गुरुवार, अप्रैल 08, 2010

नगरीय क्षेत्रों के सदस्यों के निर्वाचन की कार्यवाही सम्पन्न

नगरीय क्षेत्रों के सदस्यों के निर्वाचन की कार्यवाही सम्पन्न

भिण्ड 7 अप्रैल 2010

       म.प्र. योजना समिति भिण्ड के नगरीय क्षेत्रों के सदस्यों के निर्वाचन की कार्यवाही बुधवार 7 अप्रैल को सम्पन्न हुई। जिसके तहत नगर पालिका भिण्ड में जिला योजना समिति के सदस्य हेतु .. निर्वाचित हुये। जबकि नगर पालिका गोहद से श्री चरणजीत उर्फ चेचू निर्विरोध निर्वाचित हुये। इसके अलावा 9 नगर पंचायतों के सदस्यों के निर्वाचन की कार्यवाही कार्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में सम्पन्न हुई जिसमें …………निर्वाचित हुये। 

 

10 दिवसीय मछरदानी सशक्तिकरण शिविर शुरू

10 दिवसीय मछरदानी सशक्तिकरण शिविर शुरू

भिण्ड शहर के 5 स्थानों पर लगेंगे दो-दो दिवसीय शिविर

भिण्ड 7 अप्रैल 2010

       भिण्ड शहर में 5 अप्रैल से 10 दिवसीय मछरदानी सशक्तिकरण शिविर शुरू हुआ। मछरदानी सशक्तिकरण शिविर 16 अप्रैल तक चलेगा। राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत भिण्ड शहर में मछरदानियो को दवायुक्त करने के लिए चलाये जाने वाले नि:शुल्क अभियान के तहत चयनित 5 स्थानों पर दो-दो दिवसीय शिविर आयोजित किये जायेगें। जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा बताया गया कि मच्छरदानी दवायुक्त होने से लगभग 6 महीने तक मच्छरदानी के पास मच्छरों के आने की संभावना कम रहती है।  5 एवं 6 अप्रैल को लश्कर रोड स्थित नगर पालिका, 7 एवं 8 को सिटी कोतवाली, 9 एवं 10 को 17 बटालियन इटावा रोड, 12 एवं 13 को बुनियादी स्कूल जेल के सामने और 15 एवं 16 अप्रैल को अटेर रोड नबादा वाले हनुमान मंदिर प्रांगण में मच्छरदानी को दवायुक्त बनाने शिविर आयोजित किये गये है। वे व्यक्ति जो मच्छरदानी को दवायुक्त कराना चाहते है उन्हें मच्छरदानी को धोकर लाना होगा।

 

इकनाली बंदूक जप्त, खुले में लेकर घूमने पर हुई कार्यवाही

इकनाली बंदूक जप्त, खुले में लेकर घूमने पर हुई कार्यवाही

भिण्ड 7 अप्रैल 2010

       कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी भिण्ड द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शस्त्र लेकर घूमने पर लगाए गये प्रतिबंध के तहत कलेक्ट्रेट भिण्ड के जनसमस्या निवारण स्थल प्रांगण में मंगलवार को 12 बोर इकनाली लायसेंस बंदूक को खुलेआम लेकर घूमने के कारण जप्त किया गया है। एसडीएम भिण्ड डीआर कुर्रे ने बताया कि थाना नयागांव के ग्राम ककहरा निवासी राघवेन्द्र सिंह पुत्र कप्तान सिंह का लायसेंसी शस्त्र खुले में लेकर घूमने के कारण जप्त किया गया है। संबंधित को आर्म्स शस्त्र अधिनियम 1962 के उल्लंघन का दोषी पाया जाकर शस्त्र जप्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिला दण्डाधिकारी भिण्ड द्वारा जिले के सार्वजनिक स्थानों पर जहां आम लोगों का आवागमन बना रहता है वहॉ पर शस्त्र ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

 

