शुक्रवार, अप्रैल 16, 2010

शिक्षा पाने योग्य कोई भी बच्चा बंचित न रहे प्रमुख सचिव गृह श्री उपाध्याय ने संकुल प्राचार्यो की बैठक में दिये निर्देश

शिक्षा पाने योग्य कोई भी बच्चा बंचित न रहे प्रमुख सचिव गृह श्री उपाध्याय ने संकुल प्राचार्यो की बैठक में दिये निर्देश

भिण्ड 15 अप्रैल 2010

       राज्य के प्रमुख सचिव गृह श्री विश्वमोहन उपाध्याय ने विकास भवन मालनपुर के कक्ष में भिण्ड जिले में गुरूवार को स्कूल चलों अभियान में संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि शाला जाने योग्य 6 से 14 वर्ष के उम्र का कोई भी बच्चा शिक्षा पाने से वंचित न रहे। ऐसे सभी अप्रवेशी बच्चों को  अभियान के रूप में शाला में प्रवेश कराए। बैठक में कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन अपर कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी छोटे सिंह संकुल केन्द्र प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी बीआरसीसी तथा डीपीसी भी उपस्थित थे।

       श्री उपाध्याय ने एक अप्रैल से जिले में संचालित स्कूल चलों अभियान की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी लेते हुये लागू हुये शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अनुदान प्राप्त एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों में समाज के वंचित एवं कमजोर आय वर्ग के बच्चों को कक्षा एक एवं नर्सरी में प्रवेश दिलाने की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि 25 प्रतिशत वंचित बच्चों को निजी शालाओं एंव अनुदान प्राप्त शालाओं में उपलब्ध कराये गये आरक्षण अनुसार प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि विलेज एजूकेशन पंजी में 6 से 14 वर्ष उम्र के ऐसे बच्चें जो शाला नही जा रहे है उन सभी को शाला जाने के लिए प्रेरित करें तथा ऐसे बच्चों के माता पिता एवं अभिभावकों को भी जागरूक बनाया जाए। बैठक में बताया गया कि शाला जाने योग्य सभी बच्चों का सर्वे 19 अप्रैल तक पूरा कर लिया जायेगा तथा 30 अप्रैल तक सर्वेक्षित सभी बच्चों का प्रवेश शाला में कराया जाएगा।

       श्री उपाध्याय ने निर्देश दिये कि सकुल केन्द्र प्रभारी प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में स्कूल चलों अभियान के तहत संचालित की जा रही गतिविधियों की सतत समीक्षा करें। इसी तरह शिक्षा के अधिकार अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन कराए निर्धारित समय पर शाला प्रारंभ कर  बंद की जाए । शिक्षक की उपस्थिति समय पर हो और शिक्षक बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करें।

प्रमुख सचिव ने किया शालाओं का निरीक्षण

       प्रमुख सचिव गृह विश्वमोहन उपाध्याय ने बैठक के उपरांत ग्राम टुडीला की प्राथमिक एवं माध्यमिक, ग्राम जेतपुरा की प्राथमिक एवं माध्यमिक, ग्राम सर्वा की प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल तथा ग्राम पिपरोली की शालाओं के निरीक्षण में बच्चों को वितरित की जा रही नि:शुल्क पाठयपुस्तकों सहित उन्हें अध्ययन करायी जा रही। शैक्षणिक गतिविधियों का निरीक्षण किया। प्रमुख सचिव के शालाओं के निरीक्षण में उक्त सभी शालाओं में पाठयपुस्तकों का वितरण होना पाया गया। शालाओं में बच्चें अध्ययन करते पाए गये।

पिपरोली ग्राम में जलाभिषेक गतिविधियों का अवलोकन किया

प्रमुख सचिव श्री उपाध्याय ने ग्राम पिपरोली में जलाभिषेक अभियान के तहत बनाये गये वाटर हारवेस्ंटिग एवं मेढ बंधान का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामीणजनों से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से मिलने वाली खाद्यान्न सामग्री एवं मिट्टी के तेल की जानकारी ली। ग्रामीणों द्वारा बताया गयाकि उन्हें प्रति राशन कार्ड 4 लीटर मिट्टी का तेल उपलब्ध हो रहा है। गांव के बच्चों को शालाओं में नि:शुल्क पाठय पुस्तके प्राप्त हो चुकी है। प्रमुख सचिव ने ग्रामीणों को शाला जाने योग्य बच्चों को शाला भेजने की समझाईस दी। ग्रामीणो ने अप्रवेशी सभी बच्चों को शाला भेजने का आश्वासन दिया।

