, 101329565, 101329614, 101329317 शामिल है। उल्लेखनीय है कि गत 4 मार्च को शासकीय हाईस्कूल लहरोली केन्द्र पर स्थिगित की गई परीक्षा 27 मार्च को पुन: कराई गई।