शाला बंद पाने पर प्राचार्य,बीईओ सहित 8 शिक्षकों की वेतन वृद्वि रोकने का नोटिस

शाला बंद पाने पर प्राचार्य,बीईओ सहित 8 शिक्षकों की वेतन वृद्वि रोकने का नोटिस

भिण्ड 6 अप्रैल 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने 5 अप्रैल को मेहगांव विकास खण्ड के शासकीय हाईस्कूल बरहद को किये गये आकस्मिक निरीक्षण में शाला बंद पाये जाने पर खण्ड शिक्षाधिकारी अनंतराम गर्ग एवं शाला के प्राचार्य सहित 7 अन्य शिक्षकों को वेतनवृद्वि रोकने का नोटिस जारी किया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी को शाला बंद होने की जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को नही देने के कारण एक वेतन वृद्वि असंचयी प्रभाव से रोकने का नोटिस जारी किया गया है। जबकि शाला के प्राचार्य जेपी ओझा की दो वेतनवृद्वियॉ तथा शिक्षक महादेव प्रसाद तिवारी, महावीर प्रसाद शर्मा, अध्यापक केके शर्मा, सहायक शिक्षक विज्ञान शिवनारायण रावत, गणक कमलेश कुमार पाराशर तथा सहायक ग्रेड-3 रणवीर सिंह नरवरिया की एक-एक वेतन वृद्वि असंचयी प्रभाव से रोके जाने का नोटिस दिया गया है।

 

नगरीय क्षेत्रों के सदस्यों के निर्वाचन की कार्यवाही आज

नगरीय क्षेत्रों के सदस्यों के निर्वाचन की कार्यवाही आज

       म.प्र. योजना समिति भिण्ड के नगरीय क्षेत्रों के सदस्यों के निर्वाचन की कार्यवाही बुधवार       7 अप्रैल को होगी। जिसके तहत नगर पालिका भिण्ड की कार्यवाही नगर पालिका सभाकक्ष में और नगर पालिका गोहद की कार्यवाही गोहद कार्यालय में की जाएगी। इसके अलावा 9 नगर पंचायतों के सदस्यों के निर्वाचन की कार्यवाही कार्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष भिण्ड में होगी।

 नगर पालिका भिण्ड एवं गोहद के लिए एक-एक तथा नगर पंचायत क्षेत्र से दो सदस्यों का निर्वाचन होगा।

 

योजना समिति की ग्रामीण सदस्यों का निर्वाचन अब 13 को

योजना समिति की ग्रामीण सदस्यों का निर्वाचन अब 13 को

भिण्ड 6 अप्रैल  2010

       पीठासीन अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड छोटे सिंह ने बतायाकि जिला पंचायत सभाकक्ष भिण्ड में जिला योजना समिति के सदस्यों के निर्वाचन का सम्मेलन अब 13 अप्रैल को प्रात:11 बजे से आयोजित किया गया है।   11.15 से 11.45 तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत होगें। 11.45 से 12 तक नाम निर्देशन पत्रों की जांच होगी।  12 से 12.30 तक नाम वापसी हो सकेगी।  12.30 से 12.45 तक मतपत्र एवं मत पेटी तैयार की जाएगी। जरूरी होने पर 12.45 से 1.45 तक मतदान प्रक्रिया होगी। मतदान के तत्काल बाद मत गणना एवं परिणाम की घोषणा होगी।

 

गोहद चिकित्सालय की पेयजल समस्या का निदान प्राथमिकता से हो, संभागायुक्त ने पेयजल व्यवस्था को सुधारने पर जोर दिया

गोहद चिकित्सालय की पेयजल समस्या का निदान प्राथमिकता से हो, संभागायुक्त ने पेयजल व्यवस्था को सुधारने पर जोर दिया

भिण्ड 6 अप्रैल 2010

       चंबल संभागायुक्त एसडी अग्रवाल ने गत दिवस विकास खण्ड गोहद में की गई समीक्षा में शासकीय चिकित्सालय गोहद की पेयजल समस्या के निदान के लिए तत्काल पेयजल कनेक्शन करने, चिकित्सकों तथा पेरामेडीकल स्टाफ को ग्रीष्मकाल में होने वाली संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए। इसीतरह  नगरीय एवं ग्रामीण पेयजल व्यवस्था को सुद्रढ बनाने तथा खराब पडे जलस्रोतों की तत्काल मरम्मत करने के निर्देश भी दिए। समीक्षा बैठक में कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन सहित जल संसाधन लोक निर्माण स्वास्थ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल, मध्यान्ह भोजन, तथा नगर पालिका अधिकारी, एसडीएम उपस्थित थे।