संविदा शिक्षक वर्ग 2 गणित विषय में अजा महिला की काउसलिंग 23 को

संविदा शिक्षक वर्ग 2 गणित विषय में अजा महिला की काउसलिंग 23 को

भिण्ड 15 अप्रैल 2010

       सविदा शाला शिक्षक वर्ग 2 गणित समूह में अनुसूचित जाति महिला वर्ग के लिए 12 अप्रैल को सम्पन्न काउसलिंग के बाद रिक्त एक पद की पूर्ति 23 अप्रैल को जिला पंचायत भिण्ड के सभाकक्ष में प्रात:11 बजे से होगी। जिला पंचायत भिण्ड सीईओं छोटे सिंह ने बताया कि उक्त काउसलिंग में वेही अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकेगें। जिनके आवेदन 20 फरवरी 2009 से 7 मार्च 2009 तक प्रस्तुत किये गये थे।

 

सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन प्रकरण का निराकरण 23 को

सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन प्रकरण का निराकरण 23 को

भिण्ड 15 अप्रैल 2010

       कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने बताया कि भिण्ड जिले के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण एवं उनके स्वत्व जीपीएफ आदि के निराकरण संबंधी सुनवाई 23 अप्रैल को प्रात:9 बजे से डाईट भिण्ड के सभाकक्ष में होगी। ऐसे सेवानिवृत्त कर्मचारी जो अपने स्वत्वों के संबंध में 20 अप्रैल को प्रात:11 से 1 बजे तक कार्यालय कलेक्टर में आयोजित जनसुनवाई में अपने आवेदन संपूर्ण दस्तावेजी प्रमाण पत्र एवं सत्यापित प्रतिलिपि प्रमाण के साथ मय उपस्थिति के प्रस्तुत किये जाये। इन प्रमाण पत्रों को सूचीबद्व किया जाकर इनकी सुनवाई की जाएगी। इसीतरह अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों की सूची भी सभी विभागों से प्राप्त कर 21 अप्रैल तक पात्रता अनुसार प्रकरण तैयार किये जाएगे और लंबित प्रकरणों की सुनवाई 24 अप्रैल को डाईट भवन में प्रात:9.30 बजे से सुनवाई होगी।

 

आंगनबाडी नियुक्ती की शिकायतों की अपील सुनेगें कलेक्टर 22 को डाईट में होगी सुनवाई

आंगनबाडी नियुक्ती की शिकायतों की अपील सुनेगें कलेक्टर 22 को डाईट में होगी सुनवाई

भिण्ड 15 अप्रेल 2010

       जिले की जनपद पंचायत मेहगांव को छोडकर शेष जनपद पंचायतों में जिला स्तरीय अपील समिति के निर्णय के विरूद्व प्रस्तुत शिकायतों की अपील राज्य शासन द्वारा सुनने के लिए जिला कलेक्टर को अधिकृत किया गया है। उक्त जानकारी कलेक्टर रघुराज राजेन्द्रन ने देते हुये बताया कि म.प्र.शासन महिला बाल विकास द्वारा दिनांक 10 जुलाई 2007 के द्वारा जारी आदेश के तहत भिण्ड जिले की आंगनबाडियों में नियुक्ति के संबंध में जिला स्तरीय अपील समिति के निर्णय के विरूद्व जनपद पंचायतों में जो शिकायते हुई है उनकी सुनवाई 22 अप्रैल को डाईट भवन के कक्ष में प्रात: 9 बजे से की जाएगी।

       उक्त संबंध में मेहगांव को छोडकर जिन जनपद पंचायतों में आंगनबाडी नियुक्ति के संबंध में जो शिकायते प्राप्त हुई है तथा उन शिकायतों से संबंध में जो भी प्रमाणीकरण प्राप्त हुये है। उनसे संबंधित आवेदन महिला एवं बाल विकास कार्यालय या जिला कार्यालय में 20 अप्रैल तक संपूर्ण दस्तावेजी प्रमाण मय सत्यापित प्रतिलिपि के जमा कराये जा सकते है। ऐसे आवेदनों को सूचीबद्व करते हुये इन्टरनेट पर प्रदर्शित किया जाएगा।

       कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को पूर्व में प्राप्त शिकायतों को भी जांच में अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिये है। कलेक्टर द्वारा की जाने वाली सुनवाई के पूर्व प्रकरणों का परीक्षण गठित जांच दल द्वारा किया जाकर प्रकरण कलेक्टर को सुनवाई हेतु प्रस्तुत किये जाएगे। जनपद पंचायत लहार एवं रौन के लिए रिंकेश बैश्य और उनके सहयोग के लिए आरएन मिश्रा, गोहद के लिए एसके दुबे और अनिल चांदिल भिण्ड के लिए मनोज माथुर और अमरीश श्रीवास्तव तथा अटेर के लिए एमएल सोनी और जेपी सैयाम जांच दल के अधिकारी बनाए गए है।

 