       संभागायुक्त ने नगर पालिका अधिकारी गोहद को निर्देश दिए कि जल संसाधन विभाग के लंबित देयक का भुगतान तत्काल करें। आपने पीएचई महकमे और सीएमओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए खराब पडे हैण्डपम्प का संधारण कार्य समय पर करें और जरूरत अनुसार राइजर पाईप डाले। आपने तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार से चालू एवं बंद पडे हैण्डपम्प का सत्यापन कराने और खराब पडे हैण्डपम्पों में से सुधार योग्य हैण्डपम्पों को अभियान के रूप में सुधारने के निर्देश दिए। सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने बताया कि अनुविभाग गोहद में 48 स्थानों पर खारे पानी को मीठे पानी में बदलने की कार्यवाही जारी है। नगर पालिका क्षेत्र में पर्याप्त साफ सफाई की जाए और मलेरिया नियंत्रण के लिए प्रतिबंधात्मक उपाय किये जाए।

       संभागायुक्त ने गोहद स्थित बेशली जलासय में संग्रहित पानी की जानकारी लेते हुये उपलब्ध पानी से कब तक पेयजल आपूर्ति होगी की जानकारी ली। स्वास्थ विभाग की समीक्षा में खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गये कि जननी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों के प्रोत्साहन राशि के चैक हितग्राहियों को तत्काल दे। 

       श्री अग्रवाल ने स्कूल चले अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुये शाला त्यागी एवं अप्रवेशी बच्चों को अभियान चलाकर शाला भेजने और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करनें तथा दक्षता संवर्धन की मानीटरिंग करने के निर्देश दिए।

       शालाओं में मध्यान्ह भोजन की समीक्षा करते हुये पालक शिक्षक संघ और स्व सहायता समूह पर प्रभावी नियंत्रण रखने के निर्देश दिए कि लापरवाही बरतने वाले समूह को हटाने के निर्देश भी दिए। आपने आंगनबाडी केन्द्रों को और प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुये आंगनबाडी केन्द्रों को नियमित रूप से खोलने और उद्देश्य परख बनाने पर जोर दिया। जो आंगनबाडी बंद पडी है और जो सुपरवाईजर नियमित रूप से आंगनबाडी का संचालन नही कर रहे है उनके वेतन नही देने के निर्देश दिए।

 अभियान के रूप में लंबित विद्युत देयकों की बसूली हो

       संभागायुक्त एसडी अगव्राल ने निर्देश दिए कि मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल के लंबित विद्युत देयकों की बसूली विशेष अभियान चलाकर की जाए। इस अभियान में मैदान स्तरीय राजस्व अमले का सहयोग ले। संभागायुक्त ने निर्माणाधीन तहसील भवन का निरीक्षण करने के उपरांत सहायक यंत्री लोक निर्माण को विद्युत फिटिंग कार्य सहित लंबित अन्य कार्यो को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए।

गेहूं उपार्जन व्यवस्था का अवलोकन

       संभागायुक्त एसडी अग्रवाल ने बैठक के उपरांत कृषि उपज मण्डी गोहद का कलेक्टर के साथ किये गये आकस्मिक निरीक्षण में मण्डी में की जा रही गेहूं उपार्जन व्यवस्था का अवलोकन किया और कृषकों से चर्चा करते हुये उन्हें दिये जाने वाले भुगतान की जानकारी ली। श्री अग्रवाल ने माइश्चर मीटर से विक्रय के लिए आए गेहूं का समक्ष में परीक्षण कराया। उन्होंने निर्देश दिए कि कृषकों से ऋण पुस्तिका खसरा एवं खतोंनी नकल के दस्तावेज के आधार पर ही समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जाए। निरीक्षण में बताया गया कि गोहद में स्थापित उपार्जित केन्द्रों पर 5273 क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है।