किशोर न्यायालय की जिला स्तरीय परामर्श समिति गठित

किशोर न्यायालय की जिला स्तरीय परामर्श समिति गठित

भिण्ड 15 अप्रैल 2010

       बालको की देखरेख और संरक्षण के लिए प्रभावशील किशोर न्याय अधिनियम 2000 के तहत शासकीय एवं अशासकीय संगठनों में समन्वय तथा परामर्श के लिए जिला स्तरीय सलाहकार समिति गठित की गई है। इस समिति के अध्यक्ष कलेक्टर भिण्ड और उप संचालक सामाजिक न्याय सदस्य सचिव बनाए गये है। समिति के सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, उप संचालक शिक्षा, अध्यक्ष रोटरीक्लब अटल बिहारी टॉक, सचिव रेडक्रास समिति भिण्ड डा महेश्वरी,  के अलावा डा गुलाब सिंह किरार, गुणाकेश पाराशर,श्रीमती सीमा शर्मा, श्रीमती अनीता चौपडा, विनोद शिवहरे, निशारबेग, शिखर जैन, तथा संबंधित संस्था के अधीक्षक सदस्य बनाए गये है।

 

अतरसोहा एवं नेनोली वासियों ने मेढ बंधान के लिए संकल्प लिया

अतरसोहा एवं नेनोली वासियों ने मेढ बंधान के लिए संकल्प लिया

भिण्ड 15 अप्रैल 2010

       क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय म.प्र.भोपाल तथा जिला प्रशासन भिण्ड द्वारा आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान के तहत गोहद विकास खण्ड में 8 अप्रैल से शुरू किये गये विशेष प्रचार अभियान के तहत अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल को ग्राम पंचायत अतरसोहा एवं नेनोली में ग्रामीणों को पानी की एक-एक बूंद बचाने के लिए खेतों पर मेढ बंधान के लिए जागरूक किया गया। दोनों ग्राम पंचायतों के लगभग 600 से अधिक ग्रामीण परिवारों द्वारा जल संम्बर्द्वन के लिए अपने खेतों पर मेढ बंधान कराने का संकल्प लिया गया।

बच्चों का टीकाकरण एवं गर्भवती माताओं का परीक्षण जरूरी

       ग्रामों में संचालित आंगनबाडी केन्द्रों से न सिर्फ गर्भवती माताओं के परीक्षण में लाभ मिलता है वरन बच्चों के समुचित विकास के लिए किए जाने वाले टीकाकरण से उनका शारीरिक विकास भी संभव है। प्रत्येक ग्राम वासी को आंगनबाडी केन्द्रों पर महिलाओं एवं बच्चों को लाभ लेने के लिए जरूर भेजना चाहिए। यह जानकारी गोहद विकास खण्ड के ग्राम अतरसोहा एवं नेनोली में 14 अप्रैल को आयोजित ग्रामसभा में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय तथा जिला प्रशासन भिण्ड द्वारा आओं बनाए अपना मध्यप्रदेश अभियान के तहत संचालित विशेष अभियान के तहत ग्रामीणों को दी जाकर उन्हें जागरूक बनाया गया। ग्राम पंचायतों में जनपद पंचायत गोहद के सीईओ केसी पीएस सरेआम क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के अजय उपाध्याय सहित महिला एवं बाल विकास के रवि शर्मा पर्यवेक्षक सुभांगी बालेराव द्वारा ग्रामीणो को सुरक्षित मातृत्व जननी सुरक्षा योजना टीकाकरण के लाभ गर्भवती महिलाओं की देखभाल तथा सही आदते अपनाए, बीमारियों से बचाए तथा बीमारी और बचाव के संदर्भ में प्रचार साहित्य वितरित किये जाकर ग्राम पंचायत में संचालित होने वाली आंगनबाडी से मिलने वाले लाभ आशा कार्यकर्ता द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी ली गई। ग्रामीणों से मिलने वाले मध्यान्ह भोजन तथा सांझा चूल्हा कार्यक्रम की गतिविधियों और उसके मीनू की जानकारी दी गई। विशेष प्रचार अभियान के तहत भोपाल से उपस्थित हुये जादूगर द्वारा योजनाओं की जानकारी के संदर्भ में जागरूक के माध्यम से की गई प्रस्तुति को कर्तव्य ध्वनि से सराहा गया।

विशेष प्रचार अभियान में 1800 लोगों का स्वास्थ परीक्षण

       गोहद विकास खण्ड के चिन्हित ग्रामों में 8 अप्रैल से शुरू हुए विशेष प्रचार अभियान के तहत 13 अप्रैल तक लगभग 1800 ग्रामीणों का स्वास्थ परीक्षण स्वास्थ्य विभाग भिण्ड द्वारा किया गया और जरूरत अनुसार नि:शुल्क दवाईयॉ वितरित की गई। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में मलेरिया रोग के 72, नेत्र रोग के 208, किशोरी बालिकाओं की टी 10 एवं टी 16 की जांच के तहत 297 बालिकाओं की जांच के अलावा 46 बच्चों का पूर्ण टीकाकरण  किया गया। इसके अलावा टीवी रोग के 74 तथा कुष्ठ रोग नियंत्रण के लिए 38 मरीजों का गहन परीक्षण किया जाकर समुचित उपचार का परामर्श दिया गया। ग्रामीण क्षेत्रों के 190 परिवारों की मच्छरदानियों को मेडीकेट किया गया। स्वास्थ परीक्षण शिविर में लगभग 400 ग्रामीण परिवारों को परिवार कल्याण की समझाईस दी गई।